भारत की ये ट्रेने सीधे जाती है विदेश ! क्या आपने कभी किया है इन ट्रेनों में सफर ?

भारत की ये ट्रेने सीधे जाती है विदेश

भारत की ये ट्रेने सीधे जाती है विदेश | भारतीय रेल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य | भारत की ऐसी ट्रेने जो जाती है विदेश

भारतीय रेलवे देश के लोगो को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भारतीय रेलवे कई तरह की श्रेणी में लोगो की जरुरत और बजट के हिसाब से यात्रा की सुविधाएं उपलब्ध करता है। अगर आप भारत में रहते है तो कभी न कभी ट्रैन में सफर जरूर किया होगा। 

भारतीय रेल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

यात्री ट्रैन मुख्यतः तीन श्रेणी में बिभाजित होती है – एसी कोच, स्लीपर कोच और जनरल कोच। Train के एसी कोच में एयर कंडीशन की सुविधा होती है जबकि स्लीपर में क्लास में यात्रा के लिए सीट रिज़र्व रहती है। 

भारत की ये ट्रेने सीधे जाती है विदेश
Image Credit : Instagram

वही जनरल Coach में कोई किसी की सीट रिज़र्व नहीं होती है, जहा जिसे जगह मिलती है वही वो बैठ सकता है। इसी लिए सबसे ज्यादा भीड़ जनरल कोच में ही होती है। 

भारत की ये ट्रेने सीधे जाती है विदेश

ये तो रही ट्रैन से जुडी कुछ बेसिक जानकारिया। वैसे आपने यह तो सुना होगा की भारत में किसी भी शहर से दूसरे शहर जाने के लिए ट्रैन की सुविधा होती है। लेकिन क्या आप जानते है कुछ ऐसी ट्रेन भी है जो भारत से शुरू होकर विदेश तक जाती है। 

Indian Railway
Image Credit : Instagram

आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ की वो कौन कौन सी ट्रेन है जिसका रूट विदेशो तक है। आइये जानते है उनके बारे में।

ये भी पढ़े : दिल्ली वालो की बल्ले बल्ले ! अब से मेट्रो स्टेशनो के बाहर किराये पर मिलेगी इ-बाइक वो भी इतने सस्ते रेट पर

भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा परिवहन संगठन है। 67 , 000 किलोमीटर से ज्यादा की कुल रूट लम्बाई के साथ भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। आपको बता दे की भारतीय रेलवे की तीन ऐसी ट्रेन है जो विदेशो तक जाती है।

1 – बंधन एक्सप्रेस 

बंधन एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली एक अंतर्राष्ट्रीय ट्रेन है। यह ट्रेन कोलकाता से शुरू होती है और बांग्लादेश के खुलना शहर  तक जाती है।

अगर बात करे इसकी शुरुआत की तो इसकी शुरुआत 9 नवंबर 2017 को हुयी थी। बंधन एक्सप्रेस उसी रूट पर जाती है जिस पर वारिसाल एक्सप्रेस चलती थी। 

Indian Train Fact
Image Credit : Instagram

जब इस ट्रैन की शुरुआत हुयी थी तब उस समय इस ट्रैन को हप्ते में सिर्फ एकदिन चलाया जाता था। लेकिन फ़रवरी 2020 में इसको बढाकर सप्ताह में 2 बार कर दिया गया। अब यह ट्रेन हफ्ते में 2 दिन (गुरुवार और रविवार) को चलती है। 

2 – मैत्री एक्सप्रेस 

यह ट्रेन भारत के कोलकाता शहर से चलकर बांग्लादेश की राजधानी ढाका तक जाती है। मैत्री एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में सभी छ: दिन चलती है, इस ट्रेन की शुरुआत 2008 में हुयी थी।

यह बांग्लादेश के ढाका क़ो भारत से जोड़ने वाली पहली Full AC (पूरी तरह वातानुकूलित) ट्रेन है। हालाँकि 1947 में विभाजन के समय इस क्षेत्र की ट्रेन सेवाएं बाधित हो गयी थी। लेकिन दोनों देशो के आपसी समझौते से फिर इसे शुरू किया गया जो आजतक चल रहा है।  

ये भी पढ़े : कबाड़ी वाले का कमाल ! शार्क टैंक में आईडिया बेचकर दिल्ली के लड़के ने उठा ली बड़ी फंडिंग

3 – समझौता एक्सप्रेस 

समझौता एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान द्वारा शिमला समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद 22 जुलाई 1976 क़ो शुरू की गयी थी। जब इसकी शुरुआत हुयी तो यह ट्रेन भारत के अमृतसर से पाकिस्तान के लाहौर तक चलती थी।

लेकिन बाद में भारत सरकार ने इस ट्रेन क़ो पाकिस्तान के बॉर्डर तक ही चलाने का फैसला किया और पाकिस्तान तक जाने वाली इस ट्रेन का रूट छोटा हो गया। 

अमृतसर से लाहौर की दुरी वैसे सिर्फ 52 किलोमीटर का है लेकिन ट्रेन से जाने में यात्रियों क़ो काफी सुविधा होती थी। पहले यह ट्रेन सप्ताह के सातो दिन चलती थी, लेकिन बाद में इसे हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही चलाने का निर्णय लिया गया।

वर्तमान में इस ट्रेन क़ो रद्द कर दिया गया है क्योकि कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने दोनों देशो में तनाव बढ़ा और इस ट्रेन क़ो बंद कर दिया गया।

ये भी पढ़े : क्या होता है टर्मिनल, सेंट्रल और जंक्शन का मतलब ? भारतीय रेलवे के बारे में कितना जानते है आप ?

ये भी पढ़े : जानिए कौन है वो DM जिन्होंने ऑन द स्पॉट प्रिंसिपल को कर दिया था ससपेंड। IAS Mayur Dixit Success Story in Hindi

One thought on “भारत की ये ट्रेने सीधे जाती है विदेश ! क्या आपने कभी किया है इन ट्रेनों में सफर ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन