Jasprit Bumrah Biography in Hindi

Jasprit Bumrah Biography in Hindi | जानिए यॉर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज बूम बूम बुमराह के संघर्ष की कहानी

Jasprit Bumrah Biography in Hindi, Jasprit Bumrah Career, Age, Wife, Family, Achievements, Awards

जसप्रीत बुमराह आज भारतीय क्रिकेट में जाना माना नाम बन चुका है। अगर आप क्रिकेट फैन है तो आपको जसप्रीत बुमराह को अच्छे से जानते होंगे की बुमराह आज इंडियन क्रिकेट टीम में गेंदबाजी यूनिट के रीढ़ है।  

लेकिन भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है। क्योकि इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से T20 वर्ल्ड कप से बहार हो गए है। BCCI और सेलेक्टर्स के सामने एक नयी मुसीबत कड़ी हो गयी है की आखिर बुमराह की जगह की भरपाई कौन करेगा ? चिंता की बात ये है की अभी तक इंडिया को बुमराह का विकल्प नहीं मिल पाया है। 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Jasprit Bumrah Biography in Hindi के माध्यम से बताऊंगा , स्टार गेंदबाज बुमराह की सक्सेस स्टोरी। कैसे बुमराह ने IPL में अच्छा परफॉर्म करते हुए इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनायीं? ये सब कुछ आपको जानने को मिलेगा। 

जबसे वो टीम इंडिया में आये लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी परफॉरमेंस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की बुमराह जबसे इंडियन टीम में सेलेक्ट हुए है तबसे कभी ड्राप नहीं हुए है। 

इस आर्टिकल में आपको जसप्रीत बुमराह सक्सेस स्टोरी, करियर, age, wife, family इन सब चीजों के बारे में आपको बताएँगे।  

Jasprit Bumrah Biography in Hindi

जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेटर है जो की दाए हाथ के तेज गेंदबाज है। जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक सिख परिवार में  हुआ था। इनके पिता स्वर्गीय जसबीर सिंह बुमराह एक बिज़नेस मैन थे और वो एक केमिकल फैक्ट्री चलते थे। इनके पिता का देहांत बहुत पहले हेपिटाटिस B के कारण हुआ था जब बुमराह मात्र 7 साल के थे । 

इनकी माता का नाम दलजीत कौर है और वो निर्माण हाई स्कूल अहमदाबाद में प्रिंसिपल है। परिवार में जसप्रीत बुमराह के अलावा उनकी एक बड़ी बहन है जिनका नाम जुहिका कौर है और उनकी शादी 2016 में हो चुकी है।  

इन्हे भी पढ़े: Khan Sir Biography in Hindi | कौन हैं पटना वाले खान सर ? जिनकी वीडियो पर आते है करोड़ो व्यूज

इनके पिता के देहांत के बाद इनके परिवार की पूरी जिम्मेदारी माता के ऊपर आ गयी और इनकी माँ ने इस जिम्मेदारी को अभी तक निभाई है ।  इनके पिता के जाने के बाद इनकी माँ ने इनकी परवरिश बहुत ही सलीके से किया और कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दिया। 

जसप्रीत बुमराह की शिक्षा और शुरुआती जीवन 

बुमराह की शुरुआती शिक्षा उसी स्कूल से हुयी है जहा पर इनकी माता जी प्रिंसिपल है। बचपन से ही इनको क्रिकेट में दिलचस्पी थी इसलिए इन्होने पढ़ाई की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इनका 10th और 12th निर्माण हाई स्कूल अहमदावाद से ही हुआ है। 

शुरुआत से ही अपने स्कूल और गली क्रिकेट खेलते रहते थे और घर पे भी गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते रहते थे। धीरे धीरे वो अपने एरिया के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज बन गए थे ।

जसप्रीत बुमराह का करियर 

इनकी गेंदबाजी प्रतिभा को देखकर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कैंपो में भी गेंदबाजी ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाने लगा।  इसके बाद इन्होने MRF Pace Foundation से इन्होने गेंदबाजी की ट्रेनिंग ली और धीरे धीरे NCA के जोनल कैंपो में भी भाग लेने लगे।  

इन्हे भी पढ़े: IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi | जानिए पहले प्रयास में कैसे IAS बनीं सृष्टि देशमुख ?

Jasprit Bumrah Gujarat Under 19 Debut 

बुमराह को Under 19  Team में जगह मिलते ही उन्होंने पहले ही मैच में कमाल करते हुए 7 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। बुमराह अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने जाते है और सिर्फ अपने गेम पर फोकस करते है।  

पुणे में एक T20 मैच के दौरान इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जॉन राइट की इनपर नजर पड़ी और जॉन राइट इनकी गेंदबाजी से बहुत प्रभावित हुए। इसके कुछ दिनों के बाद Mumbai Indians की तरफ से इनको काल आया और इन्होने है कर दिया , भला ऐसा मौका कौन छोड़ता है ? 

मुंबई इंडियंस के कैंप में आकर पहली बार इनकी मुलाकात सचिन तेंदुलकर , रिकी पोंटिंग , अनिल कुंबले जैसे कई दिग्गज खिलाड़िये से हुयी। यहाँ से बुमराह को  बहुत कुछ सीखने को मिला।

Jasprit Bumrah IPL Debut 

जसप्रीत बुमराह के IPL career की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ हुयी। और IPL के Debut मैच में इनका सामना विराट कोहली से हुआ। पहले कोहली उन पर भरी पड़े और लगातर तीन चौके लगा दिया लेकिन इसके बाद बुमराह ने वापसी करते हुए कोहली को LBW आउट कर पवेलियन भेज दिया। 

और अपने पहले ही मैच में चा गए।  तबसे लेकर अभी तक बुमराह IPL की टीम Mumbai Indians के साथ ही है और हमेशा मुंबई इनको रेटेन करते हुए अपने पास रखती है।  

इन्हे भी पढ़े: Byju Raveendran Biography Hindi | जानिए एक टीचर से अरबपति बनाने तक का सफर कैसे तय किया ?

Jasprit Bumrah International Debut 

जनुअरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन हुआ तब बुमराह को मुहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने धमाल मचाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप की हवा निकल दी। और पाली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में भारत ने 3 – 0 से क्लीन स्वीप करते हुए श्रृंखला अपने नाम की थी। 

उस सीरीज के बाद जसप्रीत बुमराह कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे और एक के बाद एक सीरीज में भारत के तरफ से दमदार गेंदबाजी करते हुए दुनिया भर के बल्लेबाजों को खूब छकाया है। बुमराह भारत के सबसे सफल तेज गेदबाजो में से एक है जो की अपनी यार्कर गेंद के लिए जाने जाते है। जसप्रीत बुमराह वर्त्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित गेंदबाज है, और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेलते है।    

इन्हे भी पढ़े: Alakh Pandey Biography in Hindi | एक यूट्यूब चैनल से खड़ी की बिलियन डालर कंपनी

जसप्रीत बुमराह की शादी 

जसप्रीत बुमराह ने 15 March 2021 को संजना गणेशन से शादी कर ली। संजना गणेशन साउथ की एक्ट्रेस है , वर्त्तमान में संजना स्पोर्ट्स एंकर है और लगभग सभी बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिताओ में एंकरिंग करती है। 

jasprit bumarah marriage
Image : Instagram

संजना उम्र में बुमराह से ढाई साल बड़ी है। बुमराह और संजना अक्सर अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते है।  दोनों की ही सोशल मीडिया पर बहुत सारे फैन है।  

Conclusion: Jasprit Bumrah Biography in Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल(Jasprit Bumrah Biography in Hindi) में आपको भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के करियर ,उनकी उम्र , पत्नी  सही सभी जानकारी आपको बताया , उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा।  

इस आर्टिकल(Jasprit Bumrah Biography in Hindi) के बारे में कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजिये  

अंत में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !

इन्हे भी पढ़े: Vinesh Phogat Biography Hindi | कौन है कामनवेल्थ में गोल्ड जितने वाली विनेश फोगाट ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top