मुग़ल गार्डन बना अमृत उद्यान | राष्ट्रपति भवन मुग़ल गार्डन | मुगल गार्डन कब खुलेगा 2023 | मुग़ल गार्डन के पास कौन सा मेट्रो स्टेशन है
दोस्तों राष्ट्रपति भवन के अन्दर स्थित मुग़ल गार्डन बहुत सुन्दर है। इसको देखने के लिए हर साल देश विदेश से लाखो पर्यटक मुग़ल गार्डन आते है। यह गार्डन पुरे साल में कुछ ही समय के लिए खुलता है। इसके अंदर तमाम तरह के फूलो की प्रजातियां है जो लोगो के आकर्षण का केंद्र है।
लेकिन आज मुग़ल गार्डन किसी और वजह से चर्चा में है। दरअसल अब मुग़ल गार्डन का नाम बदल गया है , अब से ऐसे अमृत उद्यान के नाम से जाना जायेगा। अगर आप अमृत उद्यान (मुग़ल गार्डन ) के बारे में और डिटेल जानना चाहते है तो पूरा आर्टिकल पढ़े।
मुग़ल गार्डन बना अमृत उद्यान
राष्ट्पति भवन स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर अब अमृत उद्यान कर दिया गया है। इस साल आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्पति द्रौपती मुर्मू ने इसकी घोषणा की। यह उद्यान लगभग 15 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। इसका निर्माण ब्रिटिश शासन काल के दौरान किया गया था।
अमृत उद्यान का एक हिस्सा खास गुलाब की किस्मो के लिए जाना जाता है। यहाँ पर 138 तरह के गुलाब लगभग 10 हजार टूलिप और 70 अलग अलग प्रजातियों के फूल है। अगर आप भी इस सुन्दर गार्डन का दीदार करना चाहते है तो आपको इसके खुलने का समय और जरुरी डिटेल पता होना चाहिए।
अमृत उद्यान (मुग़ल गार्डन) कब खुलेगा 2023
यह गार्डन हर साल फरवरी महीने में आम लोगो के लिए एक महीने के लिए खुलता है। लेकिन इसबार इसे 31 जनवरी से लगभग 2 महीने के लिए पर्यटकों के लिए खोला जायेगा। यहाँ पर आने वाले पर्यटकों की भीड़ ज्यादा न हो इसके लिए एक सिस्टम बनाया गया है।
इसके तहत जो भी यहाँ घूमने आना चाहता है उसे ऑनलाइन बुकिंग के जरिये उस दिन का पास लेना पड़ता है। ऑनलाइन पास कैसे मिलेगा आइये आगे जानते है।
ये भी पढ़े : शार्क टैंक इंडिया क्या है ? जानिए शार्क टैंक इंडिया के सभी जजों के बारे में पूरी जानकारी
ऐसे करे ऑनलाइन बुकिंग
अगर आप राष्ट्पति भवन स्थित अमृत उद्यान घूमना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन पास लेना पड़ेगा। ऑनलाइन बुकिंग के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour/hi पर जाये और जरुरी डिटेल भरके पास ले सकते है। ध्यान रहे पास आपको तभी मिलेगा जब उस दिन का स्लॉट फ्री रहेगा। क्योकि एक दिन में 10 हजार से ज्यादा लोगो को पास नहीं मिलता है।
FAQ : मुग़ल गार्डन से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. मुग़ल गार्डन जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे ?
Ans. मुग़ल गार्डन जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour/hi पर जाकर कर सकते है। जिस दिन का पास लेना हो उस दिन स्लॉट खाली होना चाहिए।
Q. मुग़ल गार्डन जनता के लिए कब खोला जाता है ?
Ans. मुग़ल गार्डन जनता के लिए हर साल फ़रवरी में एक महीने के लिए खोला जाता है। लेकिन इस बार 2023 में इसका समय बढ़ा दिया गया है,
इस बार 31 जनवरी से लेकर 26 मार्च तक खुलेगा।
Q. मुग़ल गार्डन कितने बजे से कितने बजे तक खुलता है ?
Ans. मुग़ल गार्डन सप्ताह में सोमवार को छोड़कर हर दिन खुला रहता है। अगर समय की बात करे तो यह सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहता है। हालाँकि आखिरी एंट्री 4 बजे तक ही होती है।
Q. मुग़ल गार्डन के पास कौन सा मेट्रो स्टेशन है ?
Ans. मुग़ल गार्डन पहुंचने के लिए सबसे पास का मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है।
ये भी पढ़े : Uttar Pradesh Government Schemes | योगी सरकार की इन योजनाओ के बारे में जान लीजिये और लाभ उठाइये
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!