IAS Mayur Dixit Success Story in

जानिए कौन है वो DM जिन्होंने ऑन द स्पॉट प्रिंसिपल को कर दिया था ससपेंड। IAS Mayur Dixit Success Story in Hindi

IAS Mayur Dixit Success Story in Hindi | IAS Success Story | IAS Mayur Dixit Story

आईएएस बनकर देश की सेवा करना बहुत सारे युवाओ के सपना होता है। लेकिन यह सपना बहुत कम लोगो के पूरा हो पता है। आईएएस की परीक्षा इतनी कठिन इसी लिए होती है क्योकि जिम्मेदारी भी इतनी ज्यादा होती है।

आईएएस का अपना एक अलग रुतबा होता है क्योकि उसे एक पुरे जिले की जिम्मेदारी सम्भालनी होती है। हमारे देश में कई ऐसे आईएएस है जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनायीं है। कुछ अपने खास तेवर के लिए तो कुछ ज्यादा जमीनी स्तर पर काम करने के लिए जाने जाते है।

आज के इस आर्टिकल में ऐसे ही एक आईएएस के बारे में आपको बताने वाला हू जिन्होंने अपने काम के दम पर अपनी खास पहचान बनायीं है।

दोस्तों मै बात कर रहा हू आईएएस मयूर दीक्षित के बारे में जिन्होंने हाल ही में स्कूल प्रिंसिपल को ऑन द स्पॉट ससपेंड कर दिया था। इनके इस सख्त तेवर के वजह से ये काफी चर्चा में है। और हो भी क्यों न चर्चा भी उसी की होती है जो काम करता है।

IAS Mayur Dixit Success Story in Hindi 

IAS मयूर दीक्षित 2013 बैच के अफसर है। इन्होने 2012 के सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 11वी रैंक प्राप्त की थी।  वर्तमान में इनकी पोस्टिंग रुद्रप्रयाग जिले के DM (जिलाधिकारी) के रूप में है। इसके पहले इनकी पोस्टिंग उत्तर काशी जिले में DM के पद पर थी ।

इन्हे भी पढ़े : आईएएस टीना डाबी पहुंची राजस्थान डेजर्ट फेस्टिवल ! सादगी भरे अंदाज ने जीता सबका दिल

आईएएस मयूर दीक्षित अपने तेज तर्रार स्वभाव के लिए जाने जाते है, लेकिन इसके साथ साथ वो जमीनी स्तर पर भी जनता से जुड़े रहते है। जब वो उत्तरकाशी के DM थे तो कईबार सरकारी आवास से घर तक आना जाना साइकिल से भी किया करते थे। 

आईएएस मयूर दीक्षित की शिक्षा

मयूर दीक्षित ने आईएएस की तैयारी करने से पहले मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई पूरी की है। मिडिल क्लास फ़ैमिली से आने वाले मयूर दीक्षित ने 12th में साइंस स्ट्रीम ली थी। इसके बाद एंट्रेंस पास करने के बाद कानपुर से IIT की पढ़ाई पूरी की। 

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद इतनी जल्दी इनको नौकरी ज्वाइन करने का मन नहीं था। इसलिए इन्होने अपने स्किल पर काम करने का फैसला किया और मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए कैट की तैयारी में लग गए।

कैट क्लियर करने के बाद इन्होने IIM अहमदावाद से MBA की पढ़ाई पूरी की। MBA करने के बाद इन्होने मुंबई के एक MNC में Join किया और लगभग तीन साल तक नौकरी की। 

इन्हे भी पढ़े : IAS Success Story : सिर्फ 22 साल की उम्र में बने आईएएस ! लेकिन महज 1 साल में इस वजह से छोड़ दी नौकरी

वहा पर काम करने के बाद इनको पब्लिक डीलिंग और मैनेजमेंट की अच्छी समझ हो चुकी थी। इसके बाद इन्होने नौकरी के साथ साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी। सन 2012 में UPSC की परीक्षा पास कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया। 

प्रिंसिपल को ससपेंड कर चर्चा में आये आईएएस मयूर 

इनको अक्सर काम को लेकर काफी एक्टिव देखा जाता है , जरुरत पड़ने पर वो कड़ा एक्शन लेने में देर नहीं लगाते।  हाल ही में रूद्र प्रयाग के जखोली ब्लॉक में राजकीय इंटर कॉलेज क्वीलाखाल के प्रिंसिपल पर नशे में धुत होकर छात्रों और स्कूल स्टाफ से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। 

इस मामले की शिकायत मिलते ही आईएएस मयूर दीक्षित ने प्रिंसिपल को तत्काल ससपेंड करने का आदेश दे दिया। इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में जांच करके 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट भी देने को कहा है। 

उन्होंने कहा की प्रिंसिपल की इस तरह की घटना माफ़ी के लायक नहीं है। अगर जांच में आरोप सही पाए गए तो प्रिंसिपल के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।

इन्हे भी पढ़े : Gautam Adani Success Story in Hindi : शून्य से शिखर तक पहुंचे गौतम अडानी का कैसे हिल गया साम्राज्य ?

6 thoughts on “जानिए कौन है वो DM जिन्होंने ऑन द स्पॉट प्रिंसिपल को कर दिया था ससपेंड। IAS Mayur Dixit Success Story in Hindi”

  1. Pingback: गूगल का फुल फॉर्म क्या है | जानिए इन फेमस शब्दों का पूरा नाम

  2. Pingback: टीना डाबी पहुंची राजस्थान डेजर्ट फेस्टिवल फोटो हुयी वायरल

  3. Pingback: IAS Roman Saini Success Story in Hindi | सिर्फ 22 साल की उम्र में बने आईएएस !

  4. Pingback: बिग बॉस विनर एमसी स्टेन का जीवन परिचय | झुगी झोपड़ी से बिग बॉस तक का सफर

  5. Pingback: भारत की ये ट्रेने सीधे जाती है विदेश | जानिए सभी ट्रेनों के बारे में

  6. Pingback: IAS Success Story in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top