Google Trends kya hai और गूगल ट्रेंड्स कैसे काम करता है ? जी हा दोस्तों इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के इस नए दौर में हर किसी को नयी जानकारी से अपडेट रहना बहुत जरुरी है। क्योकि अगर आपको जानकारी होगी तभी आप उनका इस्तेमाल करके अपने जीवन को और सफल और बेहतर बना सकते है।
आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की Google Trends kya hai ? वैसे तो यह जानकारी हर किसी के लिए फायदेमंद है, लेकिन अगर आप एक ब्लॉगर है तो यह लेख आप के लिए है और महत्वपूर्ण है। आइये जानते है Google Trends kya hai?
Google Trends kya hai ?
अब अगर आपने इस लेख का टाइटल देख कर इसे पढ़ना शुरू किया है तो जाहिर सी बात है की आप भी बहुत उत्सुक होंगे जांनने के लिए की Google Trends kya hai ?
गूगल ट्रेंड्स एक ऐसी वेबसाइट है या यूं कहे की गूगल का एक टूल है, जिसकी हेल्प से आप जान सकते है की पूरी दुनिया में किस चीज को ज्यादा सर्च किया जा रहा है। या आज किसी Country या City के बारे में भी जान सकते है की वहा के लोग किस चीज के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे है और उनका औसत क्या है ?
तो है न कमाल की ट्रिक ? पहले के समय में यह पता करना संभव नहीं था लेकिन यह इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की ही देन है की आजकल दुनिया कितनी आगे जा चुकी है और ऐसे ऐसे डाटा इतनी आसानी से प्राप्त किये जा सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे की क्या हमें ऐसे जानकारी के लिए कुछ पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे तो इसका जबाब है नहीं। गूगल ट्रेंड्स गूगल कंपनी का टूल है जो की हर किसी के लिए बिलकुल फ्री है।
अगर आप एक ब्लॉगर है तो यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करके आप उन keywords के बारे में जान सकते है जो लोग इंटरनेट पर ज्यादा सर्च कर रहे है।
क्योकि अगर आपने ब्लॉग तो बना दिया लेकिन आपके ब्लॉग पर जो जानकारी है उसकी डिमांड ही नहीं है , मतलब कोई आपके ब्लॉग में Interested ही नहीं है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा और आपका ब्लॉग सक्सेस नहीं हो पायेगा।
गूगल ट्रेंड्स उन लोगो के लिए भी बहुत हेल्पफुल हो सकता है जो अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन पर प्रमोट करके अच्छे रैंक पर लाना चाहते हो। गूगल ट्रेंड्स में आप वर्तमान ही नहीं बल्कि पास्ट में भी किस किस टॉपिक को लोगो ने किस एरिया में या सिटी में कितना सर्च किया यह सब कुछ फ़िल्टर किया है सकता है।
दोस्तों आपको बता दे की कोई भी बिजनेस या ब्रांड अपना प्रमोशन यूजर डाटा के हिसाब से करता है ऐसे में गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल किसी ब्रांड या प्रोडक्ट को प्रमोट करने में भी हो सकता है।
गूगल ट्रेंड्स की शुरुआत कब हुयी ?
आइये अब जानते है की जो गूगल ट्रेंड्स इतना मददगार है इसकी शुरुआत कब हुयी। गूगल ट्रेंड्स की शुरुआत 5 अगस्त 2008 को हुयी, तब इसका नाम गूगल इनसाइट था। बाद में 27 दिसंबर 2012 को और नए फीचर्स के साथ इसको गूगल ट्रेंड्स नाम दिया गया। तबसे लेकर अबतक इसमें कई सारे अपडेट हुए और नए फीचर जुड़े जो हमारे लिए बहुत उपयोगी है।
गूगल ट्रेंड्स टूल में इतने फिल्टर्स है की आप किसी भी दो डेट्स के बीच का टाइम सेट करके कुछ सिटी को सेलेक्ट करके यहाँ तक किसी भाषा को सेलेक्ट करके आप फ़िल्टर डाटा पता कर सकते है।
ये भी पढ़े: SSD क्या होता है? यह HDD से कितना अलग होता है?
गूगल ट्रेंड्स के अंदर डाटा को ग्राफ के हिसाब से दिखाया जाता है की किस कीवर्ड को किस लोकेशन से कितनी बार सर्च किया गया है। मै आपको बता दू की जो आप आजकल डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सुनते है किसी Advertisement से या सोशल मीडिया से, उसमे काम करने के लिए और यूजर की जरुरत को समझने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स भी गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करते है।
वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करने के लिए कीवर्ड रिसर्च बहुत जरुरी होता है। हालाँकि इसके लिए और भी कई टूल्स है लेकिन Paid है। जबकि गूगल ट्रेंड्स आपके लिए बिलकुल फ्री है।
गूगल ट्रेंड्स के फायदे (Google Trends ke Fayade)
गूगल ट्रेंड्स के बहुत सारे फायदे है , अगर आप एक ब्लॉगर है तो गूगल ट्रेंड्स आपको कीवर्ड रिसर्च करने में बहुत मदद कर सकता है।
1-कीवर्ड रिसर्च (Keyword Research)
अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपके लिए कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरुरी है। जैसे की आपके ब्लॉग का कंटेंट किस टॉपिक पर है। उस टॉपिक के बारे में लोग क्या क्या सर्च कर रहे है और कितने लोग सर्च कर रहे है यह आप आसानी से पता कर सकते है। अगर आपको यह मालूम है तो ब्लॉग को सक्सेस होने में बहुत हेल्प करेगा।
2-ट्रेंडिंग टॉपिक (Trending Topic)
गूगल ट्रेंड्स की हेल्प से हम यह बहुत आसानी से पता कर सकते है की देश विदेश में क्या ट्रेंडिंग टॉपिक चल रहा है। या किसी एक देश में क्या ट्रेंडिंग चल रहा है।
ये भी पढ़े: कंप्यूटर Shortcut Keys हिंदी में
अगर हम गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करते है तो कीवर्ड रिसर्च से हम अपने ब्लॉग के लिए अच्छा कंटेंट बना सकते है।
3-गुड कंटेंट क्रिएशन(Good Content Creation)
अगर हम गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करते है तो कीवर्ड रिसर्च से हम अपने ब्लॉग के लिए अच्छा कंटेंट बना सकते है।
गूगल ट्रेंड्स कैसे काम करता है (Google Trends Kaise kaam karta hai) ?
गूगल ट्रेंड्स में अगर आप कोई कीवर्ड डालते है सर्च करने के लिए तो उसमे आपको उसकी केटेगरी सेलेक्ट करनी पड़ती है, की आपका कीवर्ड किस केटेगरी का है, जैसे न्यूज़, एजुकेशन, हेल्थ, फाइनेंस आदि। इसके बाद आप Area भी सेलेक्ट कर सकते है।
ये भी पढ़े: Google से Copyright Free Image कैसे डाउनलोड करे
यह बाकि कीवर्ड रिसर्च टूल्स से अलग है। क्योकि जो अन्य कीवर्ड रिसर्च टूल्स होते है वह Current टाइम का जो यूजर का सर्च Volume होता है उसके हिसाब से उनका कम्पटीशन और अन्य डिटेल्स दिखता है। जबकि गूगल ट्रेंड्स में आपको रियल टाइम डाटा से लेकर पास्ट में की गयी सर्च का डाटा भी मिल जाता है।
दोस्तों मेरा हमेशा से ही प्रयास रहता है की आप लोगो के लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आता रहू और आपके सामने आसान से आसान भाषा में रखने की कोसिस रहती है।
इस लेख से हमने क्या सीखा
दोस्तों इस लेख में हमने आज गूगल ट्रेंड्स के बारे में जानकारी हासिल किया, जैसे Google Trends kya hai, गूगल ट्रेंड्स कैसे काम करता है, गूगल ट्रेंड्स के फायदे आदि। गूगल ट्रेंड्स गूगल कंपनी की एक वेबसाइट है जहा से यह पता लगा सकते है की देश विदेश से लोग गूगल में क्या सर्च कर रहे है।
आशा करते है यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो दोस्तों में जरूर शेयर करे।
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Jankari ke liye thanks . mujhe aapka blog padh ke achha laga
Pingback: Dream 11 App क्या है | Dream 11 App से पैसे कैसे कमाए | Dream 11 App
Pingback: Google में जॉब कैसे पाए ? जाने सब कुछ हिंदी में - कुछ भी सीखे हिंदी में
Pingback: फास्टैग क्या है | फास्टैग कैसे काम करता है | Fastag Kaise Banwaye
Pingback: YouTube से पैसे कैसे कमाए | YouTube क्या है | YouTube पर चैनल कैसे बनाये
Pingback: Threads App Kya Hai | मैं इंस्टाग्राम थ्रेड्स कैसे डाउनलोड करूं