Google में जॉब कैसे पाए जाने पूरी जानकारी हिंदी में | Google में काम करने वालो को सैलरी के साथ मिलती है ये सुविधाएं

Google में जॉब कैसे पाए

Google में जॉब कैसे पाए | Google में काम करने वालो को सैलरी के साथ मिलती है ये सुविधाएं | गूगल में जॉब करने के फायदे

Google में जॉब पाना हर किसी की तमन्ना होती है।  क्योकि हम सभी जानते है की गूगल कितनी बड़ी कंपनी है।  इस तरह की कंपनी में हर कोई जॉब करना चाहता है।  क्योकि पहले तो गूगल में आसानी से जॉब लगती नहीं और अगर लग गयी तो अच्छी सैलरी के साथ साथ कई सारी सुविधाएं कंपनी के तरफ से मिलती है। तो अगर आप भी जानना चाहते है की Google में जॉब कैसे पाए ? तो बने रहिये इस पोस्ट के अंत तक मै इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ की Google में जॉब कैसे पाए ?  

Google में जॉब कैसे पाए ?

आपको गूगल जैसे कंपनी में जॉब करने के लिए किसी भी फील्ड में अच्छी जानकारी होनी चाहिए , क्योकि बिना अच्छे जानकारी के आपने सपना बुना है तब तो भूल जाइये।  

अब ज्यादातर लोग सोच रहे होंगे की गूगल me तो सिर्फ प्रोग्रामर लाइन की जॉब मिलती होगी। और वह वो लोग ही अप्लाई कर पाते होंगे जो IT फील्ड के होंगे।  तो मै आपको बता दू की ऐसा नहीं है की, गूगल में सिर्फ सॉफ्टवेयर इंजीनियर या प्रोग्रामर की जॉब लगती है।  

गूगल बहुत बड़ी कंपनी है और इसमें कई तरह की जॉब ओपनिंग होती है , सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लेकर डाटा साइंटिस्ट , डिज़ाइनर , क्रिएटिव प्रोफेशनल्स जैसे बहुत सारे पोस्ट होते है जहा आप अपने स्किल के हिसाब से जॉब पा सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे अब ये कैसे पता लगेगा की गूगल में कौन कौन सी जॉब ओपनिंग है इस समय या आने वाले टाइम में किस किस प्रोफाइल में ओपनिंग आने वाली है ? वो गूगल के जॉब पोर्टल पर जाकर देख  सकते है।  वहा पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।  गूगल जॉब पोर्टल पर जाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लीक करे।  

ये भी पढ़े: Google Trends क्या है और गूगल ट्रेंड्स कैसे काम करता है ?

Google में जॉब के लिए क्या Qualification होनी चाहिए ?

गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है और इसके अंदर कई सारी Child कंपनी है जो गूगल के अंडर में आती है।  यहाँ पर गूगल के कई तरह के प्रोडक्ट और सर्विसेज है। और आपको जॉब पाने के लिए सबसे पहले यह decide  करना पड़ेगा की आपको किस प्रोडक्ट या सर्विस में जॉब लेना है। आपको जिस भी प्रोडक्ट या सर्विस में जॉब लेना है उसकी अच्छी स्किल होनी चाहिए आपके पास।  

गूगल में जॉब करने के लिए Qualification या डिग्री ज्यादा मायने नहीं रखता है बल्कि आपको जिस फील्ड में जॉब करना है , उसमे आपकी स्किल टॉप क्लास की होनी चाहिए। तब आपको जॉब मिलने की ज्यादा संभावना है।  

इसके अलावा गूगल कुछ ऑनलाइन टेस्ट भी कंडक्ट करवाता है, जिसको क्लियर करने के बाद गूगल में आपको इंटर्नशिप मिल सकती है। आपकी इंटर्नशिप अगर अच्छे से कम्पलीट हो जाती है तो इसके बहुत ज्यादा चांस होते है की गूगल से आपको नौकरी का ऑफर भी आ जाये।

क्योकि अगर आपने अपनी इंटर्नशिप अच्छे से करते हो तो ज्यादातर काम कैसे करना है इसको आप अच्छे से समझ चुके होते हो। ऐसे में गूगल आपको ज्यादा preference  देता है क्योकि आप काफी हद तक कंपनी के वर्क कल्चर को अच्छे से समझ चुके होते हो।  

ये भी पढ़े: Google से Copyright Free Image कैसे डाउनलोड करे

मै आपको एक और चीज बता दू की कोई भी शुरुआत में अगर गूगल में नौकरी पाता है तो वह गूगल की कोर कंपनी में जगह नहीं पाता है वह गूगल के किसी प्रोडक्ट में काम करता है। अगर मै आपको गूगल के कुछ पॉपुलर प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में बताऊ तो यूट्यूब , जीमेल , गूगल ट्रेंड्स , गूगल एनालिटिक्स आदि कुछ पॉपुलर प्रोडक्ट है। 

इसके अलावा भी बहुत सारे सर्विसेज जो आप ऑनलाइन इस्तेमाल करते है वह गूगल के अंदर आती है।  

आपको गूगल की कोर कंपनी में पहुंचने के लिए कम से कम 6 से 7 साल काम करना रहता है।  इसके बाद ही आपको कोर कंपनी में जगह  मिलने की संभावना बनती है।  

गूगल के कर्मचारियों की सैलरी कितनी होती है ?

दोस्तों यह बता पाना संभव नहीं है की गूगल के कर्मचारियों की सैलरी कितनी होती है ? क्योकि आपको बता दे गूगल में हर तरह के कर्मचारी है, कोई छोटे पोस्ट पर है तो कोई बड़े पोस्ट पर काम कर रहा है, ऐसे में यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। लेकिन इतना जरूर कहूंगा की जो लोग गूगल में काम करते है उनको अच्छी सैलरी मिलती है।  

वैसे अगर बात करे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के सैलरी की तो,  एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की 1 साल की सैलरी लगभग 90 लाख से 1 करोड़ के बीच होती है।  वैसे मैंने भी कुछ प्रमुख वेबसाइट पर जाकर देखने के बाद आपको अनुमानित इनकम बताया है। यह कोई exact नंबर नहीं है।  

गूगल में जॉब करने के फायदे

गूगल में जॉब करने के बहुत सारे फायदे है।  जैसे यहाँ का वर्क कल्चर बहुत अच्छा है मतलब आपको फ्री Mind से काम करने की आजादी होती  है।  टाइम की कोई बॉउंडेशन नहीं होती है , जैसा की इंडिया में छोटी कंपनियों में होता है।  

अगर आप वर्क फ्रॉम होम करना चाहते है तो भी आप आराम से वर्क फ्रॉम होम कर सकते है। बस कंपनी को काम से मतलब होता है। बस आपका काम दिए गए टाइम फ्रेम में होना चाहिए।  

वहा काम करने का तरीका ये होता है की, कोई भी प्रजेक्ट शुरू होता है तो उसका कम्पलीट होने का डेट पहले ही निर्धारित कर दिया जाता है, उस टाइम के अंदर आपको वो प्रोजेक्ट कम्पलीट करके देना रहता है।  

गूगल में काम करने का एक फायदा ये भी है जैसा की मैंने ऊपर बताया की वर्क कल्चर बहुत अच्छा है, अगर काम करते समय आपका मन नहीं लग रहा है तो वहा स्वीमिंग पूल और गेमिंग की सुविधा भी होती है। आप जाकर थोड़ी देर गेम खेलकर या स्वीमिंग पूल में जाकर अपने आपको तरोताजा करके उसके बाद फिर से काम शुरू कर सकते है। 

तो दोस्तों है न गूगल में जॉब करने के फायदे ? ऐसा वर्क कल्चर कौन नहीं चाहेगा जहा काम करते टाइम पता ही न लगे की काम कर रहे है।  इसी लिए लोग Google में जॉब करने के लिए तरसते है।  

गूगल के कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं ?

अगर आपकी नौकरी गूगल में लग जाती है तो आपको कई सारी सुविधाएं गूगल की तरफ से मिलती है। आइये आपको एक एक करके बताते है की गूगल में जॉब करने वाले कर्मचारियों को क्या क्या सुविधाएं मिलती है। 

फ्री फ़ूड – गूगल अपने कर्मचारियों को फ्री में 3 बार खाने की सुविधा देता है 

रिलैक्स हाउस – आपको रिलैक्स करने के लिए रिलैक्स रूम, गार्डन की व्यवस्था भी गूगल अपने कर्मचारियों के लिए करता है।  

वर्क फ्रॉम होम – आपको अगर वर्क फ्रॉम होम करना है, तो गूगल यह सुविधा भी अपने कर्मचारियों को देता है।  

मेडिकल सुविधा – गूगल अपने कर्मचारियों के स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए वर्क प्लेस पर मेडिकल की सुविधा देता है। काम के दौरान अगर आपकी तबियत ख़राब हो गयी तो उसके लिए वहा पर मेडिकल स्टाफ हमेशा होता है।  

फ्री Gym क्लासेज – गूगल अपने कर्मचारियों के लिए फ्री gym  की सुविधा भी देता है जिससे की वो  फिजिकली और मेंटली दोनों तरह से फिट रहे।  

डेथ बेनिफिट – गूगल में काम करते हुए अगर किसी भी एम्प्लोयी की डेथ हो जाती है तो उसके पति या पत्नी को अगले 10 साल तक उसकी सैलरी का 50% मिलेगा।  यदि उनकी भी डेथ हो जाती है तो उनके बेटे या बेटी को 19 साल की उम्र तक 74०००/ रुपये हर महीने दिए जायेंगे और 23 साल तक फ्री एजुकेशन दी जाएगी ।

Paternity / मैटरनिटी  छुट्टी  – गूगल अपने एम्प्लोयी को 7 हप्ते का paternity लीव देता है। अगर कोई महिला कर्मचारी है तो उसको 12 से 18 हप्तो का मैटरनिटी लीव देता है।  इसका मतलब इस दौरान भी एम्प्लोयी को सैलरी मिलती रहेगी।  

आशा करते है आपको ये जानकारी गूगल में जॉब कैसे पाए पसंद आयी होगी।  अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो दोस्तों में भी जरूर शेयर करे।  

धन्यवाद !

2 thoughts on “Google में जॉब कैसे पाए जाने पूरी जानकारी हिंदी में | Google में काम करने वालो को सैलरी के साथ मिलती है ये सुविधाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन