Google AdSense का Approval कैसे ले ? बस ये काम कर ले 100% मिलेगा एडसेंस अप्रूवल

Google AdSense का Approval कैसे ले

Google AdSense का Approval कैसे ले | Google AdSense Approval Trick in Hindi

आजकल हर नए ब्लॉगर के लिए यह चैलेंज रहता है कि Google AdSense का Approval कैसे ले ? इसको लेकर नया ब्लॉगर सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। इस आर्टिकल में आपको Google AdSense Approval Trick Hindi मिलेगी। और इसके बारे में डिटेल जानकारी भी यहां आपको मिलने वाली है। 

Google AdSense का Approval कैसे ले

गूगल ऐडसेंस हर ब्लॉगर की पहली पसंद होती है। क्योंकि किसी भी ब्लॉगर के लिए एडसेंस से Earning करने का सबसे सरल और अच्छा विकल्प होता है। और हो भी क्यों ना क्यों की यहां पर क्लिक और इंप्रेशन दोनों का पैसा मिलता है। 

Google AdSense Approval Trick Hindi

लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि कहने में जितना आसान लगता है, करना उतना आसान नहीं है। क्योंकि मैंने कई ऐसे नए ब्लॉगर को देखा है जो यूट्यूब पर ब्लॉग से पैसे कमाने का वीडियो देखकर मोटिवेट हो जाते हैं और ब्लॉग बना लेते हैं। 

Google AdSense का Approval कैसे ले

लेकिन शायद उन्हें नहीं पता होता है कि सिर्फ ब्लॉग बना लेने से पैसा नहीं आने लगता है, उसके लिए ब्लॉग पर काम भी करना पड़ता है। जी हां दोस्तों अगर आपने भी अभी-अभी ब्लॉग शुरू किया है या ब्लॉगिंग करने का सोच रहे हैं। 

इन्हे भी पढ़े : Google AdSense Kya Hai | गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाते है 

तो यह न सोचना कि सिर्फ ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने लग जाऊंगा। ब्लॉग बनाना पैसे कमाने की पहली सीढ़ी है इसके बाद काम भी करना पड़ता है। और आपको इसमें काम कैसे करना है ? ऐडसेंस अप्रूवल कैसे मिलेगा ? इसके बारे में यहां आपको डिटेल में बताने वाला हूं। 

बस आपको आर्टिकल अंत तक पढ़ना है यहां, आपको सारी जानकारी मिली है। 

Google AdSense का Approval कैसे ले

आइये अब जानते हैं Google AdSense का Approval कैसे ले ? दोस्तों इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर कुछ जरूरी पेज जैसे About us, Contact us, Terms & Conditions, Privacy Policy, Disclaimer जरूर बना लेनी चाहिए। यहां पर Google AdSense Approval Trick Hindi में आपको इन चेक लिस्ट को पूरा करना होगा। 

1- सभी जरूरी पेज बनाएं 

अगर आप अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करवाना चाहते हैं तो इससे पहले आपको कुछ जरूरी पेज अपने ब्लॉग पर जरूर बना लेना चाहिए। इसके बिना आपको ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा। 

एक जरूरी बात बता दे कि चाहे आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर हो या blogger.com पर हो दोनों ही स्थिति में आपको यह पेज जरूरी है। गूगल ऐडसेंस के लिए कौन-कौन सा पेज जरूरी होता है वह नीचे दिया गया है। 

  1. About us 
  2. Contact us 
  3. Terms & Conditions 
  4. Privacy Policy 
  5. Disclaimer

इन्हे भी पढ़े : फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2023 | How to Create Free Blog in Hindi

2- Unique कंटेंट लिखें 

गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल अगर आपको अपने ब्लॉग पर चाहिए तो आपको अपने ब्लॉग पर यूनीक कंटेंट लिखना चाहिए। अगर आपने किसी और का कंटेंट कॉपी किया और उसे ठीक वैसे ही अपने ब्लॉग पर डाल दिया है तो आपको कभी भी गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा।

Unique Content Writting

इसलिए हमेशा कोशिश करें कि अपने ब्लॉग पर ऐसा कंटेंट लिखे जिसके बारे में पहले से ही बहुत ज्यादा कंटेंट गूगल पर ना लिखे गए हो। 

3- Mobile Friendly Design 

AdSense Approval पाने के लिए एक और बात आपको ध्यान रखना है कि, आपके ब्लॉग का डिजाइन मोबाइल फ्रैंडली होना चाहिए। इसका मतलब अगर आपके ब्लॉग को कोई मोबाइल में ओपन करता है तो उसका डिजाइन ठीक तरह से खुलना चाहिए। 

Responsive Design

आजकल कई ऐसे ब्लॉगर ये गलती करते हैं। तो अगर आपका ब्लॉग Responsive नहीं है तो आज ही इसे ठीक करें। इससे यूजर एक्सपीरियंस भी अच्छा होता है।

4- Valid SSL Certificate 

अगर आपका ब्लॉग blogger.com पर है तब तो उसमें पहले से ही सिक्योर SSL होता है। लेकिन अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना रहे हैं तो आपको अपने ब्लॉग में वैलिड SSL जरूर लगाना चाहिए। SSL सर्टिफिकेट आपको खरीदना पड़ता है। बहुत सारी होस्टिंग कंपनी अपने होस्टिंग प्लान के साथ SSL फ्री में देती है। 

5- Number of Blog Post

जब भी आप ब्लॉग शुरू करें करते हैं तो शुरुआत में आपको सबसे पहले कंटेंट पर फोकस करना चाहिए। और ऐडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कम से कम 20 से 22 क्वालिटी कंटेंट आर्टिकल लिखना चाहिए। 

इन्हे भी पढ़े : Blog Kya Hota Hai | और Blogging कैसे करते है

इसके साथ-साथ आपको कोशिश करना चाहिए कि आर्टिकल का लेंथ कम से कम 800 से 1000 शब्द का लिखें। हालांकि यह कोई जरूरी नहीं है लेकिन अगर आप अपने आर्टिकल में डिटेल जानकारी देते हैं तो ऐडसेंस अप्रूवल के चांस बढ़ जाते हैं। 

 6- कॉपीराइट फ्री इमेज एंड कंटेंट 

Google AdSense का Approval कैसे ले ? इसके लिए आपको यह भी ध्यान देना जरूरी है कि अपने ब्लॉग पर ऐसा कंटेंट और इमेज बिल्कुल भी पब्लिश ना करें जिस पर किसी और का कॉपीराइट हो। 

कॉपीराइट कंटेंट किसे कहते हैं 

  1. किसी भी वेबसाइट के आर्टिकल को कॉपी करके अपने ब्लॉग में अगर आप पेस्ट कर देते हैं तो इसे कॉपीराइट कंटेंट कहते हैं।
  2. अगर आप किसी वेबसाइट से कंटेंट कॉपी करते हैं और उसका लैंग्वेज चेंज करके पब्लिश कर रहे हैं तो भी उसे कॉपीराइट कंटेंट कहा जाएगा। उदाहरण के लिए अगर आपने किसी इंग्लिश वेबसाइट से कंटेंट कॉपी किया और उसको हिंदी भाषा में कन्वर्ट करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर रहे हैं तो इससे भी कॉपीराइट कंटेंट कहा जाएगा। 

 कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल करने से बचे  

  1. जब भी आप इंटरनेट से कोई इमेज डाउनलोड करते हैं तो वह किसी न किसी वेबसाइट की इमेज होती है। उस वेबसाइट की पॉलिसी को पढ़ें, अगर वह वेबसाइट अपनी इमेज use करने का परमिशन नहीं देता है तो इस तरह की इमेज इस्तेमाल न करें। 
  2. इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट है जहां से आप रॉयल्टी फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए use कर सकते हैं। 

अपने आर्टिकल का फीचर इमेज बनाने के लिए आप फोटोशॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको फोटोशॉप की जानकारी नहीं है, तो आप Canva वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। 

Canva पर फ्री में बहुत ही शानदार ऑप्शंस दिए गए हैं जिसकी मदद से आप अच्छी क्वालिटी में फीचर इमेज बना सकते हैं। 

7- User Friendly Interface 

अपने ब्लॉग का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली बनाएं। हेडर और फुटर में सही से नेविगेशन को व्यवस्थित करें। अगर आपके ब्लॉग पर Category Show किया हुआ है तो हर कैटेगरी में कम से कम 3 से 4 आर्टिकल जरूर लिखें। 

अपने ब्लॉग पर लिंक और मेनू को सही तरह से व्यवस्थित करें। अगर कोई लिंक क्लिक करने पर कोई दूसरा अलग पेज खुल रहा है तो आपको ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा। क्योंकि गूगल misleading link के तौर पर मानेगा और अप्रूवल नहीं मिलेगा। 

इन्हे भी पढ़े : Blog Niche Ideas in Hindi | Best Topic for blogging in Hindi

8- Publish Post Regularly 

जब भी आप अपने ब्लॉग को ऐडसेंस अप्रूवल के लिए भेजें, उसके बाद जब तक अप्रूवल ना मिले तब तक लगातार आर्टिकल पोस्ट करते रहना चाहिए जैसे पहले करते थे। 

9- Robot.txt 

अपने ब्लॉग पर Robot.txt का सही सेटिंग करना बहुत जरूरी है। अगर आपकी Robot.txt की गलत सेटिंग हुई हो तो सर्च इंजन आपके पोस्ट को Crawl और इंडेक्स नहीं कर पाएगा। ऐसे में गूगल ऐडसेंस की तरफ से Your Site Unavailable का Error आ जाएगा। 

10- Blog Traffic

जब भी आप ब्लॉग को ऐडसेंस के लिए भेजे, तो कम से कम कुछ ऑर्गेनिक ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर रेगुलर जरूर होना चाहिए। हालांकि ऐसा गूगल की तरफ से कोई strict रूल नहीं है। 

लेकिन अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो अच्छा रहेगा। वैसे भी बिना ट्रैफिक का ब्लॉग पर ऐडसेंस अप्रूवल लेकर ही आप क्या करेंगे ? क्योंकि Earning तो तभी होगी जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा। 

Conclusion : Google AdSense का Approval कैसे ले

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Google AdSense Approval Trick Hindi के बारे में बताया। और साथ ही Google AdSense का Approval कैसे ले इसके बारे में सभी जानकारी बिस्तार से बताई। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। 

अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ा भी वैल्यू मिला हो तो दोस्तों में जरूर शेयर करे। 

अंत में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद

One thought on “Google AdSense का Approval कैसे ले ? बस ये काम कर ले 100% मिलेगा एडसेंस अप्रूवल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन