What is Artificial Intelligence in Hindi | आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस क्या है ? AI काम कैसे करता है?

What is Artificial Intelligence in Hindi

What is Artificial Intelligence in Hindi | Artificial Intelligence ke fayade | Artificial Intelligence Kya Hai

दोस्तों, Artificial Intelligence टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मनुष्य ने इतना विकास कर लिया है ! कि वह अपना काम किसी भी मशीन या रोबोट से करवा सकते है, क्योंकि कंप्यूटर और मशीन मनुष्य के हर जरूरत के काम से जुड़ चुके हैं।

चाहे वह घर में उसे होने वाला Alexa हो, निजी कार्यालय में use होने वाला AI printer, हॉस्पिटल में रोबोटिक surgery, शिक्षा में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर, Autopilot ट्रांसपोर्ट, हर जगह टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है।

ये  स्मार्ट टेक्नोलॉजी, मनुष्य द्वारा खोजे गए Artificial Intelligence से ही संभव हुआ है, आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस आज के समय कंप्यूटर, मशीन, स्मार्ट-फोन, स्मार्ट-वॉच, टीवी, हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में मौजूद है।

आज हम अपने इस आर्टिकल में Artificial Intelligence के बारे में चर्चा करने वाले हैं, कि Artificial Intelligence Kya Hai, AI Kya Hai, Artificial Intelligence in Hindi, What is Artificial Intelligence in Hindi और Artificial Intelligence कितने प्रकार के होते हैं, और इससे मनुष्य को क्या लाभ और हानियां होने वाली है।

Table of Contents hide

What is Artificial Intelligence in Hindi

आम भाषा में कहें तो Artificial Intelligence एक तरह की मशीन हैं, जो खासतौर पर कंप्यूटर सिस्टम से बने होते हैं जो एक मनुष्य की तरह सोचने, काम करने, और निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं।

जिस तरह से मनुष्य को किसी भी काम को करने के लिए दिमाग की जरूरत होती है, उसी तरह कंप्यूटर को चलाने के लिए भी दिमाग की जरूरत होती है जिसे CPU कहा जाता है, परंतु CPU सिर्फ मनुष्य के निर्दोष को फॉलो करके ही कार्य करता है।

लेकिन आज के मॉडर्न समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी में स्वचलित दिमाग होता है, जो मनुष्य की तरह सोच सकता है, decision खुद ले सकता है, सीख सकता है, साथ ही अपने आप को समय के हिसाब से अपग्रेड भी कर सकता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मनुष्य से  तेज निर्णय ले सकता है। उदाहरण के तौर पर गूगल मैप डिजिटल वर्चुअल डिस्टेंस मोबाइल में लगे होते हैं, Amazon का एलेक्सा, Apple का SIRI, Self-Drive Cars यह सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके ही किया जाता है।

Alexa
Source : Social Media

ये भी पढ़े : 5G क्या है ? जानिए 5G के फायदे , नुकसान , स्पीड और प्लान क्या है ?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे काम करता है

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) मुख्य रूप से 3 प्रोसेस पर ही काम करता है जो इस प्रकार है।

लर्निंग (Learning)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस प्रोसेस में किसी भी उपकरण को बनाने के लिए उनके दिमाग में सारी जानकारियां कोडिंग के द्वारा डालनी पड़ती हैं, जिसमे कुछ नियम और कानून भी सिखाए जाते हैं।

रीजनिंग (Reasoning)

इस प्रक्रिया में किसी भी कार्य को करने के लिए AI मशीन में कई तरह के program inbuilt कर सकते है, अलगोरिथम को check कर सही समय पर निर्णय लेने के समक्ष बनाता है।

सेल्फ करेक्शन (Self-correction)

इस तरह AI प्रोग्रामिंग में सभी पहलू में एल्गोरिथ्म को लगातार ठीक करने और सटीक परिणाम देने के लिए डिज़ाइन किया जाता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कुछ terms

मशीन लर्निंग – Machine Learning

आज के समय में कई सारे उपकरणों में मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया जाता है, जो किसी बिना किसी
प्रोग्रामिंग के Data और उनके अनुभव को सीखने में सक्षम बनाता है। इसका ज्यादातर इस्तेमाल फाइनेंस, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में किया जाता है। इनके एल्गोरिथम दो भागों में बांटे गए हैं-

सुपरवाइज़ड एल्गोरिथ्म और अनसुपरवाइज्ड एल्गोरिथ्म

सुपरवाइज्ड एल्गोरिथ्म में मशीन को काम करने के लिए ट्रेनिंग डेटाशीट बनाई जाती है, जो उसके इनपुट में
feed किया जाता है, ताकि output सही मिल सके यह एक मनुष्य को ट्रेनिंग देने जैसा होता है।

अनसुपरवाइज्ड एल्गोरिथम में कार्य की जानकारी पहले से ही होती है, और इसमें किसी ट्रेनिंग डेटशीट की
जरूरत नहीं होती है, ये खुद से ही सीख कर कार्य को पूरा करने के लिए बनाया जाता है।

ये भी पढ़े : WhatsApp New Update 2022 in Hindi | WhatsApp में आया गजब का फीचर

डीप लर्निंग-Deep Learning

बड़ी मात्रा में डेटा का विश्लेषण डीप लर्निंग में किया जाता है, और यहाँ एल्गोरिथ्म बार-बार कार्य करेगा, यह
मशीन लर्निंग का ही एक भाग है जो इंसानी दिमाग से प्रेरित है,  इसलिए इसे आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क
(Artificial neural network) भी कहा जाता है।

मशीन विजन- Machine vision

ये एक तरह का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है, जिसमें मशीन वस्तुओं को पहचान सकते हैं, जैसे हमारे शरीर की विजन
रेटिना, दिमाग और ऑप्टिकल नर्व सिस्टम जैसे काम कर रहे हैं। क्योंकि मशीन विजन में कैमरे का इस्तेमाल
करके फोटो को देखकर ही प्रोसेस, और एनालाइज करता है।

नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग – Natural Language Processing (NLP)

NLP प्रोसेस में कंप्यूटर मनुष्य की भाषा को अपने अल्गोरिथम से समझते और प्रोसेस करते हैं इनमे कई भाषाओं के समझने का ज्ञान होता हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, चाइनीस, नेपाली, मोबाइल फोन में कई सारे वर्चुअल असिस्टेंट का NLP में उपयोग किया जाता है।

एक्सपर्ट सिस्टम – Expert System

यह भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एक एप्लीकेशन है, जिसे मूल रूप से प्रोग्रामिंग करके बनाया जाता है जो
मनुष्य विशेषज्ञ की तरह निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं इनका इस्तेमाल जटिल समस्याओं को सुलझाने और
चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर गुप्त रोगियों से बात करने के लिए करते जो समस्या को पूरी तरह से बताने में सक्षम
नहीं है।

ये भी पढ़े : Microsoft ne Band Kiya Internet Explorer | क्यों बंद हुआ इंटरनेट एक्स्प्लोरर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कई प्रकार के होते हैं :- क्योंकि यदि कोई कम्पनी ये दवा करती है की उनका प्रोडक्ट पूरा AI है, परन्तु उनमे लगने AI का कुछ भाग ही है, जोकि निचे लिए गए है।

  • Reactive AI
  • Limited Memory
  • Theory of Mind
  • Self-awareness
  • Weak AI /Narrow AI
  • Artificial general intelligence (AGI)
  • Artificial Super intelligence (ASI)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कहां होता है ?

आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग काफी जगह किया जाता है जैसे-

AI in E-Commerce – ई-कॉमर्स

आज के समय में Amazon एक बहुत बड़ा e-commerce प्लेटफॉर्म है, जहां पर लोग online-shopping करते हैं कस्टमर को प्रोडक्ट की पूरी जानकारी का पता app आप चल जाता है। जो किसी भी मनुष्य द्वारा नहीं दिखाया जाता, चैटबॉट और कस्टमर आपस में समन्वय कर उपयुक्त जानकारी ले लेते है ।

AI in Education- एजुकेशन

आज के समय में teacher बच्चों को ऑनलाइन स्टडी करवाते हैं, जिसमें वह किसी कांसेप्ट को एनिमेशन और
ग्राफिक्स दिखाकर बच्चों को समझाते हैं, AI के द्वारा Exam भी करवाते हैं, जो टीचर्स का समय बचाता है इस
तरह के डिजिटल एजुकेशन में शिक्षा को बेहतर और आसान बनाया जाता है।

AI in Healthcare – हेल्थ केयर 

हॉस्पिटल के मशीनों में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बीमारी का पता लगाया जा सकता है। ताकि डॉक्टर्स 
सही बीमारी का पता लगा सके और मरीजों को सही इलाज प्रदान कर सके।

AI in Agriculture  – एग्रीकल्चर 

खेतों की फसल और  मिटटी की क्वालिटी को चेक करना ताकि बेहतर तरिके से खेती की जाए।

AI in Marketing – मार्केटिंग 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल मार्केटिंग के लिए भी किया जा सकता है क्योंकि AI की मदद से
डेमोग्राफिक डाटा को Analyze  कर कंपनी को यह बताया जा सकता है, कि कौन से प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा है।

AI in Entertainment – एंटरटेनमेंट 

आज के समय में अमेजॉन और नेटफ्लिक्स का जमाना है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को viewers के रुचि के मुताबिक ही उनके मनपसंद प्रोग्राम को दिखाया जाता है।

AI in Finance  – फाइनेंस 

बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में कस्टमर के अकाउंट की जानकारी, बैंक डिटेल्स, ट्रांजैक्शन की जानकारी, सारी चैट boat के द्वारा ही की जा सकती है, इसके साथ ही ट्रेडिंग में मोबिल अप्प और सॉफ्टवेयर भी real time डाटा  को शो करते है।

AI in Gaming – गेमिंग

गेमिंग के क्षेत्र में AI का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, Chess, puzzle जैसी गेम से लेकर बड़ी-बड़ी गेम में AI का इस्तेमाल कर Players की उत्सुकता बढ़ाई जाती है।

AI in Astrology – एस्ट्रोलॉजी

अंतरिक्ष विज्ञान में Astronauts को AI की मदद से काफी ज्यादा सहायता मिली है, Universe की कई कठिन
मिस्ट्री और प्रॉब्लम्स को आसानी से AI की मदद से solve कर लेते है।

AI in Lifestyle – लाइफस्टाइल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल व्यक्तिगत लाइफ को आसान और मॉडर्न बनाने के लिए किया जाता है,
कई ऐसे उपकरण है, जो  शरीर और मन के हिसाब से आपको relax फील करा सकते हैं।

ये भी पढ़े : Band Hone Wala Hai Fastag। अब ऐसे वसूला जायेगा टोल टैक्स

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उदाहरण

आज जिस दुनिया में हम रह रहे हैं वहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कई सारे उदाहरण मौजूद हैं जिनमें से कुछ के बारे में इस आर्टिकल में बताया जा रहा है। 

 Apple SIRI –  एप्पल  सीरी

सीरी Apple कंपनी द्वारा बनाया गया एक वॉइस असिस्टेंट है, जो Apple के फोन और आईपैड के लिए उपलब्ध है यह बहुत पॉपुलर voice असिस्टेंट है, आप “हे सिरी” बोलकर कोई सी भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपके फ़ोन में म्यूजिक सुनना, वीडियो देखना, कॉल करना, मैसेज भेजना, अलार्म सेट करना,  मैप डायरेक्शन, इत्यादि बोलकर पूरा कर सकते है।

Google map – गूगल मैप

आज के समय में अनजान जगह जाने के लिए भी किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि हर किसी के स्मार्टफोन में गूगल का मैप एप्लीकेशन पहले होता है, जो आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से रास्ते दिखाता है और सही लोकेशन पर पहुंचा देता है। साथ ही आपको destination पर पहुंचने वाला समय, ट्राफिक, आसपास की जगह भी बता देता है।

Google assistance – गूगल असिस्टेंट

Apple SIRI की तरह गूगल असिस्टेंट भी गूगल का एक प्रोडक्ट है, जिसमें Voice Assistance सिस्टम्स के द्वारा आप बोलकर कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं, साथी अपने फ़ोन से मैसेज, कॉल करना, गाने सुनना, अलार्म सेट भी कर सकते है ।

Tesla-Car – टेस्ला कार 

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाता है, इसका सबसे प्रसिद्ध उदाहरण पर Elon musk की Tesla कार जिनके बारे में आपको पता ही होगा Self-driving कार जिसे चलाने के लिए किसी भी ड्राइवर की जरूरत नहीं होती, ये एडवांस फीचर्स ड्राइविंग मोड डीप लर्निंग का कमाल है ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या कर सकता है?

  • गाने लिख सकता है
  • लोगो डिजाइन
  • शेयर मार्केट में ट्रेडिंग
  • पर्सनल ट्रेनर
  • पर्सनल असिस्टेंट
  • डॉक्यूमेंट एनालिसिस
  • फ्रॉड और मालवेयर से बचाना
  • इमोशंस को समझना
  • भाषा ट्रांसलेट करना

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होने वाले फायदे

गलतियों में कमी आनाReduction in Error 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  इंसानों की तुलना में कम गलतियां करते हैं, साथ ही Human error को कम भी करते हैं, इंसानों की बात करें तो समय-समय पर किसी भी कार्य में गलतियां कर बैठते हैं, परंतु मशीन के साथ काम करते समय ऐसा नहीं होता उनके प्रोग्राम पहले से ही in build होते हैं। जिसमे गलतियाँ होने के चान्सेस कम होते है।

Artificial Intelligence
Source : Google

न के बराबर रिस्क – Zero Risk

AI टेक्नोलॉजी की मदद से पहले से ही जोखिम भरे कामों को आसानी से कर सकते हैं और यह है जैसे बम डिफ्यूज करना, कोयले की माइनिंग, तेल निकाला, समुद्र के गहराई से खोज करना इत्यादि AI का इस्तेमाल कर प्रकृति आपदा से भी बचा जा सकता है

 हर समय उपलब्धता – 24 x 7 Availability

मॉडर्न जमाने में हर इंसान को 24 x 7  सुविधाएं चाहिए परंतु उसे हमेशा उपलब्ध करा पाना सम्भव नहीं है, AI
की मदद से बड़ी बड़ी कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए हर वक्त सपोर्ट देने का दावा करते हैं।

क्योंकि एक जीवित मनुष्य के 9 से 10 घंटे काम करने के बाद थक जाता है, परंतु मशीनों में ऐसा नहीं है। इस टेक्नोलॉजी से दिन के 24 घंटे साल के 365 दिन बिना रुके और बिना थके काम करने की क्षमता रखते हैं।

स्मृति Memory

सोचो किसी का बर्थ डे, शादी की सालगिरह याद रखने में कठिनाई होती है, परंतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से
बने कुछ App Meta, गूगल, समय पर यह सारी तिथियां आपको याद दिलाते रहते है। जो आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस का मुख्य कार्य भी यही होता है कि, लोगों की परेशानियां दूर हो जाए ।

तेजी से निर्णय लेनाFast Decision

निर्णय लेने की अगर बात करें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली मशीन सबसे तेज निर्णय और कार्य को करने के लिए सक्षम होती है। परिस्तिथि को analyze, observe करने में समय बर्बाद नहीं करती। बल्कि परिस्थिति के परिणाम स्वरूप तुरंत निर्णय ले लेती है। इसका सबसे सटीक उदाहरण ऑनलाइन चेस खेलना है,  जिसमें कंप्यूटर मनुष्य की अपेक्षा तेज तेज गति से अपनी चाल चलता है।

आविष्कारInvention

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों की मदद करता है, चिकित्सा के क्षेत्र में नए – नए खोज करना, astronauts को अंतरिक्ष की पहेली सुलझाने में AI  का इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़े : Google Play Pass क्या है | What is Google Play Pass in Hindi

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुकसान

  • अधिक  कीमत 
  • बेरोजगारी में वृद्धि
  • इंसानों को आलसी बनाना 
  • इमोशनलेस 
  • क्रिएटिविटी की कमी

निष्कर्ष – Conclusion

अर्टिफिशियल इंटेलेजन्स का इस्तेमाल आज की दुनिया में हर क्षेत्र में होता होता है। इसकी खोज प्राचीन मिस्र,
ग्रीक और सांस्कृतिक विशेषज्ञों ने भी वर्णन किया है, AI के हमारे जिंदगी में आने से अच्छे और बुरे दोनों ही प्रभाव पड़ते है। जैसे एक तरफ काम को आसान कर देना तो दूसरी तरफ बेरोजगारी बढ़ा देता है।

इस आर्टिकल (What is Artificial Intelligence in Hindi) में हमने AI से जुडी जानकारियां प्रदान की है, उम्मीद करता हूँ आपको दी गयी मेरी ये जानकारी पसंद आयी होगी।

अगर ये जानकारी आपको पसंद आयी हो तो दोस्तों में भी जरूर शेयर करे ।

अंत में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !

About The Author

मेरा नाम नवीन कुमार है। मै fulltime blogging कर करता हूँ, मुझे स्टोरी, बायोग्राफी एजुकेशन, डिजिटल मार्केटिंग, फाइनेंस इत्यादि टॉपिक पर लिखना बहुत पसंद है। हमारे अन्य आर्टिकल आप Hindimekhoje.com पर पढ़ सकते है ।

4 thoughts on “What is Artificial Intelligence in Hindi | आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस क्या है ? AI काम कैसे करता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सैमसंग कंपनी का नया कारनामा, बना दिया अनोखा शूज़ ! अब जूतों से कंट्रोल हो सकेगा आपका फ़ोन Deleted URL को Google इंडेक्स से कैसे हटाए ? करना होगा सिर्फ ये काम VIVO और Motorola के अलावा ये कंपनी लांच कर रही इस महीने दमदार स्मार्टफोन ! धाकड़ कैमरा क्वालिटी और फीचर देख कर नहीं रोक पाएंगे खुद को लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान