IAS Tina Dabi Biography in Hindi

IAS Tina Dabi Biography in Hindi | जानिए कैसे पहली बार में ही टॉप किया आईएएस की परीक्षा

IAS Tina Dabi Biography in Hindi | IAS Tina Dabi Husband, Age, Cast, Wiki, Education, Family | Kaun Hai Tina Dabi

आईएएस टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है, और हमेशा किसी न किसी चीजों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। पहली बार टीना डाबी तब चर्चा में आयी थी जब उन्होंने सिविल सर्विसेज एग्जाम में टॉप  किया था। इसके बाद अपनी लव स्टोरी और शादी को लेकर भी काफी चर्चा में रही थी। 

आज के इस आर्टिकल(IAS Tina Dabi Biography in Hindi) में आपको बताने वाला हूँ टीना डाबी के जीवन से जुडी बातें जो शायद ही आप जानते होंगे। इसके आलावा कैसे टीना डाबी ने सिविल सर्विसेज जैसे कठिन परीक्षा के सफलता हासिल की आदि सब कुछ जानने को मिलेगा। आपको एक छोटा सा काम करना है की इस आर्टिकल(IAS Tina Dabi Biography in Hindi) को पूरा पढ़ना है। 

IAS Tina Dabi Biography in Hindi 

टीना डाबी जन्म 9 नवम्वर सं 1993 को मध्य प्रद्वेश राज्य के भोपाल शहर में हूँआ था। वह एक SC हिन्दू परिवार से Belong करती है। इनका जन्म भोपाल में हूँआ था, लेकिन आगे की पढाई इनकी दिल्ली से हुई। क्योकि जब टीना डाबी मात्र 7 साल की थी तभी इनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था। 

इनके माता का नाम हिमानी डाबी और पिता का नाम जसवंत डाबी है। इनके पिता BSNL के महाप्रंबधक है. और माता पूर्व भारतीय इंजीनियरिंग सेवा अधिकारी है। टीना डाबी की एक छोटी बहन भी है, उनका नाम रिया डाबी है। रिया डाबी भी एक आईएएस है. और वर्तमान में राजस्थान में पोस्टिंग है।

टीना डाबी की शिक्षा 

 इनकी प्रारंभिक शिक्षा भोपाल में हूँई लेकिन 7th क्लास के बाद से दिल्ली के स्कूल से इनकी पढाई हूँई है ग्रेजुएशन के लिए इन्होने लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन में एडमिशन लिया जो की Delhi University के अंतर्गत आता है। इन्होने अपना ग्रेजुएशन पोलिटिकल साइंस में किया है। 

इन्हे भी पढ़े: IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi | जानिए पहले प्रयास में कैसे IAS बनीं सृष्टि देशमुख ?

ग्रेजुएशन के पहले साल से ही इन्होने सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी  शुरू कर दी थी, और अपने पहले ही प्रयास में ना सिर्फ सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की बल्कि टॉप भी किया। इन्होने 2015 के सिविल सर्विसेज एग्जाम में All India 1st Rank हासिल किया था। 

कौन है टीना डाबी ? 

टीना डाबी 2015 के सिविल सर्विसेज (UPSC )परीक्षा में टॉप करने वाली पहली अनुसूचित जाति की महिला है। इन्होने अपने पहले ही प्रयास में ना सिर्फ सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की  बल्कि पहली रैंक लाकर इसमें टॉप किया।

टीना डाबी का आईएएस बनने का सपना पहले से था इसलिए इन्होने ग्रेजुएशन के पहले साल से ही इसके लिए तैयारी शुरू का दी थी। इसका उनको लाभ भी  मिला और पहली ही प्रयास में सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करने में सफलता हासिल हुई।  

इन्हे भी पढ़े: Byju Raveendran Biography Hindi | जानिए एक टीचर से अरबपति बनाने तक का सफर कैसे तय किया ?

जिस तरह से टीना डाबी ने मेहनत के दम पर यहाँ मुकाम हासिल किया है , इससे उन सभी अभ्यर्थियों को सीखना चाहिए जो सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी में जुटे है। 

Tina Dabi Husband, Wiki, Age, Family

नाम :टीना डाबी
जन्म :9 नवम्वर सं 1993 भोपाल , मध्य प्रदेश
उम्र :28 साल (2022 के अनुसार)
शिक्षा :स्नातक (पोलिटिकल साइंस)
माता :हिमानी डाबी
पिता : जसवंत डाबी
बहन : रिया डाबी(IAS)
पति : प्रदीप गावंडे(IAS)
प्रोफेशन : आईएएस अधिकारी
कॉलेज : लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन (Delhi University)
जाति : SC
धर्म : हिन्दू
नागरिकता : भारतीय
वैवाहिक स्थिति :शादी शुदा
पहली शादी :20 मार्च 2018 (कोर्ट मैरिज) 7 अप्रैल 2018 (धार्मिक विवाह अनुष्ठान)
दूसरी शादी :22 अप्रैल 2022

टीना डाबी की पोस्टिंग कहा पर है ? 

टीना डाबी की पहली प्राथमिकता हरियाणा थी, क्योकि शुरू से ही इनकी दिलचस्पी महिला ससक्तिकरण के लिए काम करने में थी। लेकिन हरियाणा में जगह ना होने की वजह से इनकी दूसरी choice राजस्थान कैडर मिला। वर्त्तमान में इनकी पोस्टिंग राजस्थान के जैसलमेर में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के पद पर है।  

टीना डाबी का वैवाहिक जीवन 

इनके वैवाहिक जीवन में उतार चढाव रहा है। पहली बार इन्होने अपने बैचमेट IAS अतहर आमिर से शादी की थी। टीना डाबी ने 2 साल अतहर आमिर को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधी थी, लेकिन इनका ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सका। और फिर दोनों ने एक दूसरे की सहमति से 2 साल बाद ही तलाक ले लिया। 

इन्हे भी पढ़े: Alakh Pandey Biography in Hindi | एक यूट्यूब चैनल से खड़ी की बिलियन डालर कंपनी

टीना डाबी की दूसरी शादी 

आईएएस टीना डाबी ने इसी साल 22 अप्रैल 2022 को आईएएस प्रदीप गावंडे से दूसरी बार शादी कर ली है और अपने जीवन में खुश है। 

यह आईएएस कपल सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में बना रहता है। इनसे सोशल मीडिया पर काफी फैंस है जो इनको पसंद करते है। ये कपल भी अपने फैंस को निराश नहीं करते और हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते है। आप भी देखे कुछ तश्वीरे जो इनके इनके सोशल मीडिया अकाउंट से ली गयी है।

FAQ : IAS Tina Dabi Biography in Hindi 

Q. टीना डाबी कौन है ?

Ans. टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस है। इन्होने पहली बार में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करते हुए टॉप किया था। वर्त्तमान में इनकी पोस्टिंग राजस्थान के जैसलमेर जिले में जिला कलेक्टर के पद पर है।

Q. आईएएस टीना डाबी कितने साल की है ?

Ans.आईएएस टीना डाबी की उम्र 28 साल (2022 के अनुसार) है।

Q. टीना डाबी का धर्म क्या है ?

Ans.आईएएस टीना डाबी SC Cast की है,और इनका धर्म हिन्दू है।

Q. टीना डाबी के पति कौन है ?

Ans.टीना डाबी के पति प्रदीप गावंडे है, जो 2013 Batch के आईएएस अधिकारी है। इनकी पोस्टिंग भी राजस्थान में है।

Conclusion : IAS Tina Dabi Biography in Hindi 

इस आर्टिकल(IAS Tina Dabi Biography in Hindi) में हमने आपको टीना डाबी के जीवन से जुडी जानकारी शेयर किया और साथ ही उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में भी बताया। उम्मीद करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो दोस्तों में भी जरूर शेयर करे।  

अंत में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !

इन्हे भी पढ़े: Khan Sir Biography in Hindi | कौन हैं पटना वाले खान सर ? जिनकी वीडियो पर आते है करोड़ो व्यूज

 

7 thoughts on “IAS Tina Dabi Biography in Hindi | जानिए कैसे पहली बार में ही टॉप किया आईएएस की परीक्षा”

  1. Pingback: Suhani Shah Biography in Hindi

  2. Pingback: Kalyan Singh Maurya Success Story | ड्राइवर का बेटा बना SDM

  3. Pingback: Vikas Divyakirti Biography in Hindi

  4. Pingback: Bernard Arnault Biography in Hindi

  5. Pingback: टीना डाबी पहुंची राजस्थान डेजर्ट फेस्टिवल फोटो हुयी वायरल

  6. Pingback: भारत की 5 सबसे खूबसूरत महिला आईएएस और आईपीएस अफसर

  7. Pingback: बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री का जीवन परिचय 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top