Microsoft ne Band Kiya Internet Explorer | क्यों बंद हुआ इंटरनेट एक्स्प्लोरर

Microsoft ne Band Kiya Internet Explorer

माइक्रोसॉफ्ट का नाम तो आप सबने सुना होगा, और सुना भी क्यों न हो जो कंप्यूटर आप इस्तेमाल कर रहे है उसमे चल रही विंडोज माइक्रोसॉफ्ट की ही देन है। आज इस आर्टिकल में ऐसे ही Microsoft की एक सर्विस के बारे में बताने वाला हु जिसको पिछले 27 सालो से हम इस्तेमाल करते आ रहे है। जी हा दोस्तों Microsoft ne Band Kiya Internet Explorer 

माइक्रोसॉफ्ट ने बंद किया इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Microsoft ne Band Kiya Internet Explorer)

आपको यह जानकर हैरानी होगी की हम सभी का सबसे पुराना ब्राउज़र Internet Explorer को माइक्रोसॉफ्ट अब पूरी तरह से बंद कर रही है। आपको बता दे की इंटरनेट एक्सप्लोर माइक्रोसॉफ्ट का पॉपुलर और सबसे पुराना ब्राउज़र है।और यह ब्राउज़र विंडोज ऑपरेटिंग  सिस्टम के साथ मिलता है। 

अगर आप एक रेगुलर इंटरनेट इस्तेमाल करते है तो आपको ब्राउज़र के बारे में अच्छे से पता होगा . समय के साथ टेक्नोलॉजी अपडेट होती गयी, और आज के समय में कई सारे ब्राउज़र उपलब्ध है जो की लेटेस्ट फीचर से लैश है।

अब आप सोच रहे होंगे आखिर 27 साल से चल रहे ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोर की सर्विस को अचानक क्यों बंद किया जा रहा है ? तो आइये जानते है IE बंद होने की वजह क्या है। 

इंटरनेट एक्स्प्लोरर बंद होने की वजह क्या है (Internet Explorer band hone ki wajah kya hai)

अब आइये जानते है की Internet Explorer बंद होने की वजह क्या है ? आपको बता दे शुरू में जब IE था तब उस समय यह लोगो के बीच में बहुत पॉपुलर था। इसकी वजह यह थी की कोई और ब्राउज़र कम्पटीशन में नहीं था। लेकिन जैसे-2 नए ब्राउज़र Market में आते गए, वैसे-2 इसकी डिमांड Market में कम होती गयी। 

क्योकि समय के साथ -2  Market में गूगल क्रोम, Mozilla FireFox, Opera जैसे कई सारे ब्राउज़र आये और उन ब्राउज़र के फीचर IE से कही  बेहतर थे।  जिसकी वजह से Internet Explorer Market में पिछड़ता चला गया। यही वजह है की माइक्रोसॉफ्ट ने इसे बंद करने का निर्णय लिया।  

आपको  लग रहा होगा की यह अचानक बंद हो रहा है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी तैयारी कई साल पहले से कर चूका था। और इसके बारे में कंपनी ने यूजर को भी पहले से सुचना दे दी थी। और आज माइक्रोसॉफ्ट ने इसे बंद करने का Publicly अनाउंसमेंट कर दिया।  

तो दोस्तों इतनी जानकारी के बाद आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की आखिर माइक्रोसॉफ्ट Internet Explorer को पूरी तरह से कब बंद कर रहा है। आइये जानते है।  

Internet Explorer कब से होगा पूरी तरह से बंद 

माइक्रोसॉफ्ट Internet Explorer को 15 जून 2022 के बाद पूरी तरह से बंद कर देगा।  इसके बाद कोई भी user इसको इस्तेमाल नहीं कर पायेगा। आपको बता दे की माइक्रोसॉफ्ट ने इसको बंद करने की शुरुआत 2016 से ही कर दी थी।  धीरे -2 इसके कई फीचर को बंद किया गया है ।और अब 15 जून 2022 को इसे पूरी तरह से बंद किया जा रहा है।  

निष्कर्ष (Conclusion)

तो इस आर्टिकल में इतना ही आपको जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइये। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो दोस्तों में भी जरूर शेयर कीजिये। और साथ ही साथ इस आर्टिकल में कही सुधार की जरुरत हो तो भी हमें जरूर बताइयेगा। अपना फीडबैक देने के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते है।  हमारी ईमेल ID है anshdigital212@gmail.com

इन्हे भी पढ़े: बंद होने वाला है Fastag। अब ऐसे वसूला जायेगा टोल टैक्स

इन्हे भी पढ़े: Google Play Pass क्या है | What is Google Play Pass in Hindi

इन्हे भी पढ़े: Jio Fiber क्या है | Jio Fiber के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

इन्हे भी पढ़े: Payment Gateway क्या है | और यह Payment Gateway कैसे काम करता है

इन्हे भी पढ़े: Free Website Kaise Banaye 2022 | आपके Business के लिए क्यों जरुरी है वेबसाइट

3 thoughts on “Microsoft ne Band Kiya Internet Explorer | क्यों बंद हुआ इंटरनेट एक्स्प्लोरर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सैमसंग कंपनी का नया कारनामा, बना दिया अनोखा शूज़ ! अब जूतों से कंट्रोल हो सकेगा आपका फ़ोन Deleted URL को Google इंडेक्स से कैसे हटाए ? करना होगा सिर्फ ये काम VIVO और Motorola के अलावा ये कंपनी लांच कर रही इस महीने दमदार स्मार्टफोन ! धाकड़ कैमरा क्वालिटी और फीचर देख कर नहीं रोक पाएंगे खुद को लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान