दोस्तों Jio से तो आप सभी अच्छे से परिचित होंगे। Jio नेटवर्क आजकल भारत के कोने -कोने में है। तो आज मै आपको Jio के एक नई सर्विस Jio Fiber क्या है ? इसके बारे में बताने वाला हूँ।
Jio Fiber क्या है ? इसके बारे में जानने से पहले यह जान लेना जरुरी है की, Jio क्या है। तो आइये सबसे पहले आपको Jio के बारे में थोड़ा बता देते है।
आपको बता दे की Jio नेटवर्क को Reliance कंपनी ने सन 2015 में शुरू किया था। आज Jio भारत का सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क बन चुका है। और आपको हर घर में Jio का मोबाइल या Jio नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले लोग मिल जायेंगे।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की आखिर इतनी जल्दी Jio ने Market में अपनी पकड़ कैसे बनायीं ? तो मै आपको बता दू की Reliance कंपनी ने लोगो की जरूरत को पहचाना और उसके हिसाब से प्लान लेकर आये।
आपको बताते चले की शुरू में Jio ने अपना फ्री वाला प्लान स्टार्ट किया जिसमे कंपनी फ्री में सिमकार्ड दे रही थी।
शुरू में Jio ने अपने प्लान को सभी के लिए फ्री कर दिया था। और हम सभी को पता है की, फ्री में कोई चीज मिलती है तो लोग उस पर टूट पड़ते है। और हुआ भी यही, सबके हाथ में Jio का नेटवर्क पहुंच गया।
फिर बाद में कंपनी ने थोड़ा थोड़ा करके चार्ज लेना शुरू किया और आज अपने हिसाब से प्लान दे रही है और लोग इस्तेमाल भी कर रहे है। इस तरह से Jio नेटवर्क आज इंडिया में नंबर -1 पर है।
Jio Fiber क्या है (Jio Fibar Kya hai)
तो दोस्तों आपने जान लिया की Jio क्या है ? आइये अब आपको बताते है की Jio Fiber क्या है ? Jio Fiber एक इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस है जो की Jio कंपनी के द्व्रारा शुरू की गया है। इसके माध्यम से कंपनी लोगो को हाई स्पीड इंटरनेट उपलध कराती है।
Jio Fiber कैसे काम करता है ?
Jio Fiber एक फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस है, जिसके लगवाकर आप अपने घर या ऑफिस में मोबाइल और कंप्यूटर में हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।
आपको बता दे की कई बार हमें इंटरनेट पर कुछ बड़ी फाइल्स को अपलोड करना पड़ता है। ऐसे में आपको हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता होती है। अगर आपको बड़ी फाइल्स इंटरनेट पर अपलोड और डाउनलोड करना हो तो Jio Fiber आपके लिए बेस्ट है।
ये भी पढ़े: गूगल असिस्टेंट क्या है, और यह कैसे काम करता है
Jio Fiber के फीचर्स
तो दोस्तों आपने Jio Fiber के बारे में जान लिए की, Jio Fiber क्या है ? आइये अब जानते है की Jio के फीचर्स क्या-क्या है ?
1- Home Networking
Jio Fiber का पहला फीचर है होम नेटवर्किंग इसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो ,ऑडियो ,वीडियो
और डॉक्यूमेंट अपने घर पर किसी भी डिवाइस पर शेयर कर सकते है। इसके लिए आपको Jio Home Gateway या Jio सेट टॉप बॉक्स का Use करना होगा और आप इस सर्विस का आनंद ले सकते है।
2- High Speed Internet
Jio Fiber का इस्तेमाल करके आप हाई स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है। आपको बता दे की यह भारत में पहली बार है, जब आप Up to 1GBPS तक को स्पीड पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।
3- Security & Surveillance
इसका अगला फीचर सिक्योरिटी एंड सर्विलांस है, आपको बता दे की चाहे आप कही पे भी हो आपकी फॅमिली सुरक्षित रूप से अपने घर पर एन्जॉय कर सकती है, क्योकि इसमें CCTV कैमरा से आप Cloudके माध्यम से लाइव सब कुछ देख सकते है। आपके घर पर कौन आ रहा है और कौन जा रहा सब कुछ आप लाइव आपने स्मार्टफोन पर देख सकते है।
4- TV Video Calling
Jio Fiber में आप TV के माध्यम से अपने परिवार और रिस्तेदारो से वीडियो कालिंग एंड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते है। इतना ही नहीं इसमें आपको बेहतर वीडियो Quality के साथ साथ क्लियर ऑडियो की सुविधा भी मिलती है। और आपको ऐसा लगेगा की सामने वाला वीडियो कॉल पर न होकर आपके पास ही बैठ कर बात कर रहा हो।
5 – Jio Join HD Voice
इसमें आपको अच्छी ऑडियो क्वालिटी मिलती है इसके अलवा आप अपने लैंडलाइन की कॉल को भी JioJoin App का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन पर सुन सकते है। और आप इसका इस्तेमाल करके इंटरनेशनल कॉल को भी लोकल रेट पर कर सकते है।
तो दोस्तों ये रहे Jio Fiber के कुछ फीचर जिसका लाभ आप भी उठा सकते है। आइये अब जानते है की Jio Fiber के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे।
ये भी पढ़े: Payment Gateway क्या है, और यह कैसे काम करता है
Jio Fiber के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
तो अब तक आपने जान लिया की Jio Fiber क्या है ? और Jio Fiber के फीचर के बारे में। अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की, Jio Fiber के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? तो आइये जानते है सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट के बारे में।
First Step (1)
सबसे पहले Jio की वेबसाइट jio.com पर जाये, और Jio Fiber के ऑप्शन पर क्लिक करे, जो की सबसे ऊपर दिया गया है।
Second Step (2)
इसके बाद आपको गेट Jio Fiber पर क्लिक करना है।
Third Step (3)
अब आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना है, और Sumit पर क्लिक करना है।
Fourth Steps (4)
क्लिक करते ही आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है, और अगले स्टेप में आपको अपना कम्पलीट एड्रेस पिनकोड के साथ डालना है, और Continue पर क्लिक कर देना है।
Fifth Step (5)
अब आपका जिओ Fiber के लिए रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो चुका है। Jio Fiber की टीम आपसे संपर्क करेगी। अगर आपके एरिया में Jio Fiber Available है, तो आपका High Speed Broadband Internet Connection शुरू हो जायेगा।
अब हमने Jio Fiber रजिस्ट्रेशन के बारे में जान लिया है, आइये जानते है Jio Fiber प्लान के बारे में।
ये भी पढ़े: Google Drive क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करे
Jio Fiber के प्लान
तो दोस्तों आइये देखते है, की Jio Fiber के प्लान कौन कौन से है। यहाँ एक जरुरी बात बता दू की ये प्लान 26 Feb 2022 के अनुसार है, समय के साथ कंपनी प्लान में बदलाव कर सकती है। लेटेस्ट प्लान के लिए आप जिओ की वेबसाइट jio.com पर देख सकते है।
Prepaid Plan
Jio Fiber के प्लान्स दो तरह के है, पहला Jio Fiber Prepaid Plans , आप अपने हिसाब से कोई भी प्लान सेलेक्ट कर सकते है।
Postpaid Plan
दूसरा है, Postpaid Plans . इनमे से आप अपने हिसाब से प्लान सेलेक्ट कर सकते है ।
Jio Fiber कस्टमर केयर
दोस्तों अगर आप Jio Fiber का इस्तेमाल करते है, तो उसके लिए आपको प्लान, ऑफर आदि जानकारी के लिए कस्टमर केयर की मदद की जरुरत पड़ सकती है। तो यहाँ आपको इससे जुड़े सर्विस के लिए कुछ नंबर शेयर कर रहा हूँ। यहाँ से आप किसी भी तरह की सहायता ले सकते है।
Jio Fiber experts are available for your assistance 24X7 (Monday – Sunday) | – |
Helpline | 1800-896-9999 |
Note: Existing Jio Fiber Customer to call from their Registered Mobile Number or from JioFiber Fixed Line Number
इस लेख से हमने क्या सीखा
इस लेख के माध्यम से हमने जिओ फाइबर से जुड़े सभी पॉइंट्स को विस्तार से सीखा – जैसे Jio Fiber क्या है ? Jio Fiber कैसे काम करता है ? Jio Fiber के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे आदि।
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Pingback: Microsoft ne Band Kiya Internet Explorer | IE Browser stop
Pingback: 5G Kya Hai? जानिए 5G के फायदे, नुकसान, स्पीड और प्लान