computer keyboard shortcut keys hindi me

कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट keys हिंदी में

दोस्तों आज मैं एक बहुत ही जरुरी कंप्यूटर टिप्स के बारे में आपको बनाते वाला हूँ। जैसा की हम सभी जानते है, आजकल डिजिटल का जमाना है और लगभग सभी चीजे ऑनलाइन हो रही है। इसके साथ ही कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है।

आप चाहे Market में चले जाइये या किसी Mall में चले जाइये या किसी Office में, हर जगह आपको कंप्यूटर मिलेगा और सब कुछ कंप्यूटर के माध्यम से Manage हो रहा है।

अब अगर बात कंप्यूटर की हो रही है तो एक टिप्स है, आप को बता दे अगर आप कंप्यूटर पर आसानी से और ज्यादा फ़ास्ट काम करना चाहते है तो आपको कीबोर्ड Shortcuts Keys (Computer keyboard shortcut keys hindi me) बहुत काम आने वाले है।  

तो चलिए अब हम बात कर लेते है की वह कौन कौन सी Shortcuts Key है जो हर किसी को मालूम होना चाहिए। तो मैं आपको बता दू की कीबोर्ड Shortcuts को दो भागो में बाटा जा सकता है।

पहला Basic Keyboard Shortcuts और दूसरा Advance Keyboard Shortcuts, अब हम एक एक करके दोनों के बारे में जानेंगे की कौन सा Shortcuts किस काम में आता है, तो सबसे पहले समझते है Basic Keyboard Shortcuts के बारे में।

Basic Keyboard shortcuts (Computer Keyboard Shortcut Keys Hindi Me)

Sr. No.Shortcut KeysActions
1Ctrl+CCtrl+C का इस्तेमाल Copy करने के लिए होता है
2Ctrl+VCtrl+V का इस्तेमाल Paste करने के लिए होता है
3Ctrl+XCtrl+X का इस्तेमाल Cut करने के लिए होता है
4Ctrl+NCtrl+N का इस्तेमाल New Page लेने के लिए होता है
5Ctrl+OCtrl+O का इस्तेमाल पहले से बने Page Open करने के लिए होता है
6Ctrl+SCtrl+S का इस्तेमाल Save करने के लिए होता है
7Ctrl+FCtrl+F का इस्तेमाल Find करने के लिए होता है
8Ctrl+HCtrl+H का इस्तेमाल Find and Replace करने के लिए होता है
9Ctrl+KCtrl+K का इस्तेमाल Hyperlink insert करने के लिए होता है

तो दोस्तों ये कुछ Basic Keyboard Shortcuts की लिस्ट है अगर आप भी रेगुलर कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते है तो यह कीबोर्ड शॉर्टकट आपको आने ही चाहिए क्योकि इसका इस्तेमाल बहुत होता है। तो अगर आपने अभी तक नहीं सीखा तो यहाँ से आप सीखे और अपने काम को रफ़्तार दे।

ये भी पढ़े: Google Play Pass क्या है | What is Google Play Pass in Hindi

अब आपने Basic Keyboard Shortcuts के बारे में जान लिया अब Advance Keyboard Shortcuts के बारे में आपको बताते है।

Advance Keyboard Shortcuts

1-F3 Key

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ भी सर्च करना चाहते है तो उसके लिए आप कीबोर्ड में F3 key का इस्तेमाल कर सकते है।

2- F7 Key

Keyboard में F7 Key का इस्तेमाल कर के आप अपने डॉक्यूमेंट का Spelling and Grammar चेक कर सकते है।

3- F11 Key

F11 का Use फुल स्क्रीन करने के लिए होता है, अगर आप किसी भी विंडो में काम कर रहे है तो उसके टॉप पर कुछ Options होते है जो उस विंडो का Header होता है, वह हर विंडो में दिखता है। लेकिन अगर आप चाहते है जो स्क्रीन दिख रहा है उसको थोड़ा और बड़ा करना है तो आप F11 से फुल स्क्रीन कर सकते है।

4- Ctrl+P Key

Ctrl+P का use किसी भी डॉक्युमेंट को प्रिंट करने के लिए होता है। अगर आपके ऑफिस में कोई डॉक्यूमेंट है जिसे आपको प्रिंट करना है, या आप एक स्टूडेंट है और आपको कोई असाइनमेंट या लेटर प्रिंट करना है। तो आप डायरेक्ट shortcut use करके डॉक्यूमेंट प्रिंट कर सकते है।

5- Ctrl+shift+T Key

Control+Shift+T key का Use आपके ब्राउज़र में हाल ही में बंद किये गए TAB को फिर से ओपन करने के लिए होता है।

6- Alt+Ctrl+Del Key

इसका Use टास्क मैनेजर Open करने के लिए होता है। कई बार हम काम करने के लिए एक से ज्यादा आप्लिकेशन ओपन कर लेते है, उस दौरान किसी वजह से अगर कोई एप्लीकेशन वर्क नहीं करता है या हैंग करता है तो Task Manager में जा कर आप उस एप्लीकेशन को Close कर सकते है।

7- Shift+Del Key

किसी भी कंटेंट को परमानेंट डिलीट करने के लिए Shift+Del key का Use करते है। अगर आप किसी भी फाइल को Delete करते है तो वह Recycle Bin में स्टोर रहता है। लेकिन अगर आप चाहते है की फाइल रहता में भी न रहे तो उसके लिए Shift+Del key का use करते है।

8- Alt+space Key

इसका use Window को minimize, maximize, restore and close करने के लिए होता है।

9-Window+R Key

Run विंडो ओपन करने के लिए Window+R का use करते है।

10- Ctrl+G Key

इसका Use डॉक्यूमेंट में किसी भी लाइन पर डायरेक्ट जाने के लिए होता है। जैसे किसी डॉक्यूमेंट में अगर आपको डायरेक्ट लाइन नंबर १०० पर जाना है तो Ctrl+G का use करके डायरेक्ट जा सकते है।

11-Windows + M Key

सभी ओपन विंडो को एक साथ Minimize करने के लिए Window+M का use करते है।

12-Shift+Windows + M Key

Windows + M के Task को वापस करने के लिए इसका use करते है।

Keyboard कितने Type के होते है ?

दोस्तों आपको बता दे की अगर आप भी कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते है तो Keyboard कितने Type के होते है यह जानकारी आपके बहुत काम की है।  

Keyboard वैसे तो सामान्यतः दो प्रकार के होते है, एक Wired keyboard जो एक wire के माध्यम से आपके कंप्यूटर से जुड़ा हुआ होता है। और दूसरा होता है Wireless Keyboard जो बिना Wire का होता है और ब्लूटूथ की सहायता से कंप्यूटर से connected होता है।  

तो दोस्तों आपको यह मालूम हो गया की कीबोर्ड दो प्रकार का होता है, wired keyboard और wireless keyboard, लेकिन अगर स्ट्रक्चर के हिसाब से देखे तो कीबोर्ड पांच प्रकार का होता है।  

Standard Keyboard

दोस्तों आपको बता दे की सामान्यतः दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले कीबोर्ड जो ऑफिस, बैंक, शॉपिंग माल या स्कूल आदि जगह पर use होता है, उसे Standard Keyboard कहते है।  

Gaming Keyboard

इस तरह के कीबोर्ड में कुछ खास तरह के बटन होते है जिनसे Game खेलने में आसानी होती है। क्योकि इसमें बटन उसी हिसाब से लगे होते है जो गेम में इस्तेमाल होते है। 

Laptop Keyboard 

इस तरह के कीबोर्ड लैपटॉप में इस्तेमाल होते है। लैपटॉप में इस्तेमाल होने वाले कीबोर्ड साइज में छोटे होते है, क्योकि इस तरह के कीबोर्ड को लैपटॉप के साथ कही ले जाने ले आने में आसानी होती है।  

Folded Keyboard

फोल्डेड कीबोर्ड वह होते है जिसको काम करने के बाद फोल्ड करके आसानी से किसी बैग में रखा जा सकता है।   वैसे इस तरह के कीबोर्ड आपको हर जगह आसानी से नहीं मिल पाते है क्योकि नार्मल कीबोर्ड के तुलना में इनका price थोड़ा ज्यादा होता है।  

Virtual Keyboard

इस तरह के कीबोर्ड कुछ खास तरह के होते है, क्योकि अगर वास्तव में देखे तो यह कीबोर्ड लाइट का इस्तेमाल करके किसी प्लेन जगह पर दिखाया जाता है। अगर आपको और आसान भाषा में बताये तो जिस तरह से प्रोजेक्टर का use करके किसी दिवार या पर्दे पर वीडियो दिखाया जाता है, वर्चुअल कीबोर्ड भी कुछ इसी तरह का होता है।  

यह भी पढ़े : Domain Kya Hota Hai? जानिए डोमेन के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

Keyboard में Button कितने प्रकार के होते है?

दोस्तों अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते है तो आपने देखा होगा की कीबोर्ड में कुछ खास तरह के buttons को एक साथ रखा गया है। जैसे text, Number, Function आदि। तो आइये जानते है विस्तार से इनके बारे में की कीबोर्ड में बटन कितने प्रकार के होते है।  

1- Alpha Numeric Key के सारे character वाले key आते है, ये Buttons कीबोर्ड के Center में होता है।  इनका इस्तेमाल हम सबसे ज्यादा करते है। अगर आपको Document Ready करना है या कोई Application लिखना है तो आपको सबसे ज्यादा अल्फा Numeric Key का इस्तेमाल करना होगा।  

2- Control Key का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा चीजे Control करते है। यह स्पेस बार के दोनों तरफ होता है।  

3- Numeric Key कीबोर्ड के राइट साइड में होता है। इसका इस्तेमाल न्यूमेरिक वैल्यू टाइप करने के लिए होता है।  

4- Function Key कीबोर्ड के टॉप पर होता है। इनका इस्तेमाल फंक्शन के लिए होता है।  

5- Navigation Key कीबोर्ड में अल्फा न्यूमेरिक और न्यूमेरिक key के बीच में होती है। इसके अंतर्गत, Home Key, End Key, Arrow Key, Delete Key, Insert Key आदि आते है।  

आज हमने क्या सीखा

तो दोस्तों आज हमने सीखा कीबोर्ड के शॉर्टकट के के बारे में, कीबोर्ड कितने प्रकार का होता है आदि। आशा करते है आपको हर कांसेप्ट अच्छे से समझ आ गया होगा। अगर आपको ये shortcut keys के tips पसंद आये हो तो दोस्तों में भी जरूर शेयर करे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को फायदा मिल सके।  

धन्यवाद !

3 thoughts on “कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट keys हिंदी में”

  1. Pingback: Google Trends क्या है | Google Trends ke Fayade in Hindi | गूगल ट्रेंड्स क्या है

  2. Pingback: SSD क्या होता है | SSD और HDD में क्या अंतर है | What is SSD in Hindi

  3. Pingback: Driving License New Rule 2022 in Hindi | New Rules of Driving License

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top