Domain Kya Hota Hai आइये जानते है, डोमेन एक वेबसाइट का यूनिक(Unique) नाम होता है, जिससे वेबसाइट की पहचान होती है। या दूसरे शब्दो में कहे तो डोमेन के द्वारा ही हम किसी वेबसाइट पर पहुंच सकते है।
उदाहरण के तौर पर देखे तो जैसे फेसबुक एक वेबसाइट हैं। अगर आपको फेसबुक की वेबसाइट खोलनी है तो आपको उसका डोमेन Name पता होना चाहिए।
जैसे फेसबुक का डोमेन Name है www.facebook.com तो आप अगर फेसबुक की वेबसाइट खोलना चाहेंगे तो आपको ब्राउज़र में जाकर Address bar में लिखना होगा www.facebook.com तो फेसबुक की वेबसाइट आपके सामने खुल जाएगी ।
इसी तरह आपको Google की वेबसाइट खोलनी हो तो आपको Browser में जाकर www.google.com लिखना होगा तो आपके सामने Google की Website खुल जाएगी।
Domain Kya Hota Hai
अब यहाँ पर मैं एक चीज और बता दू कि मैं Domain name के पहले www क्यों लगा रहा हूँ? तो इसका जवाब यह है कि यह Domain name के पहले www लगाना जरूरी होता है। क्योकि इसी के माधयम से Domain को Access किया जाता है, जो कि किसी वेबसाइट को Open करने के लिए यह जरूरी किया गया है। www का Full form होता है, World Wide Web.
यहाँ आपको मैं बता दूँ कि पहले के समय में जब भी आप कोई Website को खोलता था, उस समय वेबसाइट का Domain name लिखने से पहले www लिखना जरूरी होता था। लेकिन अब यह कोई जरूरी नहीं होता ।
अगर आप किसी वेबसाइट को ओपन कर रहे है तो सिर्फ डोमेन का नाम लिख देने से भी Website खुल जाती है। उदहारण के तौर पर देखे तो अगर हमें फेसबुक की वेबसाइट खोलनी है तो हम सिर्फ facebook.com लिखेगे तब भी वेबसाइट खुल जाएगी ।
ऐसा इसलिए है क्योकि टेक्नोलॉजी हर दिन अपडेट हो रही है, इसी लिए अब ब्राउज़र भी अपडेट हो गए है, वह अपने आप www को ऐड कर लेते है।
ये भी पढ़े: Google Search Console Kya Hai ? इसमें ब्लॉग वेबसाइट कैसे Submit करे ?
तो अब आपको www के बारे में भी पता चल गया और डोमेन के बारे में भी पता चल गया। अब हम डोमेन के बारे में कुछ और Points बताते है जो की आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
क्योकि आज हम जितने एडवांस होते जाते है कई छोटे छोटे Points को इग्नोर कर देते है । लेकिन मै समझता हूँ की अगर किसी चीज के बारे में आपको अच्छे से जानकारी हो तो वह अच्छा होता है। और जब आप यहाँ तक आ ही गए है तो यहाँ आपको डिटेल जानकारी मिलेगी।
अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बेस्ट डोमेन नाम कैसे चुने?
तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है डोमेन का नाम रखते टाइम क्या क्या चीज Matter करती है। या हमें क्या सावधानी रखनी चाहिए? तो सबसे पहले डोमेन नाम रखते टाइम यह ध्यान रखना चाहिए की आपका डोमेन नाम पूरा Text में हो मतलब डोमेन Name के अंदर Character ही होने चाहिए।
जैसे मेरे ब्लॉग का डोमेन Name है kuchbhiseekhe.com इसमें सारे के सारे लेटर text में है। हालाँकि ऐसा कोई सख्त नियम नहीं है आप नंबर भी इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन जिस डोमेन में नंबर होते है उनको पढ़ने और लिखने में थोड़ी परेशानी होती है और अगर आप अपना डोमेन नाम किसी को बता रहे हो तो सामने वाले को Confusion हो सकती है।
इसलिए अगर आपका Domain Name में आल Text है तो वह अच्छा रहता है। मैं यहाँ पर नंबर वाले डोमेन का भी उदहारण दे रहा हूँ जिससे अच्छे से समझ आ जायेगा, अगर मै ऐसा डोमेन लेना चाहू तो मेरा डोमेन नाम ऐसा भी हो सकता है 12345.com, या आपका Domain Name text और नंबर का mix भी हो सकता है। जैसे hello1234.com या 1234hello.com इत्यादि ऐसे डोमेन भी हो सकते है।
लेकिन अगर आप मुझसे पूछे तो मेरे हिसाब से सिर्फ Text वाले डोमेन Name ज्यादा सही होते है, जिसको आसानी से लिखा और पढ़ा जा सकता है। साथ ही साथ अगर आप किसी को अपना डोमेन Name बता भी रहे है तो उसे आसानी से समझ में आ जायेगा।
ये भी पढ़े: Website Kya Hoti Hai | जानिए वेबसाईट की पूरी जानकारी हिंदी में
चलिये ये तो हो गया डोमेन कैसा होना चाहिए, उसके बारे में अब कुछ और देखते है और पढ़ते है, अगर आप एक अच्छा डोमेन रजिस्टर करना चाहते है तो डोमेन की लेंथ बहुत बड़ी नहीं होनी नहीं चाहिए, या बहुत छोटी भी नहीं होनी चाहिए, जो मध्यम length वाले डोमेन नाम होते है वो अच्छे माने जाते है।
जैसे अगर एक उदहारण दे छोटे डोमेन का तो जैसे pani.com एक बहुत ही छोटा डोमन है, अगर बड़े डोमेन की बात करे तो कुछ ऐसे हो सकता है। जैसे tutionforphysicsinhindi.com यह डोमेन Name बोलने में बहुत लम्बा है।
साथ ही साथ आप किसी को बता रहे है तो डोमेन ज्यादा लम्बा होने की वजह से स्पेलिंग गलत होने की संभावना ज्यादा होगी इसलिए हमें लम्बे डोमेन नाम नहीं रखने चाहिए। साथ ही डोमेन का नाम रखते टाइम हमें यह भी ध्यान रखना होता है की वह आपके वेबसाइट से मिलता जुलता होना चाहिए।
उदहारण के लिए अगर आपकी कोई कंपनी है मौर्या फर्नीचर के नाम से और आप इस कंपनी के लिए Website बनाते है। तो उसका डोमेन नाम कुछ इस तरह रख सकते है www.mauryafurniture.com
क्योकि यह आपकी कंपनी के नाम से मिलता हुआ नाम है और अगर कोई भी इस डोमैन नाम को पढ़ेगा तो उसको आपकी कंपनी और काम के बारे में पता चल जायेगा की यह एक फर्नीचर कंपनी है।
ये भी पढ़े: Blog Niche Ideas in Hindi | Best Topic for blogging in Hindi
ठीक उसी तरह आपका कोई एजुकेशनल कोचिंग है जिसका नाम ABC Coaching है, तो आपकी वेबसाइट के लिए डोमेन नाम हो सकता है abccoaching.com. अब हम आगे बढ़ते है और डोमेन के बारे में कुछ और जानकारी प्राप्त करते है।
डोमेन कितने प्रकार का होता है?
अब हम आगे देखते है की डोमेन कितने टाइप का होता है ? तो आइये बताते है इसके टाइप के बारे में डोमेन में अगर आपने ध्यान दिया हो तो देखेंगे की डोमेन के लास्ट में .com आ रहा है, और जितने भी उदहारण मैंने दिए है उनमे सभी के लास्ट में .com है ।
अगर हम बात करे तो .com सबसे पॉपुलर डोमेन टाइप है, पुरे वर्ल्ड में use होने वाला डोमेन है , इसके अलावा भी कई टाइप के डोमेन होते है।
जैसे .in, .co.in, .net, .info, .gov etc. ये कुछ डोमेन के टाइप है। जिनको जैसी जरुरत होती है लोग उस तरह का डोमेन रजिस्टर करते है, यहाँ मै सभी के बारे में बारी बारी से बताता हूँ की कौन से टाइप का डोमेन कहा इस्तेमाल होता है?
Dot Com(.Com) Domain
सबसे पहले आता है .com यह डोमेन टाइप सबसे पॉपुलर है और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। अगर सामान्यतः कोई website बना रहा है तो वह .com डोमेन ही खरीदता है। इसके साथ साथ डाट काम डोमेन का फायदा यह भी होता है की किसी भी देश में इस तरह के डोमेन को आसानी से use किया जा सकता है और वेबसाइट सही तरह से खुलती है।
इसका एक उदहारण लेते है अगर हम India में कोई वेबसाइट बनाते है और चाहते है की इंडिया में तो यह वेबसाइट खुले ही खुले और साथ में किसी दूसरे देश में अगर कोई खोले तो वह आसानी से खुले और वह वेबसाइट को आसानी से देख पाए तो इसके लिये .com डोमेन लेना चाहिए, यह वर्ल्ड के किसी भी देश से इस्तेमाल किया जा सकता है।
Dot In(.in) Domain
.in – डोमेन इस तरह के डोमेन हमें तब लेना चाहिए अगर हम चाहते है की हमरी Website India में इस्तेमाल हो और उस वेबसाइट को किसी दूसरे देश में दिखाने की जरुरत नहीं है, तो ऐसे में .in डोमेन ले सकते है। जैसे www.khetikisani.in
Dot Edu(.edu) Domain
.edu – इस तरह के डोमेन एजुकेशन की वेबसाइट में इस्तेमाल होते है। जैसे किसी School कॉलेज या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में इस तरह का डोमेन इस्तेमाल होता है, जैसे rmluniversity.edu एक यूनिवर्सिटी की Website हो सकती है।
Dot Gov(.gov) Domain
.gov – इस तरह के डोमेन सरकारी वेबसाइट के लिए इस्तेमाल किये जाते है, जैसे अगर हम बात करे GST पोर्टल के लिए अगर Government वेबसाइट बनाती है तो उसकी वेबसाइट का डोमेन नाम कुछ इस तरह का हो सकता है, www.gstportal.gov
Dot Org(.org) Domain
इसी तरह से .org टाइप डोमेन NGO की वेबसाइट में use किये जाते है। .info informative टाइप की वेबसाइट के लिए इस्तेमाल किये जाते है। इनकी लिस्ट बहुत लम्बी है सभी के बारे में यहाँ नहीं लिख पा रहा हूँ लेकिन इसको किसी और आर्टिकल में डिटेल में इसी ब्लॉग में ले कर आएंगे।
ये भी पढ़े: Keyword Kya Hota Hai | Keyword Research Kaise Kare
अब हमे यह पता लग गया है की डोमेन कितने टाइप का होता है। अब आप सोच रहे होंगे की डोमेन कैसे लिया जाये या अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन रजिस्टर करना चाहते है तो कैसे कर पाएंगे। तो आइये आगे सीखते है इसका तरीका।
डोमेन कैसे खरीदे?
अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन खरीदना चाहते है, तो आप किसी भी कंपनी की वेबसाइट पर जाये जो डोमेन सेल करती है। आपको करना क्या होगा? सबसे पहले जिस भी कंपनी से आपको डोमेन खरीदना है, उस कंपनी की वेबसाइट पर आपको जाना है। और अपना अकाउंट बनाना है। इसके लिए आपको ईमेल और मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी।
अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री होता है, अकाउंट बनाने के बाद जो भी डोमेन आपको खरीदना हो उसे सर्च कर के देख ले की वह डोमेन आपके लिए उपलब्ध है की नहीं। सबसे पहले यह चेक करना जरुरी होता है की वह डोमेन उपलब्ध है की नहीं।
क्योकि अगर आप जिस डोमेन को खरीदना चाहते है वो किसी ने पहले से खरीद लिया है तो वह डोमेन आपको नहीं मिल पायेगा। आपको कोई और डोमेन लेना पड़ेगा जो खरीदने के लिए उपलब्ध हो।
अगर मै उन कंपनी की बात करू जहा से डोमेन ख़रीदा जा सकता है। तो Godaddy, Big Rock, Hostinger आदि कुछ पॉपुलर कंपनी है जहा से आप डोमेन खरीद सकते है। इनके अलावा बहुत सारी कंपनी है जहा से आप डोमेन खरीद सकते है। यहाँ मै कुछ कंपनी की वेबसाइट का नाम दे रहा हूँ जहा से आप डोमेन खरीद सकते है।
डोमेन खरीदने के लिए कंपनी लिस्ट
www.in.godaddy.com
www.bigrock.in
www.hostinger.in
www.bluehost.in
www.resellerclub.in
www.hostgator.in
www.domainracer.com
Conclusion : Domain Kya hota hai
आशा करते है जानकारी अच्छी लगी होगी और डोमेन क्या होता है? डोमेन कैसे ख़रीदे इसके बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा। फिर भी अगर कुछ Question हो या डोमेन खरीदने में कुछ परेशानी आ रही हो तो कमेंट कर के आप पूछ सकते है, मै आपको हेल्प करूंगा।
और अंत में अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताये। और अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करे ताकि यह जानकारी अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच पाए।
धन्यवाद !!
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Pingback: Website Kya Hoti Hai? जानिए वेबसाईट की पूरी जानकारी हिंदी में - कुछ भी सीखे हिंदी में
Thank you so much, itne details me batane ke liye .is post ko padhane ke baad domain ke bare me achhe SE samajh AA gya .
Dhanyavad. Jude rhiye hamre blog pe aapko hamesha nai jankari milati rhegi
Pingback: Blog क्या है और Blogging कैसे करते है - कुछ भी सीखे हिंदी में
Pingback: फ्री ब्लॉग कैसे बनाये 2021 in Hindi - कुछ भी सीखे हिंदी में
Pingback: Google से Copyright Free Image कैसे डाउनलोड करे
Pingback: आपके Business के लिए Website क्यों जरुरी है | अपनी वेबसाइट कहा से बनवाये
Pingback: इंटरनेट ब्राउज़र क्या है | ब्राउज़र कैसे काम करता है | Internet Browser in Hindi
Pingback: Keyboard Shortcut Keys हिंदी में | Learn keyboard shortcut
Pingback: Blogger Vs WordPress in 2022 | ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन अच्छा है