Hosting Kya Hoti Hai आइये जानते है । होस्टिंग (Hosting) इंटरनेट पर वह जगह(Space) होती है, जहा हम अपनी वेबसाइट की सारी की सारी फाइल्स को उपलोड करते है और स्टोर करके रखते है। ताकि इंटरनेट पर कोई भी हमारी वेबसाइट को खोले तो हमारी डिटेल्स उसे मिल पाए।
इसको और आसान भाषा में समझते है, जिस तरह से अगर आपको किसी Market में अपनी कोई दुकान खोलनी हो, तो उसके लिए कोई जगह या कोई कमरा किराये पर लेते है।
ठीक उसी तरह से अगर हम इंटरनेट पर अपनी दुकान लगाना चाहते है, यानि की वेबसाइट बनानां चाहते है तो ऑनलाइन सर्वर हमें किराये पर लेना पड़ता है उसी को हम होस्टिंग(Hosting) बोलते है। होस्टिंग लेने के बाद ही हम अपनी वेबसाइट के फाइल्स को इंटरनेट पर ऑनलाइन स्टोर कर पाते है।
Hosting Kya Hoti Hai (होस्टिंग या सर्वर क्या होता है)
ऑनलाइन इंटरनेट पर होस्टिंग(Hosting) लेने के लिए हमें हर साल उसका किराया(पैसा) भी देना पड़ता है, और यह किराया(पैसा) एक साल का कितना होता है? यह आपके होस्टिंग प्लान के हिसाब से होता है।
अगर बेसिक प्लान है तो कम और एडवांस प्लान है तो ज्यादा पैसे देने पड़ते है।
जैसे अगर बात करे की कोई बेसिक वेबसाइट है, जिसमे नार्मल 5 से 6 पेज है तो उसके लिए बेसिक होस्टिंग प्लान ले सकते है। वही अगर आपकी वेबसाइट बड़ी है जैसे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल, तो उसके लिए एडवांस प्लान वाली होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी।
क्योकि हर टाइप की होस्टिंग की अलग-अलग क्षमता होती है और उसके हिसाब से ही वेबसाइट की स्पीड भी होती है।
होस्टिंग खरीदते समय क्या क्या ध्यान देना जरुरी है
आज के समय में वेबसाइट की स्पीड बहुत मायने रखती है Users के लिए, क्योकि अगर आपकी वेबसाइट पर कोई आता है और आपकी वेबसाइट बहुत स्लो(Slow) है, और खुलने में बहुत समय लग रहा है, तो वह वेबसाइट बंद कर देगा, इंतजार करना किसी को भी पसंद नहीं होता।
क्योकि आज के समय में किसी भी तरह के जानकारी के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे Option उपलब्ध है तो ऐसे में कोई आपकी वेबसाइट का इंतजार क्यों करेगा ?
इसलिए वेबसाइट के लिए हमेशा ऐसी होस्टिंग खरीदनी चाहिए जिसकी स्पीड अच्छी हो, और साथ ही साथ सिक्योर(Secure) भी होना चाहिए जिससे की आपकी वेबसाइट पर कोई हैकर अटैक न कर सके। और अनवांटेड मैलवेयर वेबसाइट में न आये।
7 Best Web Hosting for Blogging in 2022 Hindi
1- Hostinger
Website : www.hostinger.in
2- Blue Host
Website : www.bluehost.in
3 – Globe Host
Website : www.globehost.com
4 – GoDaddy
Website : www.godaddy.com
5 – Host Gator
Website : www.hostgator.in
6 – Miles Web
Website : www.milesweb.in
7 – Dream Host
Website : www.dreamhost.com
होस्टिंग कैसे और कहा से खरीदे ?
अब आपने जान लिया Hosting Kya Hoti Hai? आइये जानते है होस्टिंग कहा से और कैसे खरीदे ?
अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते है तो कई कंपनी है जो होस्टिंग सेल करती है वहा से आप होस्टिंग खरीद सकते है। कुछ कंपनी जैसे Godaddy, Hostinger, Big Rock, Hosting Raja इत्यादि ये Companies है जो होस्टिंग सेल करती है।
इसके अलावा भी बहुत सारी कंपनी है जो होस्टिंग सेल करती है, आप अपने हिसाब से कही से खरीद सकते है। कुछ कंपनी के वेबसाइट का नाम यहाँ दे रहा हूँ जहा से आप प्लान देख कर होस्टिंग खरीद सकते है।
Company Name : GoDaddy
Website : https://in.godaddy.com/
Company Name : Hostinger
Website : https://www.hostinger.in/
Company Name : Big Rock
Website : https://www.bigrock.in/
Company Name : Hosting Raja
Website : https://www.hostingraja.in/
अगर आप होस्टिंग ख़रीदना चाहते है तो आपको करना क्या है, जिस कंपनी से आपको होस्टिंग खरीदनी है, उस कंपनी की वेबसाइट पर जाइये और अपना Free अकाउंट बनाइये ।उसके बाद अपना होस्टिंग प्लान सेलेक्ट करे और फिर पेमेंट करे।
इस तरह आपकी होस्टिंग खरीदने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद आप सर्वर पर सारी फाइल्स अपलोड कर के अपनी वेबसाइट रन कर सकते है।
ये भी पढ़े: Website Kya Hoti Hai | जानिए वेबसाईट की पूरी जानकारी हिंदी में
आशा करते है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा, फिर भी किसी तरह की परेशानी हो तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है, मै आपकी मदद करूँगा। आप मुझे ईमेल भी कर सकते है, Email ID है contactkbs22@gmail.com
अंत में सिर्फ इतना कहूंगा पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट कर के जरूर बताये, और अपने दोस्तों में भी शेयर करे ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच पाये।
अगर आपको पोस्ट पसंद नहीं भी आती है फिर भी कमेंट जरूर करे और बताये की कमी कहा है, मै और बेहतर करने की कोशिश करूँगा,
धन्यवाद !
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Pingback: Website Kya Hoti Hai? जानिए वेबसाईट की पूरी जानकारी हिंदी में - कुछ भी सीखे हिंदी में
Ye jankari se hamme acha help mila hai. thanks sir,
Pingback: Blog क्या है और Blogging कैसे करते है - कुछ भी सीखे हिंदी में
Pingback: Meesho App Kya Hai | Meesho App se paise kaise kamaye
Pingback: Online paise kaise kamaye 10 tips in hindi
Pingback: फ्री ब्लॉग कैसे बनाये 2021 in Hindi - कुछ भी सीखे हिंदी में
Pingback: Google से Copyright Free Image कैसे डाउनलोड करे
Pingback: आपके Business के लिए Website क्यों जरुरी है | अपनी वेबसाइट कहा से बनवाये
Pingback: Blogger Vs WordPress in 2022 | ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन अच्छा है
Hello Santosh ji, Aap ne web hosting ke bare me achha likha hai. Or ye new logo ke liye kafi helpful hai. Kya aap bata sakte hai ki wordpess website ke liye kaun sa web hosting fast or reliable hai?
Basic website ke liye hostinger le sakte hai ya single website ho to globehost sasta aur acha hai.
Thank You so much for your feedback