Kalyan Singh Maurya Success Story

Success Story : पिता है DM के ड्राइवर ! UPSC में 40th रैंक लेकर बेटा बना SDM

सक्सेस होना तो हर कोई चाहता है , लेकिन सफलता सबको नहीं मिलती है। क्या आप जानते है की ऐसा क्यों होता है की कुछ लोग ही सफल हो पाते है ? इसके पीछे क्या कारण है। या दूसरे शब्दो में कहे तो सफल होने वाले लोग ऐसा क्या करते है जो इन्हे बाकी लोगो से अलग करती है। 

आज के इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने वाला हूँ , जो की एक साधारण परिवार से है लेकिन अपने कड़ी मेहनत के दम पर PCS में 40th रैंक लेकर SDM बने।  हम बात कर रहे है कल्याण सिंह मौर्या की जो की वर्त्तमान में सोलापुर में NTPC के सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। इनके पिता जवाहर लाल मौर्या बहराइच के जिलाधिकारी की गाड़ी चलाते है। 

कल्याण सिंह मौर्या की शिक्षा 

इनका जन्म बहराइच जिले के तारपुरवा तखवा गांव में एक मौर्या परिवार में हुआ था। इनकी प्रारंभिक शिक्षा बहराइच से ही हुयी है। बारहवीं करने के बाद इन्होने आगे की पढ़ाई BHU बनारस से की इसके बाद IIT कॉलेज में MSc करने चले गए। वही से NTPC में नौकरी लग गयी ।  नौकरी के साथ ही इन्होने PCS की  तयारी शुरू कर दी थी। 

और जब PCS का रिजल्ट आया तो इनके खुशी का ठिकाना ना रहा। रिजल्ट की खबर जब इनके परिवार और गांव में हुयी तो सभी ख़ुशी से उछल पड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कल्याण सिंह मौर्या ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता , गुरुजनो व बड़े भाई संजय सिंह मौर्या को दी। इनके बड़े भाई संजय सिंह मौर्या नोएडा में कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।  

बेटे ने मारी बाज़ी 

जवाहर लाल मौर्या पिछले 35 सालो से जिलाधिकारी बहराइच की गाडी चला रहे है।  इस दौरान इन्होने अपने बेटो की पढ़ाई का भी खास ख्याल रखा और यही से इन्होने अपने बेटो को भी वैसा बनाने की प्रेरणा दी। इनके बेटे ने भी उन्हें निराश नहीं किया और कठिन परिश्रम और लगन के दम पर PCS की परीक्षा पास कर SDM बने और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।  

माँ का रहा अहम् योगदान 

मीडिया से इंटरव्यू के दौरान जवाहर मौर्या अपने बेटे की सफलता के बारे में बताते हुए काफी भावुक हो गए। इन्होने कहा की बेटे कल्याण 

सिंह मौर्या की सफलता में इनकी माँ का बहुत बड़ा योगदान रहा है। शुरू से ही उनसे बहुत प्रेरणा मिली है इनको लेकिन दुर्भाग्य बस आज वो हमारे बीच नहीं है। अगर आज वो होती तो शायद सबसे जयादा खुशी उनको ही होती।  

माँ के लिए किसी ने क्या खूब लिखा है 

जब मेरे सर पर हाथ रख दे 

तो मुझमे हिम्मत बढ़ जाता है 

माँ बाप के पैरो में ही मुझे 

जन्नत मिल जाता है  

कल्याण सिंह मौर्या के पिता जवाहर लाल मौर्या ने इंटरव्यू के दौरान लोगो से अपील की कि सभी लोग अपने बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे ताकि उनके बच्चे अच्छे पदों पर भर्ती होकर अपने माता पिता के सपनो को साकार करे और उनका नाम रोशन करे। 

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको SDM कल्याण सिंह मौर्या कि सफलता कि कहानी बताई।  उम्मीद करता हूँ आपको इससे प्रेरणा मिली होगी 

जिससे आप अपने जीवन में जरूर कुछ अच्छा करेंगे।  

धन्यवाद ! 

ये भी पढ़े : Suhani Shah Biography in Hindi | पहली क्लास के बाद नहीं गयी स्कूल ! जानिए जादूगर सुहानी शाह के बारे में सब कुछ

ये भी पढ़े : Byju Raveendran Biography Hindi | जानिए एक टीचर से अरबपति बनाने तक का सफर कैसे तय किया ?

ये भी पढ़े : IAS Tina Dabi Biography in Hindi | जानिए कैसे पहली बार में ही टॉप किया आईएएस की परीक्षा

3 thoughts on “Success Story : पिता है DM के ड्राइवर ! UPSC में 40th रैंक लेकर बेटा बना SDM”

  1. Pingback: IAS Tanushri Meena Success Story in Hindi | 5वे प्रयास में बनी IAS

  2. Pingback: शार्क टैंक इंडिया क्या है

  3. Pingback: Shark Tank India Ganesh Balakrishanan

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top