क्या गूगल सर्च के लिए देने पड़ेंगे पैसे ? Chat GPT की वजह से प्रभावित हो सकते है करोड़ो यूजर

Google vs Chat GPT in Hindi

Google vs Chat GPT in Hindi | Chat GPT क्या है | What is AI in Hindi

गूगल का इस्तेमाल हम सब अमूमन रोज करते है। और लोग रोज सर्च इंजन का इस्तेमाल करके अपने Problem का Solution पाते है। इसी के साथ गूगल को टक्कर देने के लिए मार्किट में एक नया AI Tool मार्किट में आ चुका है जिसका नाम है Chat GPT। आइये आज आपको बताते की कैसे आने वाले समय में Chat GPT, Google और आम यूजर को प्रभावित कर सकता है। 

Chat GPT क्या है ? 

अगर यहां बात Chat GPT की हो रही है तो यह जानना बेहद जरुरी हो जाता है की , Chat GPT क्या है ? आइये आपको बताते है इसके बारे में। Chat GPT एक AI (Artificial Intelligence) पर आधारित एक टूल है , जिसको OpenAI कंपनी ने बनाया है। 

लोग इसका इस्तेमाल आर्टिकल बनाने , मीम बनाने से लेकर Email लिखने तक के लिए कर रहे है। जबसे यह टूल मार्किट में आया है तबसे इसकी खूब चर्चा है। 

पॉपुलर वेब स्टोरीज

ये भी पढ़े : अपना खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें ? 2023 में फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कमाए

जितने इसके फीचर की चर्चा हो रही है कही उससे ज्यादा इससे जुडी अफवाहों की भी है। कुछ लोग कह रहे है की ये लोगो की नौकरिया खा जायेगा , वही कुछ लोग तो यहाँ तक कह रहे थे की यह यह गूगल को डेड कर देगा और Chat GPT की बादशाहत होगी। 

लेकिन फ़िलहाल Chat GPT में ऐसा कुछ भी नहीं है की google को डेड कर सके क्योकि गूगल और Chat GPT में जमीन आसमान का फर्क है। जहा Chat GPT के पास लिमिटेड डाटा है वही गूगल के पास अनलिमिटेड लेटेस्ट डाटा का भंडार है। 

Chat GPT के आने से बढ़ेगा कम्पटीशन (Google vs Chat GPT in Hindi)

दोस्तों Chat GPT गूगल को रिप्लेस तो नहीं कर पायेगा लेकिन इसके आने से Google और Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों की चिंता जरूर बढ़ा रही है। क्योकि अगर गूगल इसका विकल्प नहीं लाता है तो ज्यादातर यूजर Chat GPT की तरफ रूख कर सकते है।

इसी को देखते हुए Google ने भी एक AI Chat Bot तैयार किया है , जिसको जल्द ही पूरी तरह से लांच किया जायेगा। 

ये भी पढ़े : गूगल का फुल फॉर्म क्या है ? इसके अलावा जानिए इन सभी फेमस शब्दों का पूरा नाम

Google लेकर आया अपना AI Bot “Bard” 

दोस्तों Chat GPT के आने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी Tech कंपनी Google ने भी अपना IA Chat Bot Introduce कर दिया है। Google ने इसे “Bard” नाम दिया है ,इसमें  Chat GPT की तरह सभी function उपलब्ध है। 

हालाँकि गूगल का यह Chat Bot अभी टेस्टिंग और ट्रायल के तौर पर चल रहा है।  इसको टेस्टिंग के बाद और अपग्रेड किया जायेगा ताकि यूजर को बेहतर सुविधा मिल सके।

क्या गूगल सर्च के लिए देने पड़ेंगे पैसे ? 

अब यहाँ सवाल यह है की क्या आने वाले समय में गूगल सर्च के लिए लोगो को पैसा देना पड़ेगा ? तो आपको बता दे की आने वाले समय में ऐसा हो भी सकता है की गूगल अपने यूजर के लिए कुछ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आये, लेकिन ऐसा पूरी तरह से नहीं होगा। 

पहले तो इतना जल्दी अभी गूगल ऐसा कुछ लाने वाला नहीं है क्योकि इसका Revenue मॉडल अलग है। गूगल ने लोगो के लिए सर्च इंजन फ्री किया हुआ है लेकिन वह पैसा उन लोगो से कमाता है जो लोग अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट का प्रमोशन करते है। 

तो सीधे तौर पर अभी तक के एक्सपीरियंस के आधार पर कह सकते है की Google Search लोगो के लिए फ्री रहेगा। लेकिन Chat GPT के मार्किट में आने के बाद हो सकता है की आने वाले समय में गूगल कुछ सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लान लांच कर सकता है जिसमे कुछ एक्स्ट्रा फीचर मिलेगा। फ़िलहाल अभी तक गूगल ने  ऐसा कुछ लांच नहीं किया है। 

ये भी पढ़े : कबाड़ी वाले का कमाल ! शार्क टैंक में आईडिया बेचकर दिल्ली के लड़के ने उठा ली बड़ी फंडिंग

सर्च से अरबो की कमाई कर सकता है गूगल 

गूगल इतना पॉपुलर है यह बात किसी से छुपी नहीं है। गूगल रोजाना 9 अरब से ज्यादा Query को प्रोसेस करता है , यानि की हर रोज लोग 9 अरब से ज्यादा जानकारियों के बारे में सर्च करते है। अगर गूगल इसके एक हिस्से को भी मोनेटाइज कर दे तब भी सिर्फ सर्च से अरबो रुपये की कमाई कर सकता है। अगर बात करे माइक्रोसॉफ्ट की तो वह भी गूगल की देखा देखी इस तरह के मॉडल लांच कर सकता है।

One thought on “क्या गूगल सर्च के लिए देने पड़ेंगे पैसे ? Chat GPT की वजह से प्रभावित हो सकते है करोड़ो यूजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन कौन है डॉली चाय वाला जिसने बिलगेट्स को चाय पिलाई ? अब सिक्योरिटी के लिए लगाने पड़ रहे बाउंसर पति नागार्जुन के साथ आईएएस सृस्टि देशमुख की हॉलिडे फोटो जमकर हो रही वायरल ! आप ने देखा क्या ? 2 लाख का सैंडिल , 50 लाख का घर और लग्जरी कार ! जाने शार्क टैंक की जज नमिता थापर कितनी सम्पति की मालिक है डॉ विकास दिव्यकीर्ति खेल खेल में बच्चो को बता गए जीवन जीने की कला ! बताया आर्ट ऑफ़ लेटिंग गो का फार्मूला पाकिस्तान से आयी सीमा हैदर भी जाएँगी अयोध्या ! राम मंदिर को लेकर कह दी बड़ी बात
लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन