इंटरनेट ब्राउज़र क्या है | What is Internet Browser in Hindi

इंटरनेट ब्राउज़र क्या है

दोस्तों यह बात तो हम सभी जानते है की इंटरनेट हमारे लिए कितना हेल्पफुल है। आज कोई भी जानकारी आप आसानी से इंटरनेट के माध्यम से पा सकते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा की आखिर यह जो जानकारी हम आसानी से इंटरनेट पर पढ़ पाते है, यह कैसे हो पा रहा है ?

आपको बता दे यह सब इंटरनेट ब्राउज़र के द्वारा संभव हो पाता है। आज मै इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की Internet Browser kya Hai (इंटरनेट ब्राउज़र क्या है) ब्राउज़र कैसे काम करता है ? इसके अलावा ब्राउज़र से जुडी सभी जानकारी डिटेल में बताने वाला हूँ। तो बने रहिये इस पोस्ट के अंत तक इसके बाद आपको किसी ब्लॉग पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।   

अब आपको मै बताता हूँ  की आखिर मुझे Internet Browser kya Hai (इंटरनेट ब्राउज़र क्या है) इसके बारे में लिखने का आईडिया कहा से आया ? एक दिन की बात है, मै ऐसे इंटरनेट सर्फिंग कर रहा था तो मुझे गूगल में कुछ ऐसे सवाल दिखे जो काफी लोगो ने पूछा था,और उसका जवाब जानना चाहते थे। 

तो अब दोस्तों आपके मन में भी यह आ रहा होगा की आखिर कौन से सवाल होंगे जो लोगो में गूगल में सर्च किया था ? आइये बिना देर कीये मैं आपको बता दू की गूगल में लोगो ने क्या क्या सवाल किया था ? सवाल कुछ इस तरह थे।   

जैसे:

  • इंटरनेट ब्राउज़र क्या है ? इसे क्यों उपयोग किया जाता है ? 
  • वेब ब्राउज़र कौन -कौन से है ?
  • वेब ब्राउज़र क्या है ? इसके फंक्शन की व्याख्या कीजिये। 
  • ब्राउज़र से आप क्या समझते है ? 
  • टाइप ऑफ़ वेब ब्राउज़र इन हिंदी 
  • विश्व का पहला ग्राफिकल इंटरनेट ब्राउज़र कौन सा है ?
  • ब्राउज़र कैसे काम करता है ?

तो दोस्तों ये थे कुछ सवाल जो लोगो ने पूछे थे, तो मुझे लगा की क्यों ना इस पर एक डिटेल पोस्ट बनायीं जाये। तो दोस्तों है ना कमाल की जानकारी ? अगर आप भी उतने ही उत्सुक है, यह जानने के लिए की इंटरनेट ब्राउज़र क्या है और ब्राउज़र से जुड़े ढेरो सवाल के जवाब तो जुड़े रहिये हमारे साथ, हम आज बहुत ही कमाल की जानकारी देने वाले है। 

Internet Browser Kya Hai (इंटरनेट ब्राउज़र क्या है)

इंटरनेट ब्राउज़र एक तरह का सॉफ्टवेयर है, या आप कह सकते है की एक वेब एप्लीकेशन है, जो इंटरनेट से वह सभी जानकारी Human Being की भाषा में उन तक पहुंचाता है, जिससे की हम आसानी से कोई भी जानकारी पढ़ सकते है या समझ पाते है। 

आपको बता दे की इंटरनेट पर जितनी भी इनफार्मेशन है, उसको स्टोर और मेन्टेन करने के लिए HTML( हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज) का  इस्तेमाल किया जाता है जो की उस भाषा को सिर्फ कंप्यूटर ही समझ सकता है ऐसे में ब्राउज़र एक ट्रांसलेटर की तरह काम करता है जिससे की हम आसानी से समझ पाते है। 

इंटरनेट ब्राउज़र क्या है ? कोई एक उदाहरण दीजिये

वैसे यह आर्टिकल आप यहां पढ़ रहे तो भी किसी ना किसी ब्राउज़र में ही पढ़ रहे है। अब अगर उदाहरण की बात करू तो गूगल क्रोम एक इंटरनेट ब्राउज़र है जिसका इस्तेमाल तो आप आपने मोबाइल में भी कर रहे होंगे। गूगल क्रोम ब्राउज़र कितना पॉपुलर है यह किसी से छुपा  नहीं है। 

ये भी पढ़े: सर्च इंजन क्या है ? और सर्च इंजन कैसे काम करता है ?

तो दोस्तों इंटरनेट ब्राउज़र क्या होता है यह आपको अब समझ में आ गया होगा। आइये जानते है ब्राउज़र से जुड़ी कुछ और जानकारी जैसे ब्राउज़र कैसे काम करता है ?

Internet Browser कैसे काम करता है ?

तो दोस्तों हमने यह जान लिया की वेब ब्राउज़र क्या है? आइये अब जानते है की ब्राउज़र कैसे काम करता है ? तो आपको बता दे की जब भी कोई यूजर इंटरनेट या कोई वेबसाइट खोलता है, तो उसको वेबसाइट का डोमेन नाम (जिसको वेब एड्रेस भी बोलते है) को ब्राउज़र के एड्रेस बार में डालना होता है। 

अब जैसे ही कोई यूजर वेब एड्रेस डालता है, उसके बाद DNS के मदद से ब्राउज़र उस डोमेन का IP Address पता करता है, और सर्वर से एक कनेक्शन बना लेता है। इसके बाद ब्राउज़र सर्वर को रिक्वेस्ट भेजता है। सर्वर उसे पढता है, और उसको  process करके वापस से ब्राउज़र को Response भेज देता है।

ये भी पढ़े: आपके Business के लिए क्यों जरुरी है वेबसाइट ? जाने हिंदी में

अब ब्राउज़र उस रिजल्ट को यूजर के सामने दिखा देता है। इस तरह से एक यूजर कोई भी जानकारी ब्राउज़र की मदद से आसानी से पढ़ पाता है। तो दोस्तों ये रही ब्राउज़र के काम करने की प्रक्रिया। उम्मीद करता हूँ की ब्राउज़र कैसे काम करता है यह आपको अच्छे से समझ आ गया होगा।  

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की, Google Chrome तो एक ब्राउज़र है जिसको बारे में हमें पता चल गया लेकिन और कौन-कौन  से पॉपुलर ब्राउज़र है जिसे लोग इस्तेमाल करते है, तो अब आपके सवाल हों मै उसका जवाब ना दू ऐसा हो ही नहीं सकता। तो आइये जानते है  बिना किसी देरी के कुछ पॉपुलर ब्राउज़र कौन-कौन से है ? 

अब हम जानेगे की वह कौन-कौन से ब्राउज़र है जो लोग इस्तेमाल करते है। 

Google Chrome Internet Browser

आपको बता दे की गूगल क्रोम सबसे पॉपुलर ब्राउज़र है। इंडिया में जहा तक मैंने देखा है लोगो के मोबाइल में या लैपटॉप में दूसरे ब्राउज़र हो ना हो लेकिन गूगल क्रोम जरूर होता है। और लोग  इसे ही प्राथिमिकता देते है, गूगल क्रोम ब्राउज़र को गूगल कंपनी ने बनाया है।

इसको गूगल ने 2 सितम्बर 2008 को लांच किया था। सबसे पहले इसे विंडोज के लिए बनाया गया था, बाद में इसे Linux, macOS,  IOS और एंड्राइड पर भी काम करने के लिए अपडेट कर दिया गया। 

ये भी पढ़े : Quora क्या है ? Quora का इस्तेमाल कैसे करे ?

Mozilla Firefox Internet Browser

मोज़िला फायरफॉक्स भी इंडिया में पॉपुलर है, और क्रोम के बाद अगर किसी ब्राउज़र को प्राथिमिकता मिलती है, तो यह फायरफॉक्स ही है मोज़िला फायरफॉक्स  ब्राउज़र को Mozilla फाउंडेशन (जो की मोज़िला कारपोरेशन की subsidiary है) ने 23 सितम्बर 2002 में लांच किया था। 

Internet Explorer

इंटरनेट एक्सप्लोरर विंडो यूजर के लिए डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र होता है। इसका मतलब जब आपके कंप्यूटर में विंडोज install होती है तो उसके साथ में यह ब्राउज़र भी हमारे कंप्यूटर में इनस्टॉल होता है। यह सबसे पुराने ब्राउज़र में से एक है। इसको माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने सं 1995 में लांच किया था, इसे सबसे सिक्योर ब्राउज़र माना जाता है।   

माइक्रोसॉफ्ट में अब  इसका एडवांस Version ब्राउज़र भी लांच कर दिया है, जिसका नाम है माइक्रोसॉफ्ट एज  माइक्रोसॉफ्ट एज  को सबसे पहले 29 अप्रैल 2015 को लांच  किया गया था। 

Opera Internet Browser

ओपेरा ब्राउज़र भी एक पुराना ब्राउज़र है जिसको 10 अप्रैल  1995 को ओपेरा कंपनी ने लांच किया था। ओपेरा का यूजर इंटरफ़ेस बाकि ब्राउज़र से  काफी अलग है। और यही इसको बाकि ब्राउज़र से अलग करता है।ओपेरा ब्राउज़र मोबाइल यूजर के लिए भी उपलध है, लेकिन मोबाइल के लिए ओपेरा मिनी ज्यादा पॉपुलर है, जो की Specially मोबाइल यूजर के लिए बनाया गया है। 

Safari Internet Browser

सफारी ब्राउज़र को भी काफी लोग इस्तेमाल करते है। खासकर जो लोग एप्पल के कंप्यूटर और लैपटॉप इस्तेमाल करते है। सफारी ब्राउज़र को एप्पल कंपनी ने बनाया  है। इसे पहली  बार 7 January 2003 को लांच किया गया था। इसे एप्पल यूजर इसलिए ज्यादातर इस्तेमाल करते है, क्योकि एप्पल के लैपटॉप और कंप्यूटर में यह डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र होता है। 

विश्व का पहला ग्राफिकल Internet Browser कौन सा था ?

दोस्तों आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की विश्व का पहला ग्राफिकल ब्राउज़र कौन सा था ? तो आपको बता दे की पहला ग्राफिकल इंटरनेट ब्राउज़र MOSAIC था, जिसको सन १९९३ में बनाया गया था। यहाँ आपको ग्राफिकल ब्राउज़र का मतलब बता दे की ऐसा ब्राउज़र जो टेक्स्ट और इमेज दोनों को सपोर्ट करता था।  

इस लेख से हमने क्या सीखा 

इस लेख से हमने इंटरनेट ब्राउज़र के बारे में विस्तार से सीखा, जैसे Internet Browser kya Hai (इंटरनेट ब्राउज़र क्या है) ब्राउज़र कैसे काम करता है ? कुछ पॉपुलर इंटरनेट ब्राउज़र आदि के बारे में डिटेल में सीखा।  

तो इस लेख में इतना ही, मिलते है किसी और धमाकेदार ब्लॉग पोस्ट में। आशा करते है Internet Browser kya Haiब्राउज़र कैसे काम करता है? आदि जानकारी आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो दोस्तों में भी जरूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को फायदा मिल सके।  

धन्यवाद !

6 thoughts on “इंटरनेट ब्राउज़र क्या है | What is Internet Browser in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सैमसंग कंपनी का नया कारनामा, बना दिया अनोखा शूज़ ! अब जूतों से कंट्रोल हो सकेगा आपका फ़ोन Deleted URL को Google इंडेक्स से कैसे हटाए ? करना होगा सिर्फ ये काम VIVO और Motorola के अलावा ये कंपनी लांच कर रही इस महीने दमदार स्मार्टफोन ! धाकड़ कैमरा क्वालिटी और फीचर देख कर नहीं रोक पाएंगे खुद को लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान