Chat GPT क्या है

Chat GPT क्या है ? क्या सच में गूगल को टक्कर दे पायेगा यह Chat GPT?

Chat GPT क्या है | Chat GPT कैसे काम करता है | Chat GPT के फायदे और नुकसान

इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर रोज कुछ न कुछ नयी चीजों पर एक्सपेरिमेंट होता रहता है और कुछ नए टूल्स के बारे में हमें पता चलता है।  और इसका सबसे मुख्य साधन है google ,लेकिन क्या आप जानते है की Google को भी टक्कर देने के लिए एक नयी टेक्नोलॉजी आ गयी है जो की AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ) पर आधारित है। 

जी हा दोस्तों आपने बिलकुल सही पढ़ा है ,अब आप सोच रहे होंगे की आखिर वो क्या चीज है जो गूगल को टक्कर देने वाली है ? दोस्तों हम बात कर रहे है Chat GPT की जिसके बारे में लोग आजकल इंटरनेट पर खूब सर्च कर रहे है। तो अगर आप भी जानना चाहते है की Chat GPT क्या है और यह कैसे काम करता है ? 

 इन्हे भी पढ़े : 5G क्या है ? जानिए 5G के फायदे , नुकसान , स्पीड और प्लान क्या है ?

तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा। चैट GPT क्या है ? Chat GPT कैसे काम करता है ? Chat GPT के फीचर क्या है ? Chat GPT के फायदे और नुकसान आदि सभी  सवालों के जवाब आपको मिल जायेंगे।  

Chat GPT क्या है ? 

Chat GPT आर्टीफ़शल इंटेलिजेंस पर आधारित एक तरह का चैट बॉट है जो की आपके द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब विस्तार से देता है। अंग्रेजी में Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Printed Transformer है। Chat GPT को Open AI कंपनी द्वारा develop किया गया है। 

Open AI एक artificial intelligence के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी है।  अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आप इससे सरल शब्दों में बात कर सकते है , और किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है। 

Chat GPT को 30 November 2022 को लांच किया गया था। इसकी ऑफिसियल website  chat.openai.com है। Users की बात करे तो अभी तक 2.5 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़ चुके है। चूँकि इसकी लॉन्चिंग अभी जल्दी ही हुयी है इसलिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ अंग्रेजी में ही उपलब्ध है। 

 इन्हे भी पढ़े : WhatsApp New Update 2022 in Hindi | WhatsApp में आया गजब का फीचर

लेकिन आने वाले समय में इसमें और भाषाओ को जोड़ा जायेगा जिससे ज्यादा  से ज्यादा लोगो को इसका फायदा मिल सके। फ़िलहाल इस समय इस पर काम चल रहा है और बहुत जल्द इसे बड़े पैमाने पर लोगो तक पहुंचाया जायेगा। वैसे अभी तक जिन लोगो ने भी इसका इस्तेमाल किया है सभी ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। 

उम्मीद है इसमें आने वाले समय में और फीचर जोड़े जायेंगे जिससे लोगो को अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।

Chat GPT कैसे काम करता है 

Chat GPT AI based चैट बॉट है, यह आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से काम करता है। इसको बनाने में डेवेलपर्स के द्वारा अभी तक उपलब्ध डाटा का इस्तेमाल किया गया है।  इसमें जब भी कोई सवाल करता है तो Chat GPT स्टोर डाटा में से उसका जवाब ढूढता है, और सही रिजल्ट क्रिएट करके आपके स्क्रीन पर रिजल्ट दिखता है। 

वैसे Chat GPT कैसे काम करता है ? इसके बारे में कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर डिटेल में दिया गया है।  

आपको बता दे की Chat GPT की को 2022 में कम्पलीट किया गया है , इसलिए इसके बाद की जानकारी या फिर डाटा आपको सही तौर पर नहीं मिल पायेगा। Chat GPT में यूजर को अपने प्रश्नो के उत्तर मिलने के बाद फीडबैक देने का ऑप्शन भी मिलता है।

आप Chat बॉट के उत्तर से सन्तुस्ट है या नहीं आप अपना फीडबैक वह दे सकते है। आपके द्वारा जो भी फीडबैक दिया जाता है उसके हिसाब से यह अपने डाटा को समय समय पर लगातार अपडेट करता रहता है।

इन्हे भी पढ़े :  Google Play Pass क्या है | What is Google Play Pass in Hindi

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करे ? 

अब Chat GPT के बारे में इतना जानने के बाद आपके दिमाग में आ रहा होगा की Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करे ? तो आपको बता दे की Chat GPT का  इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके official वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपने अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।  

आइये जानते है इसका स्टेप By स्टेप इसका प्रोसेस क्या है 

  • Chat GPT इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में chat.openai.com वेबसाइट ओपन करना है।  
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Signup ऑप्शन पर क्लिक करे , क्योकि पहली बार इस्तेमाल करने से पहले अकाउंट बनाना होता है 
  • यहाँ पर अपनी Email Id का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट  बनाये। Gmail ID से अकाउंट बनाने के लिए Continue with Google ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर continue पर क्लिक करे 
  • अब मोबाइल नंबर को OTP द्वारा वेरीफाई करने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. Chat GPT क्या है ?

Chat GPT एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित Chat Boat है जो यूजर के पूछे गए सवालों का जवाब विस्तार से देता है।

Q. Chat GPT की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है

Chat GPT की ऑफिसियल वेबसाइट chat.openai.com है

Q. Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है

Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Printed Transformer है

6 thoughts on “Chat GPT क्या है ? क्या सच में गूगल को टक्कर दे पायेगा यह Chat GPT?”

  1. Pingback: 5G Kya Hai? जानिए 5G के फायदे, नुकसान, स्पीड और प्लान

  2. Pingback: फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2022 | How to Create Blog in 2022

  3. Pingback: Google vs Chat GPT in Hindi | क्या गूगल सर्च के लिए देने पड़ेंगे पैसे

  4. Pingback: Threads App Kya Hai | मैं इंस्टाग्राम थ्रेड्स कैसे डाउनलोड करूं

  5. Pingback: Chat GPT Latest Feature in Hindi | गूगल असिस्टेंट की तरह शानदार फीचर लेकर आने वाला है Chat GPT

  6. Pingback: Nothing Phone 2a Blue Edition Feature in Hindi | Nothing Phone 2a Discount Offers

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top