Khan Sir Biography in Hindi | Khan Sir ka Jeevan Pareechay | Khan Sir Age, Wife, Net Worth | Khan Sir UPSC Batch | Khan Sir Interviews | Khan Sir real name | Khan sir Wikipedia
दोस्तों आपने अपनी लाइफ में किसी न किसी टीचर से जरूर पढ़ा होगा जो की काफी अलग तरीके से पढ़ाने के लिए जाने जाते होंगे। या किसी खास वजह से उनकी एक अलग पहचान होगी। इसी तरह की एक खास सख्सियत है जिनके बारे में इस आर्टिकल(Khan Sir Biography in Hindi) में आपको बताने वाला हूँ।
जी हां दोस्तों वो कोई और नहीं बल्कि पटना वाले खान सर है। अगर आप इंटरनेट या यूट्यूब इस्तेमाल करते होंगे तो कभी न कभी इनकी वीडियो जरूर देखी होगी।
खान सर अपने ठेठ देसी अंदाज में पढ़ाने के लिए जाने जाते है, जिसकी वजह से बच्चो को उनके पढ़ाये गए एक एक कांसेप्ट अच्छे से समझ आ जाता है। इनके अलग अंदाज से पढ़ाने के वजह से इनकी वीडियो लगभग हर उम्र के लोगो को पसंद आती है। आइये आपको अब बताते है की कौन है पटना वाले खान सर ?
कौन है पटना वाले खान सर ?
खान सर पेशे से एक अध्यापक है जो की कई सब्जेक्ट जैसे Science Match GS Political Science Geography आदि की अच्छी जानकारी रखते है, और बच्चो को पढ़ते है।
खान सर पटना में अपना कोचिंग सेंटर चलाते है, जहा पर कई हजार बच्चे पढ़ते है। इसके साथ साथ इनकी क्लासेस ऑनलाइन भी चलती है जिसकी वजह से देश भर से लाखो बच्चे उनसे पढ़ पाते है।
इनके पढ़ाने का तरीका इतना अलग है की, जो बच्चा एक बार खान सर से पढ़ लेता है, वह किसी दूसरे टीचर के पास नहीं जाता है। आइये इस आर्टिकल(Khan Sir Biography in Hindi) में आगे बढ़ते है और जानते है खान सर के बारे में और भी बहुत कुछ।
इन्हे भी पढ़े: IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi | जानिए पहले प्रयास में कैसे IAS बनीं सृष्टि देशमुख ?
Khan Sir Biography in Hindi
खान सर एक मध्यम वर्गीय परिवार से थे, और उनका शुरुआती जीवन बहुत संघर्षो से भरा था। इनके परिवार की Financial Condition भी बहुत ख़राब थी। लेकिन इन्होने अपने कठिन परिश्रम के बल पर आज यह मुकाम हासिल किया है।
खान सर का जन्म December 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था। बचपन से इनकी पढ़ाई में इतनी रूचि नहीं थी क्योकि CBSE pattern की पढ़ाई इंग्लिश में होती थी जिसकी वजह से इनको ठीक से समझ में नहीं आता था।
लेकिन बाद में इन्होने State Board में स्विच कर लिया और Hindi मीडियम से पढ़ने लगे। अब क्या था हिंदी में इनको हर सब्जेक्ट अच्छे से समझ आने लगा और ये परीक्षा में अच्छा स्कोर करने लगे।
इन्हे भी पढ़े: Byju Raveendran Biography Hindi | जानिए एक टीचर से अरबपति बनाने तक का सफर कैसे तय किया ?
इलाहबाद यूनिवर्सिटी से इन्होंने अपनी BSC और MSC की पढ़ाई पूरी की है। अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई इलाहबाद यूनिवर्सिटी से करने के बाद ये नौकरी की तलाश में निकले लेकिन कही पर ठीक तरीके से नौकरी नहीं मिल रही थी। फिर दोस्तों ने कुछ पैसो का मदद किया और एक जगह होम टूशन पढ़ाने को मिल गया। बाद में किसी कोचिंग सेंटर में पढ़ाने लगे।
धीरे धीरे ये बच्चो के बीच पॉपुलर हो गए और फिर इन्होने पटना में अपना खुद का कोचिंग सेंटर खोल दिया। शुरुआत में सिर्फ इनके कोचिंग में लगभग 5 6 बच्चे थे। लेकिन धीरे धीरे बच्चे बढ़ने लगे और आज उनके सेंटर पर कई हजार बच्चे पढ़ते है।
इन्हे भी पढ़े: Vinesh Phogat Biography Hindi | कौन है कामनवेल्थ में गोल्ड जितने वाली विनेश फोगाट ?
इसके बाद इन्होने अपनी क्लास की वीडियो बना कर यूट्यूब पर डालने लगे। जब इनकी वीडियो यूट्यूब पर आने लगी, बहुत जल्द खान सर लोगो के बीच काफी फेमस हो गए। इनकी पढ़ाने की शैली कुछ इस तरह की है की बच्चे इनसे खुद को relate कर पाते है। और किसी कठिन विषय को भी आसानी से समझ जाते है।
लाखो करोड़ों बार देखे जाते है खान सर के यूट्यूब वीडियो
खान सर की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है की, इनकी वीडियो को लाखो करोड़ों बार देखा जाता है। खान सर की कई ऐसी वीडियो उनके चैनल पर है जिसको 2 से 3 करोड़ बार देखा जा चुका है।
इनकी यूट्यूब पर एक वीडियो है जिसमे इन्होने जेल के बारे में बताया था, उस वीडियो को 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इन्हे भी पढ़े: Alakh Pandey Biography in Hindi | एक यूट्यूब चैनल से खड़ी की बिलियन डालर कंपनी
Khan GS Research Center के नाम से है कोचिंग
इनके कोचिंग का नाम Khan GS Research Center है जो की पटना, विहार में है। खान सर एसएससी, बैंक, रेलवे सहित कई सारी सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे बच्चो को पढ़ते है। इनके कोचिंग की एक खास बात ये है की इनके कोचिंग की फीस बहुत कम है।
एक इंटरव्यू के दौरान इन्होने बताया की इनका मिशन है गरीब से गरीब बच्चा भी है तो भी वह पढ़ सकता है। यहाँ तक की इनके यहाँ आने वाले विकलांग छात्रों को निःशुल्क पढ़ाया जाता है। अगर कोई ऐसा छात्र है जो फीस देने में सक्षम नहीं है तो उसको खान सर फ्री में पढ़ाते है ।
यह उनकी सोच को दिखाता है की इस मुकाम पर पहुंचने के बावजूद भी वो उन सभी बच्चो का भी ध्यान रखते है जो पढ़ना चाहते है लेकिन पैसे की ठगी के वजह से पढ़ नहीं पाते है।
खान सर का असली नाम क्या है ?
खान सर का असली नाम क्या है ? इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है। अलग अलग इंटरव्यू में कई बार उनसे सवाल पूछा गया है की उनका असली नाम क्या है। तौर हर बार उनका यही जवाब होता है की मै नाम से नहीं अपने काम से पहचान बनाने में यकीन रखता हूँ।
इन्हे भी पढ़े: Draupadi Murmu Biography Hindi | देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति चुनी गयी
हालाँकि कई बार मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है की इनका नाम फैसल खान है। वही कुछ लोगो का मानना है की इनका नाम अमित सिंह है लेकिन असल में इनका नाम क्या है यह अभी तक नहीं पता चल पाया है।
यूट्यूब की दुनिया के फेमस टीचर में से एक है खान सर
खान सर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। यूट्यूब पर सबसे फेमस टीचर में से एक है खान सर। यूट्यूब पर इनका चैनल khan GS Research Center काफी लोकप्रिय है। इनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 1.83 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
Conclusion : Khan Sir Biography in Hindi
तो दोस्तों इस आर्टिकल(Khan Sir Biography in Hindi) में मैंने खान सर के बारे में बताया की कैसे उन्होंने बचपन से लेकर यहाँ तक सफर तय किया। और किस तरह से संघर्ष करते हुए आज इतने फेमस टीचर है की हर बच्चा इनसे पढ़ना चाहता है।
उम्मीद करता हूँ आपको इनकी स्टोरी से मोटिवेशन जरूर मिला होगा। और आप अभी अपने जीवन में जरूर कुछ अच्छा करेंगे।
अगर आपको इस आर्टिकल(Khan Sir Biography in Hindi) से थोड़ा भी मोटिवेशन मिला है तो इसे अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर कीजियेगा।
अंत में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !
FAQ : Khan Sir Biography in Hindi
Q. खान सर का पूरा नाम क्या है ?
Ans खान सर का असली नाम फैज़ल खान है, हालाँकि इन्होंने कभी अपना नाम किसी भी इंटरव्यू में नहीं बताया है।
Q. खान सर की उम्र क्या है ?
Ans खान सर की उम्र 2022 के अनुसार 29 साल है।
Q. खान सर की वाईफ कौन है ?
Ans खान सर की अभी शादी नहीं हुयी है, सिर्फ सगाई हुयी है और उनके होने वाली पत्नी के नाम की जानकारी नहीं है
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!