वेबसाईट इंटरनेट पर उपलब्ध बहुत सारे Web Pages का समूह होता है जहा पर हर तरह की जानकारी को इकठा कर के रखा जाता है, अब हमने यहाँ पर Web Page वर्ड use किया है, तो इसे भी पहले समझ लेते है, क्यों की इस वर्ड का use इस आर्टिकल में कई जगह पे होगा।
जैसे अगर आपके पास कोई Book है तो उसमे बहुत सारे पेज होते है, जिनको मिलकर एक Book बनाया जाता है, मान लीजिये उस बुक में 50 पेज हो तो सभी पेज पर अलग अलग जानकारी होगी।
ठीक उसी तरह से जब हम Website बनाते है तो कई सारे पेज बनाने पड़ते है, तो इस तरह एक सिंगल पेज को इंटरनेट की भाषा में Web Page कहा जाता है।
Website Kya Hoti Hai (What is Website in Hindi)
एक example ले लेते है, मान लीजिये अगर कोई स्कूल है उस स्कूल के लिए Website है तो उस वेबसाइट पे बहुत सारे पेज होंगे, क्यों की स्कूल से जुड़े हर तरह के काम के लिए अलग Web Page बना होगा, जैसे स्टूडेंट के लिए एक पेज होगा जहा पे स्टूडेंट से जुडी सारी जानकारी होगी।
दूसरा पेज स्कूल स्टाफ के बारे में होगा जहा पर स्टाफ के बारे में जानकारी होगी और इसके अलावा स्कूल बस, games, Exams आदि सभी के लिए अलग Web Page होगा उन सारे Web Pages को मिलाकर एक Complete वेबसाइट बन जाती है।
यह भी पढ़े : Blog Kya Hota Hai | और Blogging कैसे करते है
अब बात कर लेते है की वेबसाइट बनाने के लिए हमें किन किन चीजों की जरुरत होती है, तो बात करते है इसके प्रोसेस की, सबसे पहले वेबसाइट को डिज़ाइन करना होता है, उसके बाद इसे ऑनलाइन इंटरनेट पर अपलोड करना पड़ता है, जिससे की कोई भी हमारी वेबसाइट को ऑनलाइन ओपन कर के देख सके।
तो बात करते है वेबसाइट को इंटरनेट से जोड़ने की, उसके लिए दो चीजे हमारे पास होनी चाहिए, पहला एक Domain Name, और दूसरा होस्टिंग(Hosting) यानि की ऑनलाइन सर्वर। अब सबसे पहले इन दोनों को एक एक कर के समझ लेते है।
Domain(डोमेन) क्या होता है (What is Domain in Hindi)
डोमेन आपकी वेबसाइट का एक यूनिक नाम(address) होता है जिससे आपकी वेबसाइट पहचानी जाती है। जैसे अगर हम बात करे फेसबुक की तो उसका डोमेन नाम है www.facebook.com, यानि की फेसबुक की वेबसाइट खोलने के लिए हम उसका डोमेन नाम अपने ब्राउजर में type करते है और फेसबुक की वेबसाइट खुल जाती है।
इसी तरह अगर आप गूगल ओपन करना चाहते है, तो अपने कंप्यूटर में www.google.com टाइप करते है। ठीक उसी तरह से अगर आपकी वेबसाइट है उसके लिए भी डोमेन होना जरुरी है मान लीजिये आप ABC नाम से वेबसाइट बनाना चाह रहे है तो डोमेन नाम होगा www.abc.com.
Domain Name यूनिक होता है इसका मतलग अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए कोई डोमेन रजिस्टर करना चाहते है तो आपको चेक करना पड़ेगा की वह डोमेन उपलब्ध है या नहीं।
अगर आप जिस नाम से डोमेन लेना चाहते है, वह उपलब्ध नहीं है, इसका मतलब उस डोमेन(Domain) को किसी और ने खरीद लिया है तो आप उसे नहीं रजिस्टर कर सकते है आपको नाम चेंज करके रजिस्टर करना पड़ेगा।
डोमेन के बारे में डिटेल्स में और अधिक जानकारी चाहते है तो आगे दिए गए लिंक पे क्लिक करे।
यह भी पढ़े : Domain Kya Hota Hai? जानिए डोमेन के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
होस्टिंग या सर्वर क्या होती है (Hosting kya hoti hai)
आइये जानते है Hosting kya hoti hai ? होस्टिंग इंटरनेट पर वह जगह होती है जहा हम अपनी वेबसाइट के पूरे डाटा को Save कर के रखते है। अगर और सरल भाषा में समझे तो जिस तरह से हमें किसी Market में कोई Shop खोलनी हो तो वहा पे अपनी शॉप के लिए रूम किराये पर लेते है जहा हम अपने सारे सामान रखते है, और उसके लिए हमें हर महीने किराया देना पड़ता है।
ठीक उसी तरह से होस्टिंग होती है जहा हम अपनी वेबसाइट का सारा डाटा इंटरनेट पर स्टोर कर के रखते है। होस्टिंग के लिए हमें किराया देना पड़ता है। Monthly या Yearly जैसा आपने प्लान लिया होगा, उसके हिसाब से किराया देना होगा।
होस्टिंग के बारे में अलग से एक डिटेल आर्टिकल है आपके लिए जिसमे डिटेल में हर चीज के बारे में बताया गया है। ये कितने Type की होती है कौन सी होस्टिंग किस टाइप के वेबसाइट के लिए सही रहती है आदि।
होस्टिंग(Hosting) के बारे में डिटेल्स में और अधिक जानकारी चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे।
यह भी पढ़े : Hosting Kya Hoti Hai? जानिए Hosting की पूरी जानकारी हिंदी में
वेबसाइट कितने प्रकार की होती है (Website kitane prakar ki hoti hai)
दोस्तों आपने वेबसाइट के बारे में पढ़ा और जाना की वेबसाइट क्या होती है और कैसे काम करती है ? अब हम वेबसाइट के बारे में कुछ और जानकारी देते है, अब बताते है की वेबसाइट कितने प्रकार की होती है? इससे आपको समझने में और आसानी होगी।
1- सर्च इंजन वेबसाइट(Search Engine Website)
सर्च इंजन वेबसाइट वो वेबसाइट होती है, जिसके पास हर तरह की जानकारी पहले से होती है। अगर आपको इंटरनेट पर कोई जानकारी लेनी है तो आप किसी न किसी सर्च इंजन में ही सर्च करते है, जैसे कुछ पॉपुलर सर्च इंजन है – गूगल, याहू, बिंग, आदि। ये कुछ सर्च इंजन है जिनका इस्तेमाल हम इंटरनेट पर कोई भी जानकारी लेने या किसी वेबसाइट के बारे में जानने के लिए करते है।
वैसे अगर मैं आपको बताऊ कौन सा सर्च इंजन ज्यादा पॉपुलर है? तो इंडिया में गूगल सबसे पॉपुलर है। यहाँ कोई भी जानकारी किसी को चाहिए होती है तो वह इंटरनेट पर जाकर गूगल में सर्च करता है। और अगर पुरे World की बात करे तो भी गूगल सबसे पॉपुलर माना जाता है।
2- कंपनी वेबसाइट(Company Website)
कंपनी वेबसाइट वह होती है जहा पर किसी भी एक कंपनी के बारे में जानकारी होती है। जैसे की कंपनी के बारे में, Staff के बारे में, और कंपनी क्या काम करती है आदि। जैसे मान लो की कोई कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन का काम करती है तो उसके बारे में पूरी डिटेल्स होगी की कंपनी किस किस तरह के प्रोजेक्ट करती है।
जैसे छोटे घर बनाना, बड़ी बिल्डिंग बनाना, ब्रिज बनाना आदि, इसके अलावा कंपनी के Clients कौन कौन है, कितने प्रोजेक्ट कम्पलीट कर चुकी है कंपनी तथा कंपनी का Contact डिटेल्स जैसे Address, Mobile number, Email ID आदि ये सभी जानकारी कंपनी वेबसाइट पर होती है।
3-इन्फॉर्मेशनल वेबसाइट(Informational Website)
इन्फॉर्मेशनल वेबसाइट वह वेबसाइट होती है जहा पर कुछ खास तरह की जानकारी होती है, और आप उस वेबसाइट पर जाकर आसानी से जानकारी पा सकते है – जैसे Games हो गए, जनरल नॉलेज, या स्टॉक मार्किट की वेबसाइट जहा से आप डिटेल्स में जानकारी ले सकते है। हालाँकि इसके लिए आपको पैसे भी देने पड़ सकते है या कुछः जानकारी आपको फ्री में भी मिल सकती है।
4- पर्सनल वेबसाइट(Personal Website)
इस तरह की वेबसाइट में किसी एक व्यक्ति की पर्सनल डिटेल होती है- जैसे उसके एजुकेशन की डिटेल्स, Work Details अगर कुछ Achievements है तो उस अवार्ड्स के बारे में डिटेल्स होती है। सामान्यतः इस तरह की वेबसाइट किसी पॉपुलर व्यक्ति सेलिब्रिटी, एक्टर, सिंगर, प्लेयर आदि की होती है।
5- ब्लॉगिंग वेबसाइट(Blogging Website)
इस तरह की वेबसाइट किसी विशेष टॉपिक पर होती है जिसमे हमेशा कुछ नए नए लेख(आर्टिकल ) आते रहते है। इस तरह की वेबसाइट को ब्लॉग बोला जाता है। ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग लोग प्रायः अपनी किसी रूचि के बारे में लिखने के लिए भी करते है। यहाँ पर लेख(आर्टिकल) लिखने के लिए एक से ज्यादा लेखक हो सकते है, जहा पर एक व्यक्ति(जिसका ब्लॉग है) वह एडमिन यानि मुख्य मालिक होता है।
बाकि के लेखक अपने आर्टिक्ल लिख कर ब्लॉग में पोस्ट करते है उसके बाद एडमिन उसको वेरीफाई करता है, उसके बाद वह आर्टिकल ब्लॉग पर दिखने लगता है, जिसको कोई भी यूजर पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। कुछ Popular ब्लॉग के नाम है- yourstory.com, Mybigguide.com, Techyukti.com, Gyanipandit.com etc.
ये भी पढ़े: फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2024 | How to Create Free Blog in Hindi
6- बिज़नेस डायरेक्टरी वेबसाइट(Business Directory Website)
इस तरह की वेबसाइट में बहुत सारे Business की डिटेल होती है जैसा की नाम से ही पता लग रहा है Directory मतलब कलेक्शन या समूह। तो Business Directory मतलब बहुत सारे कंपनी के बिज़नेस की डिटेल। उदहारण के तौर पर देखे तो इंडिया में justdial.com बिज़नेस डायरेक्टरी वेबसाइट का एक बहुत बड़ा उदहारण है।
आपको किसी भी काम के लिए अपने आस पास या अन्य शहरो में भी अगर पता करना हो तो आप justdial ओपन करे और जिस तरह की शॉप या कंपनी की लिस्ट चाहते है, वहा सर्च कर सकते है, उस area में जीतनी भी कंपनी होगी उनकी डिटेल्स आ जाएगी – जैसे कंपनी नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर, कंपनी क्या सर्विस देती है आदि, सारा कुछ आपको पता चल जायेगा।
7-फोरम वेबसाइट(Forum Website)
फोरम वेबसाइट एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होता है जहा लोग एक दूसरे से कम्युनिकेशन कर पाते है। यहाँ पर कोई भी अपना प्रश्न पूछ सकता है, और बाकि सदस्य उत्तर दे सकते है। अगर आप भी किसी प्रश्न का उत्तर देना चाहते है तो दे सकते है। फोरम वेबसाइट किसी विषय पर लोगो की समस्याओ का समाधान करने के लिए होता है।
जैसे उदहारण के तौर पर देखे की कोई सॉफ्टवेयर लांच होता है और उसे बहुत सारे लोग use करते है तो जाहिर सी बात है लोगो को इस्तेमाल करते समय कुछ न कुछ परेशानिया भी आएँगी, इसी के समाधान के लिए कंपनी फोरम Website बना देती है जहा लोग एक दूसरे की समस्याओ को हल करके उनकी मदद करते है।
8- इ-कॉमर्स वेबसाइट(E-Commerce Website)
इस तरह की वेबसाइट पर ऑनलाइन आप कोई भी सामान खरीद सकते है। इ-कॉमर्स वेबसाइट ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट सेल करने के लिए बनायीं जाती है। जैसे उदहारण के तौर पर देखे तो इंडिया में फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी पॉपुलर ईकॉमर्स वेबसाइट है, जहा से आज लगभग देश के हर कोने से लोग सामान खरीदते है।
इ-कॉमर्स वेबसाइट पर आप घरेलु सामान से लेकर कपडे, दवाइया, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि सब कुछ खरीद सकते है। वहा सब उपलब्ध है। इसके लिए आपको कही जाना नहीं पड़ता है। घर बैठे सामान देखे और ऑनलाइन पेमेंट कर के आर्डर कम्पलीट करे, आपका सामान आपके घर पर डिलीवरी बॉय ला कर दे जाता है।
9- सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट(Social Networking Website)
इस तरह की वेबसाइट पर लोग एक दूसरे से ऑनलाइन कनेक्ट होते है। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर कोई भी अपना अकाउंट बना सकता है और वह अपने हिसाब से स्टोरी, इमेज, वीडियो पोस्ट कर सकता है, और किसी को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकता है। और साथ ही ऑनलाइन चैट, ऑडियो, वीडियो कालिंग भी कर सकता है। उदहारण के तौर पर देखे तो facebook.com एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है। फेसबुक इतनी पॉपुलर है की आप में से लगभग सभी लोग इसके बारे में जानते होंगे। और लगभग सभी लोग इस्तेमाल भी कर रहे होंगे।
11- क्लासिफाइड वेबसाइट(Classified Website)
इस तरह की वेबसाइट में क्लासिफाइड होता है, यानि की advertisement। जैसा की आप अखबारों में देखते है की लोग अपने बिज़नेस के बारे में प्रचार(advertisement) देते है ठीक उसी तरह क्लासिफाइड वेबसाइट पर किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस का ऑनलाइन advertisement डिस्प्ले होता है, जिसको हम क्लासिफाइड बोलते है। क्लासिफाइड website पर कोई भी अपना सामान बेच सकता है और जिसको जरुरत हो वह खरीद सकता है।
उदहारण के तौर पर देखे तो www.olx.in और www.quikr.com एक क्लासिफाइड वेबसाइट है, जहा लोग कोई भी पुराना सामान खरीदने या बेचने आते है। पहले सुरु में यहां सिर्फ पुराना सामान ही बिकता था, लेकिन अब नया सामान भी यहाँ खरीदा और बेचा जा सकता है।
Conclusion
तो दोस्तों इस तरह से ये लेख कम्पलीट हुआ। आशा करते है आपको अच्छे से वेबसाइट के बारे में और वेबसाइट कितने प्रकार की होती है सब अच्छे से समझ आ गया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट कर के जरूर बताये और ज्यादा से ज्यादा लोगो को व्हाट्सप्प या सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर करे जिससे यह महत्वपूर्ण जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच पाए।
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !!
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Pingback: Hosting Kya Hoti Hai? जानिए Hosting की पूरी जानकारी हिंदी में - कुछ भी सीखे हिंदी में
Pingback: Email kya hota hai | Email ka kya use hai | email ki puri jankari hindi me
Pingback: Meesho App Kya Hai | Meesho App se paise kaise kamaye
Pingback: Domain kya hota hai | Domain kya hai | What is domain name in hindi
Pingback: Computer kya hai aur kaise kaam karta hai | Computer ki paribhasha
bahut shandar laga aapka post padh kar. Pura post padhane ke bad website ke bare me bhi achhe se samjh aa gya.
Aap ke bahumulya comment ke liye dhanyavad . jude rahiye hamare blog se mai isi tarah ki satik janakari hindi me lekar aata rahunga
Blog achha laga, aur khas kar ke ye wala post mujhe kafi pasand aaya . mujhe hosting ke bare me bhi janana hai please usake liye bhi kuch bataye.
Hosting ke bare janane ke liye ye post padhiye aapko puri jankari milegi https://kuchbhiseekhe.com/hosting-kya-hoti-hai/
Pingback: Blog Kya hai aur Blogging kaise karte hai - कुछ भी सीखे हिंदी में
Pingback: Online paise kaise kamaye 10 tips in hindi
Pingback: Metavers क्या है | जाने फेसबुक ने क्यों बदला अपना नाम
Pingback: SEO क्या है | SEO Kaise kaam Karta hai | What is SEO in Hindi
Pingback: Payment Gateway क्या है | What is Payment Gateway in Hindi
Pingback: Blogger Vs WordPress in 2022 | ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन अच्छा है
Pingback: Google Search Console Indexing Issue Hindi
Pingback: 7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2022
Pingback: Byju Raveendran Biography Hindi
Pingback: Free Website Kaise Banaye 2022 | आपके Business के लिए क्यों जरुरी है वेबसाइट
Pingback: अपना खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें | 2023 में फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
Pingback: डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट कैसे बनाये | Digilocker Kya Hai Hindi
Pingback: 2024 में SEO कैसे सीखे | ON Page vs OFF Page SEO in Hindi
Pingback: Blog Kya Hota Hai aur blogging kaise karte hai