Sonu Sharma Biography in Hindi

Motivational Speaker Sonu Sharma Biography in Hindi | सोनू शर्मा के संघर्ष की कहानी ! नेटवर्क मार्केटिंग ने बदल दी जिंदगी

Sonu Sharma Biography in Hindi | Sonu Sharma Education, Age, Family, Income | Sonu Sharma Show

जीवन में सफल होने के लिए मोटिवेशन कई बार संजीवनी का काम कर जाता है। कभी – कभी हम उस काम को बहुत बड़ा समझ बैठते है  जिसको आसानी से कर सकते थे। ऐसे में मोटिवेशन हमारे लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होता। अब आप सोच रहे होंगे की मै मोटिवेशन की बात क्यों कर रहा हू ?

तो आपको बता दे की इसके पीछे भी खास वजह है। आज के इस आर्टिकल में आपको फेमस मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा के बारे में बता रहे है। अगर आप भी सोनू शर्मा के जीवन से जुडी बाते जानना चाहते है तो पूरा आर्टिकल जरूर पढियेगा। 

कौन है सोनू शर्मा (Sonu Sharma Biography in Hindi)

दोस्तों सोनू शर्मा एक फेमस मोटिवेशनल स्पीकर है, और किसी परिचय के मोहताज नहीं है। सोनू शर्मा भारत के टॉप कॉर्पोरेट ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर में से एक है। इनके Business सेमीनार देश के अलग -२ कोने में होते रहते है। इतना ही नहीं कई सेमिनार इनके विदेशो में भी हो चुके है।

Sonu Sharma Biography in Hindi

इसके आलावा यूट्यूब पर भी इनके चैनल पर अच्छी खासी सब्सक्राइबर की संख्या है और इनके वीडियो पर लाखो व्यूज आते है। इनके यूट्यूब चैनल पर वर्तमान में 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है। 

सोनू शर्मा Business कोच भी है जो की किसी भी Business के लिए पर्सनल ट्रेनर भी देते है। सोनू शर्मा डायनामिक इंडिया ग्रुप के फाउंडर है। इसके साथ साथ वो एक सफल बिजनेसमैन और भारत के यंगेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर है। 

सोनू शर्मा का जीवन परिचय

नामसोनू शर्मा
जन्म11 नवंबर 1981
जन्म स्थानफरीदाबाद हरियाणा (भारत)
उम्र42 वर्ष (2023 के अनुसार)
पिताकृष्णा शर्मा
पत्नीस्वाति शर्मा
बच्चे2 बेटिया
विवाह30 अप्रैल 2006
प्रोफेशनमोटिवेशनल स्पीकर , बिजनेसमैन
शिक्षाग्रेजुएट
स्कूलदयानन्द पब्लिक स्कूल
कॉलेजDAV कॉलेज चंडीगढ़
जातिब्राम्हण
धर्मधर्म
राष्टीयताभारतीय

सोनू शर्मा का प्राम्भिक जीवन 

भारत के मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और नेटवर्क मार्केटिंग लीडर सोनू शर्मा का जन्म 11 नवंबर 1981 को फरीदाबाद में एक मध्यवर्गीय ब्राम्हण परिवार में हुआ था। इनका बचपन बहुत तंगी में गुजरा है। और एक मध्यवर्गीय परिवार से होने के नाते कई बार पढाई में रुकावटे भी आयी जिसकी वजह से कई बार इनका मन दुखी हो जाता था।  

Sonu Sharma

अपनी शुरुवाती शिक्षा के बाद इन्होने hire एजुकेशन में एकाउंट्स की पढाई की और एक चार्टेड एकाउंट्स की डिग्री हासिल की। सोनू शर्मा ने जब पढाई पूरी करने के बाद अपने पिता के हाथ में डिग्री सौपी तो बदले में इनके पिता ने भी उनके हाथ में एक सरप्राइज दिया और वो सरप्राइज था 3 लाख का लोन।  इनके पिता ने इनकी पढ़ाई के लिए 3 लाख का लोन ले लिया था। 

ये भी पढ़े :  कुली का काम करने वाला सख्स ! स्टेशन के फ्री वाई – फाई से पढाई करके बन गया आईएएस

अब उस लोन को चुकाने का प्रेशर इनके ऊपर था की कैसे न कैसे करके ज्यादा पैसे कमाया जाये और लोन चुकाया जाये। यह उनके करियर  की शुरुआत में बड़ी परेशान करने वाली बात थी। लेकिन कहते है न जब कोई परेशानी आती है तो उसका सोलुशन भी कही ना कही से मिल ही जाता है । 

sonu sharma

इन्होने हार नहीं मानी और अलग – अलग कई तरह के पैसे कमाने के तरीके try किये और finally नेटवर्क मार्केटिंग ने उनकी जिंदगी बदल दी। आज वो खुद तो सफल है ही साथ ही लाखो लोगो को मोटीवेट करके उनको सफल बना रहे है और युवाओ के रोल मॉडल बन चुके है।

सोनू शर्मा Career Journey 

आइये अब जानते है की सोनू शर्मा के करियर की जर्नी कैसी रही ? अपने करियर की  शुरुआत में इन्होने टीचिंग लाइन में जॉब भी किया है। इतना ही नहीं अपने पढाई के दिनों में इन्होने बच्चो को टूशन भी पढ़ाया है।

उस समय जब वो बच्चो को पढ़ाया करते थे तब वो हमेशा ज्यादा पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सोचते रहते थे।फिर 4 साल पढ़ने के बाद इन्होने एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन की। हालाँकि शुरू में इन्हे नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

लेकिन अपने मेहनत और लगन के दम पर पहले नेटवर्क मार्केटिंग करने के तरीके सीखे और फिर यहाँ से वो अच्छा पैसा कमाने लगे। 

ये भी पढ़े : चार बार फेल होने के बावजूद नहीं हारी हिम्मत ! पाचवे प्रयास में शानदार रैंक लाकर बनी आईएएस

सोनू शर्मा ने 14 सितम्बर 2005 को पहली बार नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन की थी और उस कंपनी का नाम था Naswiz। इस कंपनी से इन्होने अच्छी खासी इनकम की और देखते ही देखते ये उस कंपनी के टॉप अचीवर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति बन गए।

 चूँकि नेटवर्क मार्केटिंग में अक्सर सेमिनार हुआ करते है जहा पर खुद को रिप्रेजेंट करना होता है इसलिए धीरे धीरे इनकी पहचान एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर हो गयी थी। आज इनके कई बड़े सेमिनार देश के अलग अलग जगहों पर होते रहते है।

Sonu Sharma Latest Seminar

मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा के सेमिनार देश भर में अलग अलग समय पर होते रहते है। अगर बात करे उनके लेटेस्ट सेमिनार की तो उसकी अभी कोई डिटेल जानकारी नहीं मिल सकी है। सोनू शर्मा के लेटेस्ट सेमिनार की जानकारी जल्द ही यहाँ आपको उपलब्ध कराइ जाएगी।

1 thought on “Motivational Speaker Sonu Sharma Biography in Hindi | सोनू शर्मा के संघर्ष की कहानी ! नेटवर्क मार्केटिंग ने बदल दी जिंदगी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top