WhatsApp New Update 2022 in Hindi | WhatsApp में आया गजब का फीचर

WhatsApp New Update 2022 in Hindi

दोस्तों व्हाट्सप्प का इस्तेमाल तो आप सभी करते होंगे। आज उसी व्हट्सएप्प से जुडी एक बहुत ही कमाल की जानकारी (WhatsApp New Update 2022 in Hindi) आपके साथ share करने वाला हूँ।  तो आप सोच रहे होंगे की वो कौन सी जानकारी है जो इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

तो आपको बता दे की व्हाट्सप्प का नया अपडेट आ गया है, जो की आपके बड़े काम आने वाला है। तो इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा यहाँ मै WhatsApp New Update 2022 in Hindi डिटेल में शेयर करने वाला हूँ।  

क्या है WhatsApp New Update 2022 in Hindi 

आपको बता दे की इंस्टेंट Messaging App व्हाट्सप्प समय समय पर अपडेट लेकर आता रहता है।  और users को हमेशा कुछ न कुछ नया फीचर्स मिलता रहता है। ऐसी ही अपडेट व्हाट्सप्प एकबार फिर लेकर आया है जिसमे आपकी प्राइवेसी रखने के लिए और कई सुविधाएं मिल रही है।  

नए व्हाट्सप्प अपडेट(WhatsApp New Update 2022 in Hindi) में अब आप कुछ सिलेक्टेड लोगो से अपनी प्रोफाइल फोटो, About और लास्ट सीन छुपा सकते है । आपको बता दे की इससे पहले users के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं थी। जिसकी वजह से कई बार है दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।  

रोजमर्रा की जिंदगी में आपसे कई लोग जुड़े रहते है, जैसे आपके दोस्त, आपके रिस्तेदार, ऑफिस में काम करने वाले सहकर्मी या अगर आप बिज़नेस कर रहे है  तो आपके क्लाइंट हो सकते है।  ऐसे में हम सभी लोगो से अपना डिटेल शेयर नहीं कर सकते है।  

WhatsApp new feature 2022 in hindi

कई बार हम कोई स्टेटस लगते है या प्रोफाइल फोटो लगाते है, जो दोस्तों के लिए तो सही है।  लेकिन हम उसे अपने रिस्तेदारो को नहीं दिखा सकते है।  ऐसे में हमें परेशानी होती थी।  लेकिन अब व्हाट्सप्प के इस नए फीचर से हमें इसकी सुविधा मिलेगी। और हम जिससे चाहे अपनी प्रोफाइल फोटो और स्टेटस छुपा सकते है।

अब छुपा सकेंगे प्रोफाइल फोटो 

व्हाट्सप्प के नए फीचर(WhatsApp New Update 2022 in Hindi ) में अब आप अपनी प्रोफाइल फोटो किसी से भी छुपा सकते है। या अगर आप एक से ज्यादा लोगो से छुपाना चाहते है तो भी आप ऐसा कर सकते है।  व्हाट्सअप के इस नए प्राइवेसी फीचर से बहुत लोगो को सुविधा मिलेगी।  

अब Selected लोगो से छुपा सकेंगे लास्ट सीन 

अभी आये हुए व्हाट्सप्प के नए फीचर में अब आप अपनी लास्ट सीन अपने चुने हुए कांटेक्ट से छुपा सकते है।  आपको बता दे की अब तक लास्ट सीन अगर आप छुपाना चाहते थे तो सभी लोगो से आपका लास्ट सीन छुप जाता था।  लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और नए फीचर में आप उन लोगो से लास्ट सीन छुपा सकते है जिससे की आप चाहते है।  

About सेक्शन भी छुपा सकेंगे 

इस व्हाट्सप्प अपडेट के तहत आप अपने About को भी सिलेक्टेड लोगो से छुपा सकेंगे। इससे पहले यह फीचर नहीं था। आपका About सेक्शन भी महत्वपूर्ण होता है, और कोई भी नहीं चाहेगा की उसके बारे में सभी को मालूम हो। 

WhatsApp से भेजे गए मैसेज को जल्द कर सकेंगे एडिट

WhatsApp users के लिए एक और खुसखबरी है। और वो यह है की बहुत जल्द WhatsApp एक नया फीचर लेकर आने वाला है जिसमे आप अपने भेजे गए मैसेज को भी एडिट कर सकेंगे।  

WABetaInfo की एक एक नयी रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर बहुत जल्द व्हाट्सप्प के बीटा वर्शन में आ सकता है। मौजूदा समय में आप मैसेज को डिलीट कर सकते है, या नए मैसेज को भेज सकते है। लेकिन नए फीचर में मैसेज को एडिट करने की भी सुविधा मिलेगी।

अब ये देखने वाली बात होगी की क्या एडिट करने के लिए कुछ टाइम फिक्स किया जायेगा या कभी भी कर सकते है। इसके बारे में तभी पता चल पायेगा जब ये फीचर आएगा।

व्हाट्सप्प में आया एक और नया फीचर। अब Android से iPhone में ट्रांसफर कर पाएंगे चैट हिस्ट्री

दोस्तों जैसा की हम सब को पता है की व्हाट्सप्प आये दिन नए -2 फीचर लेकर आता रहता है, और यूजर को इसका इंतजार भी रहता है। व्हाट्सप्प एक नया अपडेट लेकर आया है जिसमे user अपने Android Phone से iPhone में या iPhone से एंड्राइड में अपनी चैट हिस्ट्री ट्रांसफर कर पाएंगे।

मेटा के इंस्टेंट messaging App अपडेट की जानकारी व्हाट्सप्प ने ट्विटर पोस्ट के माध्यम से दी। व्हाट्सप्प के इस नए अपडेट से उन users को काफी राहत मिलेगी जो अपने एंड्राइड अकाउंट की चैट हिस्ट्री iPhone में ट्रांसफर करने की सोच रहे थे।

इससे पहले users के पास इस तरह की कोई सुविधा नहीं थी। व्हाट्सप्प के इस नए अपडेट से user अपने account की जानकारी , ग्रुप चैट , individual Chat , प्रोफाइल फोटो Chat हिस्ट्री, Media और सेटिंग Android Phone से iPhone डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकेंगे।

लेकिन इसमें display name , और कॉल हिस्ट्री को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा।

निष्कर्ष (Conclusion) 

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको व्हाट्सप्प के इस बेहतरीन फीचर की जानकारी आप लोगो कैसी लगी आप हमें कमेंट कर के जरूर बताइयेगा।  और अगर आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगे तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी जरूर शेयर करे। व्हाट्सप्प पर शेयर करने के के लिए व्हाट्सप्प बटन पर क्लिक कर के डायरेक्ट शेयर कर सकते है।  और अगर आप चाहते है की ऐसे ही WhatsApp New Update 2022 in Hindi आपको हमेशा मिलती रहे तो आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे।  

धन्यवाद !

इन्हे भी पढ़े: Microsoft ne Band Kiya Internet Explorer | क्यों बंद हुआ इंटरनेट एक्स्प्लोरर

इन्हे भी पढ़े: बंद होने वाला है Fastag। अब ऐसे वसूला जायेगा टोल टैक्स

इन्हे भी पढ़े: Google Play Pass क्या है | What is Google Play Pass in Hindi

इन्हे भी पढ़े: Payment Gateway क्या है | और यह Payment Gateway कैसे काम करता है

5 thoughts on “WhatsApp New Update 2022 in Hindi | WhatsApp में आया गजब का फीचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सैमसंग कंपनी का नया कारनामा, बना दिया अनोखा शूज़ ! अब जूतों से कंट्रोल हो सकेगा आपका फ़ोन Deleted URL को Google इंडेक्स से कैसे हटाए ? करना होगा सिर्फ ये काम VIVO और Motorola के अलावा ये कंपनी लांच कर रही इस महीने दमदार स्मार्टफोन ! धाकड़ कैमरा क्वालिटी और फीचर देख कर नहीं रोक पाएंगे खुद को लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान