Google Drive क्या है

Google Drive क्या है | Google Drive का इस्तेमाल कैसे करे

दोस्तों गूगल की बहुत सारी सर्विसेज के बारे में आपको मालूम होगा, आज मै उन्ही में से एक महत्वपूर्ण सर्विस Google Drive के बारे में बताने जा रह हूँ। अगर आप भी जानना चाहते है की Google Drive क्या है ? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।  

Table of Contents hide

Google Drive क्या है (What is Google Drive in Hindi)

Google Drive एक ऑनलाइन डाटा स्टोरेज (Cloud Storage) प्लेटफार्म है जहा पर आप कई तरह की फाइल्स को अपलोड और Save कर सकते है। Google Drive फ्री स्टोरेज सर्विस है, जो की गूगल के द्वारा हमें प्रदान की जाती है।  

दोस्तों आपको बता दे की आजकल सभी के पास Laptop, मोबाइल, या कंप्यूटर है जिसका इस्तेमाल हम रोज़ करते है। ऐसे कई तरह की फाइल्स भी हमारे डिवाइस में होती है, जो हमारे काम से जुडी होती है।

वो कोई डॉक्यूमेंट हो सकता है, कोई इमेज हो सकती है या वीडियो हो सकती है, जिसको की हम अपने डिवाइस में स्टोर करके रखते है। लेकिन कई बार हमें लैपटॉप, Mobile या कंप्यूटर को फॉर्मेट करना पड़ जाता है। और कई बार Files हमें दुबारा नहीं मिल पाती है, जो की हमारे बहुत काम की होती है।  

ऐसे में Google Drive आपके लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है। आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में Google Drive का इस्तेमाल करके सभी तरह की फाइल्स को ऑनलाइन स्टोर कर के रख सकते है। और इस तरह की होने वाली परेशानियों से बच सकते है।  

क्या Google Drive फ्री है ? 

अब आप सोच रहे होंगे की, क्या Google Drive बिलकुल फ्री है ? तो मै आपको बता दू की अगर आप पर्सनल यूज़ के लिए इस्तेमाल कर रहे है, तो यह आपके लिए फ्री है। Google Drive पर आप 15GB तक का डाटा फ्री में स्टोर करके रख सकते है। मेरे हिसाब से अगर कोई Personal तौर पर इस्तेमाल करता है, तो उसके लिए 15 GB Storage पर्याप्त होता है।  

अगर आप Google Drive को Business के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते है तो जाहिर सी बात है आपको ज्यादा स्टोरेज की आवस्यकता होगी। ऐसे में Google Drive को ज्यादा स्टोरेज के बदले में पैसा चार्ज करता है।

यह चार्ज कितना होगा यह आपके आवस्यकता के हिसाब से होगा की आपको कितना स्टोरेज की जरुरत है। आप जितना ज्यादा स्पेस लेंगे आपको उतना ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। अब यहाँ मै आपको Google Drive की Paid Membership का प्लान शेयर कर रहा हूँ, आप अपने हिसाब से देख सकते है।  

google drive kya hai

Google Drive पर अपना अकाउंट कैसे बनाये ? 

दोस्तों आइये अब आपको बताते है की Google Drive पर अपना अकाउंट कैसे बनाये ? अगर आप Google Drive पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास Gmail ID होना चाहिए, उसी ID से आप Google Drive ड्राइव को  एक्सेस कर सकते है।

चूँकि Gmail और Google Drive दोनों ही गूगल के सर्विसेज है, इसलिए आप Gmail से ही Google Drive एक्सेस कर सकते है।  

आइये अब आपको बताते है की Google Drive को कैसे Access किया जा सकता है, उसका इंटरफ़ेस किस तरह का होता है आदि। तो आइये आपको बताते है, की Google Drive को कैसे Login करना है ? 

सबसे पहले गूगल में जाकर टाइप करना है  “Google Drive Login” इसके बाद सबसे टॉप पर जो लिंक आएगा उस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने Login का ऑप्शन आएगा। वहा आपको अपनी Gmail ID डालनी है, और Next पर क्लिक करना है।

Next करते ही आपके सामने पासवर्ड का ऑप्शन आएगा ,अब आपको अपना पासवर्ड डालना है, और Next पर Click करना है। अब आपका Google Drive अकाउंट Login हो चुका है। लॉगिन करने के बाद आपका Google Drive का इंटरफ़ेस कुछ इस तरह का दिखेगा। 

google drive in hindi

Google Drive का इस्तेमाल कैसे करे ? 

आइये अब जानते है की Google Drive का इस्तेमाल कैसे करे ? आपको करना क्या है, की सबसे पहले Google Drive पर लॉगिन करना है, लॉगिन करते ही आपको Google Drive का डैशबोर्ड दिख जायेगा। लेफ्ट साइड में आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जैसे- New, My Drive, Computer, Recent, Trash, आदि।

और सबसे लास्ट में दिखेगा की आपने आपने Google Drive का कितना स्पेस यूज़ कर लिया है, और कितना बाकी है। आइये जानते  है, की इसका इस्तेमाल कैसे करे ?  

 Google Drive में फाइल / फोल्डर कैसे अपलोड करे ?

अगर आप Google Drive पर कोई फाइल अपलोड या सेव करना चाहते है तो आपको डैशबोर्ड पर लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर New पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपको 2 ऑप्शन दिखेगा “File Upload” और ” Folder Upload” .

अगर आपको फोल्डर अपलोड करना है, तो फोल्डर वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, नहीं तो फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और कंप्यूटर या लैपटॉप में से उस फाइल को सेलेक्ट करे जिसे आप upload करना चाहते है। इस तरह से आपकी फाइल Google Drive पर अपलोड हो जाएगी।      

ये भी पढ़े: इंटरनेट ब्राउज़र क्या है और यह कैसे काम करता है

Google Drive से फाइल कैसे डाउनलोड  करे ?

अगर आप कोई फाइल Google Drive से डाउनलोड करना चाहते है, तो यह बहुत ही आसान है। आपको करना क्या है जिस भी फाइल को डाउनलोड करना है, उस फाइल को सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको टॉप पर राइट साइड में बने 3 डॉट पर क्लिक करना है, और डाउनलोड पर क्लिक करना है। डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपकी फाइल डाउनलोड हो जाएगी।  

Google Drive पर डॉक्यूमेंट कैसे Create करे ? 

आइये अब जानते है की Google Drive पर डॉक्यूमेंट कैसे create करे ? आपको करना क्या है सबसे पहले New पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके सामने सभी ऑप्शन दिख जायेंगे, आपको जिस भी तरह के डॉक्यूमेंट क्रिएट करना है, उस पर क्लिक करे। क्लिक करते ही आपका डॉक्यूमेंट क्रिएट हो जायेगा।  

गूगल फॉर्म कैसे Create करे ?    

अगर आप ऑनलाइन फॉर्म क्रिएट करना चाहते है, तो Google Drive के जरिये आसानी से कर सकते है। चाहे आपको Enquiry फॉर्म क्रिएट करना हो या रजिस्ट्रेशन फॉर्म, Google Drive के जरिये आप आसानी से कर सकते है।  

आपको करना क्या है, New पर क्लिक करना है, और सबसे लास्ट ऑप्शन गूगल फॉर्म पर क्लिक करना है।  क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म का टाइटल डालने का ऑप्शन आएगा।

आपको टाइटल डालना है और फॉर्म में जो भी फील्ड ऐड करना है हो उसे ऐड करे और सेंड पर क्लिक करना है। अब आपके सामने ईमेल ID डालने का ऑप्शन आएगा। ईमेल ID डाले और सेंड पर क्लिक कर दे, यह फॉर्म उस व्यक्ति के पास पहुंच जायेगा।  

Google Drive में किसी के साथ डॉक्युमनेट कैसे शेयर करे ?

दोस्तों आइये जानते है की Google Drive में किसी के साथ डॉक्यूमेंट कैसे शेयर करे ? सबसे पहले जिस भी डॉक्यूमेंट को शेयर करना हो उसे सेलेक्ट करे।  उसके बाद टॉप राइट साइड में ‘+’ के आइकॉन पर क्लिक करे , अब आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स आएगा उसमे आपको उस व्यक्ति की ईमेल ID डालनी है,  जिसके साथ आपको डॉक्यूमेंट शेयर करना चाहते है।  

उसके बाद आपको एक्सेस टाइप सेलेक्ट करना है , यानि की आप उस यक्ति को क्या परमिशन दे रहे है जैसे Viewer, Commenter, या Editor.  इसके बाद आपको मैसेज का भी ऑप्शन मिलता है, जो की ऑप्शनल होता है। अब आपको Send बटन पर क्लिक कर देना है, और आपकी फाइल शेयर हो जाएगी।    

Google Drive से फाइल्स को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे ? 

आइये अब जानते है की, Google Drive से किसी फाइल को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे ? आपको बता दे की अगर आप कोई फाइल Google Drive से डिलीट करते है, तो वह Trash में जाकर store हो जाता है, उस फाइल को फिर से Restore कर सकते है। यह ठीक उसी तरह है, जैसे की कंप्यूटर से कोई फाइल डिलीट करने पर वह recycle bin में चला जाता है, जिसे फिर से Restore किया जा सकता है। 

ये भी पढ़े: फास्टैग क्या है और यह कैसे काम करता है

तो अगर आप Google Drive से फाइल को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है, तो आपको उस फाइल को ट्रैश से भी डिलीट करना होगा। ऐसे में अब यह फाइल आपके ड्राइव से हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगी।  

क्या Google Drive सुरक्षित है ?

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की, क्या Google Drive पर फाइल को save करना सुरक्षित है ? तो आपको बता दे की गूगल Google Drive को गूगल के द्वारा बनाया गया है। और गूगल एक टॉप कंपनी है, यहाँ पर डाटा बहुत सेफ रहता है। गूगल की सिक्योरिटी टॉप क्लास की होती है, ऐसे में अगर आप इस बारे में सोच रहे है, तो निश्चिंत रहिये आपका डाटा बिलकुल सुरक्षित है।  

जब तक आपकी ईमेल ID और पासवर्ड किसी को पता न चले कोई भी आपका डाटा एक्सेस नहीं कर सकता है।  तो अगर आप चाहते है की आपका डाटा सेफ रहे तो अपना पासवर्ड किसी के साथ  शेयर न करे।  

Google Drive के फायदे

तो दोस्तों हमने यह तो जान लिया की Google Drive क्या है, Google Drive पर अकाउंट कैसे बनाये , आइये अब जानते है की Google Drive के फायदे ।

Google Drive पर Save  फाइल को आप किसी के साथ भी शेयर कर सकते है।  
Google Drive पर आपको 15GB तक स्टोरेज फ्री मिलता है।  
Google Drive पर स्टोर डाटा को आप कही से भी आसानी से एक्सेस कर सकते है।  
यहाँ पर आप आपने मोबाइल का बैकअप स्टोर करके रख सकते है। 
यहाँ पर आपका डाटा बिलकुल सुरक्षित होता है।  
इसको आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से इस्तेमाल कर सकते है। 
इसको आप लैपटॉप, कंप्यूटर, या मोबाइल सभी तरह की डिवाइस में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।  

Google Drive पर किस तरह की फाइल क्रिएट कर सकते है ?

Google Drive पर आप Document, Sheet, Slide और इसके अलावा PDF फाइल क्रिएट कर सकते है। और तो और यहाँ पर आप डॉक्यूमेंट फाइल को PDF में भी डाउनलोड कर सकते है।  

इस लेख से हमने क्या सीखा ?

इस लेख से हमने Google Drive के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त किया जैसे – Google Drive क्या है ? Google Drive पर अकाउंट कैसे बनाये ? Google Drive का इस्तेमाल कैसे करे ? Google Drive के फायदे आदि।  

तो इस लेख में इतना ही, मिलते है किसी और धमाकेदार ब्लॉग पोस्ट में। आशा करते है Google Drive क्या है, Google Drive का इस्तेमाल कैसे करे आदि जानकारी आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो दोस्तों में भी जरूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को फायदा मिल सके।  

धन्यवाद !

7 thoughts on “Google Drive क्या है | Google Drive का इस्तेमाल कैसे करे”

  1. बहुत सुंदर आर्टिकल साझा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद l

    बिजनेस और उससे जुड़ी नया आर्टिकल्स के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक
    https://businessentrepreneur.co.in

  2. Pingback: Payment Gateway क्या है | What is Payment Gateway in Hindi

  3. Pingback: गूगल असिस्टेंट क्या है | गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है | Google Assistant Hindi

  4. Pingback: Jio Fiber क्या है | Jio Fiber के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे | What is JioFiber in Hindi

  5. Pingback: Google Play Pass क्या है | What is Google Play Pass in Hindi

  6. Pingback: Gmail Storage Free Kaise Kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top