Hello दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार ब्लॉग पोस्ट पर, जो आपको इंटरनेट की दुनिया की एक बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बताने वाली है।
जी हा दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है, तो आइये आगे बढ़ते है। आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे की SEO क्या है ? और SEO कैसे काम करता है साथ ही हम इसके डिटेल्स में भी जायेंगे और जानेंगे की SEO कितने प्रकार का होता है ? और अन्य सभी पॉइंट्स को हम डिटेल्स में बताने वाले है।
अगर आप भी इस Pro टिप्स के बारे में जानने के लिए उत्साहित है और अपने ब्लॉग्गिंग के journey को आगे बढ़ाते हुए यह जानने के इच्छुक है की SEO क्या है? और यह कैसे काम करता है ? तो आप बने रहिये अंत तक इस पोस्ट के साथ हम हर पॉइंट्स को एक एक करके डिटेल्स में explain करेंगे।
SEO क्या है?
SEO एक ऐसी टेक्निक है जिससे किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन रैंकिंग में टॉप पर लाया जा सकता है SEO का फुल फॉर्म होता है Search Engine Optimization. SEO Technique se aap kisi bhi website ko गूगल सर्च में टॉप रैंकिंग में ला सकते है, वो भी बिना किसी paid प्रमोशन के।
अब आपको बता दे की जो वेबसाइट आप देखते है, या तो आपको उस वेबसाइट का डोमेन नाम पता होता है जिससे आप उस वेबसाइट को ब्राउज़र में खोल सकते है। लेकिन ये कोई जरूरी तो नहीं की आपको हर वेबसाइट का नाम पता हो।
अब ऐसे में आपके पास एक ही ऑप्शन होता है की आप किसी भी सर्च इंजन में जा कर उस टॉपिक के बारे में जो जानकारी सर्च कर सकते है। मैं आपको बता दू की सर्च इंजन में हर तरह की वेबसाइट का डाटा स्टोर रहता है, जब भी कोई यूजर किसी टॉपिक के बारे में सर्च करता है तो सर्च इंजन उसके हिसाब से रिजल्ट देता है।
ये भी पढ़े: Blog Kya Hota Hai | और Blogging कैसे करते है
अब आप सोच रहे होंगे की सर्च रिजल्ट में वेबसाइट कैसे दिखती है मैं आपको बता दू की अगर आप सर्च इंजन में कोई भी टॉपिक के बारे में सर्च करते है तो सर्च इंजन में उसके हिसाब से वेबसाइट की लिस्ट आ जाती है. आपको जो भी वेबसाइट Open करना हो आप उस लिंक पर क्लिक कर के वेबसाइट खोल सकते है।
एक और बात बता दे की सामान्यतः अगर आप गूगल सर्च इंजन में कुछ सर्च करते है तो रिजल्ट में पहले पेज पर 10 रिकॉर्ड दिखाई देते है। इसका मतलब है की एक पेज पर 10 वेबसाइट दिखती है। अगर आप और भी वेबसाइट देखना चाहते है तो आप अगले पेज पर क्लिक कर के अगली 10 वेबसाइट को देख सकते है।
Search Engine क्या है
अब हमने सर्च इंजन की बात की है तो थोड़ा सर्च इंजन के बारे में भी जानकारी लेते है की आखिर Search Engine क्या है ? और कैसे काम काम करता है। तो मैं आपको बता दू की सर्च इंजन एक ऐसी वेबसाइट होती है, जहा आप इंटरनेट पर किसी भी जानकारी के बारे में सर्च कर सकते है। आपको हर जानकरी मिल जाएगी।
अब मैं आपको बता दू उदहारण के लिए गूगल एक सर्च इंजन है जो इंडिया में लगभग सभी लोग use करते है। अगर आप इंटरनेट use करते है तो गूगल के बारे में तो मालूम ही होगा, क्योकि गूगल सर्च इंजन इंडिया में बहुत पॉपुलर है।
ये भी पढ़े: Website Kya Hoti Hai | जानिए वेबसाईट की पूरी जानकारी हिंदी में
अगर हम सर्च इंजन की बात करे तो गूगल के अलावा भी कई सारे Search Engine है जो लोग use करते है, जैसे Yahoo, Bing,Ask आदि। तो दोस्तों आपने अभी तक इस पोस्ट में SEO के बारे में जितना पढ़ा है उससे आपको थोड़ा बहुत आईडिया तो लग ही गया होगा की SEO क्या है ? आइये अब इसके बारे में कुछ और जानकारी पढ़ते है।
Types of SEO in Hindi
अब SEO क्या होता है यह तो हमने जान लिया। आइये जानते है SEO कितने प्रकार का होता है।
SEO दो प्रकार का होता है ।
1- ON पेज SEO
2- ऑफ पेज SEO
अब आइये हम इसके बारे में एक-एक करके डिटेल्स जानते है की ON पेज SEO क्या है ? और OFF पेज SEO क्या है। सबसे पहले हम ON पेज SEO के बारे में सीखेंगे।
ON Page SEO क्या है?
ON पेज SEO की प्रक्रिया में वेबसाइट के पेज पर काम किया जाता है। इसके तहत वेबसाइट के पेज कंटेंट को और उस पेज के इमेज को इस तरह से बनाया और व्यस्थित किया जाता है, जिससे की यूजर को पढ़ने में आसानी हो, यानि की यूजर फ्रेंडली हो।
साथ ही साथ सर्च इंजन के हिसाब से सही तरह से Optimize हो। आपको बता दे की हर सर्च इंजन का कुछ Rule होता है जिसके base पर ही वेबसाइट को सर्च में किस पेज पर रखना है वह decide करता है। उदाहरण के तौर पर मै आपको बता दू की अगर आपके Website का कोई पेज जिस पर कुछ कंटेंट है तो उस पेज पर कंटेंट का Ratio कितना होना चाहिए यह सर्च इंजन के रूल में होता है। अगर हम थोड़े से टेक्निकल भाषा में बताये तो हर सर्च इंजन का अपना Algorithm होता है, जिसको हर उस वेबसाइट को फॉलो करना पड़ता है जो सर्च रिजल्ट में आना चाहते है।
ये भी पढ़े: फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2024 | How to Create Free Blog in Hindi
या यूं कहे की अगर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के सर्च पेज पर रैंक करना है, तो SEO का सबसे बेसिक और इम्पोर्टेन्ट पार्ट On पेज SEO करना रहता है। इसके अंतर्गत हमें अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन Algorithm के हिसाब से बनाना होता है।
आइये थोड़ा आगे चलते है और इसी कड़ी में आपको बताते है अगर आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट के पेज पर कंटेंट लिखा है तो उस कंटेंट के अंदर कीवर्ड जरूर add करना होता है, ऐसे कंटेंट को SEO फ्रैंडली कंटेंट बोला जाता है।
इसके साथ साथ कंटेंट के अंदर कम से कम 1% से 3% कीवर्ड Density होनी चाहिए। इस तरह के कंटेंट को SEO फ्रैंडली कंटेंट कहते है। क्योकि यह सर्च इंजन के Algorithm के हिसाब से लिखा होता है। आगे हम ON Page SEO क्या है, इसको और अच्छे से समझने के लिए कुछ और पॉइंट के बारे में जानेंगे।
OFF Page SEO क्या है?
ON पेज SEO पढ़ने के बाद आइये पढ़ते है OFF Page SEO क्या होता है?
OFF Page SEO में हमें अपनी वेबसाइट या ब्लॉग प्रमोशन किसी दूसरी वेबसाइट पर करना रहता है इसके तहत हम अपने ब्लॉग या Website का बैकलिंक किसी दूसरी वेबसाइट पर जा कर बनाते है, क्यों की अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर रैंक करना चाहते है तो उसमे बैकलिंक का बहुत पहत्वपुर्ण योगदान होता है।
अब यहाँ पर आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की Backlink क्या होता है? तो कोई बात नहीं, आइये समझते है। अगर ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक हम किसी अन्य वेबसाइट पर जाकर बनाते है, तो उस link को बैकलिंक कहते है।
अब आपको बता दे की Backlink बनाने के लिए कुछ तरीके है जैसे Blog Commenting, Social Bookmarking, Directory Submission, आर्टिकल सबमिशन, गेस्ट पोस्टिंग आदि जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग का बैकलिंक बना सकते है। इसके अलावा आप अपने ब्लॉग पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते है, यह प्रकिया भी ऑफ पेज SEO के अंतर्गत आती है।
Types of SEO Technique in Hindi
अब आशा करते है आपको ON Page SEO क्या है? और OFF Page SEO क्या है यह समझ आ गया होगा , आइये अब जानते है की SEO के तकनीक के बारे में। तो आपको बता दे की SEO Technique दो टाइप की होती है।
वाइट हैट (White HAT) SEO
इसके तहत अपनी website या ब्लॉग को सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर रैंक करने के लिए उसके Algorithm के सभी Rule को फॉलो करते है, इसे हम वाइट हैट SEO कहते है। अगर आप हमसे पूछेंगे की Black Hat SEO और White Hat SEO में कौन बेस्ट है तो आपको वाइट हैट SEO Suggest करुंगा।
ब्लैक हैट (Black HAT) SEO
इसमें हम अपने ब्लॉग या Website को सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर रैंक करने के लिए वो सभी शॉर्टकट इस्तेमाल करते है जो की सर्च इंजन के Rule की खिलाफ होता है। इस तकनीक को ब्लैक हैट SEO कहते है। इसका इस्तेमाल करने से वेबसाइट बहुत जल्दी रैंक करती है। लेकिन आपको बता दे की जितना शार्ट टाइम पीरियड में यह रैंक करती है उतनी ही तेजी से यह सर्च रिजल्ट से गायब भी हो जाती है।
दरअसल जैसे ही सर्च इंजन रिव्यु करता है वह ऐसे वेबसाइट को रैंकिंग से हटाकर बहुत नीचे फेक देता है। वैसे मेरे हिसाब से तो यह टेक्निक आपको इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए, क्योकि लॉन्ग टर्म में यह successful नहीं है।
SEO और SEM (Search Engine Marketing) में क्या अंतर है?
अब आपने SEO के बारे में जान लिया, आइये जानते है की SEM क्या है और SEO & SEM में क्या अंतर है। SEO में सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर रैंक करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है। सिर्फ आपको सर्च इंजन के Algorithm के हिसाब से अपने कंटेंट को बना कर रखना रहता है। जबकि SEM (Search Engine Marketing) में आपको सर्च रिजल्ट में टॉप पर रैंक करने के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है।
हालाँकि यहाँ पर रिस्पांस बहुत जल्दी आता है। मतलब अगर आपने पैसे आज लगा दिया तो कुछ ही समय बाद आपका वेबसाइट या ब्लॉग आपके सर्च रिजल्ट में टॉप पर दिख रहा होगा लेकिन जैसे ही आपका पैसा खतम हो जाता है तो आपकी वेबसाइट सर्च रिजल्ट से गायब हो जाती है,और सर्च रिजल्ट में कही नहीं दिखती है।
इस लेख से हमने क्या सीखा
इस लेख में हमने सीखा की SEO क्या है? और यह कैसे काम करता है ? सर्च इंजन क्या है ? यह कैसे काम करता है? SEO और SEM में क्या अंतर है। इसके साथ साथ अगर आपका ब्लॉग है, तो उसके लिए SEO कितना जरुरी है।
तो दोस्तों आशा करते है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की SEO क्या है? और कैसे काम करता है? आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के जरूर बताये। इसके अलावा अगर कोई पॉइंट्स आपको समझ नहीं आ रहा है, तब भी आप जरूर कमेंट करे मै आपके हर confusion को solve करूंगा। अगर यह पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे।
धन्यवाद!
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Pingback: Keyword क्या है | Keyword Research kaise kare | What is Keyword in Hindi
Pingback: गांव से पैसे कैसे कमाए ? - कुछ भी सीखे हिंदी में
Pingback: Quora क्या है | Quora का इस्तेमाल कैसे करे | What is Quora in Hindi
Pingback: Google से पैसे कैसे कमाए | Google से पैसे कमाने के तरीके हिंदी में | गूगल क्या है
Pingback: सर्च इंजन क्या है | सर्च इंजन कैसे काम करता है | What is Search Engine in Hindi
Pingback: 2022 Me Kis Topic Par Blog Banaye | Blog Niche Idea in Hindi
Pingback: Google Search Console Indexing Issue Hindi
Pingback: Blogger Vs WordPress in 2022 | ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन अच्छा है
Pingback: 7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2022
Pingback: अपना खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें | 2023 में फ्री ब्लॉग कैसे बनाये