कबाड़ी वाले को शार्क टैंक में मिली बड़ी फंडिंग

कबाड़ी वाले का कमाल ! शार्क टैंक में आईडिया बेचकर दिल्ली के लड़के ने उठा ली बड़ी फंडिंग

कबाड़ी वाले को शार्क टैंक में मिली बड़ी फंडिंग | Scrap Uncle funding Shark Tank | Scrap Uncle App क्या है

कबाड़ जिसकी कदर कोई नहीं करता है , उसकी इतनी कीमत शायद आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा। जी हा दोस्तों आपने सही सुना कबाड़ की कीमत हम आप नहीं जानते और यू ही फेक देते है। लेकिन कबाड़ी वाले इसकी कीमत जानते है और उसी से अच्छा खासा पैसा भी कमाते है।

अब आप सोच रहे होंगे की मै यह आपको क्यों बता रहा हू ? तो थोड़ा रुकिए और आगे पढ़िए खुद ही समझ जायेंगे।

आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ एक ऐसे कबाड़ी वाले लड़के को जिसने फेमस बिज़नेस बेस्ड रियलिटी शो शार्क टैंक में अपना आईडिया पिच करके बड़ी फंडिंग उठा ली। 

तो अगर आप भी जानना चाहते है की कौन है वो कबाड़ी वाला जिसने अपने बिज़नेस आईडिया से  इतनी बड़ी फंडिंग उठा ली ? तो बने रहिये इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगी। 

ये भी पढ़े : शार्क टैंक इंडिया क्या है ? जानिए शार्क टैंक इंडिया के सभी जजों के बारे में पूरी जानकारी

कबाड़ी वाले का कमाल

इस समय शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 चल रहा है। हाल ही में आने वाले 25 वे एपिसोड में अपने बिज़नेस आईडिया को पिच करने आये दिल्ली के लड़के मुकुल ने अपने आईडिया से शार्क्स का दिल जीत लिया और उन्हें तुरंत फंडिंग मिल गयी। 

Scrap Uncle App वाले मुकुल ने अपनी बात को इस अंदाज में शार्क के सामने रखा की वो आईडिया सुनने के बाद  खुद को रोक नहीं पाए और फंडिंग देने के लिए राज़ी हो गए। मुकुल कोई आम कबाड़ी वाले नहीं है जो घर घर आवाज लगाकर कबाड़ इकठा करता है ? बल्कि उनके कबाड़ी का काम करने का स्टाइल भी नया है। 

उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक अप्प बना रखा है , जिसकी मदद से ऑनलाइन कबाड़ इक्कठा करते है। आइये जानते है वो अप्प कौन सी है जिसकी मदद से यह संभव हो पा रहा है। 

Scrap Uncle App क्या है ? 

Scrap Uncle एक ऐसा मोबाइल एप्प है , जिसके मदद से ऑनलाइन कबाड़ इक्कठा किया जाता है। आप कही पर भी हो बस आपको एप्प डाउनलोड करना है , और कितना कबाड़ है इसकी जानकारी एप्प पर डालनी है। फिर कंपनी का स्टाफ आपके घर पे विजिट करेगा और आपके सामने कबाड़ वजन करके ले जायेगा 

ये भी पढ़े : शार्क टैंक का ऑफर ठुकराने के बाद रातोरात चमक गया यह डूबता हुआ स्टार्टअप ! दो दिन में बिक गया सारा माल

Scrap Uncle App के मालिक मुकुल अभी अपने इस कारोबार को सिर्फ दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में चलते है।  लेकिन आगे वो अपने इस बिज़नेस को पुरे भारत में फैलाना चाहते है। अब जाहिर सी बात है किसी भी बिज़नेस को बड़ा करने के लिए फंडिंग की जरुरत तो होगी।  

इसी के लिए दिल्ली के मॉडर्न कबाड़ी वाले मुकुल शार्क टैंक इंडिया  के 25वे एपिसोड में पहुंचे थे। ताकि उनको फंडिंग मिले और और वो अपने बिज़नेस को बड़े स्केल पर आगे ले जाये।  

इसलिए शार्क टैंक आये थे मुकुल 

दिल्ली के स्मार्ट कबाड़ी वाले मुकुल , शार्क टैंक इंडिया में फंडिंग लेने आये थे ताकि वो अपने बिज़नेस को बढ़ाये और भारत के सबसे बड़ा कबाड़ी वाला बनने के अपने सपने को पूरा कर पाए। मुकुल ने अपने बिज़नेस के लिए 3 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 60 लाख रुपये की मांग की।  

इनके प्रपोजल के तरीका इतना अनोखा और शानदार था की शार्क इनको मना नहीं कर पाए। इन्होने कहा की “Will you join my hand to cut the scrap with Scrap Uncle “।  इनको इतना कहना था की शार्क ने हा कर दिया और डील पक्की हो गयी। 

ये भी पढ़े : Gautam Adani Success Story in Hindi : शून्य से शिखर तक पहुंचे गौतम अडानी का कैसे हिल गया साम्राज्य ?

वैसे तो अभी मुकुल के बिज़नेस इस मॉडल पर ही चल रहा है की जितना कमा रहे है उतना खर्चा कर रहे है। इसलिए इनको बिज़नेस बड़ा करने के लिए फंडिंग की जरुरत थी। 

मुकुल अपने काम को लेकर कितने गंभीर है इस बात के आईडिया आपको इस बात से ही लग जायेगा की वो कबाड़ के बिज़नेस को समझने के लिए दो कबाड़ी वालो के साथ खुद को एक फ्लैट तक में शिफ्ट कर लिया था। 

मुकुल के काम के प्रति समर्पण और समझ ने शार्क्स को उनका मुरीद बना दिया। वैसे तो शार्क्स को सिर्फ फायदे से मतलब है चाहे बिज़नेस कोई भी हो कमाई अच्छी होनी चाहिए। 

मुकुल ने बताया की अकेले दिल्ली में ही पुरे साल में 16 हजार करोड़ से जयादा के कबाड़ निकलता है । इसको सुनने के बाद तो शार्क्स के दिमाग ही सुन्न हो गया था , और वो सोचने लगे की ये तो कितना बड़ा बिज़नेस है। 

आपस में ही लड़ पड़े शार्क 

आपको सुनकर आश्चर्य होगा की मुकुल के इस स्क्रैप बिज़नेस के धांसू आईडिया को सुनने के बाद फंडिंग देने के लिए शार्क्स आपस में ही भीड़ गए। shadi.com वाले अनुपम और Cardekho के फाउंडर अमित जैन आपस में भीड़ गए अंत में तीन शार्क्स ने बोली लगायी और अंत में अमित जैन 5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 60 लाख में डील पक्की की। 

4 thoughts on “कबाड़ी वाले का कमाल ! शार्क टैंक में आईडिया बेचकर दिल्ली के लड़के ने उठा ली बड़ी फंडिंग”

  1. Pingback: टीना डाबी पहुंची राजस्थान डेजर्ट फेस्टिवल फोटो हुयी वायरल

  2. Pingback: भारत की ये ट्रेने सीधे जाती है विदेश | जानिए सभी ट्रेनों के बारे में

  3. Pingback: Google vs Chat GPT in Hindi | क्या गूगल सर्च के लिए देने पड़ेंगे पैसे

  4. Pingback: मेट्रो स्टेशनो के बाहर किराये पर मिलेगी इ-बाइक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top