शार्क टैंक का ऑफर ठुकराने के बाद रातोरात चमक गया यह डूबता हुआ स्टार्टअप ! दो दिन में बिक गया सारा माल

Shark Tank India Ganesh Balakrishanan

Shark Tank India Ganesh Balakrishanan | Shark Tank India | Ganesh Balakrishnan Flatheads Shoes

शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन इस समय सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है , और लोगो के बीच खूब चर्चा में है। हर दिन नए एपिसोड में कुछ नए बिज़नेस स्टार्टअप Ideas निकलकर आते है। और खास बात यह है की इसमें युवा भी अपनी रूचि दिखा रहे है।

शार्क टैंक सीजन 2 में आये Flatheads Shoes कंपनी के फाउंडर गणेश बालाकृष्णन आजकल खूब चर्चा में है। आपको बता दे की गणेश बालाकृष्णन ने आई आई टी और आई आई एम् से पढ़ाई की है।

शार्क टैंक सीजन 2 में वो अपने shoes स्टार्टअप को बचाने के लिए फंडिंग की उम्मीद में आये थे। लेकिन उनको निराशा हाथ लगी , उनके बिज़नेस idea को सुनने के बाद शार्क ने पहले तो फंडिंग देने से मन कर दिया और बिज़नेस की बेसिक जानकारी सीखने तक की सलाह दे डाली।

गणेश बालाकृष्णन अपने बिज़नेस को पिच करते हुए काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने बताया की 2019 में उन्होंने अपने startup की शुरुआत की लेकिन Covid की वजह से उनका बिज़नेस तबाह हो गया और अब बिज़नेस बंद होने की कगार पर है। हालाँकि उन्होंने अपने इस बिज़नेस को बचाने के लिए 2 महीने में 35 लाख लगा दिए लेकिन वो काफी नहीं था।

रातो रात बदली किस्मत 

वो कहते है न की किस्मत कभी भी पलट सकती है।  ठीक ऐसा ही हुआ गणेश बालकृष्णनन के साथ। शार्क टैंक इंडिया में अपने स्टार्टअप के बारे में बताते हुए वो काफी भावुक हो गए थे। उनकी यह स्टार्टअप journey दर्शको से लेकर शार्क टैंक में आये जजों को भी काफी इमोशनल कर गयी।  

हालाँकि शार्क से इनको कुछ खास मदद नहीं मिली लेकिन आम जनता से गणेश बालाकृष्णन को खूब सपोर्ट मिला। इसका नतीजा यह रहा की मात्र 2 दिन के अंदर उनकी सारी Inventory (products) बिक गयी।  

इन्हे भी पढ़े : IIT से निकलकर देश दुनिया में बनायीं अलग पहचान, मिलिए India के 10 सबसे सफल IITians से !

इस तरह से Flatheads  Shoes के फाउंडर गणेश बालाकृष्णन का डूबता हुए स्टार्टअप एकदम से आसमान छू लिया। आम जनता के इस प्यार और सपोर्ट के लिए इन्होने लोगो को दिल से धन्यवाद किया और साथ ही साथ Shark tank और Sony टीवी को भी धन्यवाद किया।

ठुकरा दिया शार्क का ऑफर 

गणेश बालकृष्णन को अपने स्टार्टअप के बारे में पिच करने के बाद किसी भी शार्क को इनका idea पसंद नहीं आया , जिसकी वजह से उन्होंने इसमें पैसा लगाना सही नहीं समझा। उनमे से किसी शार्क ने उनको मदद के रूप में कुछ फंडिंग ऑफर की लेकिन बालकृष्ण ने उस डील को ठुकरा दिया। 

उनमे से एक शार्क ने तो उनको अपनी कंपनी में नौकरी तक का ऑफर दे दिया। और कहा की इस बिज़नेस को बंद करो मेरी कंपनी में आ जाओ तुम्हे अच्छी सैलरी में ज्वाइन करा लूंगा। लेकिन गणेश बालकृष्णनन ने इस ऑफर को भी मन कर दिया। वो कहते है न की कुछ बड़ा होने वाला होता है तो , छोटे रास्ते अपने आप बंद हो जाते है।  

दर्शको को खूब पसंद आ रहा है शार्क टैंक सीजन 2

शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 की तरह ही लोगो को इसका दूसरा सीजन भी खूब पसंद आ रहा है। अगर आप भी बिज़नेस में रूचि रखते है तो Business based रियलिटी शो Shark tank के बारे में  जरूर जानते होंगे। 

शार्क टैंक इंडिया के शुरू होने से हमारे देश के युवाओ को के सोचने का तरीका बदला है। जहा पहले बहुत कम लोग बिज़नेस में रूचि लेते थे वही आज काफी ऐसे युवा है जो नए नए स्टार्टअप पर काम कर रहे है और सफलता हासिल कर रहे है।  

इन्हे भी पढ़े : Vikas Divyakirti Biography in Hindi : आईएएस की नौकरी छोड़ शुरू किया कोचिंग सेंटर ! जानिए कौन है डॉ विकास दिव्यकीर्ति ?

क्या है शार्क टैंक ?  

अगर अभी तक आप नहीं जानते की शार्क टैंक क्या है ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की शार्क टैंक एक बिज़नेस बेस्ड रियलिटी शो है    , जहा पर नए स्टार्टअप अपने बिज़नेस को और grow करने के लिए फंडिंग लेने आते है। इस शो में जज के रूप में कुछ बिजनेसमैन और Investors होते है जो स्टार्टअप ideas को सुनने के बाद , अगर उन्हें समझ में आता है तो वो फंडिंग दे देते है।  

उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए प्रेरणा का काम करेगा , और आप चाहे जिस भी फील्ड में हो स्टूडेंट हो या जॉब करने वाले आप अपने फील्ड में बेस्ट करेंगे 

धन्यवाद !

इन्हे भी पढ़े : Success Story : पिता है DM के ड्राइवर ! UPSC में 40th रैंक लेकर बेटा बना SDM

इन्हे भी पढ़े : Suhani Shah Biography in Hindi | पहली क्लास के बाद नहीं गयी स्कूल ! जानिए जादूगर सुहानी शाह के बारे में सब कुछ

इन्हे भी पढ़े : Byju Raveendran Biography Hindi | जानिए एक टीचर से अरबपति बनाने तक का सफर कैसे तय किया ?

3 thoughts on “शार्क टैंक का ऑफर ठुकराने के बाद रातोरात चमक गया यह डूबता हुआ स्टार्टअप ! दो दिन में बिक गया सारा माल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन