कौन है कामनवेल्थ गेम में गोल्ड जीतने वाली विनेश फोगाट ? पढ़े उनकी जीवनी

विनेश फोगाट अंतर्राष्ट्रीय पहलवान है, इन्होने अभी कामनवेल्थ 2022 में गोल्ड मेडल जीता है 

इनका जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के भिवानी जिले के बलाली गांव में हुआ था 

2013 में हुयी करियर की शुरुआत, और अगले ही साल कामनवेल्थ गेम में जीत लिया था गोल्ड

अभी तक के करियर  में 4 गोल्ड सहित कुल 14 मेडल जीत चुकी है विनेश फोगाट

बचपन में कुस्ती के शुरुआती दाव पेंच इनके चाचा महावीर फोगाट ने सिखाये 

7 साल डेट करने के बाद 13 दिसम्बर 2018 को पहलवान सोमवीर राठी से रचाई शादी

महावीर फोगाट को उतकृष्ट प्रशिक्षण कार्य के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है

साल 2016 में बेहतरीन खेल के लिए विनेश फोगाट को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है

विनेश फोगाट के बारे में और जानने के लिए नीचे बटन पर क्लिक कर के देखे