Station kuli become IAS Officer

कुली का काम करने वाला सख्स ! स्टेशन के फ्री वाई – फाई से पढाई करके बन गया आईएएस

IAS Success Story in Hindi | IAS Shrinath Success Story in Hindi | Viral Story

आज के इस कम्पटीशन के दौर में जहा कई लोग उचित संसाधन न होने का बहाना करते है , और इसी को अपने असफलता का कारन बताते है।  वही कुछ लोग ऐसे भी है जिनके लिए सफलता आर्थिक स्थिति को आड़े नहीं आने देती है। और ऐसे लोग कठिन परिस्थितियों में भी मेहनत करके सफलता का परचम लहराते है। 

आज के इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही एक सख्स के बारे में बताने वाला हूँ , जिन्होंने आर्थिक तंगी की वजह से रेलवे स्टेशन पर कुली का काम किया और स्टेशन के फ्री वाई फाई से पढ़ाई करके आईएएस अफसर बन गए और समाज में एक मिसाल पेश किया। 

IAS Success Story in Hindi

UPSC की परीक्षा देश में होने वाली सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है। आईएएस बनने का सपना लिए लाखो युवा हर साल सिविल सर्विसेज की परीक्षा में बैठते है लेकिन उनमे से कुछ ही सफल हो पाते है। मेहनत तो सभी करते है लेकिन सफलता उन्ही को मिलती है जो सही दिशा में मेहनत करते है। 

सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करने के लिए ज्यादातर बच्चे कोचिंग ज्वाइन कर लेते है , जिसकी फीस बहुत महंगी होती है। ऐसे में बहुत सारे ऐसे बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होती है वो कोचिंग नहीं ज्वाइन कर पाते है। कुछ ऐसी ही स्थिति आईएएस श्रीनाथ की भी थी। 

ये भी पढ़े : जानिए कौन है वो DM जिन्होंने ऑन द स्पॉट प्रिंसिपल को कर दिया था ससपेंड। IAS Mayur Dixit Success Story in Hindi

पहले इनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी ऐसे में परिवार का भरण पोषण करने के लिए इनको रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करना पड़ा। 

श्रीनाथ केरल के एक बेहद ही गरीब परिवार से थे जिसकी वजह से इनकी ढंग से नहीं हो पायी , जैसे तैसे दशवी की पढ़ाई करने के बाद एर्नाकुलम स्टेशन पर कुली का काम करने लगे। 

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया की जब रेलवे स्टेशन पर सामान उठाने से फुर्सत मिलती तब वो स्टेशन पर लगे फ्री वाई फाई का इस्तेमाल करके लेक्चर क्लास की वीडियो डाउनलोड करके रख लेते थे और बाद में उससे अपनी तैयारी करते थे। 

तीसरे प्रयास में हासिल की सफलता

अगर आर्थिक स्थिति ठीक न हो तो UPSC जैसी परीक्षा पास करना कितना मुश्किल होता है यह तो हम सभी जानते है। श्रीनाथ को भी पहली बार में ही सफलता नहीं मिली , बल्कि इससे पहले भी वो दो बार इस परीक्षा में बैठ चुके थे पर सफलता नहीं मिली थी। 

लेकिन उनको खुद पर विश्वास था और उन्होंने हार नहीं मानी , इसका नतीजा ये रहा की तीसरे प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करके परिवार का सपना पूरा किया और अपने जैसे लाखो युवाओ के लिए प्रेरणाश्रोत बने। 

ये भी पढ़े : IAS Success Story : सिर्फ 22 साल की उम्र में बने आईएएस ! लेकिन महज 1 साल में इस वजह से छोड़ दी नौकरी

आईएएस श्रीनाथ की यह स्टोरी UPSC की परीक्षा की तैयारी कर रहे हर उस छात्र के लिए प्रेरणा बनेगी जो की मध्यमवर्गीय परिवार से है और उनके पास महंगी कोचिंग ज्वाइन करने के लिए पैसे नहीं है। 

किसी ने ठीक ही कहा है

अरे तुम झाक कर देखो तो सही अपने अंदर , 

अपनी किस्मत बदलने का दम रखते हो तुम

ये भी पढ़े : आईएएस टीना डाबी पहुंची राजस्थान डेजर्ट फेस्टिवल ! सादगी भरे अंदाज ने जीता सबका दिल

ये भी पढ़े : बिग बॉस विनर एमसी स्टेन का जीवन परिचय | कैसे तय किया झुगी झोपड़ी से बिग बॉस तक का सफर ? जानिए सबकुछ

2 thoughts on “कुली का काम करने वाला सख्स ! स्टेशन के फ्री वाई – फाई से पढाई करके बन गया आईएएस”

  1. Pingback: Sonu Sharma Biography in Hindi | नेटवर्क मार्केटिंग ने बदल दी जिंदगी

  2. Pingback: Anurag Dwivedi Net Worth | फैंटसी क्रिकेट गेम से ये लड़का कमाता है लाखो रुपये हर महीने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top