Google Search Console Indexing Issue Hindi

Google Search Console Indexing Issue Hindi | क्या आपकी पोस्ट भी नहीं हो रही Index ? ऐसे करे ठीक

Google Search Console Indexing Issue Hindi | What is Google Search Console | How to index web page | Search Console Tips | Blog ko Google me kaise laye

Hello दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार आर्टिकल में। अगर आप हमारे ब्लॉग के Regular रीडर है तो आपको पता ही होगा की इस ब्लॉग पर एक से बढ़कर एक Tips और Tricks के आर्टिकल मै शेयर करता रहता हूँ।

लेकिन अगर आप नए यूजर है तो तो आपको बता दे की इस आर्टिकल में आपके साथ बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल शेयर करने वाला हूँ। 

अगर आप एक ब्लॉगर है या SEO प्रोफेशनल है, तो ये जानकारी आपके बड़े काम की होने वाली है, और इसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए। तो आइये अब जानते है की हम इस आर्टिकल में क्या सीखेंगे ? 

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको Google Search Console Index Issue Hindi के बारे में आपको बताने वाला हूँ। वैसे तो गूगल हमेशा कुछ न कुछ अपडेट करता रहता है जिसके वजह से ब्लॉगर और SEO प्रोफेशनल्स को अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करने में बहुत मसक्कत करनी पड़ती है।  लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। 

Google Search Console Indexing Issue Hindi

दरअसल गूगल सर्च कंसोल में कुछ इंटरनल issue के वजह से सर्च कंसोल के डैशबोर्ड पर पेज इंडेक्स की डिटेल सही से नहीं दिखा  रहा है। 

हाल ही में कई सारे bloggers को Page index issue का सामना करना पड़ा है। जैसे की कुछ ऐसे पेज जो असल में इंडेक्स नहीं है इनको भी indexed दिखा रहा है। या कुछ ऐसे पुराने पेज है जो पहले से index हो रखे है उनको भी Not Index दिखा रहा है।  

लेकिन अब आपको इससे परेशान होने की जरुरत नहीं है, गूगल ने इस समस्या का समाधान निकल लिया है , और अब ऐसी कोई problem फेस नहीं करनी पड़ेगी। गूगल सर्च कंसोल ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी।

ऐसे में अब क्या करना चाहिए ?

अब आप सोच रहे होंगे की अब ऐसे में हमें क्या करना चाहिए ? तो आपको बता दे की अगर आपके वेबसाइट या ब्लॉग में भी इस तरह के Page या पोस्ट इंडेक्स Issue आ रहे है तो परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। यह गूगल की खुद की problem थी जिसको अब उसने ठीक कर लिया है। 

Google Search Console Fixed indexing Issue

धीरे धीरे आपका पेज खुद Indexed दिखने लग जायेगा। फिर भी अगर इंडेक्स नहीं होता है तो एकबार sitemap को फिर से सबमिट कर दे और पेज को फिर से ReIndex रिक्वेस्ट कर दे आपका पेज इंडेक्स हो जायेगा।  

अब गूगल Search कंसोल के बारे में इस आर्टिकल में बात हो रही है तो क्यों न थोड़ा सा इसके बारे में जान लिया जाये। क्योकि जो लोग ब्लॉग्गिंग में नए है या ब्लॉग्गिंग शुरू करने का सोच रहे है , उनको आसानी से समझ में आ जायेगा। तो आइये जानते है Google Search Console क्या है ?

Google Search Console क्या है ?

Google Search Console एक फ्री टूल है जिसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में सबमिट (Add) करते है। और इसके साथ साथ किसी भी ब्लॉग /वेबसाइट के पेज को इंडेक्स करने की सुविधा भी हमें Search Console से मिलती है।

गूगल सर्च कंसोल कुछ इस तरह से दिखता है

Google Search Console

Search Console गूगल कंपनी का प्रोडक्ट है। वैसे तो इसके नाम से ही आपको पता चल जायेगा की यह गूगल का प्रोडक्ट है, क्योकि इसके नाम के पहले गूगल है ।

कई लोग इसे वेब मास्टर के नाम से भी जानते है क्योकि पहले इसका नाम वेब मास्टर ही था। लेकिन सन 2015 में गूगल इसकी Rebranding करते हुए गूगल वेब मास्टर का नाम बदलकर Google Search Console कर दिया।             

Google Search Console क्या है ? यह आपको मालूम हो गया । अब आप सोच रहे होंगे की अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Google Search Console में कैसे सबमिट करे ? इसके लिए नीचे दिए गए इस आर्टिकल को पढ़े।

यहाँ एक गाइड हैGoogle Search Console में ब्लॉग कैसे Submit करे ?

ब्लॉग/वेबसाइट  गूगल Search Console में Add करने के फायदे 

दोस्तों अगर मै फायदे की बात करू आपके ब्लॉग को Google Search Console में Add करने के कई फायदे है। और मै इन सभी पॉइंट्स को यहाँ बता रहा हूँ।  

  • 1 – Google Search console (GSC) में ब्लॉग को Add करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की , आप अपने ब्लॉग के page और post को Google में इंडेक्स करा सकते है। 
  • 2 – इसके माध्यम से आप अपनी ब्लॉग की coverage report चेक कर सकते है।  जैसे की आपके कितने पेज Index हुए है कितने नहीं हुए है ? और कौन कौन से page पर Error या warning है।
  • 3 – Google search console से आप Good URL और Bad URL के बारे में पता कर सकते हो और उसे (Fix) ठीक कर सकते हो।  
  • 4 – यहाँ पर आप अपनी Blog का sitemap submit करके अपने page और पोस्ट को जल्दी index कर सकते है। 
  • 5 – GSC से आप किसी पोस्ट या पेज पर कितने Click, Impression और View आये है यह पता कर सकते है। 
  • 6 – Search Console की मदद से आप ब्लॉग का Performance चेक कर सकते है, जैसे Desktop या Mobile पर एक्सपीरियंस कैसा है ?  

क्या Google Search Console में ब्लॉग/वेबसाइट सबमिट करना जरुरी है ?

अगर आप मेरे से पूछेंगे तो मै तो यही कहूंगा की अगर आप सीरियस होकर ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो बिलकुल जरुरी है। क्योकि अगर आपने अपना ब्लॉग बनाया है तो उसका मकसद ही यही होता है की लोग आपके ब्लॉग पर आये और पढ़े। और यह तभी हो पायेगा जब आपका ब्लॉग गूगल सर्च इंजन में सबमिट हो। 

यहाँ एक गाइड है : फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2022 | How to Create Free Blog in 2022

वैसे किसी ब्लॉग या वेबसाइट के कुछ pages बिना सबमिट किये भी इंडेक्स हो जाते है लेकिन सारे नहीं होते है। और ऐसा बहुत कम लगभग एक प्रतिशत होता है। वैसे अगर आपका एक या दो पेज इंडेक्स हो भी गया तो उससे क्या ही होगा। 

इसलिए अगर आपका अपना ब्लॉग है तो उसे Google Search Console में सबमिट करना बहुत जरुरी है।

अगर आप भी पेज indexing की समस्या से परेशान है तो इस आर्टिकल (Google Search Console Indexing Issue Hindi) से बहुत मदद मिलेगी। उम्मीद करता हू आपको पेज indexing की समस्या का समाधान मिल गया होगा।  

Conclusion (निष्कर्ष) : Google Search Console Indexing Issue Hindi

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट Google Search Console Issue Hindi के माध्यम से आपको मैंने Search कंसोल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिया। जैसे Google Search Console क्या है ? Blog या Website को सर्च Console में submit करने के फायदे आदि। 

उम्मीद करता हूँ, आपको “Google Search Console क्या है” और उससे जुडी जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करे।

अंत में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !

FAQ : Google Search Console Indexing Issue Hindi

Q. गूगल सर्च कंसोल क्या है ? या गूगल सर्च कंसोल का मतलब क्या है ?

Ans गूगल सर्च कंसोल एक फ्री टूल है जिसके माध्यम से किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में Submit कर सकते है। इसके अलावा आप वेबसाइट के किसी भी URL को Add या remove कर सकते है।

Q. मै गूगल सर्च कंसोल से क्या सीख सकता हूँ ?

Ans Google Search Console से आप अपने वेबसाइट की सर्च इंजन में उपस्थिति के बारे में पता लगा सकते है। वहा से आप देख सकते है की गूगल सर्च इंजन आपके page को Crawl Index कर रहा है या नहीं। और अगर नहीं कर पा रहा है तो उसका क्या कारण है। 

Q. गूगल सर्च कंसोल में कीवर्ड कैसे खोजे ?

Ans इसमें कीवर्ड देखने के लिए आपको सबसे पहले Search Console में login करना होगा। इसके बाद Left Sidebar में “परफॉरमेंस” TAB में “Query” Option पर क्लिक करते ही सभी कीवर्ड आपके सामने आ जायेगा। 

Q. गूगल सर्च कंसोल में आर्गेनिक ट्रैफिक कैसे चेक करे ?

Ans Google Search Console में आर्गेनिक traffic चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Search Console में लॉगिन करना है। और Performance Section में क्लिक करने के बाद आपके सामने आर्गेनिक ट्रैफिक दिख जायेगा। आप अपने हिसाब से Date Range भी सेलेक्ट कर सकते है। 

ये भी पढ़े: Blogger Vs WordPress in 2022 | ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन अच्छा है?

ये भी पढ़े: Google Web Story Kaise Banaye | Step by Step Process Hindi me

ये भी पढ़े: Google Web Story Kya Hai | वेब स्टोरी से पैसे कैसे कमाए ?

ये भी पढ़े: Blog Niche Ideas in Hindi | Best Topic for blogging in Hindi

ये भी पढ़े: Keyword Kya Hota Hai | Keyword Research Kaise Kare

7 thoughts on “Google Search Console Indexing Issue Hindi | क्या आपकी पोस्ट भी नहीं हो रही Index ? ऐसे करे ठीक”

  1. Pingback: 7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2022

  2. Pingback: Google AdSense Kya Hai

  3. Pingback: Google Search Console में ब्लॉग कैसे Submit करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top