Payment Gateway क्या है | और यह Payment Gateway कैसे काम करता है

Payment Gateway क्या है

आज लगभग सभी के पास एंड्राइड मोबाइल है, और ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है, तो क्या आप जानते है की जो ऑनलाइन पेमेंट आप करते है, वो कैसे होता है ? आज इस लेख में आपको इसके बारे में बताने वाला हूँ। जी हा दोस्तों आज मै आपको Payment Gateway के बारे में बताने वाला हूँ, Payment Gateway क्या है ? इसके साथ कई सारे सवालो के जवाब आपको यहाँ इस पोस्ट में मिलने वाला है, तो आइये शुरू करते है।  

Payment Gateway क्या है ? (What is Payment Gateway in Hindi)  

Payment Gateway ऑनलाइन पेमेंट के लिए व्यापारियों और कस्टमर के बीच एक बिचौलिया (Third Party) का काम करता है। Payment Gateway एक ऐसा सिस्टम की सुविधा देता है, जिससे की वेबसाइट का व्यापारी किसी भी कस्टमर से ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त कर पाए।

दोस्तों आप भी कई बार ऑनलाइन पेमेंट करते होंगे जब आपको कुछ पेमेंट Gateway देखने को मिलते होंगे जैसे- PayPal, CCAvenue, PayUMoney आदि। आइये अब जानते है Payment Gateway के बारे में  कुछ और जानकारी।

ये भी पढ़े: Website Kya Hoti Hai जानिए वेबसाईट की पूरी जानकारी हिंदी में

Payment Gateway कैसे काम करता है ? 

अब आपने यह जान लिया की पैम्नेट Gateway क्या है ? आइये अब जानते है की पेमेंट Gateway कैसे काम करता है ? अगर आपने भी ऑनलाइन E-Commerce वेबसाइट पर कभी पेमेंट किया है, तो आपको समझने में आसानी होगी।  आइये जानते है, की पेमेंट Gateway का प्रोसेस कैसे काम करता है ?  

  • 1- सबसे पहले आप ऑनलाइन पोर्टल पर वह प्रोडक्ट सेलेक्ट करते है जो आपको खरीदना रहता है, और कार्ट में ऐड करते है।
  • 2- अब आपको अगली प्रक्रिया में Billing Address समेत सभी जानकारी देना रहता है। 
  • 3- अब बारी आती है, पेमेंट डिटेल की, Billing Address की डिटेल डालने के बाद आपको पेमेंट Gateway अपने सर्वर पर लेकर जाता है। जहा आपको आपने कार्ड की डिटेल डालनी रहती है। जैसे  क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या UPI जो भी पेमेंट मोड आप इस्तेमाल कर रहे हो।
  • 4- जैसे ही आप अपनी कार्ड की डिटेल डालते है, Gateway उस जानकारी को आपके बैंक को वेरीफाई करने के लिए भेजता है।  
  • 5- अब बैंक सारी डिटेल वेरीफाई करने के बाद और यह चेक करने के बाद की कस्टमर के खाते में पर्याप्त बैलेंस है। यह वापस से Gateway को Response करता है। 
  • 6- अब यहाँ आपके पेमेंट की लास्ट स्टेज होती है, और कस्टमर के खाते से पैसे Gateway के पास ट्रांसफर हो जाता है।
  • 7- अब Gateway के पास पैसा आने के बाद वह व्यापारी को अपना कमिसन काटने के बाद एक से दो दिन के बाद उसका पैसा खाते में भेज देता है।  

इस तरह से व्यापारी को Payment Gateway के माध्यम से पैसा प्राप्त हो जाता है। उम्मीद करता हूँ Payment Gateway कैसे काम करता है ? यह आपको समझ में आ गया होगा ।

ये भी पढ़े: आपके Business के लिए क्यों जरुरी है वेबसाइट जाने हिंदी में

Payment Gateway कैसे बनाये ? 

दोस्तों आइये अब जानते है की Payment Gateway कैसे बनाये ? तो आपो बता दे की अगर आप भी अपने ऑनलाइन

 बिज़नेस के लिए Payment Gateway बनवाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको Payment Gateway सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के बारे में पता करना होगा। अगर मै Payment Gateway कंपनी की बात करू तो Payumoney, CCAvenue, Paypal आदि कुछ ऐसे कंपनी है, जो की पेमेंट Gateway की सुवधा प्रदान करती है। 

अब अगर आपने अपना Payment Gateway सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को चुन लिया है, तो सबसे पहले आपको पेमेंट Gateway देने वाले कंपनी की वेबसाइट पर जाना है, और आपको अपना अकाउंट बनाना है। उसके बाद आपको वहा कंपनी की डिटेल के साथ साथ अपनी डिटेल भरनी होती है। इसके बाद आपको बैंक डिटेल ऐड करना होता है।  

अब जब आपकी सारी डिटेल वेबसाइट पर अपलोड हो चुकी है, तो बैंक उन सभी जानकारी को वेरीफाई करता है । उसके बाद आपका अकाउंट approve हो जाता है। इसके बाद Payment Gateway से मिले लिंक को आप अपनी वेबसाइट पर लगाकर अपने कस्टमर से ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़े: Google Drive क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे

चूँकि अब आपका Payment Gateway तैयार हो चुका है, जब भी कोई कस्टमर आपके वेबसाइट से पेमेंट करता है, तो वह Gateway से होते हुए आपके बैंक खाते में पहुंच जायेगा। 

किस प्रकार का Gateway हमें चुनना चाहिए ?

अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है, की किस प्रकार का पेमेंट Gateway हमें चुनना चाहिए ? तो में आपको बता दू की अलग-अलग तरह के पेमेंट Gateway का अलग-अलग सिस्टम होता है, और अलग-अलग तरह का कस्टमर Experience सभी पेमेंट Gateway का होता है। 

पेमेंट Gateway सेलेक्ट करते समय व्यवसायी को यह ध्यान देना जरूरी होता है, की उसका Business किस तरह का है? उसको Per Day का Transaction कितना है? उसके हिसाब से जो पेमेंट Gateway सही पड़ रहा हो, वही पेमेंट Gateway को सेलेक्ट करना चाहिए।

व्यापारी को अपने Business के साथ -साथ कस्टमर की सहूलियत का भी ख्याल रखना चाहिए, की आपके कस्टमर को पेमेंट करने में आसानी रहे। मान लीजिये कस्टमर को पेमेंट करते टाइम अगर कई स्टेप में पेमेंट की जानकारी भरनी पड़े तो ऐसे में कोई भी कस्टमर परेशान होगा।

ये भी पढ़े: फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

इसलिए अगर आप ऐसा पेमेंट Gateway सेलेक्ट करते है जो एक ही पेज पर कस्टमर की पेमेंट डेटॉल प्राप्त करे, तो यह कस्टमर के लिए अच्छा होगा और आपके कस्टमर के पेमेंट करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। ऐसी सुविधा ज्यादातर सेल्फ होस्टेड Gateway प्रदान करते है। 

Market में बहुत सारे Payment Gateway उपलब्ध है, लेकिन यहाँ मै आपको कुछ बेहतरीन Payment Gateway के बारे में बता रहा हू जिसको की आप अपने ऑनलाइन बिज़नेस के लिए इस्तेमाल कर सकते है। तो आइये जानते है, एक एक करके की कुछ बेहतरीन Payment Gateway कौन कौन से है? 

CCAvenue

CCAvenue Payment Gateway काफी पॉपुलर है, और ज्यादातर इ-कॉमर्स वेबसाइट इस Payment Gateway का इस्तेमाल करती है। CCAvenue का हेड ऑफिस मुंबई में है। आपको बता दे की यह भारत का सबसे पॉपुलर Payment Gateway है, क्योकि CCAVENUE किसी भी बैंक में आसानी से पैसे भेज सकता है। इस Payment Gateway ने लगभग 75% इ-कॉमर्स बिज़नेस को कवर किया हुआ है।  

Paypal 

दोस्तों आजकल PayPal दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाला बेहतरीन Payment Gateway है। आपको बता दे की PayPal के पास सबसे ज्यादा कस्टमर है, क्योकि यह Gateway पूरी दुनिया में इस्तेमाल होता है। इसके कस्टमर की संख्या लगभग 2000 मिलियन से ज्यादा की है।

वैसे जो बाकि के Gateway होते है वो किसी एक या दो Country में सर्विस प्रोवाइड करते है, लेकिन PayPal का इस्तेमाल दुनिया के हर कोने में किया जाता है। PayPal का कस्टमर सपोर्ट काफी अच्छा है।  

PayUMoney

PayUMoney भी एक बेहतरीन Payment Gateway है, जो की बड़ी बड़ी कंपनी के द्वारा ऑनलाइन लेन देन के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। PayUMoney इंडिया में काफी पॉपुलर है। PayUMoney नीदरलैंड की कंपनी है, जो की सन 2002 में शुरू हुयी थी।

PayUMoney की एक अच्छी बात यह भी है, की इसका इंटीग्रेशन बहुत ही आसान होता है।अगर आप इसे अपनी E-Commerce वेबसाइट पर लगाना चाहते है, तो बड़े ही आसानी से लगा सकते है, इसके लिए ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं होती है।    

PayTm Payment Gateway 

Paytm Payment Gateway भी इंडिया में काफी पॉपुलर है, इसका कारण यह है की, Paytm की दूसरी सर्विसेज लोग पहले से ही इस्तेमाल कर रहे है। इसी लिए जैसे ही Paytm का Payment Gateway लांच हुआ उसी दिन 1 मिलियन से ज्यादा कस्टमर हो गए थे।

तो आप इस तरह से अंदाजा लगा सकते है की Paytm का Payment Gateway कितना पॉपुलर है ? Paytm इंडिया की कंपनी है, जिसका हेड ऑफिस नॉएडा में है। इसके CEO Mr. Vijay Shekhar Sharma है।  

Instamojo Payment Gateway 

यह भी एक अच्छा Payment Gateway है, इसके मदद से ऑनलाइन लेनदेन किया जा सकता है। Instamojo Payment Gateway आजकल लोगो के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है, क्योकि इसका Transaction Fee बिलकुल फ्री है। Instamojo भी एक इंडियन कंपनी है, जो की 2012 में स्टार्ट हुयी थी।

इस लेख से हमने क्या सीखा ?

इस लेख में हमने Payment Gateway के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जैसे- Payment Gateway क्या है ? Payment Gateway कैसे काम करता है ? किस तरह के Payment Gateway अच्छे होते है, कुछ Popular Payment Gateway आदि इन सब प्रश्नो के उत्तर हमें मिले।

5 thoughts on “Payment Gateway क्या है | और यह Payment Gateway कैसे काम करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन