बिग बॉस विनर एमसी स्टेन का जीवन परिचय

बिग बॉस विनर एमसी स्टेन का जीवन परिचय | कैसे तय किया झुगी झोपड़ी से बिग बॉस तक का सफर ? जानिए सबकुछ

बिग बॉस विनर एमसी स्टेन का जीवन परिचय | एमसी स्टेन कौन है | एमसी स्टेन का जन्म और परिवार | एमसी स्टेन नेट वर्थ

एमसी स्टेन यह नाम आजकल काफी चर्चा में है और हो भी क्यों न इसकी एक खास वजह जो है। अगर आप टीवी रियलिटी शो देखने के शौक़ीन है तो बिग बॉस जरूर देखते होंगे। और यह भी जानते होंगे की MC Stan कौन है ? अगर नहीं तो इस इस आर्टिकल में आपको सब कुछ पता चल जायेगा। बस पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े।  

दरअसल MC Stan के इतने चर्चे का वजह बिग बॉस है। पिछले कई महीने से टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस चल रहा है। जबसे इसकी शुरुआत हुयी है तभी से MC स्टेन चर्चा में बने हुए है। फँस के इतने प्यार और सपोर्ट की वजह से ही आज वो बिग बॉस सीजन 16 के विनर बन पाए है। 

हालाँकि इनका यहाँ तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है। इनका बचपन बहुत गरीबी में बीता है।  इनका परिवार पहले झुग्गियों में रहता था।  आइये जानते है MC Stan के जीवन से जुडी सभी जानकारिया।  

कौन है Mc Stan ? 

Mc Stan भारत के हिपहॉप सिंगर और रैपर है , इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। यूट्यूब पर इनके ज्यादातर वीडियो पर मिलियन व्यूज आते है। Mc Stan का असली नाम अल्ताफ शेख है।  इनका जन्म पुणे में हुआ था, और अभी इनकी उम्र सिर्फ 23 साल की है। Stan पहली बार 2018 में चर्चा में आये थे जब उनका रैप सांग वाटा रिलीज़ हुआ था। 

इस गाने को लोगो ने खूब पसंद किया जिसके वजह से लोग इनको जानने लगे। इनकी इस वीडियो को यूट्यूब पर 21 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

ये भी पढ़े : IAS Success Story : सिर्फ 22 साल की उम्र में बने आईएएस ! लेकिन महज 1 साल में इस वजह से छोड़ दी नौकरी

इसके बाद एकबार ये फिर चर्चा में आये जब अमीबे बटाई के खिलाफ एक रैप सांग “खुजा मत ” गया था। एमसी स्टेन ने काफी छोटी उम्र में ही रैप और सिंगिंग में अपनी जगह बना ली और आज ये जाने माने रैपर में गिने जाते है। 

बिग बॉस के 16 वे सीजन के दौरान इसके मेकर्स ने शो को और चटपटा बनाने के लिए स्टेन की एंट्री कराई। जबसे ये बिग बॉस के घर में आये फैंस का प्यार इनको भर-भर के मिला और इसी का नतीजा था की ये बिग बॉस सीजन 16 के बिजेता बने। बिग बॉस का फाइनल 12 फरवरी को था। 

ये भी पढ़े : जानिए कौन है वो DM जिन्होंने ऑन द स्पॉट प्रिंसिपल को कर दिया था ससपेंड। IAS Mayur Dixit Success Story in Hindi

एमसी स्टेन का जन्म और परिवार

जैसा की हमने शुरू में ही बताया की इनका असली नाम अल्ताफ शेख है , और इनका जन्म पुणे के एक गरीब मुस्लिम परिवार में हुआ था। 30 August 1999 को जन्मे स्टेन का बचपन से ही रैप और गांव का शौक था। यही वजह थी की इन्होने पढ़ाई पर ज्यादा फोकस नहीं किया। 

12 साल की छोटी उम्र से ही ये कव्वाली गया करते थे। पैसो की तंगी के वजह से कई राते इनको सड़को पर भी बितानी पड़ी थी , लेकिन इन्होने हार नहीं मानी और अपना सारा फोकस रैप और songs पर लगाया।  इस तरह सभी चुनौतियों को पार करते हुए आज एक सफल रैप सिंगर बन चुके है। 

एमसी स्टेन के गाने 

  • कल है मेरा शो
  • फ़क लव
  • येदे की चादर
  • इंसानियत
  • खुजा मत
  • रिग्रेट
  • एक दिन प्यार 

इसके अलावा कई और इनके रैप सांग है। 

एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड 

एमसी स्टेन ने बिग बॉस में पहुंचने के बाद कुछ खुलासे किये थे जो उनकी निजी जिंदगी से जुड़े थे। आगरा वो चाहते तो न भी बताते लेकिन उनका कुछ मकसद था। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा की बिग बॉस में आने का मेरा एक मकसद है और वो ये है की कुछ पर्सनल विवादों को सुलझाना है। 

स्टेन ने बताया की उनकी गर्लफ्रेंड का नाम अनम शेख है , जिसे वो डेट कर रहे है। अनम को वो प्यार से बूबा बोलते है। अनम अभी 24 साल की है और  भविष्य में दोनों शादी करने वाले है। 

एमसी स्टेन का विवाद 

अक्सर आपने देखा होगा की celebrities के साथ विवाद होता रहता है जिसकी वजह से कई बार उनके करियर में नुकसान भी होता है। ऐसा ही एक विवाद एमसी स्टेन से भी जुड़ा है। कुछ समय पहले स्टेन तब विवादों में आये थे जब उनकी ex गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया था की स्टेन ने अपने मैनेजर को मुझे पीटने को भेजा था जिसमे मुझे चोटे आयी थी। 

एमसी स्टेन की फैन फॉलोविंग

एमसी स्टेन की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। फैंस के इतने प्यार और सपोर्ट की वजह से ही आज वे बिग बॉस की ट्रॉफी जीत पाए है। यूट्यूब पर इनके 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।

ये भी पढ़े : Gautam Adani Success Story in Hindi : शून्य से शिखर तक पहुंचे गौतम अडानी का कैसे हिल गया साम्राज्य ?

2 thoughts on “बिग बॉस विनर एमसी स्टेन का जीवन परिचय | कैसे तय किया झुगी झोपड़ी से बिग बॉस तक का सफर ? जानिए सबकुछ”

  1. Pingback: IAS Success Story in Hindi | सामान ढोने वाला कुली बना आईएएस

  2. Pingback: Neha Singh Rathore Biography in Hindi | नेहा सिंह राठौर कौन है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top