blog kya hai

Blog Kya Hota Hai | और Blogging कैसे करते है

दोस्तों आप में से बहुत सारे लोगो ने ब्लॉग के बारे में सुना होगा। और मन में सवाल भी आ रहा होगा की Blog Kya Hota Hai ? और अगर आप रेगुलर इंटरनेट यूजर है तब तो इसकी संभावना और बढ़ जाती है। की आप को थोड़ा बहुत तो मालूम होगा ऐसा मैं उम्मीद करता हूँ। आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की Blog Kya Hota Hai और ब्लॉग्गिंग कैसे करते है

तो आइये शुरू करते है। और जानते है कुछ पॉइंट्स के बारे में जैसे Blog, Blogging और Blogger के बारे में। सबसे पहले जानेंगे ब्लॉग के बारे में।

ब्लॉग क्या होता है (Blog Kya Hota Hai)

ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट होती है जहा पर हमेशा कुछ न कुछ पोस्ट अपडेट होती रहती है। और यह पोस्ट करता कौन है? जिसने भी उस ब्लॉग को बनाया होता है।

वैसे तो आपने ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके के बारे में सुना होगा। लेकिन ब्लॉग भी एक अच्छा ऑप्शन है घर बैठे ऑनलाइन काम करके इंटरनेट से पैसे कमाने का। 

अगर आप किसी सब्जेक्ट के बारे जानते है, और उसके बारे में लिख सकते है? तो आप भी ब्लॉग बना कर अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपके पास कम से कम एक एंड्राइड मोबाइल होना जरुरी है। अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो और भी अच्छा है।  क्योकि उससे और अच्छे से आप कंटेंट बना सकते है।

ये भी पढ़े : वेबसाइट क्या होती है ?

Blogging क्या होती है ?

Blog क्या है

दोस्तों आपने सबसे पहले Blog के बारे जान लिया। अब हम समझते है की Blogging Kya Hoti Hai ? Blogging वो प्रोसेस होता है जिसमे ब्लॉग पर कंटेंट या पोस्ट हमेशा अपडेट किया जाता है। किसी भी ब्लॉग पर बहुत सारी पोस्ट होती है, जिनको हमेशा एक-एक पोस्ट बना कर ब्लॉग पर डालते है । और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर शेयर करते है इसी को ब्लॉग्गिंग कहते है। 

Blogger क्या होता है ?

अब हम समझते है Blogger क्या होता है। जो व्यक्ति ब्लॉग बना कर उस पर कंटेंट (Image ,Text) अपलोड करता है, उसे हम ब्लॉगर कहते है।  इसको और आसान भाषा में समझते है। जिस तरह से कोई इंजीनियरिंग किया होता है उसे इंजीनियर कहते है। और अगर कोई यूट्यूब पर वीडियो बनता है तो उसे Youtuber कहते है। ठीक उसी तरह जो ब्लॉग बनाकर उस पर काम करता है उसे ब्लॉगर कहते है। 

वैसे अगर मैं बात करू Indian ब्लॉगर की तो अब इंडिया में भी अच्छे अच्छे ब्लॉगर है जो सिर्फ Blogging कर के काफी अच्छा पैसा कमाते है। ब्लॉग्गिंग पहले के समय में दूसरे देशो में ज्यादा पॉपुलर थी, लेकिन अब इंडिया में भी लोग अच्छे लेवल पर Blogging करते है और अच्छा पैसा कमाते है।

ब्लॉग कैसे बनाये ? क्या यह फ्री होता है ?

ब्लॉग बनाने के लिए कई सारे प्लेटफार्म है जहा से आप ब्लॉग बना सकते है। जैसे Blogger.com, wordpress.org, wix.com आदि कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा आप अपना ब्लॉग बना सकते है। लेकिन इनमे से Blogger.com और WordPress बहुत पॉपुलर है।

और यहाँ पर ब्लॉग आसानी से बनाया जा सकता है।  यहाँ पर आप अपना ब्लॉग आसानी से बना पाएंगे और मैनेज कर पाएंगे। अगर आपको टेक्निकल जानकारी नहीं भी है तब भी आप यहाँ आसानी से ब्लॉग बना सकते है, और अच्छा पैसा कमा सकते है।  

अब आपके मन में यह सवाल भी आ रहा होगा की क्या यह फ्री में बन सकता है? या इसके लिए कुछ पैसे देने पड़ेंगे? तो मैं आपको बता दू की अगर आप अपना ब्लॉग blogger.com पर बना रहे है तो यहाँ पर आप बिलकुल फ्री में ब्लॉग बना सकते है। 

इसके लिए आपको पैसा देने की जरुरत नहीं है। क्योकि Blogger.com गूगल कंपनी का है और यह बिलकुल फ्री है। वही अगर बात करे की आप ब्लॉग बनाने के लिए WordPress का इस्तेमाल करते है, तो इसके लिए आपको पैसे लगेंगे।

और वह इसलिए क्योकि WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आप के पास अपना सर्वर(Hosting) होना चाहिए और आपको अपना एक डोमेन भी रजिस्टर करना पड़ेगा।

अगर आप डोमेन और सर्वर(hosting) के बारे में और जानकरी चाहते है तो नीचे एक लिंक दे रहा हूँ इसकी एक डिटेल पोस्ट है आप क्लिक करके पोस्ट को पूरा पढ़े आपको पूरी जानकारी मिलेगी।  

ये भी पढ़े : Hosting Kya Hoti Hai? जानिए Hosting की पूरी जानकारी हिंदी में

ये भी पढ़े: Domain Kya Hota Hai? जानिए डोमेन के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

अब आप सोच रहे होंगे की यह तो मालूम हो गया की ब्लॉग क्या होता है ? और ब्लॉग्गिंग कैसे करते है ? लेकीन Blog Kaise Banate Hai यह तो मालूम नहीं  है, तो चिंता की कोई बात नहीं है।

Blog Kya Hota Hai और कैसे बनाये इसके बारे में डिटेल्स जानकारी चाहते है तो आगे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के पूरा पोस्ट पढ़े। मुझे उम्मीद है पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद Blog Kya Hota Hai और कैसे बनाये आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा।

ये भी पढ़े: फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2024 | How to Create Free Blog in Hindi

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये ?

अगर आप अपना नया ब्लॉग बना रहे है, और सोच रहे है की अपने ब्लॉग को किस टॉपिक पर बनाये। तो मैं आपको बता दू की आप अपने ब्लॉग को किसी भी टॉपिक पर बना सकते है।

लेकिन एक बात जो बहुत ध्यान देने वाली है वो यह है की आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग बना रहे है, उस टॉपिक के बारे में आपको अच्छी नॉलेज होनी चाहिए, और उसमे आपकी रूचि भी होनी चाहिए।

क्योकि अगर आपको उस टॉपिक पर अच्छी नॉलेज नहीं है तो User को आप अच्छा कंटेंट नहीं दे पाएंगे। इसका मतलब जब भी आप अपने ब्लॉग पर कुछ पोस्ट करेंगे तो एक यूजर जो आपके पोस्ट को पढ़ेगा उसके लिए वह एक कंटेंट है।

अगर उसको वह कंटेंट और जानकारी अच्छी लगेगी तभी वह आगे पढ़ेगा नहीं तो वह आपके ब्लॉग को बंद कर देगा और किसी अन्य ब्लॉग पर जाकर पढ़ेगा।

अगर आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते जा रहे है, और कोई पढ़ नहीं रहा है तो। आपके ब्लॉग लिखने का कोई फायदा नहीं होगा। क्योकि ब्लॉग बनाने का आपका पहला उद्देश्य लोगो की मदद करना होना चाहिए। सिर्फ पैसा कमाना नहीं।

और ब्लॉग का टॉपिक चुनते समय आपको एक और बात का ध्यान रखना होगा। की जिस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग बना रहे है उसमे आपकी रूचि भी होनी चाहिए। क्योकि अगर आपकी रूचि नहीं होगी तो कुछ पोस्ट लिखने के बाद आप उसे छोड़ देंगे या अगर लिखेंगे भी तो रेगुलर नहीं लिख पाएंगे।

यहाँ पर मैं एक बात बता दू की अगर आप ब्लॉग्गिंग कर रहे है, तो रेगुलर आपको नयी जानकारी पोस्ट करना जरुरी होता है। तभी यूजर आपके ब्लॉग पर दुबारा आएगा, नहीं तो उसे कुछ नया नहीं मिलेगा तो वह फिर से आपके ब्लॉग पर नहीं आएगा।

इसके बारे में और जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े : फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2024 | How to Create Free Blog in Hindi

क्या ब्लॉगिंग से पैसे कमाए जा सकते है ?

जी हां बिलकुल आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप के पास कई तरह के ऑप्शन है। जैसे Google AdSense, Affiliate Links और ब्रांड प्रमोशन करके पैसा कमा सकते है। इसके अलावा भी कई सारे तरीके है जिससे आप अपने ब्लॉग से अच्छा पैसा कमा सकते है।

लेकिन ध्यान रहे आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक होना जरुरी है। इसका मतलब आपके ब्लॉग पर लोग आते हो और पढ़ते हो। आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा लोग आएंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसे कमाने के मौके होंगे।

अगर आप अपने ब्लॉग पर अच्छा कंटेंट लिखेंगे और उसे लोगो में शेयर करेंगे तो लोग आप के ब्लॉग पर जरूर आएंगे और बार बार आएंगे। 

Successful ब्लॉगर कौन-कौन से है? और कितना पैसा कमा रहे है ?

अब अगर आपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है, तो जाहिर सी बात है आपने ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग के बारे में सबकुछ जान गए होंगे, और अच्छे से समझ गए होंगे। लेकिन एक बात आपके दिमाग में घूम रही होगी की आखिर कौन -2 लोग है जो ब्लॉग्गिंग में Successful है और वह लोग कितना पैसा कमा रहे है?

तो आइये जानते है उन Successful ब्लॉगर के नाम और अगर उनकी कमाई की बात करे तो आपको भी पता है की अगर आप जानना चाहते है की कोई कितना पैसा कमाता है तो यह बहुत मुश्किल है।

क्योकि कोई भी अपनी रियल इनकम नहीं बताता है फिर भी लगभग हम कोशिश करेंगे बताने की।  अब एक एक करके जानते है टॉप ब्लॉगर के नाम।  

Top 10 Indian Blogger और उनकी Income

1- Amit Agarwal   

अगर हम बात करे सबसे ज्यादा इनकम करने वाले ब्लॉगर की तो सबसे पहले नंबर पे आते है अमित अग्रवाल। इनकी इनकम लगभग $60,000/month है। इनके ब्लॉग का नाम है www.labnol.org

2- Harsh Agarwal 

Income के मामले में 2nd नंबर पर आते है Harsh Agarwal। इनकी इनकम लगभग $52,000/month है। इनके ब्लॉग का नाम है www.shoutmeloud.com

3- Faisal Farooqui

Income के मामले में 3rd नंबर पर आते है Faisal Farooqui. इनकी इनकम लगभग $50,000/month है। इनके ब्लॉग का नाम है www.mouthshut.com

4- Shradha Sharma

Income के मामले में 4th नंबर पर आती है Shradha Sharma. इनकी इनकम लगभग $30,000/month है। इनके ब्लॉग का नाम है www.yourstory.com

5- Varun Krishnan

Income के मामले में 5वे नंबर पर आते है Varun Krishnan. इनकी इनकम लगभग $22,000/month है। इनके ब्लॉग का नाम है www.phonearena.com

6- Srinivas Tamada 

Income के मामले में 6वे नंबर पर आते है Srinivas Tamada  इनकी इनकम लगभग $20,000/month है इनके ब्लॉग का नाम है www.9lessons.info

7- Ashish Sinha 

Income के मामले में 7वे नंबर पर आते है Ashish Sinha इनकी इनकम लगभग $18,000/month है। इनके ब्लॉग का नाम है www.nextbigwhat.com

8- Arun Prabhudesai 

Income के मामले में 8वे नंबर पर आते है Arun Prabhudesai, इनकी इनकम लगभग $15,000/month है। इनके ब्लॉग का नाम है www.trak.in

9- Amit Bhawani 

 Income के मामले में 9वे नंबर पर आते है Amit Bhawani,  इनकी इनकम लगभग $14,000/month है। इनके ब्लॉग का नाम है www.amitbhawani.com

10- Jaspal Singh

ये भी पढ़े : Keyword Kya Hota Hai | Keyword Research Kaise Kare

Income के मामले में 10वे नंबर पर आते है Jaspal Singh, इनकी इनकम लगभग $8,000/month है। इनके ब्लॉग का नाम है www.savedelete.com

तो दोस्तों आशा करते है जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो और लोगो में शेयर करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को फायदा मिल सके। 

अंत में पूरा Blog पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद

24 thoughts on “Blog Kya Hota Hai | और Blogging कैसे करते है”

  1. Pingback: Meesho App Kya Hai | Meesho App se paise kaise kamaye

  2. मैं ठीक हूँ आप कैसे है ? आपको मेरा ब्लॉग कैसा लगा अपनी राय कमेंट कर के बताये।

  3. Pingback: Online paise kaise kamaye 10 tips in hindi

  4. Pingback: Website kya hoti hai | Website kitane prakar ki hoti hai

  5. Pingback: Google से Copyright Free Image कैसे डाउनलोड करे

  6. Pingback: SEO क्या है | SEO Kaise kaam Karta hai | What is SEO in Hindi

  7. Pingback: Keyword क्या है | Keyword Research kaise kare | What is Keyword in Hindi

  8. Pingback: गांव से पैसे कैसे कमाए ? - कुछ भी सीखे हिंदी में

  9. Pingback: Dream 11 App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए ? - कुछ भी सीखे हिंदी में

  10. Pingback: Dream 11 App क्या है | Dream 11 App से पैसे कैसे कमाए | Dream 11 App

  11. Pingback: 2022 Me Kis Topic Par Blog Banaye | Blog Niche Idea in Hindi

  12. Pingback: Blogger Vs WordPress in 2022 | ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन अच्छा है

  13. Pingback: Google Search Console Indexing Issue Hindi

  14. Hi Santosh Sir aapne blogging ke baare me bahot achche se samjhaaya hai, maine v ek blog banaya hi pr marketing karnaa nahi ata, par ab sub clear ho gaya…. thank you

  15. Pingback: 7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2022

  16. Pingback: Free Website Kaise Banaye 2022 | आपके Business के लिए क्यों जरुरी है वेबसाइट

  17. Pingback: अपना खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें | 2023 में फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

  18. Pingback: Alakh Pandey Biography in Hindi | Physics Wallah Biography

  19. Pingback: अपने ब्लॉग पर ऐसे लिखे आर्टिकल, भर भर के आएगा ट्रैफिक ! बस करना होगा ये काम - KBS Hindi

  20. Pingback: Google AdSense का Approval कैसे ले

  21. Pingback: IPL Cricket Blogging Tips & Tricks in Hindi | 2024 में क्रिकेट ब्लॉग ऐसे बनाये

  22. Pingback: फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2024 | How to Create Blog in 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top