Gmail Storage Free Kaise Kare

Gmail Storage Free Kaise Kare | क्या आपकी Gmail Storage हो गयी है फुल ? इस तरह से करे खाली

Gmail Storage Free Kaise Kare | How to free Gmail Space | Gmail Storage Tips | Gmail Tips | Gmail Free Storage Hindi | Gmail Storage Free Kaise Kare Step by Step Process in Hindi

Gmail का इस्तेमाल तो हम सभी करते है। और पुरे World की बात करे तो करोड़ो लोग आज जीमेल का इस्तेमाल करते है। जीमेल की सर्विस गूगल कंपनी उपलब्ध कराती है। या आसान शब्दों में हम कह सकते है की Gmail गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। 

वैसे तो गूगल के कई सारे प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल हम सब करते है। लेकिन आज मैं आपको इस आर्टिकल में Gmail से जुडी एक जरुरी टिप्स के बारे में बताने वाला हूँ की Gmail Storage Free Kaise Kare.   

आपको बता दे की जीमेल की तरफ से हर user को 15 GB तक फ्री स्टोरेज मिलता है। जो की यह 15 GB स्टोरेज कई सर्विसेज में बट जाता है जैसे की Google Drive, Google Photos, Gmail आदि। 

Google Drive क्या है

अब यहाँ पर मैंने गूगल ड्राइव के बारे में जिक्र किया है, तो सोचा क्यों ना गूगल ड्राइव के बारे में थोड़ा बता दे ? गूगल ड्राइव Google का ही एक प्रोडक्ट है। जहा पर पर आपको अपनी Audio, Video, PDF फाइल्स, Documents, Sheets आदि स्टोर करने की सुविधा मिलती है। अगर आप Google Drive के बारे में और जानना चाहते है तो यहाँ देखे आपके लिए कम्पलीट आर्टिकल बना रखा है मैंने।

ये भी पढ़े: Google Drive क्या है | Google Drive का इस्तेमाल कैसे करे

Google Photos क्या है

Google Photos , गूगल कंपनी का एक ऐसा फीचर है, जिसमे की आप अपने फोटोज को online स्टोर कर के रख सकते है वो भी फ्री में। इसका मतलब आपको इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं देना होता है।

और तो और यह सब आटोमेटिक आपके फ़ोन से Google Photos में सेव हो जाता है आपको अलग से अपलोड करने की जरुरत भी नहीं होती है।

वैसे तो आजकल सबके पास android मोबाइल है और ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते भी है। अगर आप गूगल फोटो के बारे में और जानना चाहते है तो आप कमेंट करके बताइये।

मै गूगल फोटोज पर डिटेल आर्टिकल लेकर आऊंगा आपके लिए। फ़िलहाल आगे बढ़ते है और जानते है की Gmail Storage Free Kaise Kare ?

Gmail Storage Free Kaise Kare ?

होता क्या है की कई बार हम Email या गूगल ड्राइव के जरिये बड़ी फाइल्स को एक दूसरे के साथ शेयर करते है और धीरे – धीरे यह बढ़कर स्टोरेज को full कर देता है। 

ऐसे में हमारे लिए यह समस्या खड़ी हो जाती है की स्टोरेज full हो जाने पर email receive नहीं होती। और आज के समय में ईमेल हमारे लिए कितना जरुरी हो गया है ये हम सभी जानते है। 

तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है , मैं यहाँ आपको स्टेप by स्टेप प्रोसेस के द्वारा बताऊंगा की अपने जीमेल से फालतू फाइल को कैसे हटाए(Gmail Storage Free Kaise Kare)और ईमेल के लिए स्पेस बनाये। 

आपको बता दे की इसमें सबसे ज्यादा स्पेस गूगल फोटोज के द्वारा full हो जाता है। क्योकि ज्यादातर लोग गूगल फोटोज को SYNC करके रखते है। इससे हमारे फ़ोन की Camera, WhatsApp आदि की वीडियो , ऑडियो, फोटो सब Google Photos पर save हो जाती है।

उसमे कई सारी फोटो, वीडियो ऐसी होती है जिनका हमें कोई इस्तेमाल नहीं होता है लकिन फिर भी वो हमारे जीमेल के स्पेस को कवर करके रखती है। 

तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जायेगा और आसानी से जीमेल इस्तेमाल कर पाएंगे। तो आइये शुरू करते है और जानते है Gmail स्टोरेज फ्री करने का प्रोसेस।  

आपको बता दे डेस्कटॉप पर यह प्रोसेस अलग हो सकता है, यहाँ मैं आपको मोबाइल पर स्टेप बता रहा हूँ। 

Gmail Storage Free Kaise Kare Step by Step Process in Hindi

Step 1 : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Gmail Open करना है। और प्रोफाइल आइकॉन पर TAP करना है, जो की Top Right Corner में होता है। 

Step 2 : Click करते ही आपके सामने स्टोरेज की डिटेल आ जायेगी, मतलब 15 GB में कितना परसेंट(%) यूज़ हुआ है आपको वहा दिख जायेगा। 

Step 3 : इसके बाद आपको क्लॉउड आइकॉन पर TAP करना है, और आपके सामने सभी सर्विसेज के स्टोरेज दिख जाएगी की कौन सी सर्विस में कितना स्टोरेज यूज़ हुआ है। जैसे जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज आदि। 

Step 4 : अब आपको Clean Up Space बटन पर क्लिक करना है, और स्टोरेज मैनेजर टूल आपके सामने खुल जायेगा। 

Step 5 : अब आपको वहा “Larger Item” सेक्शन में सबसे बड़ी फाइल दिख जाएगी, जिसको Review करके आप डिलीट कर सकते है। और इस तरह से आपका Gmail Storage फ्री हो जायेगा।  

अब आपका Gmail Storage फ्री हो चुका है, जिसको आप बेफिक्र होकर इस्तेमाल करे। 

इस लेख से हमने क्या सीखा

तो दोस्तों इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने सीखा की Gmail Storage Free Kaise Kare जो की आपके Email Account में बेवजह फालतू फाइल्स से भरी रहती है। उम्मीद करता हू आपके लिए यह आर्टिकल Knowledgeable रहा होगा।

अगर आपको यह आर्टिकल Gmail Storage Free Kaise Kare थोड़ा भी helpful रहा हो तो अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर कीजियेगा। साथ ही साथ अगर आप सोशल मीडिया पर इसे शेयर करेंगे तो और लोगो भी इस टिप्स को सीख पाएंगे।

साथ ही साथ अगर इस आर्टिकल में आपको कही भी कुछ mistake दिखे तो आप कमेंट करके जरूर बताये। हमें आपके फीडबैक का इंतजार रहता है। आप हमें ईमेल भी कर सकते है, Email ID है anshdigital212@gmail.com .

अंत में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !

FAQ : Gmail Storage Free Kaise Kare

Q. गूगल ड्राइव क्या है ?

Ans. गूगल ड्राइव गूगल कंपनी का ही एक फीचर है , जिसमे आप आप Audio Video Image सहित Document Sheet PDF आदि कई तरह की फाइल्स को ऑनलाइन सेव करके रख सकते है और किसी के साथ उन फाइल्स को शेयर भी कर सकते है।

Q. गूगल फोटोज क्या है ?

Ans. Google Photos में आप Online Images को सेव कर सकते है। यह फीचर गूगल के द्वारा provide कराया जाता है। अगर आपका Gmail Account Google Photos से SYNC है तो आपके फ़ोन की images अपने आप ही save हो जाती है।

Q. क्या Google Photos और Google Drive दोनों फ्री है ?

Ans. जी हा यह दोनों सर्विसेज गूगल की तरफ से फ्री है जिसमे की आपको 15GB तक storage मिलता है। लेकिन अगर आपको इससे ज्यादा स्टोरेज की जरुरत है तो आपको इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

ये भी पढ़े: Driving License New Rule 2022 in Hindi | ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम 2022 क्या है

ये भी पढ़े: गूगल असिस्टेंट क्या है | और यह Google Assistant कैसे काम करता है

ये भी पढ़े: फास्टैग क्या है | FASTag कैसे काम करता है

ये भी पढ़े: Google से Copyright Free Image कैसे डाउनलोड करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top