Google से Copyright Free Image कैसे डाउनलोड करे

Google से Copyright Free Image कैसे डाउनलोड करे

हैलो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ इंटरनेट से जुड़े एक बहुत ही important टिप्स के बारे में। तो आइये जानते है, Google से Copyright फ्री Image कैसे Download करे। अगर आप रेगुलर इंटरनेट यूजर है तो आप हर रोज़ सैकड़ो Images ऑनलाइन देखते होंगे।

चाहे इंटरनेट पर आप कुछ भी देख रहे हो, चाहे किसी वेबसाइट पर कोई आर्टिकल पढ़ रहे हो या कोई अन्य tutorial हो, image किसी भी चीज को समझने में बहुत मदद करती है।  

Google से Copyright Free Image कैसे डाउनलोड करे

आप इंटरनेट पर रोज इतनी Images देखते है लेकिन क्या आपको पता है की इन Images को कौन अपलोड करता है ? और इसपे किसका अधिकार होता है ? तो मैं आपको बता दू किसी भी वेबसाइट पर आप Image देखते है, वह Image उस वेबसाइट के Owner के द्वारा उपलोड की जाती है, और उस इमेज पर Owner का ही अधिकार होता है।

अगर आप एक ब्लॉगर है या वेबसाइट डिज़ाइनर है तो आपको अच्छे से पता होगा की इमेज का use कितना Important है। तो जाहिर सी बात है आप जरूर जानना चाहेंगे की Google से Copyright फ्री Image कैसे Download करे ? तो आइये जानते है।  

अगर आप गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज download करना चाहते है तो आपको करना क्या है – गूगल में दिए गए सेटिंग्स का use करना है, और बस आपके सामने होंगी वह सारी Images जो की कॉपीराइट फ्री होंगी। इसका मतलब अगर आप इन Images को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में use करते है तो उस पर कोई ऑब्जेक्शन नहीं उठाएगा।  

तो आइये अब सीखते है स्टेप by स्टेप प्रोसेस की Google से Copyright फ्री Image कैसे Download करे।  

Step- 1

सबसे पहले आपको गूगल खोलना है, और जो भी इमेज आपको चाहिए उसको सर्च करना है। सर्च करने के बाद गूगल में बहुत सारी इमेजेज आपके सामने होंगी। 

Step- 2 

अब आपको सर्च बॉक्स के नीचे Images का tab पर क्लिक करना है।  इसके बाद वही पर राइट साइड में टूल्स का बटन है उस पर क्लिक करना है।  

Step- 3 

अब आपको Tools पे क्लिक करने के बाद उसकी निचली लाइन में कुछ ऑप्शंस दिखेंगे। उसमे आपको Usage Right पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे खुल कर।  

Step- 5

अब आपको उसमें से Creative Commons Licenses (free) ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। अब आपका काम हो चुका है।  इसके बाद जो इमेज आपके सामने होंगी वो सारी की सारी फ्री Images होंगी। इसका मतलब इनपर कोई कॉपीराइट नहीं होगा और आप उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Use कर सकते है। उस पर कोई भी क्लेम या कम्प्लेन नहीं करेगा।  

इस तरह से आपको अपने काम की Images मिल जाएँगी। तो दोस्तों आपको मालूम हो गया की Google से Copyright फ्री Image कैसे Download करे। आइये इस ब्लॉग में कुछ और ट्रिक्स के बारे में सीखते है। 

ये भी पढ़े: फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2024 | How to Create Free Blog in Hindi

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है या वेबसाइट डिज़ाइनर है तो आपको यह जानना बहुत जरुरी की आप जो भी Images अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर रहे है, उसपर किसी और का कॉपीराइट तो नहीं है। अगर ऐसा है तो आपका ब्लॉग गूगल सर्च में बैन हो जायेगा। और यह भी हो सकता है, की बिना इजाजत के इमेज यूज़ करने पर उसका Owner आपको नोटिस भी दे सकता है।

आपको बता दे की ऐसी सारी इमेजेज कॉपीराइट इमेज होती है, जिस पर उसके ओनर का राइट होता है और बिना ओनर के परमिशन के कोई भी उस इमेज को अपनी वेबसाइट ब्लॉग या किसी अन्य जगह पर इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

तो दोस्तों आशा करता हू, अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की कॉपीराइट image क्या होती है। और आप जब भी इमेज यूज़ करेंगे तो जरूर ध्यान देंगे की कोई भी इमेज अगर कॉपीराइट के अंतर्गत आता है तो उसे बिना Permission के यूज़ न करे।  

ये भी पढ़े: Blog Kya Hota Hai | और Blogging कैसे करते है

दोस्तों फिर भी अगर इंटरनेट पर कोई इमेज आपको पसंद आ जाती है जो की फ्री में उपलब्ध नहीं है।  तो आप उसे buy कर सकते है।  इसके लिए कुछ पॉपुलर वेबसाइट है जैसे Envato Marketplace, Shutterstock यहाँ से आप किसी भी इमेज को Buy कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है।

यहाँ पर मैं कुछ वेबसाइट का नाम दे रहा हू,जहा से आप हर तरह की इमेज अच्छे रेट पर Buy सकते है।  

1- themeforest.net

2- shutterstock.com

3- istockphoto.com

4- depositphotos.com

5- imagesbazaar.com

कॉपीराइट फ्री Images वो होती है जो इंटरनेट पर फ्री में उपलब्ध होती है। इसका मतलब अगर आपको कोई Image चाहिए आपने गूगल में जा कर सर्च किया और ऊपर बताये गए तरीके से फ्री इमेज फ़िल्टर कर लिया इसके बाद जो इमेज आपको मिलेगी वो कॉपीराइट फ्री Images होती है। इनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में बेहिचक कर सकते है।  

ये भी पढ़ेDomain Kya Hota Hai? जानिए डोमेन के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

डायरेक्ट वेबसाइट से फ्री इमेज कैसे डाउनलोड करे ?

दोस्तों अगर आप ने यहाँ तक पोस्ट पढ़ा है तो जाहिर सी बात है की आपको इतना तो मालूम हो गया होगा की Google से Copyright free Image कैसे डाउनलोड करे। लेकिन मैं आपको बता दू की गूगल के अलावा आप डायरेक्ट वेबसाइट से भी फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट है जहा से आप Paid इमेज Buy करने के साथ साथ कुछ फ्री इमेज भी डाउनलोड कर सकते है।  

तो आइये जानते है अगर फ्री में इमेज डाउनलोड करना है तो उसका Step by Step प्रोसेस क्या होगा।  सबसे पहले करना क्या है आपको उस वेबसाइट पर जाना है जहा पर फ्री Images मिल सकती है। उसके बाद वहा इमेज सर्च करने का ऑप्शन मिल जायेगा, अब आपको जिस तरह की इमेज चाहिए वह आप सर्च कीजिये।

सर्च करते ही बहुत सारी Images आपके सामने आ जाएँगी। उनमे से कुछ इमेज paid होंगी कुछ फ्री होंगी। लेकिन अगर आपको फ्री इमेज चाहिए तो आपको लेफ्ट साइड में या टॉप पर दो ऑप्शन मिलेंगे, paid और फ्री। आपको फ्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आपने फ्री वाले ऑप्शन पर क्लिक किया तो आपके सामने सिर्फ फ्री वाली इमेज दिखाई देंगी। आप उनमे से जो भी इमेज डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक कर के डिटेल में देख लीजिये और साइड में डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही इमेज डाउनलोड हो जाएगी। इसके अलावा भी वेबसाइट पर बहुत सारे फ़िल्टर होंगे आप अपने हिसाब से फ़िल्टर कर सकते है।  

Free Image डाउनलोड करने के लिए Website List

1- freepik.com

2- freeimages.com

3- unsplash.com

4- pixabay.com

5- pexels.com

दोस्तों एक बात और बता दू की ऊपर बताये गए प्रोसेस में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है, क्योकि हर वेबसाइट का अपना अपना तरीका होता है फिल्टर्स अप्लाई करने का।      

 आशा करते है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की Google से Copyright फ्री Images कैसे Download करे, और डायरेक्ट वेबसाइट से फ्री इमेज कैसे डाउनलोड करे। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कमेंट कर के हमें जरूर बताये और दोस्तों में भी शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को फायदा मिले।  

धन्यवाद !

Scroll to Top