अलख पांडेय एक ऐसा नाम है जिन्होंने एजुकेशन के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया है
फिजिक्स वाला के नाम से मशहूर अलख पांडेय लाखो बच्चो के आदर्श बन चुके है
अलख पांडेय इससे पहले एक Tuition टीचर थे जो मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी कराते थे
आज अपनी मेहनत के दम पर 9000 करोड़ की कंपनी कड़ी कर दी है
फिजिक्स वाला की शुरुआत 2022 में अलख पांडेय और प्रतीक माहेश्वरी ने की थी
इनकी कंपनी ने फाइनेंसियल ईयर 2022 - 23 में 232 करोड़ का प्रॉफिट किया है
उम्मीद है इस साल फिजिक्स वाला 1200 करोड़ का रेवेन्यू जुटा सकता है
अलख पांडेय 2022 -23 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले EdTech फाउंडर है
फिजिक्स वाला की कामयाबी में बच्चो का भी बड़ा योगदान है
अलख पांडेय के बारे में और जाने
Off-White Arrow
यहाँ क्लिक करे
Opening
https://kuchbhiseekhe.com/alakh-pandey-biography-in-hindi/