Bernard Arnault Biography in Hindi

Bernard Arnault Biography in Hindi : जानिए कौन है बर्नार्ड अर्नोल्ट जो एलोन मस्क को पछाड़ बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी

Bernard Arnault Biography in Hindi | Bernard Arnault Net Worth, Age, Wiki, Bio | Bernard Arnault Family

एलोन मस्क काफी दिनों से पूरे वर्ल्ड में टॉप 10 की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे , लेकिन अब फ्रांस के बर्नार्ड अर्नोल्ट ने उनकी बादशाहत ख़त्म करते हुए दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए। तो अगर आप भी जानना चाहते है की बर्नार्ड अर्नोल्ट कौन है , तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े इसमें आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। 

एलोन मस्क अब दुनिया इ सबसे अमीर व्यक्ति नहीं है और अब वह दूसरे स्थान पर है। लेकिन जो व्यक्ति दुनिया में सबसे अमीर लोगो की लिस्ट में सबसे टॉप पर है उनको बहुत कम लोग जानते है।

जी हा दोस्तों बनार्ड अर्नोल्ट जो की अभी अभी दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने है वो इतने पॉपुलर नहीं है, और खास कर इंडिया में तो उनको बहुत कम लोग जानते होंगे। लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इनके बारे में सबकुछ जानकारी हो जाएगी। 

कौन है बर्नार्ड अर्नोल्ट ? (Bernard Arnault Biography in Hindi)

बर्नार्ड अर्नोल्ट फ्रांस के अरबपति बिजनेसमैन है , जो LVMH समूह के अध्यक्ष है। इस समूह के पास 70 से ज्यादा कम्पनिया है , जो लगजरी उत्पादों के लिए जाने जाते है। इनमे लग्जरी कपडे बेचने वाली कंपनी लुई विटन और फेंडी के अलावा फेंटी ब्यूटी जो की मेकअप प्रोडक्ट बेचती है। 

और इसके साथ साथ वाइन बेचने वाली कंपनी डाम परिग्रोन जैसी बड़ी कम्पनिया शामिल है।  इन सभी कंपनियों के प्रोडक्ट दुनिया भर में बेचे जाते है और ये काफी महंगे होते है। 

इनकी ये सभी ग्रुप कम्पनिया हर साल दुनिया भर में काफी अच्छा बिज़नेस करती है। जिसके वजह से पैरेंट कंपनी इतनी ग्रो कर पायी। और आज बर्नार्ड दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए।  

बर्नार्ड अर्नोल्ट इससे पहले साल 2019 म काफी चर्चा में आये थे जब इन्होने ने फेमस अमेरिकी ज्वेलरी ब्रांड को खरीदा था।  उस समय इनकी कुल संपत्ति 106 9 अरब अमेरिकी डॉलर थी लेकिन आज इनकी कुल संपत्ति 170 अरब डॉलर के पार जा पहुंची है।  

यह भी पढ़े : IAS Tina Dabi Biography in Hindi | जानिए कैसे पहली बार में ही टॉप किया आईएएस की परीक्षा

अमरीका से सीखा यूरोप में कमाया 

बरनार्ड अर्नोल्ट ने बिज़नेस के तौर तरीके अमेरिका से सीखा और उसके बाद उन बिजनेस आईडिया को यूरोप में अप्लाई किया और वह से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।  इनके सम्बन्ध डोनाल्ड ट्रम्प , निकोलस रर्कोजी जैसे बड़े अमेरिकी नेताओ से है। 

बर्नार्ड ने सब पहले 1985 में फ्रांस की सरकार से एक दिवालिया टेक्सटाइल कंपनी खरीदी।  इस कंपनी में एक पुराना फ्रेंच ब्रांड डिआ भी शामिल था। उन्होंने उस कंपनी के ज्यादातर सम्पतियो को बेच दिया लेकिन डिआ को अपने पास रखा क्योकि उनको पता था की आने वाले समय में इससे अच्छा मुनाफा मिलेगा। 

न्यूयॉर्क  टाइम्स के अनुसार साल 1989 में इन्होने LVMH ग्रुप का कुछ इस तरह टेक ओवर किया जिसकी वजह से उन्हें The Wolf in the kashmeer का उपनाम दिया गया।  

यह भी पढ़े : Khan Sir Biography in Hindi | कौन हैं पटना वाले खान सर ? जिनकी वीडियो पर आते है करोड़ो व्यूज

लक्जरी इंडस्ट्री के गॉड फादर

अमेरिका के मशहूर पत्रिका फ़ोर्ब्स के अनुसार बर्नार्ड को लक्जरी इंडस्ट्री का गॉड फादर कहा जाता है। न्यूयोर्क टाइम्स में छापे एक लेख के अनुसार मॉडर्न लक्जरी इंडस्ट्री की शुरुआत करने का विचार भी इन्ही का है।  

इस लेख के अनुसार बर्नार्ड के पिता ने कंस्ट्रक्शन बिजनेस से पैसा कमाया लेकिन इनको इस बात का आईडिया पहले ही हो गया था की पहनने ओढ़ने वाले कंपनियों के परिवारों को एक समूह में करके प्रोफेशनल बना कर बिखरी ताकत को मजबूत बनाया जा सकता है।  

1980 में जब वो न्यूयोर्क पहुंचे तो एक कैब ड्राइवर से बातचीत में पता चला की ड्राइवर को डिआ के बारे में मालूम था। उसी छड़ उनको साम्राज्य खड़ा करने का विचार पैदा हुआ। 

लक्जरी इंडस्टी में क्रांति लेकर आये बर्नार्ड 

बर्नार्ड ने अपने कंपनियों के दुकानों को आधुनिक स्टोर की सकल में बदल दिया और नए नए फैशन डिज़ाइनर को जोड़ा जिसकी वजह से यह ब्रांड युवाओ के बीच बहुत जल्द लोकप्रिय हो गया।  इस तरह से धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए पर्स , बेल्ट और ओढ़ने पहनने वाले सामानो के बाद कल्चरल करेंसी में और सांस्कृतिक मुद्राओ में तब्दील हो गए।  

यह भी पढ़े : Alakh Pandey Biography in Hindi | एक यूट्यूब चैनल से खड़ी की बिलियन डालर कंपनी

बर्नार्ड अर्नोल्ट  के बारे में एक खास बात यह है की वह किसी भी घाटे में जा रही कंपनी को खरीदकर उसमे तब तक निवेश करते है जबतक वो कंपनी फायदा न देने लग जाये। 

दुनियाभर में खोले 5500 से ज्यादा स्टोर 

वाइन, शैम्पेन, स्प्रिट, फैशन, लैदर गुड्स, घडी, परफ्यूम और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से जुडी बर्नार्ड अर्नोल्ट की कंपनी के दुनियभर में 5500 से ज्यादा स्टोर है। ये काम को लेकर बहुत जुनूनी है। अक्सर वो अपने स्टोर्स का निरिक्षण करते रहते है और दुनियाभर के स्टोर्स पर समय समय पर विजिट करते रहते है। 

73 साल के बर्नार्ड लम्बे समय से दुनिया के टॉप 10 अमीरो की लिस्ट में शामिल रहे है। ये सार्वजनिक तौर पर बहुत कम दिखते है और सोशल मीडिया पर भी बहुत काम एक्टिव रहते है। 

बर्नार्ड अर्नोल्ट का प्रारंभिक जीवन 

बर्नार्ड का जन्म 1949 में फ्रांस के Roubaix में हुआ था।  इन्होने एलीट इंजीनियरिंग स्कूल पॉलिटेक्निक से ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद अमेरिका जाने से पहले इन्होने अपने फॅमिली बिज़नेस फेरेट सैबिनेल में काम किया , इनका फॅमिली बिज़नेस इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन से जुड़ा हुआ था। 

निजी जिंदगी में ऐसे है बर्नार्ड अर्नोल्ट 

73 वर्षीय बर्नार्ड को टेनिस खेलना और पियानो बजाना पसंद है। न्यूयॉर्क  टाइम्स के एक लेख के अनुसार एकबार उन्होंने कहा था की वो अपनी कंपनी को दुनिया की नंबर 1 कंपनी बनाना चाहते है। क्योकि उनका यह सपना था की वो नंबर 1 टेनिस खिलाडी बने और कॉन्सर्ट पियानिस्ट बने। 

लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए इसलिए अब वो बिज़नेस की दुनिया में इस मुकाम को हासिल करना चाहते थे। और आज उनका सपना पूरा हुआ वो आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके है। 

ब्लूमवर्ग में छपे लेख के अनुसार अपनी यात्रा से जुडी जानकारी को सार्वजनिक होने से बचने के लिए उन्होंने अपना निजी विमान बेच दिया था। और अब जब भी उन्हें कही जाना रहता है तो वो विमान किराये पर ले लेते है। 

बर्नार्ड ने इसकी जानकारी अपने समूह के रेडियो चैनल पर देते हुए कहा था की, हमने अपने समूह के निजी विमान को बेच दिया है। अब कोई नहीं जान सकता है की मै कहा जा रहा हूँ।    

पिछले साल इस समूह ने कंपनी के CEO पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा को ख़त्म कर दिया है। इस नियम के बदलने से बर्नार्ड अर्नोल्ट 80 वर्ष तक समूह का नेतृत्व कर सकेंगे। 

FAQ : Bernard Arnault Biography in Hindi

Q. बर्नार्ड अर्नोल्ट कौन है ?

Ans. बर्नार्ड अर्नोल्ट फ्रांस के अरबपति बिजनेसमैन है जो हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने है।

Q. बर्नार्ड अर्नोल्ट के नेट वर्थ कितनी है ?

Ans. बर्नार्ड अर्नोल्ट की नेट वर्थ 171 बिलियन डॉलर है ।

Q. बर्नार्ड अर्नोल्ट की उम्र कितनी है ?

Ans. बर्नार्ड अर्नोल्ट की उम्र (2022 के अनुसार) 73 साल है।

निष्कर्ष : Bernard Arnault Biography in Hindi 

दोस्तों इस आर्टिकल(Bernard Arnault Biography in Hindi) में आपको बर्नार्ड अर्नोल्ट के जीवन से जुडी बाते बताई साथ ही उन्होंने अपने बिज़नेस क़ो कैसे आगे बढ़ाया और कैसे आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने। उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।  

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करे।  

इस आर्टिकल क़ो अंत तक पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !

Vikas Divyakirti Biography in Hindi : आईएएस की नौकरी छोड़ शुरू किया कोचिंग सेंटर ! जानिए कौन है डॉ विकास दिव्यकीर्ति ?

2 thoughts on “Bernard Arnault Biography in Hindi : जानिए कौन है बर्नार्ड अर्नोल्ट जो एलोन मस्क को पछाड़ बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी”

  1. Pingback: Top 10 Successful IITians of India | मिलिए India के 10 सफल IITians से!

  2. Pingback: अतीक अहमद कौन है | जानिए अतीक अहमद कैसे बना गैंगस्टर | अतीक अहमद न्यूज़

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top