Byju Raveendran Biography Hindi

Byju Raveendran Biography Hindi | जानिए एक टीचर से अरबपति बनाने तक का सफर कैसे तय किया ?

Byju Raveendran Biography Hindi | Byju Raveendran Education | Byju Raveendran Family and Career | Byju Raveendran Awards & Achievements | Byju Raveendran Wife | Byju Raveendran Age

Hello दोस्तों स्वागत है आपका एक और बेहतरीन आर्टिकल में। और मै इसे बेहतरीन क्यों कह रहा हूँ ? जैसे जैसे इस आर्टिकल में आप आगे बढ़ेंगे वैसे वैसे आपको इसका जवाब मिलता जायेगा। 

तो अब बात कर लेते है की आखिर इस आर्टिकल में क्या जानकारी मिलने वाली है आपको ? famous EduTech कंपनी BYJU’s के बारे में तो आप जानते ही होंगे, चाहे इंटरनेट हो सोशल मीडिया, TV, News Paper हर जगह आपको BYJU’S का ऐड देखने को मिल जायेगा। और तो और BYJU’S इंडियन क्रिकेट टीम को भी स्पांसर कर रहा है।

आज के इस आर्टिकल में आपको Byju Raveendran Biography Hindi के बारे में जानकारी मिलने वाली है। जी हा दोस्तों इस आर्टिकल में आपको Byju Raveendran का जीवन परिचय और उनसे जुड़े रोचक जानकारिया बताने वाला हूँ। Byju Ravindran BYJU’S के CEO और Co-Founder है। 

तो अगर आप भी जानना चाहते है की Mr रवीन्द्रन ने कैसे BYJU’S को बड़े मुकाम पर पहुंचाया। BYJU’S की शुरुआत कैसे हुयी ? और भी कई रोचक जानकारिया आपको मिलने वाली है। तो बिना किसी देरी के आइये शुरू करते है इस आर्टिकल Byju Raveendran Biography Hindi को। 

Byju Raveendran Biography Hindi 

Byju रवीन्द्रन वैसे तो अब बिजनेसमैन है लेकिन वो एक टीचर भी है। शुरुआत से ही इन्होने बच्चो को पढ़ना शुरू किया और IIM के एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कर रहे आपने दोस्तों को पढ़ाने से इन्होने इसकी शुरुआत की । आज इन्होने Byju’s को इंडिया ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा EduTech स्टार्टअप बनाने की उपलब्धि हासिल की है। 

इन्होने BYJU’S की शुरुआत अपनी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ के साथ किया था। दिव्या गोकुलनाथ Byju’s Learning App की Co Founder है। BYJU’S इतनी जल्दी इतने बड़े मुकाम तक पहुंच चुकी है की देश विदेश से  लाखो  छात्र इस learning प्लेटफार्म से पढ़ाई कर रहे है। 

इन्हे भी पढ़े: Alakh Pandey Biography in Hindi | एक यूट्यूब चैनल से खड़ी की बिलियन डालर कंपनी

कुछ महीने पहले BYJU’s ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्था आकाश को लगभग 7500 करोड़ में खरीदा है। इसके अलावा पिछले साल इन्होने कोडिंग कंपनी White Hat Junior को भी खरीदा था। 

BYJU रवीन्द्रन का प्रारंभिक जीवन और परिवार 

Byju रवीन्द्रन का जन्म सन 1981 में भारत के केरल राज्य के अझिकोड गांव में हुआ था जो की कुन्नूर जिले के अंतर्गत आता है। इनकी माता का नाम शोभनवल्ली तथा पिता का नाम रवीन्द्रन है। अगर इनके माता पिता के profession की बात करे तो दोनों ही टीचर है। इनकी माता गणित की शिक्षिका है वही पिता भौतिक विज्ञानं के शिक्षक है। इनके भाई का नाम रिजु रवीन्द्रन है जो की इनके छोटे भाई है और BYJU’S के डायरेक्टर है।  

Byju Ravindran की शिक्षा 

रवीन्द्रन की शुरुआती शिक्षा गांव के ही एक स्थानीय स्कूल से हुयी है, जो की मलयालम माध्यम का स्कूल था। जिस स्कूल में ये पढ़ते थे वही इनके माता पिता शिक्षक थे। Byju रवीन्द्रन को शुरू से ही पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी रूचि थी। अक्सर ये पढ़ाई के दौरान क्लास छोड़कर खेलने चले जाते थे। खेलो में इन्हे फुटबाल, क्रिकेट, बैटमिंटन और टेबल टेनिस पसंद था।  

इन्हे भी पढ़े: Bajrang Punia Biography Hindi | कौन है गोल्ड मैडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया ?

एक मलयालम स्कूल से पढ़ने के कारण इनकी  English काफी कमजोर थी। लेकिन इन्होने क्रिकेट की इंग्लिश कमेंट्री सुनकर English पर अपनी अच्छी पकड़ बना ली। खेलो में इनकी रूचि होने के वजह से इनके पिता भी पढ़ाई के लिए कभी दबाव नहीं बनाया और खेलो के लिए प्रोत्साहित किया। जिसकी वजह से इन्होने यूनिवर्सिटी लेवल तक कई खेलो में भाग लिया।

 इन्होने कुन्नूर गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से अपना BTech पूरा किया और एक सर्विस इंजीनियर के रूप में एक मल्टीनेशनल कंपनी ज्वाइन किया।  

Byju Raveendran Career 

B.Tech के बाद UK की एक शिपिंग कंपनी में काम करने के दौरान रवीन्द्रन एक बार लम्बी छुट्टी पे इंडिया आये। उसी दौरान इनके कुछ दोस्त IIM के एंट्रेंस की तैयारी में जुटे थे। इन्होने अपने दोस्त की तैयारी कराने में मदद की और खुद भी इस एंट्रेंस टेस्ट में बैठे और 100 परसेंटाइल स्कोर किया। लेकिन इन्होने IIM ज्वाइन नहीं किया।

फिर इन्होने एक बार IIM का एंट्रेंस एग्जाम दिया और 100 परसेंटाइल स्कोर किया। लेकिन फिर से ज्वाइन नहीं किया और IIM के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कोचिंग क्लास शुरू किया। 

अपनी नौकरी के दौरान बायजू रवीन्द्रन ने 1100 से ज्यादा बच्चो को इसकी तैयारी कराई।  बायजू के पढ़ाने का तरीका लोगो को पसंद आने लगा और तभी से इन्होने अपना करियर टीचिंग में बनाने का फैसला कर लिया। 

सन 2005 में बायजू रवीन्द्रन ने नौकरी छोड़ दी और कोचिंग पढ़ाने की शुरुआत किया , फिर यहाँ से BYJUS के सफर की  शुरुआत हुयी। 

इन्हे भी पढ़े: IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi | जानिए पहले प्रयास में कैसे IAS बनीं सृष्टि देशमुख ?

BYJU’S की शुरुआत कैसे हुयी 

वर्ष 2006 में Byju रवीन्द्रन ने अलग अलग शहरो के बच्चो को पढ़ाना शुरू किया और इससे अच्छा खासा पैसा भी कमाने लगे। फिर इन्होने सोचा की अलग अलग शहरो में जाकर पढ़ाने से ज्यादा समय लग रहा है। इससे अच्छा क्यों न एक जगह रहकर सभी बच्चो तक पंहुचा जाये।

फिर इसके लिए 2011 में Think & Learn नाम से एक कंपनी बनायीं जो की वर्त्तमान में BYJU’S की पैरेंट Company है। 

सन 2011 में बायजू रवीन्द्रन ने अपनी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ के साथ मिलकर BYJU’S की शुरुआत की।  इसके बाद धीरे धीरे लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन आते गए और इसी को देखते हुए रवीन्द्रन ने BYJU’S Learning App लांच कर दिया।

App लांच होते ही लोगो ने इसे बहुत पसंद किया और पहले 3 महीने में ही 2 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिया था। 

इन्हे भी पढ़े: Vinesh Phogat Biography Hindi | कौन है कामनवेल्थ में गोल्ड जितने वाली विनेश फोगाट ?

App लॉन्चिंग के बाद BYJU’S इतना पॉपुलर हो गया की Byju Raveendran 7 सालो में ही अरबपति बन गए। BYJU’S Learning App में कुछ कंटेंट फ्री है लेकिन एडवांस लेवल के लिए पैसे देने पड़ते है। BYJU’S के App में बच्चो को सिखाने के लिए एनिमेटेड वीडियो, कार्टून और स्टोरी के फॉर्म में कंटेंट को बनाया गया है जिससे बच्चो को जल्दी से समझ आ जाता है। 

Byju Raveendran Awards 

इनको अपने करियर में बेहतरीन काम करने के लिए कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। उनको मिलने वाले अवार्ड्स कुछ इस तरह है –

  • 2019 – मनोरमा न्यूज़ मेकर पुरस्कार 
  • 2020 – Business Transformation of Ernst and young finalist entrepreneur of the year
  • 2020 – अंडर 40 पत्रिका में शामिल हुए 
  • 2021 – Entrepreneur of the year Forbes India Leadership Award

FAQ : Byju Raveendran Biography Hindi

Q. BYJU’S के CEO कौन है ?

Byju Raveendran BYJY’S के CEO है

Q. BYJU’S की नेट वर्थ कितनी है ?

BYJU’S की नेटवर्थ लगभग 22 बिलियन US डॉलर है

Q. Byju रवींद्रन की पत्नी कौन है ?

Byju रवींद्रन की पत्नी दिव्या गोकुलनाथ है, वो BYJU’S की फाउंडर भी है

Conclusion : Byju Raveendran Biography Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको वर्ल्ड की सबसे बड़ी Education Tech Company BYJUS के CEO Byju Ravindran के जीवन परिचय (Byju Raveendran Biography Hindi) के बारे में बताया। और कैसे उन्होंने BYJUS को इस मुकाम तक पहुंचाया इसके बारे में सभी जानकारी दी उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

अगर आपको यह आर्टिकल Byju Raveendran Biography Hindi पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करे।

अंत में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद

इन्हे भी पढ़े : Draupadi Murmu Biography Hindi | देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति चुनी गयी

इन्हे भी पढ़े : फास्टैग क्या है | FASTag कैसे काम करता है

11 thoughts on “Byju Raveendran Biography Hindi | जानिए एक टीचर से अरबपति बनाने तक का सफर कैसे तय किया ?”

  1. Pingback: IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi | 23 साल में बनी आईएएस

  2. Pingback: Delhi Electricity Bill Subsidy | सब्सिडी के लिए ऐसे करे अप्लाई

  3. Pingback: Khan Sir Biography in Hindi

  4. Pingback: Jasprit Bumrah Biography in Hindi

  5. Pingback: IAS Tina Dabi Biography in Hindi | Tina Dabi Jivan Parichay

  6. Pingback: Suhani Shah Biography in Hindi

  7. Pingback: Kalyan Singh Maurya Success Story | ड्राइवर का बेटा बना SDM

  8. Pingback: Vikas Divyakirti Biography in Hindi

  9. Pingback: Shark Tank India Ganesh Balakrishanan

  10. Pingback: IAS Tanushri Meena Success Story in Hindi | 5वे प्रयास में बनी IAS

  11. Pingback: Alakh Pandey Biography in Hindi | Physics Wallah Biography

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top