Manisha Rani Biography in Hindi

Manisha Rani Biography in Hindi | कौन है बिग बॉस में धमाल मचाने वाली मनीषा रानी

मनीषा रानी बिग बॉस में जब से गई है तब से काफी फेमस हो गई है , हालाँकि पहले भी उनके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोवर थे लेकिन बिग बॉस में जाने के बाद मनीषा रानी के करियर ने बहुत तेजी से रफ़्तार पकड़ी है।  बिग बॉस में से आने के बाद उनका एक गाना जमना पार यूट्यूब पार धमाल मचा रहा है। 

इस गाने में वो टोनी कक्कर के साथ नजर आ रही है और इसे दर्शको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अभी तक इस गाने पर यूट्यूब पर 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर 1 मिलियन से ज्यादा लाइक आ चुके है। 

Manisha Rani Biography in Hindi

मनीषा रानी बिग बॉस में जब से गई है तब से काफी फेमस हो गई है , हालाँकि पहले भी उनके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोवर थे लेकिन बिग बॉस में जाने के बाद मनीषा रानी के करियर ने बहुत तेजी से रफ़्तार पकड़ी है।  बिग बॉस में से आने के बाद उनका एक गाना जमना पार यूट्यूब पार धमाल मचा रहा है।

 इस गाने में वो टोनी कक्कर के साथ नजर आ रही है और इसे दर्शको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अभी तक इस गाने पर यूट्यूब पर 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर 1 मिलियन से ज्यादा लाइक आ चुके है। 

ये भी पढ़े : Suhani Shah Biography in Hindi | पहली क्लास के बाद नहीं गयी स्कूल ! जानिए जादूगर सुहानी शाह के बारे में सब कुछ

कौन है मनीषा रानी 

मनीषा रानी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है जो बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली है। मनीषा रानी डांस इंडिया डांस और कपिल शर्मा शो में भी नजर आ चुकी है। मनीषा रानी ने टिक टॉक से अपनी शरुआत की और वहा इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग थी। 

Manisha Rani
Image Credit : Instagram

लेकिन टिक टॉक इंडिया में बैन होने के बाद दूसरे प्लेटफार्म का रुख करना पड़ा। भारत में टिकटॉक बैन होने के बाद इन्होने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना शुरू किया और अपने डांस और एक्टिंग के दम पर यहाँ भी अपनी पहचान बना ली। 

सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन फॉलोविंग 

मनीषा रानी का सोशल मीडिया पर जबरजस्त फैन बेस है। इंस्टाग्राम पर इनके लगभग 9 मिलियन फॉलोवर है। इनके इस्टाग्राम  पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटाते है। इसके आलावा इनके यूट्यूब चैनल पर 3 , 8 मिलियन सब्सक्रइबर है। इनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की इनके यूट्यूब वीडियो पर मिलियन में व्यूज आते है।

ये भी पढ़े : Elvish Yadav Biography in Hindi | एलवीश यादव (Big Boss Winner) कौन है ?

मनीषा रानी का जन्म और परिवार 

Manisha Rani Influencer
Image Credit : Instagram

मनीषा रानी का जन्म 5 सितम्बर 1997 को बिहार के मुंगेर जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था।  इनके पिता का नाम मनोज कुमार चंडी है और माता का नाम रागिनी देवी है। मनीषा रानी की बड़ी बहन का नाम सारिका है और भाई का नाम रोहित राज है। 

मनीषा रानी की शिक्षा 

मनीषा रानी की शुरुआती शिक्षा उनके गृह नगर मुंगेर से ही हुयी है। इसके बाद स्कूल शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होने कामर्स में अपनी स्नातक की पढाई पूरी की।  इसके बाद इन्होने आगे की पढाई नहीं की और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गयी ।

मनीषा रानी बिग बॉस 

हाल ही में बिग बॉस OTT का दूसरा सीजन सम्पन्न हुआ जिसमे एलवीश यादव विनर रहे वही फुकरा इंसान के नाम से फेमस यूटूबर अभिषेक मल्हन रनर अप रहे। इसके आलावा बिग बॉस के इस सीजन में मनीषा रानी का भी काफी जलवा रहा और ये दूसरी रनर रही थी। मनीषा रानी ने शानदार तरीके से खेला और फिनाले तक पहुंची। 

manisha rani big boss
Image Credit : Instagram

इसमें देश के लगभग हर तरफ से उनको सपोर्ट मिला लेकिन विहार के लोगो ने उनका जमकर सपोर्ट किया और पूरी कोसिस की वो ट्रॉफी जीतकर आये। मनीषा ट्रॉफी तो नहीं जीत पायी लेकिन लोगो का दिल जरूर जीत लिया ।

ये भी पढ़े :  Khan Sir Biography in Hindi | कौन हैं पटना वाले खान सर ? जिनकी वीडियो पर आते है करोड़ो व्यूज

मनीष सिसोदिया का जीवन परिचय ! जाने दिल्ली के शिक्षा मंत्री के बारे में सबकुछ

बिग बॉस विनर एमसी स्टेन का जीवन परिचय | कैसे तय किया झुगी झोपड़ी से बिग बॉस तक का सफर ? जानिए सबकुछ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top