फास्टैग आजकल हर किसी के लिए जरुरी है, अगर आपके पास 4 पहिया गाडी है। तो आप भी अगर कही नेशनल हाईवे पर सफर कर रहे है तो आपको टोल प्लाजा पर फास्टैग का बोर्ड लगा हुआ दिख जायेगा। तो आज इस लेख में आपको फास्टैग के बारे में जानकारी देने वाला हूँ। जैसे फास्टैग क्या है ? यह कैसे काम करता है ? फास्टैग के फायदे आदि।
तो अगर आप भी एक 4 पहिया गाड़ी के मालिक है, या आप 4 पहिया गाड़ी चलाते है तो यह लेख आपके बड़े काम की है। बने रहिये इस लेख पर अंत तक यहाँ मै फास्टैग से जुडी हर जानकारी शेयर करने वाला हूँ।
फास्टैग क्या है (FASTag Kya Hai)
आइये अब आपको बताते है की फास्टैग क्या है ? दोस्तों आज से कुछ समय पहले तक अगर आपने किसी नेशनल हाईवे पर यात्रा किये होंगे तो जब भी किसी टोल प्लाजा से होकर गुजरते हुए आप आगे बढे होंगे तो आपको टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देना पड़ा होगा। लेकिन अब सरकार ने टोल टैक्स ऑनलाइन वसूलना शुरू कर दिया है, उसी के लिए फास्टैग एप्प है।
फास्टैग के जरिये हर उस व्यक्ति को टोल टैक्स देना होता है, जो टोल प्लाजा से होकर गुजरता है। आपको बता दे की फास्टैग के द्वारा आपके गाड़ी में एक चीप लगती है जिसमे आपकी गाड़ी का सारा डिटेल होता है, जिससे जब भी आपकी गाड़ी टोल प्लाजा से होकर गुजरती है तो अपने आप आपके फास्टैग अकाउंट से पैसे कट जाते है।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर ये फास्टैग कैसे काम करता है ? फास्टैग गाड़ी में कहा लगता है ? फास्टैग कैसे बनवाये ? या आपके दिमाग में यह भी सवाल आ रहा होगा की क्या फास्टैग लगवाना सबके लिए जरुरी है ? तो बने रहिये इस पोस्ट में अंत तक आपको सारे सवालो के जवाब मिल जायेंगे।
फास्टैग कैसे काम करता है (Fastag Kaise Kaam Karta Hai)
आइये अब आपको बताते है की फास्टैग कैसे काम करता है ? सबसे पहले आपको अपना फास्टैग बनवाना होता है। यह आप किसी बैंक से बनवा सकते है या आपके नजदीक किसी टोल प्लाजा से भी बनवा सकते है। जैसे ही आपको फास्टैग मिल जाता है, आपको इसे अपनी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाना होता है।
फास्टैग के अंदर एक चिप लगी होती है, जो की (RFID) यानि की रेडियो फ्रीक्वेंसी Identity पर काम करती है। इससे होता क्या है, की जब भी आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के करीब पहुँचती है, तो टोल प्लाजा पर लगे सेंसर फास्टैग में लगे चीप से संपर्क कर लेते है।
जिससे वह सेंसर पहचान लेता है की कौन सा Fastag है? और इस तरह आपके आकउंट से उतना चार्ज अपने आप कट जाता है, और आपको टोल पर रुकना भी नहीं पड़ता है।
ये भी पढ़े: फ्रीलांसिंग क्या होता है ? फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए ?
फास्टैग गाड़ी में कहा लगता है (Fastag Gaadi Me Kaha Lagta Hai)?
आप सोच रहे होंगे की अगर फास्टैग हमें मिल जाता है, तो उसे गाड़ी में कहा पर लगाना है ? तो मै आपको बता दू की आपको फास्टैग को अपनी गाड़ी की विंडस्क्रीन यानि की सामने वाले सीसे पर लगाना होता है। क्योकि सामने की तरफ होने से टोल प्लाजा पर लगे सेंसर आसानी से उसे रीड कर पाते है।
तो दोस्तों अब आपको मालूम हो गया की फास्टैग क्या है ? और फास्टैग को गाड़ी में कहा लगते है ? आइये अब जानते है की फास्टैग को कैसे और कहा से बनवा सकते है? तो मै आपको बात दू की आप अगर अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग बनवाना चाहते है, तो उसके लिए दो ऑप्शन है।
पहला की आप ऑफलाइन तरीके से बनवा सकते है। और दूसरा तरीका है की आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है? तो आइये सबसे पहले जानते है की ऑनलाइन फास्टैग कैसे बनवाये ?
अगर आप अपना फास्टैग ऑनलाइन बनवाना चाहते है तो आप Paytm के जरिये आसानी से बनवा सकते है। Paytm का अपना फास्टैग है , “Paytm FASTag” . इसके अलावा कुछ इ-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेज़न,और फ्लिपकार्ट के जरिये भी फास्टैग खरीद सकते है।
ये भी पढ़े : Google Trends क्या है और गूगल ट्रेंड्स कैसे काम करता है ?
आइये मै यहाँ आपको Paytm के द्वारा ऑनलाइन फास्टैग बनवाने के प्रोसेस बताता हूँ। अगर आप Paytm फास्टैग बनवाना चाहते है तो यह ऑनलाइन संभव है।
First Step – आपको करना क्या होगा, सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Paytm App इनस्टॉल करना है, उसके बाद आपको अपने मोबाइल में Paytm एप्प खोलना है। आपको वहा Buy Fastag का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
Second Step – अब जैसे ही आपने Buy Fastag वाले ऑप्शन पर क्लिक किया आपके सामने एक पेज खुलेगा, जो की Paytm फास्टैग का होगा। वहा आपको अपने गाड़ी का नंबर डालना है
Third Step – अब आपको गाड़ी का नंबर डालने के बाद अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के दोनों साइड की फोटोकॉपी अपलोड करना है।
यह एक चीज आपको ध्यान देना है की जो फोटोकॉपी आप अपलोड करेंगे उसका साइज २ mb से ज्यादा नहीं होना चाहिए। और फोटोकॉपी एकदम साफ होनी चाहिए जिसको आसानी से पढ़ा जा सके।
Fourth Step – अब आपको अपना डिलीवरी एड्रेस डालना है, क्योकि इसी एड्रेस परआपका फास्टैग Paytm के द्वारा भेजा जायेगा।
Fifth Step – अब आपको सबसे लास्ट स्टेप पर पेमेंट करना है। Buy Now बटन पर क्लिक करना है, और अपना Payment मोड सेलेक्ट कर के पेमेंट कर देना है। बस इतना सा काम करना है 8 से 10 दिन में आपका फास्टैग आपके दिए गए एड्रेस पर डिलीवर हो जायेगा।
मोबाइल एप्प से फास्टैग खरीदे (Mobile App se Fastag Khareede)
आप अपना फास्टैग मोबाइल एप्प के जरिये भी खरीद सकते है। इसके लिए फास्टैग नाम से मोबाइल एप्प है। आपको अपने मोबाइल में एप्प डाउनलोड करना है और वहा से अपना फास्टैग खरीद सकते है,और यहाँ से आप फास्टैग को रिचार्ज भी कर सकते है।
तो दोस्तों देखा आपने की ऑनलाइन फास्टैग कैसे बनवाये , आइये अब जानते है की फास्टैग को ऑफलाइन कैसे बनवाये ?
आप अपना FASTag अपने निकट के किसी टोल प्लाजा से बनवा सकते है। इसके लिए आपको अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और उससे जुड़े पेपर अपने साथ लेकर जाना है। और आपको अपनी कोई वैलिड ID और एक फोटो भी साथ में लेकर जाना होता है, आपका फास्टैग आसानी से मिल जायेगा।
ये भी पढ़े: Google से Copyright Free Image कैसे डाउनलोड करे
इसके अलावा आप बैंक से भी अपना फास्टैग बनवा सकते है, सरकार ने इसके लिए SBI, HDFC, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक आदि बैंको के साथ साथ अन्य 22 बैंको में इसकी सुविधा दे रखी है, जहा से आप अपना फास्टैग बनवा सकते है। ध्यान रहे बैंक पर भी आपको अपने गाड़ी के दस्तावेज और अन्य जरुरी चीजे लेकर जाना पड़ेगा।
क्या फास्टैग लगवाना सभी के लिए जरुरी है ?
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की क्या फास्टैग लगवाना सभी के लिए जरुरी है ? तो आपको बता दे की इसका जवाब है हां। 1 दिसंबर 2019 से सभी के लिए फास्टैग अनिवार्य हो गया है। अगर आपके गाड़ी पर फास्टैग नहीं है तो आपको टोल प्लाजा पर दुगना पेमेंट करना पड़ सकता है।
सड़क परिवहन मंत्राय एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गाड़ी निर्माताओं की सभी कंपनियों को इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा है की, सभी गाड़ियों में फास्टैग जरूर होना चाहिए।
फास्टैग के फायदे (FASTag Ke Fayade)
अब तक आपने देखा की फास्टैग कैसे और कहा से बनवा सकते है ? आइये अब जानते है की फास्टैग के क्या-2 फायदे है?
1- तेल की बचत
जी हां दोस्तों फास्टैग के आने से अब टोल प्लाजा पर ऑनलाइन पैम्नेट हो रह है जिसकी वजह से अब गाड़ियों की लम्बी लाइने टोल प्लाजा पर नहीं लगती, जिससे की तेल की बचत होती है।
2- पैसे की बचत
अब अगर आपको टोल प्लाजा पर घंटो लाइन नहीं लगाना पड़ता, ऐसे में आपके तेल की बचत होती है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर होता है, इस तरह से फास्टैग की वजह से आपके पैसे की भी बचत होती है।
3- समय की बचत
फास्टैग का एक फायदा यह भी हुआ है की आपको ज्यादा देर Toll प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ता, क्योकि फास्टैग में ऑनलाइन पेमेंट से प्रोसेस जल्दी हो जाता है।
4- प्रदुषण पर नियंत्रण
अब अगर टोल प्लाजा पर ज्यादा देर तक गाड़ियों को टोल के चक्कर में इंतजार नहीं करना पड़ता है, ऐसे में यह प्रदुषण नियन्त्र में सहायक है।
5- कैशबैक
फास्टैग का इस्तेमाल करने से आपको कैशबैक भी मिलता है। जो की सीधे आपके खाते में चला जाता है।
6- भ्रस्ट्राचार में रोक
फास्टैग के आने से भ्रस्टाचार पर नियंत्रण हुआ है , क्योकि ऐसे में जितना भी टोल टैक्स वसूला जाता है, वह सब कुछ ऑनलाइन होता है। ऐसे में कोई भी पैसो का हेर फेर नहीं कर पाता।
फास्टैग के नुकसान (FASTag Ke Nukasan)
यह बात आपको भी पता होगी की हर चीज में सिक्के के दो पहलू होता है मतलब आगर फास्टैग के फायदे है तो उसके कुछ नुकसान भी है। तो आइये जानते है की फास्टैग के नुकसान क्या है ?
1- दोगुना किराया
जी हां दोस्तों अगर आपके पास फास्टैग नहीं है और गलती से आप फास्टैग वाली लाइन में घुस गए है, तो आपसे दुगना किराया वसूला जा सकता है।
2- तकनीकी समस्या
कई बार प्लाजा के सेंसर में तकनीकी समस्या के वजह से वह फास्टैग को स्कैन नहीं कर पाता, ऐसे में आपको इन्तजार करना पड़ता है।
3- गोपनीयता
फास्टैग की वजह से आप की गोपनीयता की समस्या बहुत रहती है, आप कहा कहा जा रहे है Govt आपको ट्रैक कर सकती है।
इस लेख से हमने क्या सीखा
इस लेख में हमने फास्टैग के बारे में डिटेल में सीखा जैसे फास्टैग क्या है ? फास्टैग कैसे और कहा से बनवाये ? फास्टैग के फायदे और अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन फास्टैग बनवाना चाहते है तो कैसे बनवाये आदि ये सभी जानकारी इस लेख से हमने सीखा ।
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
bahut achhi jankari hai
Thank you so much आपके महत्वपूर्ण फीडबैक के लिए। हमारे ब्लॉग पर और भी अच्छे अच्छे लेख है कृपया उनको भी पढ़े और अपने फीडबैक को कमेंट में जरूर बताये। हम आपके कमेंट का इंतजार करेंगे
Like your blog
Thank you so much for your valuable feedback. Keep visiting my blog for updated Internet tips and Tricks .
Pingback: Google Drive क्या है | What is Google Drive in Hindi | Google Drive के फायदे
Mene aap ka blog padha bhaut hi acha lga
Thank you so much aapke feedback ke liye
Pingback: Driving License New Rule 2022 in Hindi | New Rules of Driving License
Pingback: बंद होने वाला है Fastag | अब ऐसे वसूला जायेगा टोल टैक्स
Pingback: Delhi Startup Policy 2022
Pingback: Gmail Storage Free Kaise Kare
नमस्कार सर, आपके इस ब्लॉग पोस्ट में जो भी जानकारी आप देते हैं वह हमें बहुत ज्यादा पसंद है आपने इस बार जो Fastag के बारे में जानकारी दी है वह कैसे काम करती है यह जानकारी हमें अच्छी लगी है इस जानकारी को साझा करने के लिए धन्यवाद
Pingback: डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट कैसे बनाये | Digilocker Kya Hai Hindi
Pingback: Byju Raveendran Biography Hindi