IAS Mukund Thakur Success Story in Hindi | IAS Success Story in Hindi | IAS Mukund Thakur Story
कहते है जिंदगी में कई बार असफलता भी नए रास्ते बना देती है। जब कुछ बड़ा होने वाला होता है तो आपके लिए छोटे रास्ते अपने आप बंद हो जाते है। ऐसी ही एक स्टोरी है आईएएस मुकुंद ठाकुर की , इन्होने सेना में जाने का सपना लिए उसकी सभी परीक्षा पास कर ली, लेकिन मेडिकल में उनको अनफिट कर दिया गया। मेडिकल में अनफिट होने के बाद मुकुंद ठाकुर के लिए सेना में जाने के सभी रास्ते बंद हो चुके थे। लेकिन इन्होने हार नहीं मानी और आईएएस बनकर अपनी माँ का सपना पूरा किया।
IAS Mukund Thakur Success Story in Hindi
बिहार के मधुबनी में जन्मे मुकुंद ठाकुर का बचपन से ही सेना में भर्ती होने का सपना था। इसके लिए उन्होंने पूरी तरह से तैयारी भी की और सभी परीक्षाएं पास की लेकिन शायद सेना में भर्ती होना उनके नसीब में नहीं था और वो मेडिकल में फिट नहीं हो पाए।
मुकुंद बताते है की साल 2015 में सैनिक स्कूल से 12वी की परीक्षा पास करने के बाद 2016 में नेवी में भर्ती होने के लिए परीक्षा दी और सफलता पूर्वक पास की। इसके बाद 5 दिन तक चलने वाले इंटरव्यू में 92 Candidate के बीच अकेले पास हुए थे। इन सबके बाद आखिरी टेस्ट मेडिकल का था जिसमे इनको अनफिट करारा दिया गया क्योकि इनके आँख में एक बहुत छोटा सा tisu नहीं बना है।
इन्हे भी पढ़े : IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi | जानिए पहले प्रयास में कैसे IAS बनीं सृष्टि देशमुख
हालाँकि इससे उनके देखने की क्षमता में कोई कमी नहीं है। चूँकि यह नौकरी सेना से जुडी है इसलिए इसमें बनाये गए मेडिकल टेस्ट Rule को बड़ी ही कड़ाई के साथ पालन किया जाता है। इस वजह से मुकुंद ठाकुर को नेवी के लिए मेडिकल अनफिट घोषित कर दिया गया था।
मेडिकल में अनफिट हुए तो लगा बड़ा झटका
पहली बार जब उनको इस बात का पता चला की वो इस वजह से मेडिकल अनफिट है जिसमे उनका कोई कसूर नहीं है तो उनको बड़ा झटका लगा था। किसी के लिए भी यह बड़ा झटका होगा की अभी करियर की शुरुआत ही हुयी है और सभी परीक्षा पास करने के बावजूद आपको मेडिकल में अनफिट घोषित कर दिया जाये।
अधिकारी ने दी UPSC की सलाह
अब Navy की तरफ से सभी दरवाजे बंद होने के बाद इनको कोई और विकल्प ढूढना ही था , ऐसे में एक अधिकारी ने इनको कहा की तुम UPSC की तैयारी क्यों नहीं करते। जिस अधिकारी ने इनकी फाइनल रिपोर्ट बनायीं थी उसने कहा की अगर तुम देश सेवा करना चाहते हो तो UPSC की तैयारी करो। आईएएस बनकर तुम लोगो की सेवा कर सकते हो।
इन्हे भी पढ़े : Alakh Pandey Biography in Hindi | एक यूट्यूब चैनल से खड़ी की बिलियन डालर कंपनी
उसी समय UPSC 2015 का रिजल्ट आया था और अखबारों में टॉपर्स की फोटो छपी थी। बस उसी दिन से इन्होने अपने मन में ठान लिया की मुझे अब आईएएस बनाना है , और पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास कर आईएएस बन गए।
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Pingback: कौन है B Tech पानी पूरी वाली | बुलेट पर गोलगप्पे बेचती है ये लड़की
Pingback: Fighter Movie Review in Hindi | जो अबतक नहीं हुआ उसे फिल्म फाइटर ने कर दिखाया