google assistant kya hai

गूगल असिस्टेंट क्या है | और यह Google Assistant कैसे काम करता है

दोस्तों आजकल हर किसी के पास एंड्राइड मोबाइल है, और लोग उसमे कई सारे App का इस्तेमाल करते है। लेकिन आपके मोबाइल में कुछ ऐसे Apps और Tools होते है, जिनके बारे में शायद ही आपको मालूम हो। तो आज मै एक ऐसे ही Tool गूगल असिस्टेंट के बारे में बताने वाल हूँ। अगर आप भी जानना चाहते है की गूगल असिस्टेंट क्या है ? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े। 


तो दोस्तों आइये जान लेते है, की गूगल असिस्टेंट क्या है और इसके साथ में कई और सवालो के जवाब यहाँ पर जानेगे जैसे गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है ?  Google Assistant पर कौन बोलता है ? गूगल असिस्टेंट क्या -2 काम कर सकता है आदि। तो चलिए शुरू करते है। 

गूगल असिस्टेंट क्या है (Google Assistant Kya Hai) ? 

गूगल असिस्टेंट एक AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स) Based वौइस् टूल है जो की गूगल द्वारा बनाया गया है।  इसका इस्तेमाल पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर किया जाता है। और यह text और voice दोनों को सपोर्ट करता है।  इसका मतलब अगर आप गूगल असिस्टेंट को text के through ऑपरेट करे, Voice कमांड दे, दोनों ही सही तरीके से काम करता है।  

गूगल असिस्टेंट को 18 May 2016 को लांच किया गया था, और आज यह लोगो के बीच काफी पॉपुलर है, और पर्सनल असिस्टेंट से ज्यादा हेल्प करता है। इससे पहले Google Now और Hello Google भी शुरू किया गया था, लेकिन किसी कारण से नहीं चल पाया, और इसे बंद कर दिया गया। यह Google Now का ही एक Extension है जिसे Improve करके फिर से Google Assistant के नाम से लांच किया गया।  

गूगल असिस्टेंट से अगर आप अपना नाम पूछे तो वह आपका नाम बता सकता है। इसके अलावा आज के मौसम के बारे में भी Google Assistant से पूछ सकते है, आपको जानकारी मिल जाएगी।  

इसके अलावा अगर आप किसी को कॉल करना चाहते है, उस व्यक्ति का नंबर आपके मोबाइल में Save है, तो आप Google Assistant से कॉल करने को भी बोल सकते है। यह अपने आप उस व्यक्ति को कॉल लगा देगा। 

गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है ? 

अभी आपने जाना की Google Assistant kya hai ? आइये अब जानते है की Google Assistant कैसे काम करता है ? गूगल असिस्टेंट को अपने मोबाइल में इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल के होम बटन को Press करके रखना है और आपका गूगल अस्सिटेंट एक्टिव हो जायेगा।

या आपके OK Google या Hey Google बोलने से भी यह एक्टिव हो जायेगा। अब आपको जो भी जानकारी चाहिए आप बोल कर ले सकते है, क्यों की गूगल असिस्टेंट Voice कमांड पर काम करता है।  

आइये एक उदहारण ले लेते है। मान लीजिये की आपको आज के मौसम की जानकारी चाहिए तो आपको करना क्या है, सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ओके गूगल या हे गूगल बोलना है आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिव हो जायेगा, अब आपको बोलना है  “मौसम की जानकारी ” 

ये भी पढ़े: Google Drive क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे

जैसे ही यह वौइस् कमांड रिसीव करेगा आपको मौसम की जानकारी देगा, जैसे की आज मौसम कैसा रहेगा सर्दी , गर्मी या बरसात, इसके साथ साथ Google Assistant यह भी बता देगा की Minimum या Maximum Temperature कितना डिग्री रहेगा ? 

गूगल असिस्टेंट इतना एडवांस है की आप अपने मोबाइल से किससे क्या बात कर रहे है, यह सब जानकारी को सेव रखता है। यहाँ तक की कोई रिमाइंडर भी अगर आपने सेव कर दिया है तो वह भी यह बता सकता है।  

गूगल असिस्टेंट में आप किसी sentence या word को ट्रांसलेट भी कर सकते है। जिस तरह से टेक्नोलॉजी grow कर रही है, उस हिसाब से बहुत जल्द हमारे दैनिक जीवन में होने वाले सभी कार्य अर्टिफिकैल इंटेलिजेंस से possible होंगे। 

Google Assistant क्या-2 काम कर सकता है ?

तो आपने ऊपर के पैराग्राफ में पढ़ा की गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है ? आइये अब जानते है, की गूगल असिस्टेंट क्या क्या काम कर सकता है ? 

1- टास्क मैनेज करे 

आप गूगल असिस्टेंट की मदद से अपना टास्क मैनेज कर सकते है, जैसे अगर आप अपनी गाड़ी कही लेकर गए है और पार्किंग में खड़ी किये है, तो आप गूगल असिस्टेंट को यह बता सकते है, की आपकी गाड़ी कहा खड़ी है ? यह उसे याद रखेगा। और जब वापस आप अपनी गाड़ी लेने जायेंगे तो आप गूगल से पूछ सकते है की अपने गाड़ी कहा खड़ी की है।     

इसके अलावा अगर आपको कोई इम्पोर्टेन्ट मीटिंग है, तो यह भी आप वौइस् कमाण्ड के द्वारा इसमें सेव कर सकते है, की आपकी मीटिंग किस दिन कितने बजे और कहा पर है ? 

2- अपना दिन प्लान करे 

गूगल असिस्टेंट की मदद से आप अपने दिन की प्लानिंग कर सकते है जैसे आपके फ्लाइट का PNR Number क्या है , रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक का कैसे जाये ? रात के खाने के लिए रेस्टोरेंट की की बुकिंग करे आदि।  इस तरह आप अपने दिन की प्लानिंग कर सकते है।  

3- मनोरंजन करे 

गूगल असिस्टेंट की मदद से आप अपना मनोरंजन भी कर सकते है। आप यहाँ से अपना मनपसंद गाना सुन सकते है।  

4- यादे बनाये 

आप इसकी मदद से पास्ट में सेव मेमोरी को तजा कर सकते है। जैसे की आप कही घूमने गए थे कुछ समय पहले , और उन फोटोज को देखना चाहते है तो आप गूगल असिस्टेंट की मदद से आसानी से देख सकते है।  

5- जवाब पाए 

आप गूगल असिस्टेंट से कोई सवाल पूछ सकते है, और आपको उसका जवाब मिल जायेगा। जैसे 1 डॉलर में कितने रुपये होते है ? कृपया 1 गिलास पानी देना को फ्रेंच में क्या बोलेंगे आदि सवाल आप कर सकते हो ? 

6- अपने घर में डिवाइस को कंट्रोल करे

इसकी मदद से आप अपने घर की डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते है। जैसे की रसोई की लाइट चालू है, यह पता कर सकते है। AC का टेम्प्रेचर काम कर सकते है, FAN,टीवी ON या OF कर सकते है आदि।  

तो आपने देखा की गूगल असिस्टेंट कितना मददगार है, और इसका इस्तेमाल करके हम कितने सारे काम कर सकते है। आइये जानते है कुछ और जानकारी।  

ये भी पढ़े: इंटरनेट ब्राउज़र क्या है और यह कैसे काम करता है

आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट है, यह कैसे पता करे ? 

अगर आप यह जानना चाहते है की आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट है या नहीं ? तो आप अपने मोबाइल का होम बटन को प्रेस करके रखे, अगर आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट होगा तो वह अपने आप एक्टिव हो जायेगा। या आप सिर्फ OK Google या हे गूगल भी बोल सकते है।  

गूगल असिस्टेंट App कैसे डाउनलोड करे ? 

वैसे तो आजकल के एंड्राइड मोबाइल में गूगल असिस्टेंस पहले से ही इंस्टॉल रहता है, लेकिन अगर आपके मोबाइल में नहीं है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।  इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।  

आइये देखते है गूगल असिस्टेंट App डाउनलोड करने के स्टेप बाई स्टेप तरीका।  

  •  सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है।  
  • अब आपको सर्च करना है ” गूगल असिस्टेंस ” ।
  • सबसे पहला ऑप्शन “गूगल असिस्टेंट” का आएगा ।
  • इनस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करे इनस्टॉल हो जायेगा ।

अब गूगल असिस्टेंट App आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो चुका है, आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।  

गूगल असिस्टेंट पर कौन बोलता है ?

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर गूगल असिस्टेंस पर कौन बोलता है ? तो आपको बता दे की गूगल असिस्टेंस पर कोई और नहीं बल्कि AI Based रोबोट होता है जो आपके सवालो का जवाब देता है।  

गूगल असिस्टेंट और सीरी में क्या अंतर है ?

दोस्तों देखा जाये तो गूगल असिस्टेंस और सीरी में कोई अंतर नहीं है, सीरी भी गूगल असिस्टेंस की तरह AI Based voice फीचर है, जो की एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया है। यह भी ठीक उसी तरह वौइस् कमांड पर काम करता है जैसे की गूगल असिस्टेंस काम करता है।  

तो दोस्तों अब आपको गूगल असिस्टेंस और सीरी के बारे में मालूम हो गया। लेकिन मै आपको बता दू की Alexa भी एक Digital Voice Assistant है, जिसको अमेज़न ने बनाया है।  इसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल (Smartphone) या अमेज़ॉन के Eco Product में इस्तेमाल कर सकते है।  इसकी सहायता से आप अपने घरेलू डिवाइस को कंट्रोल कर सकते है। 

इस लेख से हमने क्या सीखा 

इस लेख से हमने गूगल असिस्टेंट के बारे में डिटेल में सीखा और कई सारे सवालों के जवाब हमें मिला। जैसे गूगल असिस्टेंट क्या है ? गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है ? गूगल असिस्टेंट पर कौन बोलता है ? गूगल असिस्टेंट App कैसे डाउनलोड करे आदि। इस तरह से हमने आज के इस लेख में गूगल असिस्टेंट के बारे में पूरी जानकारी आपसे साझा किया।

आशा करते है यह लेख आपको पसन्द आया होगा। आपको यह लेख कैसा लगा ? कमेंट करके जरूर बताये, अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो दोस्तों में जरूर शेयर करे।
धन्यवाद ! !

3 thoughts on “गूगल असिस्टेंट क्या है | और यह Google Assistant कैसे काम करता है”

  1. Pingback: Jio Fiber क्या है | Jio Fiber के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे | What is JioFiber in Hindi

  2. Pingback: Google Play Pass क्या है | What is Google Play Pass in Hindi

  3. Pingback: Gmail Storage Free Kaise Kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top