Indian Village of YouTubers | Youtubers का गांव | कौन सा गांव यूट्यूब विलेज के नाम से जाना जाता है | कैसे बना यूट्यूब विलेज
आजकल डिजिटल इंडिया के दौर में लोगों का रुझान ऑनलाइन की तरफ ज्यादा हो रहा है। पहले लोग जहां डॉक्टर इंजीनियर बनने का सपना देखते थे वहीं अब लोगों का रुझान ज्यादातर सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट करने पर है।
क्योंकि अब नौकरी ही सिर्फ पैसे कमाने का एक जरिया नहीं रहा इसके अलावा भी ऑनलाइन कई ऐसे साधन है जहां से पैसे कमाए जा सकते हैं। लोग यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।
आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं ऐसे ही एक गांव के बारे में जहां पर हर घर में YouTuber हैं और उसे गांव को लोग YouTube Village के नाम से जानते हैं। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं YouTube Village कहां स्थित है , और इसकी शुरुआत कैसे हुई तो इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में जानकारी मिलने वाली है।
कौन सा गांव यूट्यूब विलेज के नाम से जाना जाता है ?
भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर के अंतर्गत आने वाले एक गांव का नाम है तुलसी इस गांव को यूट्यूब विलेज के नाम से जाना जाता है इस गांव की खासियत यह है कि हर घर में आपको YouTuber मिल जाएंगे इस गांव के लोग यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर वीडियो बनाकर पैसा कमाते हैं। इस गांव के लोगो में वीडियो बनाने का इतना क्रेज है कि बच्चों से लेकर बूढ़े हर उम्र के लोग वीडियो बनाते हैं।
YouTubers के गांव तुलसी में 5 साल से लेकर 85 साल तक के बुजुर्ग भी यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं। लगभग 3000 आबादी वाले इस गांव में 1000 से ज्यादा YouTubers हैं यही वजह है कि इस गांव को YouTubers का गांव कहा जाता है।
कैसे बना यूट्यूब विलेज ?
YouTubers के गांव के बारे में जानने के बाद अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर इसकी शुरुआत कैसे हुई ? आपको बता दें इसकी शुरुआत तुलसी गांव के दो दोस्तों जय और ज्ञानेंद्र ने किया। दोनों दोस्तों ने नौकरी छोड़कर यूट्यूब पर कंटेंट बनाना शुरू किया और धीरे-धीरे अपनी यूट्यूब वीडियो में गांव के लोगों को शामिल करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़े : Threads App Kya Hai | Threads App पर ऐसे बनाएं अकाउंट, इसकी विशेषतायें तथा उपयोग करने का तरीका
हम सबको पता है कि अगर किसी स्क्रिप्ट पर वीडियो बनाना हो तो बहुत हद तक कम से कम चार या पांच लोगों की जरूरत होती है। ऐसे में गांव के लोगों को शामिल करना उनकी जरुरत भी थी। इन दोनों ने गांव के लोगों को एक तो वीडियो में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और दूसरा कैसे वीडियो में रोल करना है उसको भी धीरे-धीरे सिखा दिया। देखते ही देखते पूरा गांव YouTuber बन गया , और आज आलम यह है कि आपको इस गांव में हर घर में Youtuber मिल जाएगा।
यूट्यूब के लिए छोड़ी बैंक की नौकरी
तुलसी गांव में यूट्यूब की शुरुआत करने वाले ज्ञानेंद्र पहले बैंक में नौकरी करते थे। उस दौरान वो मिलने वाले इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करते हुए यूट्यूब पर वीडियो देखने लगे। धीरे-धीरे उनको इसके बारे में जानकारी हो गई और उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ने का फैसला किया। नौकरी छोड़ने के बाद इन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया और इस काम में उनके दोस्त जय ने उनका भरपूर साथ दिया
इस गांव के लोगों की यूट्यूब के प्रति इतनी लगन को देखते हुए जिले के कलेक्टर बहुत प्रभावित हुए और 25 लख रुपए की लागत से एक सार्वजनिक यूट्यूब स्टूडियो बनाया। जहां पर गांव का कोई भी यूट्यूब जाकर वीडियो बना सकता था और एडिट कर सकता है। इस यूट्यूब स्टूडियो का नाम हमार फ्लिक्स है।
इस हाईटेक स्टूडियो में वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए सारी सुविधाएं हैं बाहर चाहे जितना भी शोर हो रहा हो आप इस स्टूडियो में बैठकर आसानी से बिना किसी शोर गुल के रुकावट के आप अपनी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इसके अलावा उसे स्टूडियो में अच्छी क्वालिटी के कैमरे और टॉप व्यू लेने के लिए कई सारे ड्रोन भी उपलब्ध हैं जहां पर यूट्यूब पर अपनी जरूरत के हिसाब से उन सब साधनों का इस्तेमाल करते हैं और अपनी वीडियो बनाते हैं।
गांव में चल रहे 70 से ज्यादा यूट्यूब चैनल
इस गांव का बच्चा-बच्चा यूट्यूब वीडियो बनाने में रुचि रखता है उसी का नतीजा है कि इस समय पुरे गांव में 70 से ज्यादा यूट्यूब चैनल चल रहे हैं। शुरुआत में लोगों के पास अच्छे कैमरे नहीं थे इसलिए लोग मोबाइल से ही वीडियो बनाते थे। लेकिन अब उनके पास अच्छे कैमरे और अन्य साधन भी है। गांव में कहीं भी शूटिंग होता है तो पूरा गांव उसका सपोर्ट करता है।
दिन में करते हैं खेतों में काम
यहां के लोग इतने में मेहनती हैं कि दिन में खेतों में काम करते हैं और फिर रात में अगली वीडियो के लिए स्क्रिप्ट तैयार करते हैं। ज्ञानेंद्र बताते हैं कि वह खुद भी इसी तरह अपने चैनल पर काम करते हैं।
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
“भारत का एक ऐसा गांव जहां हर घर में है YouTuber – यह आर्टिकल सच में प्रेरणास्पद है! यह दिखाता है कि आजकल के दिनों, यूट्यूब एक ऐसा माध्यम बन गया है जिससे लोग अपने अद्वितीय ज्ञान और पैसे कमा सकते हैं। यह गांव उन लोगों के प्रति प्रेरित करता है जो अपनी क्रिएटिविटी और वीडियोस के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं। इससे दिखाया गया है कि दुनिया भर में डिजिटल युग में कैसे नये और आदर्श रोजगार के माध्यमों का उपयोग किया जा सकता है।”
Pingback: Anurag Dwivedi Net Worth | फैंटसी क्रिकेट गेम से ये लड़का कमाता है लाखो रुपये हर महीने
Pingback: Hanuman vs Merry Christmas Box Office Collection | कौन कौन सी फिल्म ने मचाया तहलका