IAS Tanushri Meena Success Story in Hindi

चार बार फेल होने के बावजूद नहीं हारी हिम्मत ! पाचवे प्रयास में शानदार रैंक लाकर बनी आईएएस

IAS Tanushri Meena Success Story in Hindi | IAS Success Story | IAS Tanushri Meena Age, Wiki, Bio

दोस्तों UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) की परीक्षा में हर साल आईएएस का सपना लेकर लाखो युवा बैठते है लेकिन उनमे से बहुत कम लोगो को सफलता मिलती है। कुछ लोगो को पहले ही प्रयास में सफलता मिल जाती है, तो वही बहुत सारे ऐसे लोग भी होते है जिन्हे कई प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिलती है। 

ऐसे में कई लोग UPSC छोड़कर कोई और लाइन पकड़ लेते है। क्योकि समाज और रिस्तेदारो के ताने उन्हें परेशान कर देते है। लेकिन कुछ युवा ऐसे भी है जिन्होंने असफलता का डटकर सामना किया और अपने आईएएस बनाने के सपने को साकार किया। आज के इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही एक आईएएस अफसर के बारे में बताने वाले है, जिनका नाम है तनुश्री मीणा। 

IAS Tanushri Meena Success Story in Hindi

इन्होने 4 बार प्रीलिम्स में फेल होने के बावजूद हिमत नहीं हारी और पांचवे प्रयास में 120th रैंक लाकर आईएएस बनी। तो इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा इनकी स्टोरी से आपको आपको मोटिवेशन जरूर मिलेगा जिससे आप भी अपनी जिंदगी में कुछ बेहतर करेंगे।          

हम बात कर रहे है राजस्थान के जयपुर की तनुश्री मीणा की। इन्होने कठिन परिश्रम दृढ निश्यय और खुद पर भरोसा किया , और पाचवे प्रयास में संग लोक सेवा आयोग की परीक्षा पर कर आईएएस बनी।  

तनुश्री ने UPSC की तयारी के लिए पहले से ही प्लान बना लिया था।  12वी की परीक्षा साइंस साइड से पूरी करने के बाद इन्होने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज में एडमिशन लिया। 

यहाँ से हिस्ट्री में BA आनर्स करने के बाद इन्होने JNU से history में ही MA भी किया। इतने समय तक हिस्ट्री पढ़ने के बाद इनका इसमें इंटरेस्ट हो गया था इसलिए इन्होने UPSC में भी हिस्ट्री को ही ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर चुना। 

ये भी पढ़े : Success Story : पिता है DM के ड्राइवर ! UPSC में 40th रैंक लेकर बेटा बना SDM

पाँचवे प्रयास में ऐसे पास किया UPSC 

चार बार प्रीलिम्स में फेल होने के बाद पाँचवे प्रयास में 120वी रैंक कैसे मिली ? इस सवाल के जवाब में तनुश्री ने बताया की UPSC की परीक्षा पास करने में प्रीलिम्स उनके राह में बड़ा रोड़ा था। उन्होंने कहा की मुझे पूरा कॉन्फिडेंस था की अगर मेरा प्रीलिम्स क्लियर हो गया तो मेंस और इंटरव्यू क्लियर हो जायेगा। 

उन्होंने आगे बताया की मेरा Math कमजोर था इसलिए मैंने सीसैट पर ध्यान दिया जिससे मुझे प्रीलिम्स और आगे बढ़ने में मदद मिली। इसलिए प्रीलिम्स के बाद मैंने मेंस और इंटरव्यू में अच्छा किया और 120वी रैंक के साथ अपने आईएएस बनने के सपने को पूरा किया। 

लगातार असफलता के बावजूद माँ ने किया प्रोत्साहित 

तनुश्री को लगातार कई बार प्रीलिम्स असफलता मिलने से कभी कभी उनकी हिम्मत टूटती थी , पर उनकी माँ ने ऐसे में उनको प्रोत्साहित किया और समझाया की अपने पढ़ाई पर फोकस करो तुम्हारा रिजल्ट सबकी बोलती बंद करेगा।  

उनके रिस्तेदार अक्सर बोलते थे की बहन की तरह इसे भी मेडिकल कोर्स करा देते तो अबतक कमाने लग जाती।  लेकिन माँ ने किसी की नहीं सुनी और तनुश्री को प्रोत्साहित किया जिसकी वजह से वो आईएएस अफसर बनी।  

ऐसे किया UPSC की तैयारी 

तनुश्री ने बताया की उन्होंने UPSC की तयारी के दौरान डेली और वीकली टारगेट सेट किये और उनको पूरा करने के लिए अपना जी जान लगा देती थी। करंट अफेयर के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की वही लक्ष्मीकांत की राजव्यस्था और भूगोल के लिए NCERT पढ़ी। 

ये भी पढ़े :  Suhani Shah Biography in Hindi | पहली क्लास के बाद नहीं गयी स्कूल ! जानिए जादूगर सुहानी शाह के बारे में सब कुछ

उन्होंने बताया की सिमित नोट रखती थी और उसे अपडेट करती रहती थी। तैयारी के दौरान अक्सर वो टॉपर्स के इंटरव्यू देखती थी और समझने की कोशिस करती थी की आखिर वो क्या अलग करते है। इस दौरान उन्होंने टीना डाबी, शुभम कुमार,आर्तिका शुक्ला जैसे आईएएस टॉपर्स की वीडियो देखा और उनसे सीखा  

बिना तनाव लिए की तैयारी 

आईएएस तनुश्री ने बताया की उनकी सफलता में परिवार का बहुत बड़ा हाथ है, और तैयारी के दौरान उन्होंने बहुत सपोर्ट किया। मास्टर्स की पढ़ाई के दौरान UPSC की तैयारी सही से नहीं हो पाती थी इसलिए वो MA की डिग्री पूरी करने के बाद वापस अपने घर जयपुर लौट गयी। और घर रहकर ही 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करती थी।  

प्रीलिम्स के बाद मेंस की तैयारी के लिए उन्होंने रोज 13 से 14 घंटे पढ़ाई की। मेंस के बाद इंटरव्यू के लिए पढ़ाई से ज्यादा खुद पर ध्यान दिया क्योकि इंटरव्यू में पर्सनालिटी ज्यादा मायने रखती है। 

तनुश्री का युवाओ को सन्देश 

UPSC की सफलता के लिए तनुश्री ने कहा की आपको अपने सपने पूरे करने के लिए खुद ही लड़ना पड़ेगा। अगर आपको अपने जीवन में कुछ करना है तो इसके बारे में अपने माता पिता से खुलकर बात करे , वो आपको जरूर सपोर्ट करेंगे। बाकि लोग कुछ न कुछ तो कहते ही रहेंगे।  

इसलिए लोगो की बातो को इग्नोर करो और अपनी पढ़ाई पर फोकस करो, आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पायेगा।

ये भी पढ़े : Byju Raveendran Biography Hindi | जानिए एक टीचर से अरबपति बनाने तक का सफर कैसे तय किया ?

ये भी पढ़े : Khan Sir Biography in Hindi | कौन हैं पटना वाले खान सर ? जिनकी वीडियो पर आते है करोड़ो व्यूज

4 thoughts on “चार बार फेल होने के बावजूद नहीं हारी हिम्मत ! पाचवे प्रयास में शानदार रैंक लाकर बनी आईएएस”

  1. Pingback: शार्क टैंक इंडिया क्या है | शार्क टैंक इंडिया सीजन-2 Judges

  2. Pingback: कौन है B Tech पानी पूरी वाली | बुलेट पर गोलगप्पे बेचती है ये लड़की

  3. Pingback: Sonu Sharma Biography in Hindi | नेटवर्क मार्केटिंग ने बदल दी जिंदगी

  4. Pingback: Tanushree IPS Biography | शादी के बाद घर को संभालते हूए कैसे बनी आईपीएस तनु श्री की कहानी Latest 2024 - Mishras Lover

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top