IAS Roman Saini Success Story in Hindi

IAS Success Story : सिर्फ 22 साल की उम्र में बने आईएएस ! लेकिन महज 1 साल में इस वजह से छोड़ दी नौकरी

IAS Roman Saini Success Story in Hindi | Roman Saini – Unacademy Co Founder | IAS Success Story

आईएएस अफसर, डॉक्टर, इंजीनियर बनना हर युवा का सपना होता है, लेकिन उनमे से कुछ ही लोगो का यह सपना पूरा हो पाता है। सिविल सर्विसेज की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है, ज्यादातर लोग इस तरह की परीक्षा में सफलता पाने के बाद खुद को सेटल कर लेते है और लाइफ में आगे बढ़ते है। 

लेकिन वही कुछ लोग ऐसे है जिनके लिए यह परीक्षा पास करना कोई बड़ी बात नहीं होती है और और वो इस तरह की कई परीक्षाएं पास करने के बाद भी नौकरी नहीं करते और अपने पैशन को फॉलो करते है। ऐसे ही व्यक्ति है जिनके बारे में आपको बताने वाला हूँ। जी हां दोस्तों वो कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर से आईएएस बने और फिर बिजनेसमैन बने Unacademy के Co-Founder रोमन सैनी है। 

रोमन सैनी पहले MBBS की परीक्षा पास करके डॉक्टर बने और फिर आईएएस बने लेकिन इसके बाद भी इनको आईएएस की नौकरी नहीं जमी और इसे छोड़ बिज़नेस की दुनिया में आ गये और बिलियन डालर की कंपनी बना ली।

आजके इस आर्टिकल में आपको IAS Roman Saini Success Story के बारे बताने वाले है। उम्मीद है आपको इनके सक्सेस स्टोरी से जरूर मोटिवेशन मिलेगा जो आपके जिंदगी में बदलाव लाएगा। 

IAS Roman Saini Success Story in Hindi 

Unacademy का नाम तो अपने सुना ही होगा , रोमन सैनी इस बड़े Ed-Tech जाइंट्स के co-founder है। आइये जानते है कैसे रोमन सैनी आईएएस से बिजनेसमैन बने और बिलियन डॉलर की कंपनी खड़ी कर दी।  

एक रोचक बात आपको और बता दे की रोमन सैनी आईएएस बनने से पहले एक डॉक्टर थे। लेकिन MBBS की परीक्षा पास करने के बाद सिर्फ 6 महीने में ही इन्होने डाक्टरी का पेशा छोड़ दिया और और सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए।

ये भी पढ़े :  जानिए कौन है वो DM जिन्होंने ऑन द स्पॉट प्रिंसिपल को कर दिया था ससपेंड। IAS Mayur Dixit Success Story in Hindi

16 साल की उम्र में पास की MBBS की परीक्षा 

मात्र 16 साल की उम्र में रोमन सैनी AIIMS की परीक्षा पास करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने थे। इसके बाद 18 साल की उम्र में इन्होने एक प्रतिष्ठित मेडिकल पब्लिकेशन में रिसर्च पेपर लिखा था। डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सैनी एम्स के National Drug Dependence Treatment Center (NDDTC ) में काम किया था। 

ज्यादातर लोग इस तरह के बड़े पद पर पहुंचने के बाद नौकरी छोड़ने के बारे में सोचेंगे भी नहीं , लेकिन इन्होने 6 महीने के बाद इस प्रोफेशन को छोड़ दिया था और सिविल सर्विसेज की तरफ रूख कर लिया था।

ये भी पढ़े : Gautam Adani Success Story in Hindi : शून्य से शिखर तक पहुंचे गौतम अडानी का कैसे हिल गया साम्राज्य ?

22 साल की उम्र में बने आईएएस 

डॉक्टरी छोड़ने के बाद रोमन सैनी सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गए और मात्र 22 साल की उम्र में आईएएस UPSE क्लियर करके सबसे कम उम्र में आईएएस बनने वाले लोगो की लिस्ट में शामिल हो गए। आईएएस बनने के बाद उनको मध्य प्रदेश में पोस्टिंग मिली थी। 

एक सवाल के जवाब में बताते हुए उन्होंने कहा की MBBS के दौरान हरियाणा के एक गांव में ड्यूटी के दौरान मैंने देखा की कैसे लोगो को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाती है। तभी से मैंने आईएएस बनकर देश सेवा करने का फैसला किया  

2015 में की Unacademy की शुरुआत 

आईएएस की तैयारी के दौरान अक्सर ये अपने दोस्त गौरव मुंजल से Unacademy को लेकर चर्चा करते रहते थे। चूँकि गौरव मुंजल ने इनको unacademy में आने का प्रस्ताव पहले ही दिया था , इसलिए धीरे धीरे इनकी रूचि इसमें बढ़ने लगी। 

और जब इनको लगा की उनकी रूचि Unacademy में ज्यादा लगने लगी तो 2016 में उन्होंने आईएएस की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और गौरव मुंजल के साथ उनके वेंचर में शामिल हो गए। 

इनके अलावा हिमेश सिंह और सचिन गुप्ता भी इनके साथ unacademy के फाउंडर है। शुरुआत में सिर्फ unacademy का यूट्यूब चैनल था लेकिन बाद में एक कंपनी बनी। आज बिलयन डॉलर की कंपनी बन चुकी है और भारत की सबसे बड़ी Ed Tech कंपनी में से एक है।

3 thoughts on “IAS Success Story : सिर्फ 22 साल की उम्र में बने आईएएस ! लेकिन महज 1 साल में इस वजह से छोड़ दी नौकरी”

  1. Pingback: बिग बॉस विनर एमसी स्टेन का जीवन परिचय | झुगी झोपड़ी से बिग बॉस तक का सफर

  2. Pingback: IAS Success Story in Hindi

  3. Pingback: Manish Sisodia Biography in Hindi | मनीष सिसोदिया का जीवन परिचय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top