Digilocker Kya Hai Hindi

डिजिलॉकर क्या है | डिजिलॉकर का उपयोग कैसे करे | Digilocker Kya Hai Hindi

Digilocker Kya Hai Hindi | डिजिलॉकर का उपयोग कैसे करे | डिजिलॉकर का क्या काम है | क्या डिजिलॉकर सेफ है

आज के इस डिजिटल ज़माने में हर काम ऑनलाइन होता है, और ऐसे में हमें अपना डॉक्यूमेंट साथ रखना बड़ा कठिन काम होता है। लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी प्रॉब्लम दूर होने वाली है। जी हा दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ डिजिलॉकर के बारे में। अब आप सोच रहे होंगे की (Digilocker Kya Hai Hindi)डिजिलॉकर क्या है ? तो आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से। 

डिजिलॉकर पर आप अपने सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि सुरक्षित रख सकते है। डिजिलॉकर की सुविधा आम लोगो के लिए भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। और इतना ही नहीं ये सुविधा बिलकुल फ्री है। 

आज के इस आर्टिकल में आपको डिजिलॉकर से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है जैसे डिजिलॉकर का उपयोग कैसे करे  ? डिजिलॉकर का क्या काम है ? क्या डिजिलॉकर सेफ है ? तो सबसे पहले आइये जानते है डिजिलॉकर क्या है(Digilocker Kya Hai Hindi) ?

डिजिलॉकर क्या है

डिजिलॉकर एक तरह का वर्चुअल(Online) लाकर है जहा पर आप अपने सभी डॉक्यूमेंट सर्टिफिकेट्स , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस आदि सुरक्षित रख सकते है। चूँकि यह एक डिजिटल लाकर इसलिए आप इसपर  एकबार अकाउंट बनाकर डॉक्यूमेंट अपलोड कर दे फिर आप इसे कही से भी एक्सेस कर सकते है। 

अब आप सोच रहे होंगे की क्या डिजिलॉकर पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कोई ID भी चाहिए ? तो आपको बता दे की इसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरुरी है। अगर आप डिजिलॉकर का इस्तेमाल करना चाह रहे है तो पहले आपको वहा अकाउंट बनाना पड़ेगा। आगे हम आपको बताएँगे की डिजिलॉकर का इस्तेमाल कैसे करे ?

ये भी पढ़े : फास्टैग क्या है | FASTag कैसे काम करता है

डिजिलॉकर पर डॉक्यूमेंट अपलोड करना बहुत आसान और सुरक्षित है। डिजिटल लाकर(Digilocker) पर रखे डॉक्यूमेंट को आप किसी के साथ शेयर भी कर सकते है , बस उस व्यक्ति का अकाउंट डिजिलॉकर पर होना चाहिए। 

डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाये 

अब आपको डिजिलॉकर के बारे में जानकारी हो गयी, आइये बताते है की डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाये ? 

Step 1 – सबसे पहले डिजिलॉकर की ऑफिसियल वेबसाइट www.digilocker.gov.in पर जाना होगा। 

Step 2 – इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज आ जायेगा जो कुछ इस तरह से दिखता है।   

Digilocker Kya Hai Hindi

        

Step 3 – Home पेज पर आपको Sign up के ऑप्शन पर क्लिक करना है , और आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा कुछ इस तरह से 

डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट कैसे बनाये

Step 4 – अब आपको नए पेज में पूछी गयी सभी जानकारी भरना है 

जैसे 

अपना नाम (आधार कार्ड के अनुसार )

जन्मतिथि (आधार कार्ड के अनुसार )

लिंग 

मोबाइल नंबर 

6 डिजिट सिक्योरिटी पिन 

Email ID 

आधार नंबर 

Step 5 – अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है 

Step 6 – इसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे OTP बॉक्स में भरना होगा 

Step 7 – इसके बाद आपसे कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे जिसका आपको जवाब देना है और आपका अकाउंट बन जायेगा। 

ये भी पढ़े : Website Kya Hoti Hai | जानिए वेबसाईट की पूरी जानकारी हिंदी में

अब आप अपने अकाउंट पर Login करके डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते है। तो दोस्तों आपने देखा की कैसे डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बनाते है । उम्मीद करता हू आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।

डिजिलॉकर पर लॉगिन कैसे करे ? 

डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाने के बाद आपको अब लॉगिन करना होगा तभी आप डॉक्यूमेंट अपलोड कर पाएंगे। इसपे लॉगिन करने का स्टेप by स्टेप प्रोसेस आगे दिया गया है। 

स्टेप 1 – सबसे पहले डिजिलॉकर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये 

स्टेप 2 – आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा , वहा Sign In ऑप्शन पर क्लिक करना है 

स्टेप 3 – क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। वहा पूछी गयी जानकारी आधार नंबर , मोबाइल नंबर आपको दिए गए फॉर्म में भरना है और Next बटन पर क्लिक करना है। 

डिजिलॉकर पर लॉगिन कैसे करे

स्टेप  4– अब आपको 6 अंको का सिक्योरिटी कोड डालना है जो आपने signup करते समय बनाया था। 

स्टेप  5 –  अब आपको Sign in ऑप्शन पर क्लिक करना है  और आपका डिजिलॉकर अकॉउंट लॉगिन हो जायेगा।

डिजिलॉकर पर ऑनलाइन दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) कैसे अपलोड करे ?

स्टेप 1– डिजिलॉकर पर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा

स्टेप 2– लॉगिन करने के बाद आपको पर्सनल अकाउंट में दो ऑप्शन मिलेंगे 

स्टेप 3– पहले ऑप्शन में सरकारी एजेन्सी द्व्रारा जारी प्रमणपत्र  उनके जारी होने के तिथि और शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा 

स्टेप 4– दूसरे ऑप्शन में बाकि के डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा 

स्टेप 5– अब आपको जिस भी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है, उसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से सेलेक्ट करे। 

स्टेप 6– अब  My Document ऑप्शन पर क्लिक करना है और पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी। 

स्टेप 7– अब अपलोड ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इस तरह आपका डॉक्यूमेंट डिजिलॉकर पर सुरश्चित तरीके से अपलोड हो चुका है। 

डिजिलॉकर का क्या काम है ?

कुछ लोगो का ऐसा सवाल भी होता है की डिजिलॉकर का क्या काम है तो सरल भाषा में कहे तो यह एक तरह से डिजिलॉकर यानि की ऑनलाइन लॉकर है जहा आप अपने डॉक्यूमेंट को एक बार अपलोड करके सेव कर दे फिर कभी भी उसको कही से भी 

डाउनलोड करके यूज़ में ला सकते है। अगर आप मोबाइल में इस्तेमाल कर रहे है तो डिजिलॉकर APP का इस्तेमाल कर सकते है या तो कंप्यूटर या लैपटॉप पर यूज़ करने के लिए digilocker.org.in वेबसाइट है

FAQ : Digilocker Kya Hai Hindi

Q 1. डिजिलॉकर क्या है

Ans. डिजिलॉकर भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया एक डिजिटल लाकर है, जहा पर आप अपने सभी जरुरी डॉक्यूमेंट सेव करके रख सकते है और जरुरत पड़ने पर कभी भी इस्तेमाल कर सकते है।

Q 2. क्या डिजिलॉकर सेफ है

Ans. जी हा डिजिलॉकर बिलकुल सेफ है क्योकि यह सुविधा भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे में आपको बेफिक्र होकर इसपर डॉक्यूमेंट रख सकते है। यह बिलकुल सुरक्षित है।

Q 3. डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाये 

Ans. डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.digilocker.org.in पर जाना है वह Signup ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर एक फॉर्म आपके सामने आएगा। उसमे पूछी गयी सभी जानकारिया भरने के बाद आपका अकॉउंट बन जायेगा।

Q 4. क्या डिजिलॉकर फ्री है ?

Ans. जी हा डिजिलॉकर बिलकुल सेफ है क्योकि यह सुविधा भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे में आपको बेफिक्र होकर इसपर डॉक्यूमेंट रख सकते है। यह बिलकुल सुरक्षित है।

5 thoughts on “डिजिलॉकर क्या है | डिजिलॉकर का उपयोग कैसे करे | Digilocker Kya Hai Hindi”

  1. Pingback: Threads App Kya Hai | मैं इंस्टाग्राम थ्रेड्स कैसे डाउनलोड करूं

  2. Pingback: Upcoming Bike Launch in 2024 | नए साल में आ रही है कई धांसू बाइक्स

  3. Pingback: Google Play Pass क्या है | What is Google Play Pass in Hindi

  4. Pingback: Google Pay & NPCI Collaboration in Hindi

  5. Pingback: Samsung Galaxy M15 5G Price & Feature in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top