Vikas Divyakirti Biography in Hindi : आईएएस की नौकरी छोड़ शुरू किया कोचिंग सेंटर ! जानिए कौन है डॉ विकास दिव्यकीर्ति ?

Vikas Divyakirti Biography in Hindi

Vikas Divyakirti Biography in Hindi | Vikas Divyakirti Age, Wiki, Education, Family | Vikas Divyakirti Jeevan Parichay

UPSC की तैयारी करने वाले डॉ विकास दिव्यकीर्ति काफी फेमस है। बच्चे इनके पढ़ाने के तरीके से काफी प्रभावित है और उनको पसंद करते है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कौन है डॉ विकास दिव्यकीर्ति ? इसके साथ साथ विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय और उनकी शिक्षा आदि के बारे में जानेंगे। 

अगर आप भी डॉ विकास दिव्यकीर्ति के बारे में जानना चाहते है तो बने रहिये इस आर्टिकल (Vikas Divyakirti Biography in Hindi) में अंत तक आपको पूरी जानकारी मिलेगी।  

डॉ विकास दिव्यकीर्ति के बारे में सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रहे किसी भी बच्चे से पूछ लिया जाये तो सायद ही कोई ऐसा अभ्यर्थी होगा जिसे उनके बारे में नहीं पता होगा।

डॉ विकास दिव्यकीर्ति विवाद

UPSC की परीक्षा की तैयारी के लिए दृस्टि IAS के संस्थापक डॉ विकास दिव्यकीर्ति एक जाना पहचाना नाम है। लेकिन इस समय विकास दिव्यकीर्ति एक विवाद में घिर गए है , जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग इनके बारे में तरह तरह की बाते कर रहे है। 

दरअसल इन्होने सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए बच्चो को पढ़ते समय भगवन श्रीराम और सीता माता से जुडी एक विवादित टिप्पड़ी कर दी थी , हालाँकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा था।

उन्होंने सिर्फ वही पढ़ाया था जो उस किताब में लिखा हुआ था।  लेकिन कुछ लोगो ने उस वीडियो के छोटे से भाग को काट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसकी वजह से लोगो में गलत मैसेज चला गया और लोग उस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।     

 लोगो ने इसके विरोध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लगातार ट्वीट कर रहे थे। यहाँ तक की लोग उनके कोचिंग संस्थान दृस्टि IAS को बंद करने की मांग तक करने लगे थे।

लोगो का कहना था की भगवन राम और सीता माता को लेकर इस तरह की टिप्पड़ी से उनकी भावनाओ को ठेस पहुंची है। आइये जानते है कौन है डॉ विकास दिव्यकीर्ति ?

कौन है डॉ विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti Biography in Hindi)

अगर आप भी यूट्यूब चलाते है तो कभी न कभी दृस्टि IAS या विकास दिव्यकीर्ति सर की वीडियो जरूर देखी होगी। UPSC की तैयारी कराने के लिए Drishti IAS एक प्रमुख और जाना माना कोचिंग संस्थान है।

दृस्टि IAS पिछले 23 सालो से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रह रहा है। डॉ विकास दिव्यकीर्ति Drishti IAS के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर है। 

पिछले 2 दशक से लगातार बच्चो को पढ़ाते आ रहे है और बच्चो के बीच काफी पॉपुलर है। UPSC की तैयारी करने वाले बच्चो के लिए वो किसी स्टार से कम नहीं है।

हर UPSC अभ्यर्थी उनकी क्लास अटेंड करना चाहता है , जो बच्चे किसी कारण वस् उनके संसथान में नहीं पढ़ पाते है वो यूट्यूब पर उनकी वीडियो देखते है।

डॉ विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय

नामविकास दिव्यकीर्ति
उम्र48 Year (in 2022)
जन्म26 December 1973 , हरियाणा , India
स्कूलसरस्वती शिशु मंदिर, हरियाणा
कॉलेजदिल्ली यूनिवर्सिटी
शिक्षाMA, M.Phil, LLB, PHD, अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में स्नातकोत्तर डिग्री
प्रोफेशनIAS Trainer, Author, Lecturer, Director Drishti IAS Coaching
पत्नीतरुण दिव्यकीर्ति वर्मा
बेटाशास्वत दिव्यकीर्ति
मातानाम ज्ञात नहीं
पितानाम ज्ञात नहीं
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय

डॉ विकास दिव्यकीर्ति का प्रारंभिक जीवन 

डॉ विकास दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा राज्य के एक छोटे से गांव में हुआ था। इनके माता और पिता दोनों ही पेशे से शिक्षक थे इसलिए बचपन से ही इनके घर में पढ़ने और पढ़ाने का माहौल था।  इनको शुरू से ही हिंदी कहानिया और साहित्य काफी रोचक लगता था इसलिए ये अक्सर हिंदी पढ़ा करते थे।

Dr Vikas Divyakirti with his wife

इनकी शुरुआती शिक्षा पास के सरस्वती शिशु मंदिर में हुयी थी। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया फिर हिंदी में MA करने के साथ साथ LLB और PHD की डिग्री भी हासिल की।  

यह भी पढ़े : Alakh Pandey Biography in Hindi | एक यूट्यूब चैनल से खड़ी की बिलियन डालर कंपनी

डॉ विकास दिव्यकीर्ति का परिवार 

इनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है। इनके बेटे का नाम शास्वत दिव्यकीर्ति है , इनकी पत्नी का नाम तरुण दिव्यकीर्ति वर्मा है।  इनकी पत्नी भी दृस्टि IAS कोचिंग में ही पढ़ाती है।

डॉ विकास दिव्यकीर्ति अपनी पत्नी और बेटे के साथ

Dr Vikas Divyakirti with Wife & Son
Image : Social Media

IAS की नौकरी छोड़ शुरू किया कोचिंग

डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने 1996 में अपने पहले प्रयास में UPSC क्लियर करके इसमें सफलता हासिल की थी।  दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक टीचर के रूप में करियर शुरू करने वाले दिव्यकीर्ति की आईएएस के तौर पर पहली नौकरी गृह मंत्रालय में लगी थी।

हालाँकि उनका नौकरी में मन नहीं लगा। एक साल की नौकरी के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया।

यह भी पढ़े : Khan Sir Biography in Hindi | कौन हैं पटना वाले खान सर ? जिनकी वीडियो पर आते है करोड़ो व्यूज

 क्योकि बच्चो को पढ़ाने में उनको बहुत ज्यादा दिलचस्पी थी इसलिए उन्होंने अपनी आईएएस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्होंने 1999 में दृस्टि IAS की शुरुआत की। तबसे लेकर अभीतक उन्होंने साल दर साल टीचिंग में इम्प्रूव किया है।

आज दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर देश भर में काफी लोकप्रिय है।  सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तयारी करने वाला लगभग हर बच्चा आज डॉ विकास दिव्यकीर्ति से पढ़ना चाहता है। 

Dr Vikas Divyakirti

दृष्टि IAS का हेड ऑफिस दिल्ली में है , इसके साथ साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी ब्रांच है। दृष्टि IAS कितना लोकप्रिय है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की इनके यूट्यूब चैनल पर आज के समय में 9 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। 

इनके मुख्य चैनल Drishti IAS के अलावा भी 7 और चैनल है जिसपर अलग अलग विषयो से सम्बंधित वीडियो आती रहती है।  

हिंदी के काफी करीब रहे है डॉ विकास दिव्यकीर्ति 

डॉ विकास दिव्यकीर्ति का शुरू से ही हिंदी से लगाव रहा है।  और खास बात यह है की इनके माता पिता दोनों हिंदी साहित्य के प्रोफेशर थे। तो कही न कही इनके ऊपर अभिभावकों का असर रहा है जिससे ये हिंदी के इतने करीब आये।  

यह भी पढ़े : IAS Tina Dabi Biography in Hindi | जानिए कैसे पहली बार में ही टॉप किया आईएएस की परीक्षा

डॉ विकास दिव्यकीर्ति एजुकेशन (शिक्षा )

इनके एजुकेशन की बात करे तो इन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA किया है। चूँकि हिंदी से इनका खास लगाव रहा है इसलिए इन्होने हिंदी में ही MA, MPhil और Phd भी किया है। इसके अलावा इन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी और भारतीय विद्या भवन से अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। 

खुद के नाम से शुरू किया चैनल 

अभी हाल ही में 26 नवंबर संविधान दिवस पर खुद के नाम से यूट्यूब पर चैनल बनाया है। दृस्टि IAS संस्था के कई सरे चैनल पहले से ही चल रहे है जिसपर सिविल सर्विसेज के छात्रों के लिए टुटोरिअल वीडियो आते रहते है। लेकिन इसके बावजूद इन्होने खुद के नाम से अलग चैनल बनाया है।  

अब बहुत सरे लोग ये सोच रहे होंगे की ईंटे चैनल होने के बावजूद एक और चैनल की क्या जरुरत थी ? हालाँकि इसके बारे में इन्होने पहले ही साफ कर दिया इस चैनल के शुरू करने के पीछे वजह बताई।  

यह भी पढ़े : Suhani Shah Biography in Hindi | पहली क्लास के बाद नहीं गयी स्कूल ! जानिए जादूगर सुहानी शाह के बारे में सब कुछ

इसलिए शुरू किया नया चैनल 

डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने यूट्यूब पर अपने नए चैनल की पहले ही वीडियो में इसकी वजह बताई की दरअसल इनको किसी भी मुद्दे पर अपनी रे रखने के लिए एक प्लेटफार्म की जरुरत थी। चूँकि दृस्टि IAS एक ऐसी संस्था है जहा UPSC की तयारी के लिए वीडियो अपलोड किये जाते है।

ऐसे में किसी भी मुद्दे पर वह अपनी राय रखना सही नहीं होता। इसलिए इन्होने एक पर्सनल चैनल बनाया जहाँ पर वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रख सकते है।

 इसके अलावा कई लोग इनके वीडियो की छोटी क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते थे , इससे लोगो में गलत मैसेज जाता था। इसलिए इन्होने ये चैनल बनाया ताकि ओरिजिनल और पूरी वीडियो देखा जा सके।

यह भी पढ़े : Byju Raveendran Biography Hindi | जानिए एक टीचर से अरबपति बनाने तक का सफर कैसे तय किया ?

डॉ विकास दिव्यकीर्ति सेमिनार हंसराज कॉलेज

डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी के चर्चित हंसराज कॉलेज में एक सेमिनार में बच्चो को सम्बोधित किया। विकास दिव्यकीर्ति ने असल जिंदगी से जुड़े कई कहानियाँ सुनाई और उसके माध्यम से बच्चो को जीवन में आगे बढ़ने और बेहतर इंसान बनने के लिए स्टूडेंट्स को प्रेरित किया।

4 thoughts on “Vikas Divyakirti Biography in Hindi : आईएएस की नौकरी छोड़ शुरू किया कोचिंग सेंटर ! जानिए कौन है डॉ विकास दिव्यकीर्ति ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन