जंक्शन का क्या मतलब है | टर्मिनल का क्या मतलब है | सेंट्रल का क्या मतलब है | रेलवे से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी
भारतीय रेलवे देश के लोगो को एक जगह से दूसरे जगह यात्रा करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आप इंडिया में रहते है तो कभी न कभी ट्रैन की यात्रा जरूर की होगी। यात्रा के दौरान आपने स्टेशनो पर कही जंक्शन कही टर्मिनल तो कही सेंट्रल लिखा हुआ देखा होगा ? लेकिन क्या आप जानते है की इनका मतलब क्या होता है ? अगर नहीं तो आप बिलकुल सही जगह पर है।
आज के इस आर्टिकल में मै आपको भारतीय रेलवे से जुडी कई ऐसी जानकारिया देने वाला हू जो आने वाले समय में आपके बड़ी काम आ सकती है। यात्रा के दौरान अगर हमें रेलवे के नियमो के बारे में सही जानकारी हो तो हमें कई मौको पर बहुत मदद मिलती है और हम परेशानियों से बच सकते है। तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा क्योकि आपके लिए बहुत काम का है।
जंक्शन का क्या मतलब है ?
दोस्तों रेल यात्रा के दौरान आपने कई स्टेशन के नाम देखे होंगे जिनके पीछे जंक्शन लिखा होता है। जंक्शन हम ऐसे स्टेशनो को बोलते है जिस स्टेशन पर कम से कम 3 अलग अलग रूट से ट्रेन आती हो और एक साथ उस स्टेशन पर 2 या 2 से ज्यादा ट्रेन एक साथ आ जा सकती है।
उदहारण के लिए देखे तो कुछ स्टेशन जैसे दिल्ली जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, मथुरा जंक्शन ये सभी स्टेशन जंक्शन कहलाते है।
टर्मिनल का क्या मतलब है ?
ऐसे स्टेशन जहा पर आने वाली ट्रेने वहा से आगे नहीं जाती है। और वही पर यात्रा ख़त्म करके वापस चली जाती है उन्हें टर्मिनल खा जाता है
एक तरह से कह सकते है जहा से ट्रेन चलना शुरू करती है और वापस वही पर आकर ख़त्म हो जाती है उसे टर्मिनल स्टेशन कहते है।
उदहारण के लिए आनंद विहार टर्मिनल , छत्रपति शिवजी टर्मिनल , बांद्रा टर्मिनल आदि ये सब भारतीय रेलवे के टर्मिनल स्टेशन है।
सेंट्रल का क्या मतलब है ?
अगर किसी स्टेशन के नाम के आगे सेंट्रल लिखा है इसका मतलब उस शहर में एक से ज्यादा रेलवे स्टेशन है, और वो शहर का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है। सेंट्रल स्टेशन से सबसे ज्यादा ट्रेने होकर गुजरती है।
उदहारण के लिए मुंबई सेंट्रल , कानपूर सेंट्रल , चेन्नई सेंट्रल आदि ये सभी स्टेशन सेंट्रल रेलवे स्टेशन कहे जाते है ।
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Pingback: मेट्रो स्टेशनो के बाहर किराये पर मिलेगी इ-बाइक
Pingback: भारत की ये ट्रेने सीधे जाती है विदेश | जानिए सभी ट्रेनों के बारे में