फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2024 अगर आप इस सवाल का जबाब ढूँढ रहे है तो आप बिलकुल सही जागह पर है क्योकि इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप By स्टेप Details में बताने वाला हूँ की फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2024.
अगर मैं बात करू इस टॉपिक के बारे में तो मेरे दिमाग में कई सारे टॉपिक चल रहे थे लेकिन इस टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का आईडिया मेरे दिमाग में तब आया जब मैंने देखा की इंटरनेट पर बहुत सारे लोग इसके बारे में जानना चाहते है की फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2024 ।
जैसा की आप जानते है की अगर कोई ब्लॉग शुरू करना चाहता है तो पहले से हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता की वह पैसे खर्च कर सके। या जिसके पास होता भी है तो वह शुरू में ही इन्वेस्ट नहीं करना चाहता। तो इसी प्रॉब्लम का Solution लेकर आ गया हूँ इस आर्टिकल में। आइये जानते है फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2024 ?
फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2024
दोस्तों अगर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तो उसके लिए कई सारे प्लेटफार्म है । जहा आप ब्लॉग बना सकते है, और अच्छा पैसा कमा सकते है। लेकिन मैं आपको बता दू इनमे से दो ऐसे प्लेटफार्म है जो पॉपुलर है, और लगभग सभी लोग यही पर अपना ब्लॉग बनाते है।
ब्लॉग बनाने के जो दो पॉपुलर प्लेटफार्म है वो है पहला Blogger.com और दूसरा WordPress, आप अपना ब्लॉग बनाने के लिए इनमे से कोई भी प्लेटफार्म चुन सकते है।
How to Create Free Blog in Hindi
अगर आप अपना ब्लॉग फ्री में बनाना चाहते है तो आपके लिए Blogger.com बेस्ट है, यहाँ पर आप अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते है आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
यहाँ आपको बता दू की Blogger.com गूगल का ही प्रोडक्ट है और वह यहाँ Users को फ्री ब्लॉग बनाने की सुविधा देता है। आप यहाँ पर अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है और पैसे कमा सकते है।
ये भी पढ़े: Blog Kya Hota Hai | और Blogging कैसे करते है
तो दोस्तों अब आगे बढ़ते है और जानते है फ्री ब्लॉग बनाने के Step by Step Process. क्योकि अगर आप सभी पॉइंट्स को डिटेल्स में जानते होंगे तो आप आसानी से ब्लॉग बना लेंगे, आप को किसी और ब्लॉग को पढ़ने की जरुरत नहीं होगी।
मैं यहाँ पर सभी स्टेप को डिटेल्स में बताऊंगा और आशा करता हु इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2024 के बारे में पूरी जानकरी हो जाएगी और आपको किसी अन्य आर्टिकल की जरुरत नहीं पड़ेगी। तो आइये शुरू करते है।
फ्री ब्लॉग कैसे बनाये 2024 in Hindi
Step 1 :
सबसे पहले आपको Blogger की वेबसाइट खोलनी है। इसके लिए आपको ब्राउज़र के एड्रेस बार में जाना है और लिखना है Blogger.com और वेबसाइट आपके सामने खुल जाएगी। इसके बाद आपको CREATE YOUR BLOG बटन पर क्लिक करना है।
Step 2 :
जैसे ही आपने CREATE YOUR BLOG बटन पर क्लिक किया आपको Login करने का Option आएगा। यहाँ आपको बता दे की अगर आप Blogger.com पर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपके पास एक Gmail Id होनी चाहिए। अगर आपके पास पहले से Gmail Id है तो आपको Login करना है। अगर आपके पास कोई Gmail Id नहीं है तो आप उसी समय एक Gmail Id क्रिएट कर ले और लॉगिन करे।
Step 3 :
अब Login करने के बाद आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर आ चुके होंगे। अब आपको Create Blog पर क्लिक करना है जो की लेफ्ट साइड में टॉप पर आपको दिखेगा।
ये भी पढ़े: Chat GPT क्या है ? क्या सच में गूगल को टक्कर दे पायेगा यह Chat GPT?
Step 4 :
इसके बाद स्टेप ४ में आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना है। आप जो भी अपने ब्लॉग का नाम रखना चाह रहे है वो आपको यहाँ डालना है। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करना है।
Step 5 :
अब आपको अपने ब्लॉग का एड्रेस डालना है। जैसे किसी वेबसाइट का एड्रेस होता है, वैसे ही ब्लॉग का भी एड्रेस होता है। आप अपने ब्लॉग का जो भी Address रखना चाहते है वह यहाँ Enter करे। ध्यान रहे एड्रेस यूनिक होना चाहिए। अगर उस Address पर कोई ब्लॉग पहले से नहीं बना होगा तो आपको मिल जायेगा ।
अगर पहले से ही किसी ने उस Address पर ब्लॉग बना रखा है तो आपको अपने Address में चेंज करना होगा, आप कुछ Character Change करके check कर सकते है, वह उपलब्ध है या नहीं वह आपको मैसेज में दिख जायेगा । इसके बाद Next पर क्लिक करे।
Step 6 :
इसके बाद आपको Display Name डालना है यानि की आपका प्रोफाइल नाम जो Users को दिखेगा। इसके बाद Next पर क्लिक कर दे। यह आपका लास्ट स्टेप है, और जैसे ही अपने नेक्स्ट पर क्लिक किया आपका ब्लॉग बनकर तैयार है।
बस इतना सा काम करना होता है आपको ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए। अब आपका कम्पलीट ब्लॉग बनकर तैयार है। लेकिन आप सोच रहे होंगे की ब्लॉग पोस्ट कैसे करे यानि की ब्लॉग पर नया आर्टिकल कैसे लिखे ये तो मालूम नहीं है। तो आइये अब सीखते है की नई पोस्ट ब्लॉग पर कैसे करे।
सबसे पहले आपको New Post बटन पर क्लिक करना है जो की लेफ्ट साइड में टॉप पर दिया गया है। अब आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुलेगी जहा पर आपको अपने पोस्ट का Title देना होता है। इसके जस्ट बाद नीचे Post का Description यानि की डिटेल डालना है।
ये भी पढ़े : Google AdSense Kya Hai | गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाते है ?
यहाँ पर टेक्स्ट, इमेज या वीडियो जो भी आपके आर्टिकल में जरुरी हो आप डाल सकते है। पूरा डिटेल्स आर्टिकल लिखने के बाद आपको Publish बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आपका पहला आर्टिकल ब्लॉग पर पोस्ट हो चूका होगा।
इसके अलावा आपको एक Preview का बटन भी दिखेगा जो की राइट साइड में टॉप पर मिलेगा, इसकी मदद से आप आर्टिकल को पब्लिश करने से पहले Preview करके देख भी सकते है।
अब पोस्ट को पब्लिश करने के बाद ब्लॉग को देखना चाहते है की ब्लॉग दिखता कैसा है तो View Blog बटन पर क्लिक करे जो की लेफ्ट साइड में नीचे की तरफ दिया गया है।
अब हमने नई आर्टिकल कैसे लिखे इसके बारे में भी जान लिया। अब सीखते है कुछ और पॉइंट्स जो हमें यहाँ ब्लॉग में सीखने की जरुरत होगी।
वैसे तो जब भी आप ब्लॉग बनाते है आपको ब्लॉग का एक डिज़ाइन पहले से बना हुआ मिलता है, लेकिन अगर आप चाहते है की ब्लॉग का डिज़ाइन चेंज करना तो इसके लिए आपके पास ऑप्शन होता है।
आपको करना क्या होता है ब्लॉग के लेफ्ट साइड में कुछ ऑप्शन दिए होते है, उसमे से Theme ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Theme पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई सारे Theme आ जायेंगे, उनमे से कोई भी Theme सेलेक्ट कर सकते है।
और अप्लाई बटन पर क्लिक करते ही वह Theme आपके ब्लॉग पर अप्लाई हो जायेगा, और आपके ब्लॉग का डिज़ाइन उस Theme के हिसाब से चेंज हो जायेगा।
एक बात और अगर आप Theme को अप्लाई करने से पहले उसका डिज़ाइन चेक करना चाहते है तो आप Preview बटन पर क्लिक करके देख भी सकते है।
आपने अभी तक जो भी पॉइंट सीखे है उससे उम्मीद करता हूँ की फ्री ब्लॉग कैसे बनाये 2024 समझ में आ गया होगा। इसी कड़ी में कुछ और जानकारी लेते है जैसे पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाये , WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये, तो आइये सीखते है।
WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाएं
वैसे तो blogger.com पर भी ब्लॉग बना कर पैसे कमाया जा सकता है, लेकिन अगर आप Blogging को एक करियर बनाना चाहते है और इसी फील्ड में अच्छा पैसा कामना चाहते है तो आपके लिए मेरा Suggestion रहेगा की आप WordPress प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग बनाये।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की क्या WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए कोई पैसे खर्च करने पड़ेंगे या यह फ्री है? तो मैं आपको बता दू WordPress में दो तरह के ऑप्शन है एक है Fully फ्री जहा पर आपको Domain और होस्टिंग का कोई पैसा नहीं लगेगा।
होस्टिंग WordPress(वर्डप्रेस) की तरफ से होगा और डोमेन भी WordPress ही दे देगा, लेकिन एक दिक्कत यह है की जो भी आपका डोमेन नाम होगा वह एक Subdomain की तरह होगा।
एक कम्पलीट डोमेन नहीं होगा। उदहारण के लिए अगर आपके ब्लॉग का नाम xyz है तो आपके ब्लॉग का डोमेन नाम बनेगा xyz.wordpress.com इस तरह एक Subdomain पर आपका ब्लॉग बन जायेगा और होस्टिंग भी WordPress की तरफ से ही होगी।
दोस्तों अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते है, और ब्लॉग्गिंग को एक करियर बना कर अच्छा पैसा कामना चाहते है तो आपको WordPress पर ब्लॉग बनाना चाहिए। क्योकि प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए वर्डप्रेस सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है। और इसके साथ साथ आपको मुख्य रूप से दो चीज की जरुरत पड़ेगी।
1- डोमेन(Domain)
2-वेब होस्टिंग(Web Hosting)
जी हां दोस्तों अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना रहे है तो आपके पास खुद का डोमेन होना चाहिए जो आपके ब्लॉग को represent करेगा। यह subdomain की तरह नहीं होता है, यहाँ किसी अलग कंपनी का डोमेन नाम नहीं आएगा जैसे अगर आपके ब्लॉग का नाम xyz है तो उसका डोमेन xyz.com हो सकता है।
ये भी पढ़े: Domain Kya Hota Hai? जानिए डोमेन के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
और दूसरी जरुरी चीज होती है वेब होस्टिंग। जी हां अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना रहे है तो खुद की एक सिक्योर(secure) और फ़ास्ट वेब होस्टिंग होनी ही चाहिए।
क्योकि अगर आप अपने ब्लॉग को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर होस्ट किया है तो वह कभी भी अपनी होस्टिंग सपोर्ट स्टॉप कर सकता है। उसमे आप कुछ नहीं कर सकते है, क्योकि आप फ्री में इस्तेमाल कर रहे थे।
ये भी पढ़े: Hosting Kya Hoti Hai? जानिए Hosting की पूरी जानकारी हिंदी में
तो आशा करता हु अब आपको सब कुछ अच्छे से समझ आ गया होगा की फ्री ब्लॉग कैसे बनाये 2024 और WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये 2024 . डोमेन और वेब होस्टिंग के बारे में अलग से आर्टिकल है जिसका लिंक ऊपर दिया गया है वहा से आप देख सकते है वहा मैंने बिस्तार से बताया है डोमेन और होस्टिंग के बारे में।
और अंत में आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगो में शेयर करे।
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Pingback: Blog Kya hai aur blogging kaise karte hai | Blog kya hota hai
Pingback: फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए? | ...
Pingback: Google से Copyright Free Image कैसे डाउनलोड करे
Pingback: Keyword क्या है | Keyword Research kaise kare | What is Keyword in Hindi
Pingback: गांव-से-पैसे-कैसे-कमाए | गांव से पैसे कमाने के 10 तरीके | Gaav Se Paise Kamaye
Pingback: Google से पैसे कैसे कमाए | Google से पैसे कमाने के तरीके हिंदी में | गूगल क्या है
Pingback: सर्च इंजन क्या है | सर्च इंजन कैसे काम करता है | What is Search Engine in Hindi
Pingback: आपके Business के लिए Website क्यों जरुरी है | अपनी वेबसाइट कहा से बनवाये
Pingback: Online paise kaise kamaye 10 tips in hindi | Make Money online
Pingback: Payment Gateway क्या है | What is Payment Gateway in Hindi
Pingback: YouTube से पैसे कैसे कमाए | YouTube क्या है | YouTube पर चैनल कैसे बनाये
Pingback: 2022 Me Kis Topic Par Blog Banaye | Blog Niche Idea in Hindi
Pingback: Google Web Story Kaise Banaye
Pingback: Blogger Vs WordPress in 2022 | ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन अच्छा है
Pingback: Google Search Console Indexing Issue Hindi
Pingback: 7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2022
Pingback: Byju Raveendran Biography Hindi
Pingback: Free Website Kaise Banaye 2022 | आपके Business के लिए क्यों जरुरी है वेबसाइट
Pingback: Top 10 Successful IITians of India | मिलिए India के 10 सफल IITians से!
sir, thank you very much i have gone through you full article still facing little doubt regarding blog set up. I am new in this field so need your help please can you help me out thank you very much
Thank you for your kind word . If you have any doubt email us, I will help you . email id given on contact us page
Pingback: अपने ब्लॉग पर ऐसे लिखे आर्टिकल, भर भर के आएगा ट्रैफिक ! बस करना होगा ये काम - KBS Hindi
इस जानकारी के लिए ………. Thans a lot bro………….
Pingback: Google AdSense का Approval कैसे ले
Pingback: Blog Kya Hota Hai aur blogging kaise karte hai
Pingback: SEO क्या है | SEO Kaise kam Karta hai | What is SEO in Hindi
Pingback: Website kya hoti hai | Website kitane prakar ki hoti hai