Google Search Console Kya Hai

Google Search Console Kya Hai ? इसमें ब्लॉग वेबसाइट कैसे Submit करे ?

Google Search Console क्या है | Google Search Console में ब्लॉग कैसे सबमिट करे | Google Search Console Hindi | How to Submit Website in Google Search Console

गूगल Search Console में ब्लॉग को कैसे submit करे ? यह सवाल अगर आपके मन में भी है , और अभी तक जवाब नहीं मिला है ? तो इस आर्टिकल में आपके सवाल का जवाब मिल जायेगा। क्योकि इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की Google Search Console में ब्लॉग को कैसे सबमिट करे।

इस आर्टिकल में Step by Step प्रोसेस आपको बताऊंगा जिससे आपको अच्छे से कांसेप्ट क्लियर हो जायेगा। 

दोस्तों इस आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपको Google Search Console के बारे में बता दे तो ज्यादा बेहतर होगा। क्योकि अगर हम इसके Step by Step प्रोसेस के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे है, तो इससे पहले यह जानना बिलकुल जरुरी होता है की Google Search Console क्या है ? 

Google Search Console क्या है ? 

Google Search Console एक ऐसा Tool है, जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के पेज और पोस्ट index होने, उसके Error , उस पर कितने क्लिक आये है आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

उदहारण के लिए अगर आप यह जानना चाहते है की आपके ब्लॉग के कितने पेज Google में इंडेक्स हो रहे है और कितने इंडेक्स नहीं हो रहे है। तो इसकी जानकारी आप Google Search Console से प्राप्त कर सकते है। GSC गूगल कंपनी का है, और यह बिलकुल फ्री है।  

Google Search Console क्या है ? इसमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट के पेज को कैसे Index करना है , index करते टाइम क्या क्या issue आ सकता है। इसके बारे में और डिटेल जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े 

यहाँ एक गाइड है Google Search Console Indexing Issue Hindi | क्या आपकी पोस्ट भी नहीं हो रही Index ? ऐसे करे ठीक

अब यहाँ पर हमने जान लिया की Google Search Console क्या है ? आइये जानते है Google Search Console में ब्लॉग को कैसे सबमिट करे ? 

Google Search Console में ब्लॉग कैसे सबमिट करे ? 

अगर आपके पास भी एक वेबसाइट या ब्लॉग है और आप उसे Google Search Console में submit चाहते है ? तो सबसे पहले आपको एक Gmail Id बना लेना चाहिए। अगर आपके पास पहले से है तो बहुत अच्छी बात है।  

Google Search Console में Blog Submit करने का प्रोसेस शुरू करने से पहले आप अपनी Gmail Id से लॉगिन कर लीजिये।  

Step 1 : सबसे पहले Google पर जाए और Type करे Google Search Console और Enter press करे। 

Google Search Console में ब्लॉग कैसे सबमिट करे ? 

Step 2 : सबसे पहले number पर Google Search Console का लिंक आएगा उसपर क्लीक करे। 

Step 3 : अब अगले स्टेप में Start Now बटन पर क्लिक करे। 

Google Search Console में ब्लॉग कैसे सबमिट करे ? 
Google Search Console में ब्लॉग कैसे सबमिट करे ? 

Step 4 : अब आपके सामने अपने ब्लॉग का domain name एंटर करने का Option आएगा। यह आप दो तरीके से कर सकते है।

1- Domain 

2 – URL Prefix 

Google Search Console में ब्लॉग कैसे सबमिट करे ? 
Google Search Console में ब्लॉग कैसे सबमिट करे ? 

अगर आप domain Option Select करते है, तो सिर्फ domain name ऐड करना होगा। वही URL Prefix में Full URL (https और www) ऐड करना होगा। 

यहाँ एक गाइड है : Google AdSense Kya Hai | गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाते है ?

Step 5 : Domain Enter करने के बाद Continue पर क्लिक करे। अब आपको अपना Account वेरीफाई करवाना है। इसके लिए भी दो तरीके है।

पहला तरीका : html फाइल द्वारा 

दिए गए html फाइल को download करे और अपने सर्वर पर root folder में upload करे। इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करे।  

Google Search Console में ब्लॉग कैसे सबमिट करे ? 
Google Search Console Website Submission

दूसरा तरीका : html meta tag के द्वारा 

आपको html tag ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही एक Html tag आपके सामने आ जायेगा, उसे कॉपी करना है। और अपने ब्लॉग के index page के header section में insert कर देना है। और फाइल को save कर देना है फिर वेरीफाई पर क्लिक कर देना है।  

Google Search Console में ब्लॉग कैसे सबमिट करे ? 

Step 6 : वेरीफाई पर क्लिक करते ही आपके सामने Ownership Verification Successful का मैसेज आ जायेगा। इस तरह से आपका ब्लॉग या वेबसाइट Google Search Console में Submit हो चुका है।

Google Search Console में ब्लॉग कैसे सबमिट करे ? 

यहाँ एक गाइड है : Blogger Vs WordPress in 2024 | ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन अच्छा है?

Conclusion(निष्कर्ष) : Google Search Console में ब्लॉग कैसे Submit करे

इस आर्टिकल मैंने बताया की Google Search Console में ब्लॉग कैसे Submit करे , Google Search Console क्या है आदि। उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो दोस्तों में भी जरूर शेयर करे।

अंत में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !

3 thoughts on “Google Search Console Kya Hai ? इसमें ब्लॉग वेबसाइट कैसे Submit करे ?”

  1. Pingback: Google Search Console Indexing Issue Hindi | Search Console Kya hai

  2. Pingback: Domain kya hota hai | Domain kya hai

  3. Pingback: Keyword Kya Hota Hai | Keyword Research kaise kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top