Quora क्या है ? अगर आपने अभी तक नहीं सुना है तो कोई बात नहीं आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मै आप लोगो को कोरा के बारे में डिटेल में बताने वाला हू। जैसे Quora क्या है ? Quora पर अपना अकाउंट कैसे बनाये। Quora App कैसे डाउनलोड करे आदि सब जानकारिया अपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से देने वाला हू।
Quora क्या है (Quora Kya Hai)
Quora ऑनलाइन एक ऐसा मंच है, जहा पर आप अपने सवाल पूछ सकते है, जबाब दे सकते है। अगर हम और सिंपल में समझे तो यह एक Question & Answer वेबसाइट और App है, जहा आप अपने सवाल पूछ सकते है और वह पर जो अन्य लोग है वो आपके सवाल का जवाब दे सकते है।
आपके सवाल किसी भी विषय से जुड़े हो सकते है, साइंस, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, पॉलिटिक्स, हेल्थ ब्यूटी आदि , यहाँ तक की आप अपने निजी जिंदगी के सवाल भी पूछ सकते है। तो देखा आपने Quora कितना अच्छा मंच है।
यह भी पढ़े : Dream 11 App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए ?
और सबसे अच्छी बात Quora की यह होती है की आपकी गोपनीयता बनी रहती है है। इसका मतलब यहाँ पर आपको अपना अकाउंट बनाने के बाद कोई जरुरी नहीं है की आप अपना ओरिजिनल प्रोफाइल फोटो लगाए या बिना फोटो का अकाउंट भी आप चला सकते है। यहाँ तक की आपको अपने असली नाम का अकाउंट बनाने की कोई पाबन्दी नहीं है।
दोस्तों आपको बता दे बहुत सारे लोग सवाल तो पूछना चाहते है लेकिन अपनी पहचान नहीं बताना चाहते है, क्योकि होता क्या है की लोगो की ये प्रोब्लेमम है की सामने वाले की प्रॉब्लम को जान लेने के बाद उसे जज करते है। और लोगो को किसी भी तरह का सवाल पूछना हो सकता है।
हो सकता है की कोई व्यक्ति अपने निजी जिंदगी के बारे में कुछ सवाल पूछना चाहता हो, तो यह बात हम सबको पता है की आप हम में से कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता की उसके निजी जिंदगी में क्या परेशानी चल रही है , इसके बारे में किसी को पता चले।
तो ऐसे में दोस्तों Quora का जो ऑनलाइन प्लेटफार्म है यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है हर किसी के लिए। मेरे हिसाब से कोरा मंच का इस्तेमाल तो हर किसी को करना चाहिए।
यह भी पढ़े : Keyword क्या होता है? और SEO के लिए क्यों जरुरी है ?
और इसका एक फायदा मै आपको बता दू, की Quora को आप हिंदी भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए मै आपको अगले भाग में बता रहा हू की Quora को हिंदी में कैसे इस्तेमाल करे।
Quora को हिंदी में कैसे इस्तेमाल करे ?
दोस्तों अगर आप Quora प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है या आप करना चाहते है तो आप इसे हिंदी में भी इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप Quora हिंदी में इस्तेमाल कर रहे है तो आपके सवाल और जवाब दोनों हिंदी में ही होने चाहिए।
और इसके साथ साथ Quora आपकी प्रोफाइल ऐसे लोगो को ज्यादातर दिखायेगा जो लोग Quora को हिंदी में इस्तेमाल करते है।
आइये अब देखते है स्टेप by स्टेप Quora को हिंदी में कैसे इस्तेमाल करे ?
1- सबसे पहले Quora.com पर जाये
2- अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे
3- अब वेबसाइट के टॉप राइट साइड में प्रोफाइल पिक्चर के बगल में बने ग्लोब पर क्लिक करे।
4- इसके बाद आपको इंग्लिश, हिंदी दो विकल्प मिलेगा। आपको हिंदी के विकल्प पर क्लिक करना है।
5- अब आप Quora को हिंदी में इस्तेमाल कर सकते है।
दोस्तों इंग्लिश और हिंदी के अलावा भी आप Quora को कई भाषाओ में इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए करना क्या है आपको जैसे आपने ग्लोब पर क्लिक किया तो वहा हिंदी, इंग्लिश के अलावा एक और विकल्प होता है “सी आल लैंग्वेज ” का, आपको उस पर क्लीक करना है ।
क्लिक करते ही बहुत सारे भाषाओ का लिस्ट खुल जायेगा। आपको जिस भी भाषा में Quora का इस्तेमाल करना हो आप उस पर क्लिक कर सकते है। और इस तरह से Quora उस भाषा में अपने आप बदल जायेगा।
यह भी पढ़े : SEO क्या है? और SEO ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है ?
तो आपने देखा की किस तरह आप Quora को हिंदी में इस्तेमाल कर सकते है । इसके साथ साथ २५ से भी ज्यादा भाषाओ में इस्तेमाल कर सकते है। तो अगर अभी तक आप Quora से अनजान थे तो Quora पर अपना खता बनाये और इस्तेमाल करे।
Quora App कैसे डाउनलोड करे (Qupra App Kaise Download kare)
दोस्तों अगर आप कोरा प्लेटफार्म को आपने मोबाइल में इस्तेमाल करना चाह रहे है तो आप Quora का मोबाइल App डाउनलोड कर सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे की Quora App कहा से डाउनलोड करे ? तो मै आपको बता दू की अगर आप Quora मोबाइल एप्प को डाउनलोड करना चाहते है, तो यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा। डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और सर्च करना है “Quora ” आपके सामने Quora की एप्प डाउनलोड करने के लिए आ जायेगा। इस तरह से Quora एप्प आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा।
Quora पर अपना अकाउंट कैसे बनाये?
आपको Quora पर अगर अकाउंट बनाना है , तो यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसके लिए आपको Quora की वेबसाइट Quora.com पर जाना है। इसके बाद आपको sign up with Email का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करते ही एक फॉर्म आपके सामने खुलेगा।
उसमे आपको अपना नाम और ईमेल id डालना है, और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आपके ईमेल id पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जिसको अगले स्टेप में आपको वेरीफाई करना है।
इसके बाद आपको Quora के लिए अपना पासवर्ड बनाना है, यही पासवर्ड आपके Quora लॉगिन के लिए इस्तेमाल होगा। इसके बाद आपको लास्ट स्टेप में कम से कम 5 केटेगरी को सेलेक्ट करना है जिसमे आपकी रूचि हो। जैसे हेल्थ, टेक्नोलॉजी, फ़ूड, साइंस, बुक, म्यूजिक आदि। इस तरह आपका Quora का अकाउंट बनकर तैयार हो चूका है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है।
आपको Quora क्यों ज्वाइन करना चाहिए ?
दोस्तों यह सवाल अगर आपके आपके दिमाग में भी आ रहा है की आपको Quora क्यों ज्वाइन करना चाहिए ? तो मै आपको बता दू की Quora एक ऐसा मंच है जहा पर आप किसी भी प्रश्न का उत्तर जान सकते है। क्योकि यहाँ पर अलग अलग जानकारी रखने वाले बहुत सारे लोग जुड़े होते है। जिससे आपके सभी सवालो के जवाब मिल जाते है।
यहाँ तक की अगर आपको किसी विषय में रूचि है, और जानकारी है तो आप भी Quora पर दूसरे लोगो के सवाल का जवाब दे सकते है। और इस तरह से Quora पर पॉपुलर हो सकते है। और अगर आप Quora पर एक्टिव है तो वहा से पैसा भी कमा सकते है।
क्या Quora से पैसे कमाए जा सकते है ?
दोस्तों अब आइये जानते है की क्या Quora से पैसे कमाए जा सकते है ? जी हा दोस्तों Quora प्लेटफार्म से आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए Quora ने एक प्रोग्राम लांच किया है जिसका नाम है “Quora पार्टनर ” इसमें क्या होता है की लोगो के पूछे गए सवाल का जवाब देने पर आपको Quora के तरफ से पैसे मिलते है।
अब आपके दिमाग में यह सवाल भी आ रहा होगा की “Quora पार्टनर” प्रोग्राम से कैसे जुड़ा जा सकता है। तो मै आपको बता दू की हर कोई Quora पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा नहीं बन सकता। इसके लिए आपके दिए गए जवाब सटीक हो और बाकी लोगो के लिए हेल्पफुल हो।
यह भी पढ़े: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? जाने 10 point में सब कुछ
अब यह कैसे पता लगता है की कौन से जवाब अच्छी Quality के है? इसके लिए Quora में upvote और downvote का ऑप्शन होता है। अगर आपका जवाब लोगो को अच्छा लगेगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग उसे upvote करेंगे।
और इस तरह अगर आप Quora पर कई सारे सवालो का सटीक जवाब दे रहे है तो आपको Quora पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। लेकिन इसके लिए इनविटेशन Quora के तरफ से ही आता है। आप खुद से ऐसा नहीं कर सकते।
इस लेख से हमने क्या सीखा ?
इस लेख से हमने Quora के बारे में विस्तार से सीखा की Quora हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। जैसे की Quora क्या होता है ? Quora App कैसे डाउनलोड करे ? Quora से पैसे कैसे कमाए ? क्या हम Quora को मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है? आदि। आशा करते है आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो दोस्तों में भी जरूर शेयर करे। साथ ही अगर कोई भी डॉउट आपको है तो कमेंट कर के पूछ सकते है। मुझे हमेशा आपके प्रश्नो का इंतजार रहता है।
धन्यवाद!
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Pingback: YouTube से पैसे कैसे कमाए | YouTube क्या है | YouTube पर चैनल कैसे बनाये
Pingback: Email और Gmail में क्या अंतर है | Email ID kaise banaye | Email vs Gmail
Pingback: इंटरनेट ब्राउज़र क्या है | ब्राउज़र कैसे काम करता है | Internet Browser in Hindi
Pingback: सर्च इंजन क्या है | सर्च इंजन कैसे काम करता है | What is Search Engine in Hindi